Rajeshgrd

May 08 2024, 20:18

जनता के मन मे बसा है भाजपा - रिकॉर्डतोड़ मत से होंगे विजयी। - दिलीप बर्मा

कोवाड़ मे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन।

गांडेय उपचुनाव भाजपा प्रत्यासी दिलीप बर्मा ने किया जनसम्पर्क। कई पंचायत क्षेत्रो का किया दौरा।


गिरिडीह :- आगामी 20 मई को होने वाली गांडेय विधानसभा उपचुनाव काफ़ी दिलचस्प होता दिखाई दें रहा है। गांडेय उपचुनाव मे जहाँ एक तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही है वही दूसरी तरफ भाजपा की योर से दिलीप बर्मा मैदान मे उत्तर कर जोरदार जनसम्पर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. प्रत्यासी दिलीप बर्मा के संग क्षेत्र के कई नेता जनसम्पर्क करते नजर आ रहे है।


बता दें कि आज गांडेय विधान सभा के मुफ्फसिल पश्चिमी क्षेत्र के कोवाड़ मे गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय कोडरमा लोकसभा प्रत्यासी अनपूर्णा देवी तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा के कार्यकर्त्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है। कोवाड़ मे कार्यालय उद्घाटन के बाद प्रत्यासी दिलीप बर्मा जनसम्पर्क करते हुए अलगुन्दा पंचायत के घोसासिंघा, रघुसिंघा लेदा पंचायत के बंसीडीह, गादी, बजटो पंचायत के मीरजाडीह समेत कई क्षेत्रो मे जनसभा का आयोजन किया। क्षेत्र मे महिला पुरुष एक स्वर मे भाजपा प्रत्यासी को समर्थन देने कि बात कहते नजर आये..।


जनसम्पर्क करते उपचुनाव प्रत्यासी दिलीप बर्मा

Rajeshgrd

May 08 2024, 09:17

चाइल्डलाइन और सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से रूका बाल विवाह
गिरिडीह /तिसरी:- चाइल्ड लाइन और सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सोमवार को तिसरी प्रखण्ड में एक और नाबालिग लड़की का बाल विवाह रुकवाया गया। मामला प्रखंड के मनसाडीह ओपी क्षेत्र का है। बताया जाता है कि चाइल्ड लाईन की टीम को एक नाबालिग के विवाह होने की गुप्त सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर चाइल्ड लाइन के केस वर्कर नरेश कुमार वर्मा ने बच्ची के घर पहुंचकर उसके अभिभावक को समझाया - बुझाया साथ ही बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह कानूनन जुर्म के बारे में बतलाया गया। वहीं बाल विवाह नहीं करने की हिदायत दी गई। इस दौरान सवेरा फाउंडेशन के प्रवेक्षक सह बाल अधिकार कार्यकर्ता इंकज कुमार ने कहा कि नाबालिग उम्र में लड़कियों पर विवाह का विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे उनकी शिक्षा पहले ही बाधित हो जाती है और उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। मौके पर मनसाडीह पुलिस के एएसआई बी.एन.मुर्मू समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । उपस्थित पुलिस कर्मी

Rajeshgrd

May 05 2024, 06:01

इंडिया प्रत्यासी बिनोद सिंह ने किया जनसम्पर्क। सैकड़ो लोगों ने थामा माले का दामन।

गिरिडीह :- कोडरमा लोक सभा क्षेत्र की जनता का इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवा विनोद सिंह के तरफ है रुख संवाददाता-गांवॉ, गांवॉ प्रखंड अंतर्गत हरदिया गांव में भाकपा माले कार्यकर्ता विनोद यादव और सचिन सिंह ने चलाया ज़न संपर्क अभियान जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ली आपको बता दें कि कोडरमा लोक सभा क्षेत्र में इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को अपार ज़न समर्थन मिल रहा है खाश कर आदिवासी क्षेत्र के लोग इस बार अपने मतदान को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी लोगों ने बताया कि पिछले बार भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी को अपना वोट देकर विजयी घोषित किया था लेकिन अन्नपूर्णा देवी ने लोगों के आकांक्षाओ को पूरा नहीं किया विकास कार्य तो दूर की बात है उन्होंने अपने फ़ंड को भी खर्च नहीं किया जिससे क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ आज भी ग्रामीण रोड, बिजली, पानी, शिक्षा जैसे समस्याओं से जुझ रहे हैं इस लिए अपना वोट एक नए उम्मीदवार विनोद सिंह को देंगे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार भाजपा के अन्नपूर्णा देवी को अपना बहु मूल्य वोट देकर विजयी किया था लेकिन सांसद बनने के बाद आम जनता के आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रहीं और क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं किया I आज भी गरीब लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इनलोगों ने अभी तक अन्नपूर्णा देवी को देखा तक नहीं है सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के वक़्त आते रहे हैं और चुनाव के बाद कोई इनका खोज खबर नहीं लेते हैं इसलिए इस बार गरीबो, पिछड़ों, वंचितों के आवाज उठाने वाले दिग्गज भाकपा माले नेता सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को अपना वोट देंगे I मौके पर सचिन सिंह, विनोद यादव, शीबन मुर्मू, सावना हँसदा,गुड्डू मुर्मू, विनोद मरांडी अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Rajeshgrd

Apr 29 2024, 06:56

जयप्रकाश बर्मा ने किया सर्वदलीय कार्यकर्ता सम्मेलन। भाजपा माले झामुमो राजद के दर्जनाधिक लोग जय प्रकाश वर्मा को किया समर्थन।

स्व रीतलाल वर्मा की सपना साकार करने के लिए जेपी वर्मा लाने का लिया संकल्प जनता का महागठबंधन हमारे साथ जयप्रकाश बैठक में


गिरिडीह -कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार गांडेय पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता संग बैठक किया। बैठक मे बगोदर, गांडेय,राजधनवार,जमुआ बरकट्ठा सतगांवा मरकच्चो आदि प्रखंड़ से सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, आदि ने भाग लिया। बैठक मे एक एक भाषण पर लग रहें थे जय प्रकाश वर्मा ज़िंदाबाद के नारे , बैठक में वक्ता एक ही बात कह रहे थे. भाजपा ने झारखंड को समय समय पर बेचने का काम किया है। .कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा की झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र मे बदलाव की हवा बह रही है कोडरमा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की 20 दिन तक आप अपने सभी कार्य स्थागित कर कोडरमा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने को लेकर अपने भाई बेटा प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में कार्य करें . जय प्रकाश की उम्मीवारी सुनकर भाजपा एवं महागठबंधन प्रत्याशी का नीद हराम हो चुका है. भाजपा के लोग कहते घूम रहे कि मोदी के नाम पर वोट दें तो फिर उम्मीवार क्यो देते है चुनाव हर क्षेत्र में मोदी ही चुनाव लड़ते .

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे जनता की मांग पर चुनावी समर में कमर कसकर कूदने को तैयार हैं.कहा कि हमारे साथ युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न दलों को अच्छे कार्यकार्ताओं की बड़ी फौज है .कहा कि जनता बदलाव चाहती है.जनता के बीच मैं हमेशा रहता हूँ.हर आम एवं खास के सुख दुख में वे सदैव खड़े रहते हैं।उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा,  कोडरमा फतह करने तक विश्राम न करने और जन जन तक पहुंचने के सामुहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे तय किया गया कि बड़ी बड़ी जनसभा न कर नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क अभियान के द्वारा जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। प्रो बर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे आगामी 1 मई मजदूर दिवस के दिन नामांकन परचा भरेंगे। मौके पर जिला कुशवाहा संघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा,कांग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा ,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह,रामचंद्र प्रसाद वर्मा,दशरथ तिवारी,रामदेव महतो,मुकुंद मुरारी,अजित वर्मा,सुरेश साव,इंद्रजीत वर्मा,नेजाम उदीन राजू महेता, डॉ द्वारिका प्रसाद वर्मा ,महेशवर्मा,राजेश वर्मा,मुंसी वर्मा,दिनेश वर्मा,बैजनाथ प्रसाद वर्मा पवन वर्मा,उमेश प्रसाद, अजय द्विवेदी ,आदिवासी छात्र जिला अध्यक्ष प्रवीण हांसदा, कार्यमुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल भदानी,मालती चंद्रा, सुनील कुमार महतो, देवेन्द्र महेता इत्यादि मौजूद रहे।

Rajeshgrd

Apr 29 2024, 06:55

जयप्रकाश बर्मा ने किया सर्वदलीय कार्यकर्ता सम्मेलन। भाजपा माले झामुमो राजद के दर्जनाधिक लोग जय प्रकाश वर्मा को किया समर्थन।

स्व रीतलाल वर्मा की सपना साकार करने के लिए जेपी वर्मा लाने का लिया संकल्प जनता का महागठबंधन हमारे साथ जयप्रकाश बैठक में


गिरिडीह -कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार गांडेय पूर्व विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा ने रविवार को जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों परिसर में सर्व समाज कार्यकर्ता संग बैठक किया। बैठक मे बगोदर, गांडेय,राजधनवार,जमुआ बरकट्ठा सतगांवा मरकच्चो आदि प्रखंड़ से सैकड़ो कार्यकर्ता ने भाग लिया. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप मे कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, आदि ने भाग लिया। बैठक मे एक एक भाषण पर लग रहें थे जय प्रकाश वर्मा ज़िंदाबाद के नारे , बैठक में वक्ता एक ही बात कह रहे थे. भाजपा ने झारखंड को समय समय पर बेचने का काम किया है। .कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा अध्यक्ष हाकिम महतो ने कहा की झारखंड के सभी लोकसभा क्षेत्र मे बदलाव की हवा बह रही है कोडरमा में निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया की 20 दिन तक आप अपने सभी कार्य स्थागित कर कोडरमा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा करने को लेकर अपने भाई बेटा प्रो जय प्रकाश वर्मा के पक्ष में कार्य करें . जय प्रकाश की उम्मीवारी सुनकर भाजपा एवं महागठबंधन प्रत्याशी का नीद हराम हो चुका है. भाजपा के लोग कहते घूम रहे कि मोदी के नाम पर वोट दें तो फिर उम्मीवार क्यो देते है चुनाव हर क्षेत्र में मोदी ही चुनाव लड़ते .

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रो जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि वे जनता की मांग पर चुनावी समर में कमर कसकर कूदने को तैयार हैं.कहा कि हमारे साथ युवाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न दलों को अच्छे कार्यकार्ताओं की बड़ी फौज है .कहा कि जनता बदलाव चाहती है.जनता के बीच मैं हमेशा रहता हूँ.हर आम एवं खास के सुख दुख में वे सदैव खड़े रहते हैं।उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा,  कोडरमा फतह करने तक विश्राम न करने और जन जन तक पहुंचने के सामुहिक संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे तय किया गया कि बड़ी बड़ी जनसभा न कर नुक्कड़ सभा व जनसम्पर्क अभियान के द्वारा जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा। प्रो बर्मा निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे आगामी 1 मई मजदूर दिवस के दिन नामांकन परचा भरेंगे। मौके पर जिला कुशवाहा संघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण प्रसाद वर्मा,कांग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा ,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह,रामचंद्र प्रसाद वर्मा,दशरथ तिवारी,रामदेव महतो,मुकुंद मुरारी,अजित वर्मा,सुरेश साव,इंद्रजीत वर्मा,नेजाम उदीन राजू महेता, डॉ द्वारिका प्रसाद वर्मा ,महेशवर्मा,राजेश वर्मा,मुंसी वर्मा,दिनेश वर्मा,बैजनाथ प्रसाद वर्मा पवन वर्मा,उमेश प्रसाद, अजय द्विवेदी ,आदिवासी छात्र जिला अध्यक्ष प्रवीण हांसदा, कार्यमुक्त प्रदेश अध्यक्ष विशाल भदानी,मालती चंद्रा, सुनील कुमार महतो, देवेन्द्र महेता इत्यादि मौजूद रहे।

Rajeshgrd

Mar 30 2024, 17:00

बिनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार! भाकपा माले ने की घोषणा
इडिया गठबंधन की ओर से विनोद सिंह कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी होंगे। भाकपा माले की ओर से इसकी घोषणा की गई है।


कोडरमा : भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। इंडिया गठबंधन के सहयोगी पार्टी भाकपा माले की ओर से कोडरमा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर दी गयी है। भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतिक्षित कोडरमा लोकसभा सीट की उम्मीदवारी के लिए विनोद सिंह के नाम पर इंडिया गठबंधन ने मुहर लगा दी है।
घोषणा पत्र भी जारी

उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी ने घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि पिछले कई दशकों से कोडरमा में मजदूरों, दलितों और पिछड़ों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।  आजादी से लेकर लगभग चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को कोडरमा लोकसभा का नेतृत्व करने का मौका मिला है वर्तमान मे भी एक दशक से भारतीय जनता पार्टी की कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की नेतृत्व कर रही है लेकिन वहां के कार्यकर्ता आज भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

मनोज भक्त ने कहा कि जब उनके उम्मीदवार जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे तो वे निश्चित रूप से कोडरमा के मजदूरों और मूल निवासियों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे। भाकपा(माले) कोडरमा क्षेत्र के हर समाज और हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कोडरमा क्षेत्र की सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्कूलों एवं कॉलेजो में मुफ्त इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र के सुदूर इलाकों मे रहने वाले लोगों तक बेहतर शिक्षा की रोशनी फैलाना है। भाकपा माले के प्रत्याशी ये संकल्प के साथ लोगों के बीच जायेंगे।


अन्नपूर्णा देवी से होगा मुकाबला

बता दें कि विनोद सिंह वर्तमान मे बगोदर विधानसभा से भाकपा माले से विधायक हैं। उनकी बेहतर कार्यशैली और छवि को देखते हुए पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका बीजेपी की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के बीच कडा मुकाबला होगा.

Rajeshgrd

Mar 24 2024, 11:52

होलिका दहन पर संकट का छाया! शाम ढलते ही नहीं कर पाएंगे होलिका दहन। दहन के लिए कुछ ही पल का शुभ समय
आचार्य विद्याधर पाण्डेय

छोटी होली 24 मार्च, 2024 यानी आज मनाई जा रही है। इस दिन लोग शाम के समय अपने घर से बाहर भाव और विधि के साथ होलिका दहन की पूजा करते हैं। यह दिन बुरी शक्तियों पर विजय का प्रतीक है। इस बार होलिका पर भद्रा का साया है। वही रात्रि 8 बजकर 33 मिनट तक गण्ड योग भी रहेगा। इस वजह से मात्र 40 मिनट का समय ही शुभ योग के रूप मे मिलेगा जो होलिका दहन लिए शुभ होगा।

पंचांगों के अनुसार 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि का आरंभ सुबह 9.55 बजे से होगा और 25 मार्च दोपहर 12.30 बजे तक रहेगी। 24 मार्च को पूर्णिमा तिथि के आरंभ सुबह 9:55 बजे के साथ ही भद्रा लग रही है और रात्रि में 11.13 बजे तक भद्रा रहेगी। ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा। अत: होलिका दहन 24 मार्च रविवार को भद्रा समाप्ति के बाद रात्रि 11.14 से 11.54 के मध्य होलिका दहन शुभ रहेगा। वहीं होलिका का पूजन प्रदोष काल व रात्रिकाल में शुभ रहेगा।

जाने क्या है भद्रा पुराणों के अनुसार भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन है। यह प्राय: अशुभ दृष्टि वाली है। ज्योतिष में तिथि, वार, योग, नक्षत्र और करण से मिलकर पंचांग बनता है। इनमें से 7वें करण विष्टि का नाम ही भद्रा है। यह सदैव गतिशील होती है। वैसे तो भद्रा का अर्थ मंगल करने वाला होता है, लेकिन इस अर्थ के विपरीत विष्टि या भद्रा करण में शुभ कार्य निषेध बताए गए हैं। वैसे लगभग प्रत्येक पूर्णिमा पर भद्रा आती है, लेकिन होली तथा रक्षाबंधन पर्व पर इसका प्रभाव अधिक रहता है। भद्रा का कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव भी दिखेगा।

उज्जैनी पंचांग के आधार पर..

Rajeshgrd

Mar 16 2024, 01:19

सड़क निर्माण मे घोर अनियमितता एवं दबंगई पुर्वक कार्य कराने का आरोप। सैकड़ो ग्रामीणों ने किया विरोध। एस्टीमेट अनुसार कार्य कराने का किया मांग


गिरिडीह : सदर प्रखंड के लेदा पंचायत मे कोवाड़ कोडरमा पथ के कुरुमडीहा मोड़ से लेदा तक बनने वाली सड़क निर्माण योजना मे भारी अनियमितता पुर्वक निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क मे घठिया सामग्री का उपयोग कर कार्य कर रहे निर्माण एवं सवेंदक के विरुद्ध  ग्रामीणों के द्वारा गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की गयी थी बावयुद इसके सवेंदक द्वारा दबंगई पुर्वक निर्माण कार्य पूर्ण की जारही है. सड़क निर्माण योजना कार्य मे योजना सम्बंधित आज तक लिखित शिलापट भी नहीं लगाया गया है ना ही हम ग्रामीणों को योजना कि पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। हम लोगों को यह भी नहीं पता कि यह सड़क कहाँ से कहाँ तक बननी है और कितने कि लागत से बननी है. निर्माण कार्य मे बिना प्रयुक्त मात्रा मे अल्कतरा का उपयोग किये सिर्फ चार से छः इंच के बोल्डर पत्थर के साथ डस्ट का इस्तेमाल कर किसी तरह निर्माण कार्य कि खाना पूर्ति किया जा रहा है. सड़क पर डाले गये पत्थर पर रोलर भी सही से नहीं चलाया जा रहा है.कार्य स्थल पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहते है जिस कारण सवेंदक द्वारा दबंगई पुर्वक ग्रामीणों कि विरोध को अनसुना कर निर्माण कार्य मे खानापूर्ति करते हुए कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश है बिना अल्कत्तरा का इस्तेमाल किये बोल्डर.

अनियमितता पुर्वक घठिया सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क निर्माण करने के विरोध मे ग्रामीणों ने आज ग्रामीण विकास पथ निर्माण विभाग रांची, उपायुक्त गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अधिकारीयों को आवेदन देकर जाँच कर कार्रवाई करने कि मांग किया है. आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसपर जाँच नहीं कि गयी और सही ढंग से सड़क निर्माण नहीं कि गयी तो इस क्षेत्र की ग्रामीण उग्रआंदोलन करने को वाध्य होंगे. भार पडते ही टूट रहे पत्थर

वही इस विषय पर जब ग्रामीण विकास पथ निर्माण विभाग कनिय अभियंता मेघलाल महतो से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य मे घठिया सामग्री का इस्तेमाल करने तथा अनियमितता पुर्वक कार्य करने कि शिकायत मिलने पर मेरे द्वारा जाँच की गयी जिसमे बोल्डर की साइज, कम मात्रा मे अल्कतरा उपयोग समेत कई तरह की अनियमितता पायी गयी इसको सुधार पर पुनः एस्टीमेट के आधार पर निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. बावयुद इसके अगर निर्माण कार्य मे सुधार नहीं लाता है तो इसके विरुद्ध रिपोर्ट बनाकर वरीय अधिकारियो को सुपुर्द कर कार्रवाई हेतु अग्रसारित करूँगा। बिना सुचना अंकित के शिलापट

विरोध कर रहे ग्रामीणों मे केदार यादव,  मनोहर राम, सुगदेव साव, धर्मेंद्र मंडल, प्रदीप साव, अमिताभ बर्मा, रवि साहू, नरेश साव, राजेश बर्मा, सिंदवरिया मुखिया रामेश्वर प्रसाद बर्मा, सिन्दवरिया पंसस प्रयाग प्रसाद महतो, जगदीश प्रसाद बर्मा, बसंत बर्मा, राजू राय, राकेश साव इत्यादि समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Rajeshgrd

Mar 16 2024, 00:11

बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया काशीराम साहेब की 90वें जन्मदिवस समारोह
गिरिडीह :- गिरिडीह जिला स्थित अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय ऑफीसर्स कॉलोनी में बहुजन समाज पार्टी की गिरिडीह जिला इकाई के तत्वाधान में बामसेफ, डी एस 4, तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहेब की 90 वें जन्मदिन समारोह बड़े धूमधाम से मनाई गई। मान्यवर काशीराम साहेब के जन्म दिवस समारोह कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार दास उपस्तिथ हुए। समारोह कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि 2024 में बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो बहन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने को दृढ़ संकल्प लेते हुए पार्टी में गति प्रदान करने की मुख्य भूमिका निभाऊंगा। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सह अध्यक्षता जिला महासचिव राज किशोर दिन दयाल ने किया। वही जिला प्रभारी ईश्वर दास ने कहा की इस बार वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलने देंगे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अजय दास,बासदेव दास ,इंदर दास,उमेश तुरी ,अलीशा टुडू, मालती देवी,रीना देवी,मितन दास, बिरेंद्र दास,सुरेश दास,राजेश दास,मुकेश दास,बूंदों दास ,विकास कुमार दास ,बसंत दास समेत सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Rajeshgrd

Mar 14 2024, 16:35

डैम से शव बाहर निकलने की आस में बैठे है परिजन, अब तक नहीं पहुंची एनडीआरएफ की टीम
गिरिडीह:-  गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित कोदईबांक डैम में मछली पकड़ने के दौरान घहरे पानी मे डूबे युवक दुमका टुडू का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही उसका शव डैम से निकला जा पाया है, जिससे परिजनों का और भी हाल खराब होता जा रहा है। परिजन इंतजार में है कि कब मृतक का पता चले और कब उनका शव उन्हें मिले मगर उनका इंतजार अब और भी लंबा होता जा रहा है। बता दें कि बुधवार को हुई घटना के बाद आज तिसरी पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से डैम में शव की काफी खोजबीन की गई है, किंतु गहराई अधिक होने के कारण उनका प्रयास सफल नहीं हुआ। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के माध्यम से शव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया किंतु अब तक एनडीआरएफ टीम भी स्थल पर नहीं पहुंची है। इधर बीडीओ मनीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ टीम को सूचना दी जा चुकी। टीम कभी भी पहुंच सकती है।