Chhattisgarh

May 09 2024, 18:43

जग्गी हत्याकांड के 3 और आरोपियों ने किया रायपुर कोर्ट में सरेंडर

रायपुर- एनसीपी के कोषाध्यक्ष रामअवतार जग्गी हत्याकांड में तीन और अभियुक्त आज गुरुवार को जिला अदालत में सरेंडर कर रहे हैं। ये अभियुक्त संजय सिंह कुशवाहा, नरसिंह प्रसाद शर्मा, अनिल उर्फ प्रमोद कचौरी सरेंडर के लिए अदालत पहुंचे हैं। जग्गी हत्याकांड में हाईकोर्ट ने 31 अभियुक्तों की सजा को बरकरार रखा है।  इनमें से 10 को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।

जोगी शासनकाल में हुआ था जग्गी हत्याकांड रामवतार जग्गी हत्याकांड 2003 में अजीत जोगी के शासनकाल में हुआ था। अमित जोगी के उनके कट्टर समर्थक स्वामी भक्ति में रामवतार जग्गी हत्याकांड के स्वरूप में आया था। जिसका एफआईआर स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के दबाव में मौदहापारा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें 32 आरोपियों के नाम हत्याकांड में सामने आए थे।

सभी आरोपियों को 7 -8 साल के उपरांत हाई कोर्ट से ज़मानत अपील के द्वारा मिली थी जो विगत सप्ताह हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखते हुए सभी आरोपियों की जमानत रद्द कर दी और सभी आरोपियों को एक हफ्ते का समय सजा हेतु सरेंडर करने का दिया था। जिसमें महापौर के सगे बड़े भाई याहया ढेबर सहित 22 आरोपियों को अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस जेल जाना था। लेकिन कोर्ट में दो आरोपी अभय गोयल और आरसी त्रिवेदी द्वारा सरेंडर का समय बढ़ाने का आवेदन दिया था।

Chhattisgarh

May 09 2024, 18:42

राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया कांग्रेस ने, कहा यह परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन,

रायपुर-   5 मई को राष्ट्रीय स्तर पर NTA NEET-24 की परीक्षा आयोजित थी इसके अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बालोद को बालक आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम पर परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के प्रारंभ में परीक्षार्थियों को जो प्रश्न पत्र वितरित किए गए थे उसे परीक्षा प्रारंभ होने के 50 मिनट बाद वापस ले लिया गया और यह कहा गया की त्रुटिवश पहले गलत प्रश्न पत्र वितरित हो गया था और दूसरा प्रश्न पत्र वितरित किया गया। इस घटनाक्रम के बाद परीक्षार्थियों के नुकसान हुए 50 मिनट के बदले केंद्राध्यक्ष से अतिरिक्त समय दिए जाने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन इन्हें अतिरिक्त समय दिए बिना परीक्षा समाप्ति हेतु निर्धारित समय पर ही केंद्राध्यक्ष के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों से उत्तर पुस्तिका जमा करवा लिया गया। राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कांग्रेस ने इसकी जांच आवश्यक रूप से किए जाने की मांग की है, कांग्रेस ने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को भी सौंपा है। कांग्रेस ने यह बताया कि परीक्षार्थियों के पालकों में इस घटना से रोष व्याप्त है। कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षार्थियों के नुकसान की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाए या उन्हें क्षति के बदले बोनस अंक प्रदान किया जाना चाहिए। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में बालोद विधायक संगीता सिन्हा, वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी, विधायक प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी और कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गेंदू शामिल थे।

Chhattisgarh

May 09 2024, 16:12

जशपुर के सरकारी स्‍कूल की सिमरन ने हासिल किया 99.50 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है आईएएस

रायपुर- आज जारी हुए दसवीं बोर्ड के नतीजों में जशपुर के टेलर की बेटी सिमरन सबा ने टॉप किया है। वे आईएएस बनाना चाहती हैं। सिमरन को 600 में से 597(99.50%) नंबर मिले है।

सिमरन सबा स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर की छात्रा है। उन्होंने नौवीं तक डीपीएस स्कूल में पढ़ाई की है। उनके पिता शाहिद अंसारी टेलर हैं। जबकि माता सबिहा नाज गृहणी हैं। दोनों ने पढ़ाई का ऐसा माहौल घर में बना रखा है जिससे उनकी बेटी टॉपर बन गई। टेलरिंग शॉप चलाने वाले शाहिद अंसारी की दो संताने हैं। उनका बड़ा बेटा डीपीएस स्कूल में 12वीं का छात्र है। जबकि छोटी बेटी ने इस वर्ष पूरे प्रदेश में दसवीं में टॉप किया है।

इसी वर्ष सिमरन ने स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में एडमिशन लिया था। दसवीं की पढ़ाई की शुरुवात जुलाई से ही वे 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती है। सिमरन ने कोई कोचिंग नहीं की। त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए सिमरन को पूरी उम्मीद थी कि इस वर्ष में टॉप टेन में स्थान बनायेंगी।

एनपीजी से चर्चा में सिमरन ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती हैं। 11वीं में मैथ्स सब्जेक्ट लेंगी। पर ग्रेजुएशन में पॉलिटिकल साइंस से करेंगी, जिससे उन्हें यूपीएससी की तैयारी में फायदा हो। सिमरन के आठवीं में 95% अंक थे। सिमरन को पुस्तक पढ़ने का शौक है। वे आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं।

Chhattisgarh

May 09 2024, 16:11

CGBSE बोर्ड में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई, X पर लिखा- ”शाबाश बेटियों”

रायपुर-  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज 9 मई 2024 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड के नतीजे आने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल समेत सभी उत्तीण स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकगण एवं शिक्षकों को बधाई दी है. वहीं जो स्टूडेंट्स परीक्षा में असफल रहे उनके लिए एक ख़ास सन्देश दिया है.

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा- ”शाबाश बेटियों. दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”.

”परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है. निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे. एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी”

Chhattisgarh

May 09 2024, 14:30

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोकसेवी संस्थाओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदाताओं को जागरुक और मतदान के लिए प्रेरित करने वाले सभी लोगों, शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस बार लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत में 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए तीन चरणों में हुए मतदान में यहां के कुल 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह प्रदेश में हुए अब तक के लोकसभा चुनावों में मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत है।

Chhattisgarh

May 09 2024, 13:58

सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन, 12वीं में महासमुंद की महक बनी टॉपर

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। शिक्षा विभाग की सचिव रेणु पिल्‍ले ने रिजल्‍ट जारी किया। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। बलौदाबाजार की कोपल अंबस्ट दूसरे नंबर पर, बलौदा बाजार की ही प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

10वीं के परीक्षा परिणाम 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है।

उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

दो दौर में हुआ कॉपियों का मूल्यांकन

कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर 36 केंद्र बनाए गए हैं। 32 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है। मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी ।

काउंसलर समस्याएं सुनकर दे रहे सलाह

परीक्षा शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। हेल्पलाइन नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा और उससे संबंधित समस्याओं पर बात करते हैं। विषय विशेषज्ञ, मनो-चिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।

छात्र-पालक हर रिजल्ट स्वीकार करें, ये आखिरी नहीं

10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ ही सरकार का इस बार जोर बच्चों को किसी भी अप्रिय फैसला लेने से रोकने पर है। यही वजह है कि स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले से अलर्ट पर है। 

अधिकारियों ने बताया कि पहली बार है जब बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए, रिजल्ट से पहले पीटीएम की जा रही है। इसका मकसद अभिभावकों को यह बताना है कि वे बच्चों रिजल्ट स्वीकार करें, क्योंकि ये आखिरी परीक्षा या रिजल्ट नहीं है।

दूसरे बच्चों से तुलना न करें- एक्सपर्ट

जब रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आते तो बच्चे मानसिक तनाव में चले जाते हैं। कई बार पालक यह भी कहते हैं- हम सोच रहे थे, तुम टॉप करोगे। बच्चों के दिल दिमाग में यही बातें घर कर जाती हैं। फिर वे आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे रिजल्ट को स्वीकार करें।

अपने बच्चे तुलना दूसरे बच्चों से न करें। बच्चों के अंदर इस दौरान होने वाले बदलावों को पहचानें। उन्हें समय दें। सपोर्ट दें। जरूरत पड़े तो काउंसिलिंग करवाएं।

Chhattisgarh

May 09 2024, 13:03

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का ग्रीष्म अवकाश 13 मई से, 10 जून से शुरू होगा नियमित कार्य…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 13 मई से 7 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है. इसके बाद 8 जून को शनिवार और 9 जून को रविवार होने के कारण 10 जून से नियमित कार्य प्रारंभ होगा. 

अवकाश के दौरान हाईकोर्ट रजिस्ट्री में नियमित कार्य होगा. इस दौरान अधिवक्ता प्रकरण प्रस्तुत कर सकते हैं. अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष बैंच लगाई जाएगी. यही नहीं अवकाश के दौरान सोमवार व शुक्रवार को अवकाशकालीन बेंच रहेगी. इस लिहाज से 13, 17, 20, 27 व 31 मई और 3 व 7 जून को अवकाशकालीन बेंच लगेगी.

Chhattisgarh

May 09 2024, 12:52

महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू की प्रदेश के कई शहरों में कार्रवाई, सहेली और अलंकार ज्वेलर्स में मारा छापा

रायपुर/दुर्ग- महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. आज सुबह से ही ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश भर में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर सहित अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई में शामिल हैं.

दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी है. सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और निवास पर सुबह-सुबह पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ पूछताछ कर रही है. अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.

इसके साथ ही एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई के सूर्या विहार स्थित महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चन्द्राकर के चाचा दिलीप चन्द्राकर के निवास पर भी पहुंची है. टीम बैंक एवं प्रापर्टी सबंधित दस्तावेज खंगाल रही है.

आरक्षक का घर किया सील

महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम कांकेर-चारामा के वार्ड नंबर 13 स्थित हवलदार विजय पांडे के घर सुबह पांच बजे पहुंची. लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण बाहर ही टीम के सदस्य खड़े होकर परिवार के सदस्य के आने का इंतजार करते रहे. लंबे समय तक इंतजार के बाद भी किसी सदस्य के नहीं पहुंचने पर घर को सील करने की कार्रवाई की गई. महादेव सट्टा एप मामले में कांकेर में यह ईओडब्ल्यू की पहली बार कार्रवाई है.

Chhattisgarh

May 09 2024, 12:51

CG बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा – असफल छात्र न हों निराश, सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ…

रायपुर-   गुरुवार को आने वाले सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है. साथ ही कहा है कि अगर किसी कारण कोई बच्चे नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें.

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए छात्रों से कहा है कि प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें.

Chhattisgarh

May 09 2024, 12:50

शराब घोटाला : अनिल टुटेजा ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट में दोनों तरफ से हुई बहस, अब जून में होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर- शराब घोटाला मामले में आराेपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा ने ईडी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती दी है. टुटेजा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सिध्दार्थ अग्रवाल ने बहस की तो वहीं शासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी बुधवार को हाईकोर्ट में पेश हुए. दोनों तरफ से बहस अधूरी रही. अब मामले में अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टी के बाद जून में होगी.

बता दें कि अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा के खिलाफ 17 जनवरी 2024 को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसके खिलाफ दोनों ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल पिटीशन लगाई है. मामले की पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद एक अप्रैल को याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध कोई भी प्रतिकूल कार्रवाई करने पर आगामी आदेश तक रोक लगाई थी.

इस मामले में जांच पर रोक के लिए डिवीजन बेंच में अपील की गई. मामले में हाईकोर्ट ने स्थगन देने से इनकार करते हुए कहा कि 71 व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 और भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज हुआ था. एफआईआर अलग-अलग अपराध से संबंधित है, इसलिए शीर्ष न्यायालय द्वारा याचिकाकर्ताओं को दी गई राहत तत्काल मामले में लागू नहीं होगी. सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश देते हुए डीबी ने अगली सुनवाई 8 मई को रखी थी.