हाजीपुर में राजद सुप्रीमो लालू पर जमकर बरसे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान, कार्यकर्ताओं को यह कहानी सुनाकर किया प्रेरित
डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीन चरण समाप्त हो चुके है। वहीं 7वें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं नेताओं का अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का तूफानी दौर चल रहा है। सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकी के बचे चरणों के चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करने और जनसभा को संबोधित करने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को कछुआ और खरगोश की कहानी सुना कर प्रेरित भी किया।
चिराग पासवान ने अपने कार्यकताओं को बचपन वाली खर्गोश और कछुए की कहानी सुनाते हुए कहा कि खरगोश जानता था हम रेस जीत रहे हैं यह सोचकर विश्राम करने लगा और कछुए ने बाजी मार ली। इसलिए विश्राम नहीं करना है बल्कि आने वाले दस बारह दिन चुनौतियों से भरें हुए हैं और दुश्मन कभी कमज़ोर नहीं होता है।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान कि मुस्लिम समुदाय को भी आरक्षण मिलना चाहिए पर पलटवार करते हुए चिराग़ ने कहा कि यह वहीं लोग हैं, जो हिंदू-मुस्लिम कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। चिराग़ पासवान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान में मुसलमान के तमाम जातियां को वैसे ही आरक्षण मिलता है जो अनुसूचित जाति में आते हैं। उन्हें भी आरक्षण मिलता है जो मुसलमान में जो अपर कास्ट के हैं या पिछली जाति से आते हैं उन्हें भी आरक्षण मिलता है।
चिराग पासवान ने कहा कि जब आप धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करते हैं तो वही तुष्टिकरण की राजनिति यही लोग करते हैं। बता दें कि, हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान को हाजीपुर से चुनावी सिंबल हेलीकॉप्टर मिल जाने के बाद हाजीपुर डाक बंगला स्थित अपने प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया है। जहां कार्यालय उद्घाटन में तमाम NDA नेता मौजूद थे।
May 09 2024, 14:45