ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:09

अंबेडकर नगर: प्रत्याशियों को आवंटित हुए चुनाव चिन्ह, आठ प्रत्याशी मैदान में
अंबेडकर नगर।
लोकसभा चुनाव के समय में ताल ठोक रहे प्रत्याशी अब आधिकारिक चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के बाद अपने चुनाव निशान पर वोट मांगेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है।
रितेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी को चुनाव चिन्ह कमल,कमर हयात बहुजन समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह हाथी, लालजी वर्मा समाजवादी पार्टी को चुनाव चिन्ह साइकिल, नीलम सिंह मूल निवासी समाज पार्टी को चुनाव चिन्ह हॉकी और बॉल, रामनरेश प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी)को चुनाव चिन्ह छड़ी, विवेक कुमार भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को चुनाव चिन्ह बॉसुरी, शबाना खातून पीस पार्टी को चुनाव चिन्ह काँच का गिलास तथा जावेद अहमद सिद्दीकी निर्दलीय को चुनाव चिन्ह चारपाई आवंटित किया गया है।

ambedkarnagr.sb

May 10 2024, 16:01

अंबेडकर नगर: हौसला बुलंद चोरों ने घर को बनाया निशाना,मचा हड़कंप
रात में चोरों ने घर में घुसकर सामान पर किया हाथ साफ रात में हुई चोरी की घटना लेकिन सुबह पुलिस को दी गई सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी आलापुर थाना क्षेत्र के विमावल गांव के धुसवा पुरवे में त्रिवेणी के घर हुई चोरी

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:47

अंबेडकर नगर:पशुपालन विभाग तक पहुंची जांच की आंच...सीडीओ ने मांगी एंबुलेंस संचालन से संबंधित पत्रावली
जेवीके संस्था से संचालित पशुपालन विभाग में 6 और स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 58 एंबुलेंस है।बीते दिनों शिकायत की जांच के क्रम में एंबुलेंस के फेरे में अनियमितता और की पुष्टि हो गई है।जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी,जिसके बाद दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी। पशुपालन विभाग के 6 सचल चिकित्सकीय वाहनों में से तीन वाहनों को फर्जी तरीके से दौड़ने की शिकायत हुई है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह और उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने 20 पशुपालकों से फोन पर जांच के संबंध में वार्ता की।इस जांच के लिए सीडीओ अनुराग जैन ने पहली जनवरी से 30 अप्रैल तक सभी छह वाहनों के जरिए इलाज की सुविधा पाने वाले कुल 557 पशुपालकों की पत्रावली मांगी है।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:35

अंबेडकर नगर:चिकित्सक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गलत इलाज के चलते हुई मौत के मामले में हुई थी शिकायत
गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए आई महिला के गलत आपरेशन से हुई मौत के मामले में कोर्ट ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। जहांगीरगंज के शहाबुद्दीनपुर गांव के बुद्धिराम की पत्नी शोभा देवी के गुर्दे में पथरी थी। इलाज के लिए पति ने माडरमऊ बाजार में स्थित सूर्योदय हेल्थ केयर में भर्ती कराया था।संचालक सूरज कुमार उर्फ गोलू ने महिला का आपरेशन किया था। महिला की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप छोड़कर भाग गया।महिला को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस ने पति बुद्धिराम की तहरीर पर झोलाछाप के विरुद्ध गैरइरादन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। रामनगर पीएचसी अधीक्षक ने अस्पताल को सीज कर दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है,पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:31

अंबेडकर नगर:बहुचर्चित प्रकरण में एसपी ने लिया एक्शन,कई पर गिरी कार्रवाई की गाज
थाने से भागकर प्रेमी द्वारा हाई टेंशन विद्युत् टावर पर चढ़ने के बाद हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लिया है।आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए विवेचक सहित छः पुलिसकर्मी  को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है।एसपी ने अहिरौली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अशोक यादव, सिपाही अंकित सैनी, फजले सिद्दीकी, अनिमेष यादव, मोनिका एवं अनीता को निलंबित कर मामले की जॉच क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार को सौंपी है। गौरतलब है कि बुधवार को प्रेम प्रसंग के एक मामले में थाने में बैठाया गया युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और हाई टेंशन विद्युत पोल पर जा चढ़ा। घंटो चले ड्रामें के बाद नीचे उतरे युवक ने आपबीती सुनाते हुए मीडिया कर्मियों के सामने न्याय की गुहार लगाई थी।

ambedkarnagr.sb

May 09 2024, 15:28

अंबेडकर नगर:नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में चला अभियान,की गई अपील
अंबेडकर नगर। चुनावी संग्राम में कमल खिलाने को आतुर भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में विभिन्न मंडलों में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क कर आवाहन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी के निर्देशन में नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नगर टीम के साथ सघन जनसंपर्क किया। नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में तहसील मोड़ से जलालपुर समेत नगर के प्रमुख चौराहो से होते हुए  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं से सघन जनसंपर्क  किया।इस दौरान चिलचिलाती गर्मी के बीच केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं  को बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मत अधिकार का प्रयोग करने का अपील के साथ साथ अधिकतम मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।इस दौरान आनंद जायसवाल, विकाश निषाद,जितेंद्र गौड़ समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:09

अंबेडकर नगर:दोस्त की मदद से किशोरी का अपहरण, मां पहुंची थाने लगाई गुहार
युवक द्वारा किशोरी को घर से जबरन बाइक पर बैठाकर अपहृत कर लिया गया। दोस्त की मदद से युवक द्वारा बेटी को जबरन अपहृत करने का आरोप लगाती पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण अलीगंज के गांव का है जहां की रहने वाली किशोरी के घर जगदीश अपने साथी प्रमेश और करिया के साथ पहुंचा। जबरन बाइक पर बैठाकर भाग निकला।
किशोरी की मां जब घर लौटी तो आसपास के लोगों से जानकारी हुई। पीड़ित महिला अपने पति संग आरोपित जगदीश के घर गई,बेटी के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि जगदीश के स्वजन व अन्य ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर जगदीश रमेश करिया समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:04

अंबेडकर नगर: गेहूं खरीद में लापरवाही,एक केंद्र प्रभारी निलंबित,सात अन्य को चेतावनी
गेहूं खरीद में तत्परता न दिखाने पर एक केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के साथ-साथ सात केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी मिली है।
भियांव की सहकारी समिति दिनकरपुर के केंद्र प्रभारी ने पहली मार्च से लेकर 5 मई तक महज एक किसान से 22 कुंतल गेहूं की खरीद की। इस लापरवाही को लेकर एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। वही उच्च अधिकारियों द्वारा गेहूं खरीद की निगरानी के साथ-साथ किसानों से सीधे संपर्क कर खरीद के लक्ष्य को पूरा करने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वही इसके अतिरिक्त अन्य विकास करो के कुल सात क्रय केंद्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी दी गई है जिसमें सहकारी समिति सिझौली,साधन सहकारी समिति मैनुद्दीनपुर, बीजेगांव,ताराखुर्द, सहकारी संघ पैकौली,साधन सहकारी समिति असाइतपुर कला,दौलतपुर, हाजल पट्टी शामिल है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:00

अंबेडकर नगर:बिजली के नंगे तार की चपेट में आया युवक,दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम
खेत को छुट्टा पशुओ से बचने के लिए लगाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से 24 वर्षीय नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंचे टांडा कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर गांव में आलोक द्वारा अपने केले की खेती को बचाने के उद्देश्य से बिजली का नंगा तार खेत के चारों तरफ लगाया गया था। बताया जाता है की गांव के पुरवा बसावनपुर निवासी पवन कुमार शौच के लिए खेत में गया था जहां बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर टांडा पुलिस गांव पहुंची। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 14:53

अंबेडकर नगर:बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने ठोंकी ताल,प्रेसवार्ता में विपक्षी दलों को घेरा
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया वार्ता में दिए सवालों के जवाब पार्टी के प्रत्याशी बदलने को लेकर सवालों के दिए जवाब बीजेपी समेत सभी दलों को घेरा बसपा की जीत को लेकर किया दावा