अंबेडकर नगर: गेहूं खरीद में लापरवाही,एक केंद्र प्रभारी निलंबित,सात अन्य को चेतावनी
गेहूं खरीद में तत्परता न दिखाने पर एक केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के साथ-साथ सात केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी मिली है।
भियांव की सहकारी समिति दिनकरपुर के केंद्र प्रभारी ने पहली मार्च से लेकर 5 मई तक महज एक किसान से 22 कुंतल गेहूं की खरीद की। इस लापरवाही को लेकर एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। वही उच्च अधिकारियों द्वारा गेहूं खरीद की निगरानी के साथ-साथ किसानों से सीधे संपर्क कर खरीद के लक्ष्य को पूरा करने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वही इसके अतिरिक्त अन्य विकास करो के कुल सात क्रय केंद्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी दी गई है जिसमें सहकारी समिति सिझौली,साधन सहकारी समिति मैनुद्दीनपुर, बीजेगांव,ताराखुर्द, सहकारी संघ पैकौली,साधन सहकारी समिति असाइतपुर कला,दौलतपुर, हाजल पट्टी शामिल है।
May 10 2024, 16:01