महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू की प्रदेश के कई शहरों में कार्रवाई, सहेली और अलंकार ज्वेलर्स में मारा छापा

रायपुर/दुर्ग- महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटा है. आज सुबह से ही ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेश भर में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव, कांकेर सहित अन्य जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई में शामिल हैं.

दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी है. सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स के संचालक की दुकान और निवास पर सुबह-सुबह पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ पूछताछ कर रही है. अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है.

इसके साथ ही एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम भिलाई के सूर्या विहार स्थित महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना सौरभ चन्द्राकर के चाचा दिलीप चन्द्राकर के निवास पर भी पहुंची है. टीम बैंक एवं प्रापर्टी सबंधित दस्तावेज खंगाल रही है.

आरक्षक का घर किया सील

महादेव सट्टा एप मामले में ईओडब्ल्यू की टीम कांकेर-चारामा के वार्ड नंबर 13 स्थित हवलदार विजय पांडे के घर सुबह पांच बजे पहुंची. लेकिन घर पर ताला लगा होने के कारण बाहर ही टीम के सदस्य खड़े होकर परिवार के सदस्य के आने का इंतजार करते रहे. लंबे समय तक इंतजार के बाद भी किसी सदस्य के नहीं पहुंचने पर घर को सील करने की कार्रवाई की गई. महादेव सट्टा एप मामले में कांकेर में यह ईओडब्ल्यू की पहली बार कार्रवाई है.

CG बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा – असफल छात्र न हों निराश, सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ…

रायपुर-   गुरुवार को आने वाले सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है. साथ ही कहा है कि अगर किसी कारण कोई बच्चे नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें.

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के जरिए छात्रों से कहा है कि प्रिय बच्चों, कल सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं. जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ें.

शराब घोटाला : अनिल टुटेजा ने FIR को दी चुनौती, हाईकोर्ट में दोनों तरफ से हुई बहस, अब जून में होगी अगली सुनवाई

बिलासपुर- शराब घोटाला मामले में आराेपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा ने ईडी की ओर से दर्ज की गई एफआईआर को चुनौती दी है. टुटेजा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सिध्दार्थ अग्रवाल ने बहस की तो वहीं शासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी बुधवार को हाईकोर्ट में पेश हुए. दोनों तरफ से बहस अधूरी रही. अब मामले में अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टी के बाद जून में होगी.

बता दें कि अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा के खिलाफ 17 जनवरी 2024 को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसके खिलाफ दोनों ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल पिटीशन लगाई है. मामले की पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद एक अप्रैल को याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध कोई भी प्रतिकूल कार्रवाई करने पर आगामी आदेश तक रोक लगाई थी.

इस मामले में जांच पर रोक के लिए डिवीजन बेंच में अपील की गई. मामले में हाईकोर्ट ने स्थगन देने से इनकार करते हुए कहा कि 71 व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 और भादवि की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज हुआ था. एफआईआर अलग-अलग अपराध से संबंधित है, इसलिए शीर्ष न्यायालय द्वारा याचिकाकर्ताओं को दी गई राहत तत्काल मामले में लागू नहीं होगी. सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाने का निर्देश देते हुए डीबी ने अगली सुनवाई 8 मई को रखी थी.

लाखों के अफीम डोडा के साथ आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से राजस्थान ले जा रहा था खपाने

पिथौरा-  वाहन चेकिंग के दौरान सिंघोड़ा पुलिस ने 19 लाख 4 हजार रुपए के 19 क्विंटल 4 किलो अफीम पोस्ट डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रक में आलू की बोरियों में छिपाकर डोडा की तस्करी कर रहा था. ओडिशा से डोडा का परिवहन कर राजस्थान बाड़मेर में खपाने की तैयारी थी. यह मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने जगदीश चौधरी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बाडमेर राजस्थान का रहने वाला है. साथ ही ट्रक को भी जब्त किया है. बता दें कि ये तस्कर डोडा को ओडिशा से बाडमेर राजस्थान ले जा रहा था, जिसे महासमुंद के सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल ने घेराबंदी कर पकड़ा. तस्कर ट्रक में आलू की बोरियों में छिपाकर इस तस्करी को अंजाम दे रहा था. अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें कि डोडा अफीम ही है, जिसके पोस्त के सूखे फल के छिलके को डोडा कहते हैं. इसे पानी में भिगोकर शेष रहे अफीम के निर्यास को घोलकर निकाल लिया जाता है. इसमें से मॉरफीन और कोडीन निकाले जाते हैं, जो दवाइयों में काम आते हैं. इसे नशे के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन

रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को होगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।

इसी प्रकार बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 07 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।

अन्य प्रवेश परीक्षा का अद्यतन कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है। पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को और प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।

जग्गी हत्याकांड : जमानत लेने रायपुर कोर्ट में पेश हुए फिरोज सिद्दीकी

रायपुर- छत्तीसगढ़ के चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट से दोषी ठहराए गए फिरोज सिद्दीकी को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर उन्हें रायपुर कोर्ट लाया गया, जहां उन्होंने दो बॉन्ड और दो जमानतदार प्रस्तुत किया.

दरअसल फ़िरोज़ सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में जग्गी हत्याकांड में सजा के खिलाफ SLP याचिका दायर की थी, जिस पर उन्हें जमानत का लाभ देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो जमानतदारों के साथ जिला अदालत से जमानत लेने की अनुमति दी. SLP याचिका में सिद्दीकी ने खुद को बेगुनाह और निर्दोष बताया था.

IAS चंदन कुमार को दिया गया आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार, जनक प्रसाद पाठक की जगह लेंगे चार्ज

रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव IAS चंदन कुमार को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि भारत सरकार ने IAS जनक प्रसाद पाठक आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में 5 मई 2024 से 4 जून 2024 तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाई है. जिसके चलते राज्य शासन ने IAS चंदन कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

डॉ. यूएस पैकरा को बनाए गए डीएमई, मंत्रालय ने जारी किया आदेश

रायपुर- छत्तीसगढ़ में डॉ. यूएस पैकरा को डीएमई (चिकित्सा शिक्षा संचालक) बनाए गए हैं. उन्हें अधिष्ठाता के साथ-साथ डीएमई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसका आदेश आज चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय ने जारी किया. बता दें कि डॉ. विष्णुदत्त डीएमई थे, उनके रिटायर होने के बाद डॉ. पैकरा को जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि डॉ. पैकरा बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय महाविद्यालय जगदलपुर में अधिष्ठाता हैं. डॉक्टर US पैकरा ने कहा, अब डबल जिम्मेदारी मिल गई है. जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता के साथ चिकित्सा शिक्षा संचालक की जिम्मेदारी मिली है. जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है उस उम्मीद पर मैं खरा उतरने का पूरा कोशिश करूंगा.

दिन भर की चुनावी ड्यूटी बाद जवानों के चेहरे पर खिली मुस्कान, जब एसपी ने अपने हाथों से परोसा खाना…

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के मतदान में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने वाले डीआरजी और बस्तर टाइगर के जवानों का दिन यादगार बन गया. मतदान ड्यूटी बाद उन्हें एसपी भावना गुप्ता ने जहां सब्जी सर्व किया, वहीं एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने गुलाब जामुन खिलाया.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों में भी तैनात किया गया था. ये जवान पहले ही प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके थे, और वहां होने वाले नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल रहे. लगभग सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के थे, जिनमें महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं.

जवानों को मिला सरप्राईज जब एसपी जीपीएम भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारी मतदान ड्यूटी बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे. जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता सब्जी सर्व करती दिखीं, तो एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाबजामुन खिलाया.

अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे. एसपी ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव सुने. छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गए हैं, और चुनाव ड्यूटी में लगे जवान वापस नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल इकाई वापस हो जाएंगे.

बगिया का सीएम कैंप बना जरूरतमंदों के लिए आशा का केंद्र, सीएम साय के दरवाजे से कोई नहीं लौटता निराश…

जशपुरनगर- बगिया का सीएम कैंप कार्यालय गरीब व जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों के लिए आशा का केंद्र बना हुआ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं इतने संवेदनशील हैं कि उनके दरवाजे से कोई निराश नहीं लौटता. उनकी मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल मंगलवार को वोटिंग वाले दिन देखने को मिली.

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मतदान करने के लिए संक्षिप्त प्रवास पर गृह ग्राम बगिया आए हुए थे. इसकी जानकारी मरीज के पिता को हुई, तो वह बेटे को लेकर बगिया पहुंच गए. सीएम साय को कैंप कार्यालय के पास देखकर वह ग्रामीण आवेदन लेकर सीधे उनके पास पहुंच गया. सीएम ने उसकी व्यथा सुनी और पूछा कि मरीज कहां है, तब ग्रामीण ने कहा कि मरीज उसका बेटा है, और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ही उसे बैठाकर आया हूं. इतना सुनते ही मुख्यमंत्री तुरंत उससे मिलने कैंप कार्यालय पहुंच गए.

कुनकुरी तहसील के ग्राम गोरिया निवासी कमलेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका बेटा आनंद कुमार 20 वर्ष का है. पढ़ाई करने दौरान धीरे-धीरे उसका शरीर अस्वस्थ होने लगा और 12 वी पढ़ने के बाद शरीर जकड़ गया और वह पूरी तरह से चलने फिरने में असमर्थ हो गया. परिजन कई निजी अस्पताल में उसका इलाज कर थक चुके हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति की वजह से उच्च अस्पताल में इलाज नहीं कर पा रहे थे. मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर को स्वयं भरोसा दिया है कि रायपुर में उसके बेटे के समुचित इलाज कराया जाएगा.

चार माह में 400 से ज्यादा आवेदन

गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज करा कर थक चुके परिजन अब आस लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंच कर मदद की गुहार लगा रहे हैं, और कार्यालय द्वारा उनका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है. बता दें कि अब तक सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विगत चार महीनों में इलाज के 400 से अधिक आवेदन मिल चुका है, जिनका मरीजों का सफल इलाज कराया जा चुका है.