तीसरे फेज के इलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का बड़ा दावा, “पिछली बार से ज्यादा सीट जीत रहे हैं”, BJP को सीट….

रायपुर-     तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भीषण गर्मी की परवाह नहीं करते हुये अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को मतदान करके निभाया यह छत्तीसगढ़ के मतदाताओं की अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को दिखाता है। कांग्रेस पार्टी सभी मतदाताओं का अभिनंदन करती है। तीसरे चरण के साथ ही राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के जीत की संभावनायें प्रबल है। कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलाव के लिये मतदान किया है। जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, वादाखिलाफी के विरोध मतदान किया। आज मतदान हुये सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में रूझान साफ दिख रहा था। लोग मोदी सरकार की विदाई के लिये भीषण गर्मी में अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक आये और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। पहले दो चरणों से ही साफ हो गया था प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के लिये आक्रोश है। तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं के रूख ने पुख्ता कर दिया कि राज्य की जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन और वादाखिलाफी से परेशान है।

जनता ने अपने मतदान की शक्ति से देश के हालात को बदलने का मन बना लिया था और मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ वोट किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समान ही पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण है। भारतीय जनता पार्टी के 400 पार का नारा खोखला साबित हो गया। जनता समझ गयी कि भाजपा 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिये दे रही है। तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी। 400 का नारा देने वाली भाजपा 150 तक पहुंचने के पहले ही हांफने लगी है।

सीएम विष्णुदेव साय ने सोनिया गांधी के बयान पर किया पलटवार, कहा- इनके पास कोई मुद्दा नहीं, चुनाव में कांग्रेस की होने वाली है और दुर्गति

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले सीएम साय ने पुलिस ग्राउंड में पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भी जवाब दिया है.

सीएम विष्णुदेव साय ने तीसरे चरण के हुए चुनाव पर कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का छत्तीसगढ़ में समापन हो गया है. अच्छा मतदान हुआ है. जिस तरह से हमने पूरे प्रदेश का दौरा किया है. विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पूरी सीट हमारी पार्टी जीत रही है. सब तरफ से हमने फीडबैक लिया है.

सोनिया गांधी के बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे उठाए जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. घूम फिर कर उसी में आ जा जाते हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है.

कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर जताई गई आपत्ति पर सीएम साय ने कहा कि जब जब हारते है EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं और जब जीतते हैं तो सवाल नहीं करते हैं.

शहरी क्षेत्र में कम मतदान की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताई वजह, कहा- एक तो मतदाता सूची का फिर से मदर रोल बनाए जाने की जरूरत, दूसरा

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शहरी क्षेत्र में हुए कम मतदान को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इसके दो कारण हो सकते हैं. पहला तो अभी हमारे मतदाता सूची के मदर रोल को फिर से बनाने की आवश्यकता है. दूसरा कारण गांव में गांव में मतदान उत्सव की जैसा होता है. 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बहुत सारे लोगों का आना होता है. मतदाता सूची में नाम जुड़ना और उनका वापस जाना हो जाता है. मतदाता सूची से नाम नहीं कटा होता है, इसलिए कुल मिलाकर मतदान कम दिखता है. वहीं दूसरा कारण गांव में गांव में मतदान उत्सव की जैसा होता है. सब लोग मिलकर इस काम को करते हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का मतदान वह आशा के अनुरूप हुआ है. मोदी जी को वोट देने के लिए माता-बहनों ने आगे आकर के मतदान किया है. छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट बीजेपी जीतेगी. पिछली बार से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है. 70% से अधिक पूरे छत्तीसगढ़ का एवरेज मतदान है.

कांग्रेस रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय द्वारा निर्वाचन अधिकारीयो पर बीजेपी के पक्ष में मत करवाने के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आरोप लगा देना एक अलग बात है. भाजपा की तीन बात की सरकार थी, तब उनकी सरकार आई थी, तब तो उन्होंने आरोप नहीं लगाया. अब उनकी सरकार नहीं है, तो आरोप लगना शुरू कर दिया. तब आरोप लगाते कि हमारे पक्ष में मतदान करवाया गया, इसलिए हमारी सरकार बन गई.

तृतीय चरण के मतदान के बाद बीजेपी नेताओं के ओडिसा दौरे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रदेशों में पार्टी की सेवा लिए गए हैं. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए हम सब जाएंगे, आने वाले एक-दो दिनों में सभी की योजना बनाई जाएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अन्य राज्यों के दौरे पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पिछली बार भी यूपी में ‘का बा’ चला था. भूपेश बघेल गए थे, तो यूपी में ‘दो बा’ हुआ था. इस बार भी यदि यूपी जा रहे हैं तो भाजपा के लिए शगुन होने वाला है, उनकी जो छवि के साथ जा रहे हैं उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मतदान के बाद बीजेपी के 400 पार के दावे पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 300 सीटों में मतदान के आधार पर बड़ी संख्या में भाजपा के पक्ष में होने वाली है. दूसरे चरण के मतदान के बाद लगभग 100 सीट भाजपा के पक्ष में आएंगे. कल पार्टी कार्यालय में सर्वे किया गया. अच्छी संख्या के साथ भाजपा का एनडीए 400 पार जाने वाला है.

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का कल इतने समय आएगा परिणाम, ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

रायपुर- छत्तीसगढ़ के कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर जानकारी दी है कि कल यानी 9 मई को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. इस संबंध में माशिमं के आदेश भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं 2024 का रिजल्ट कल 12.30 बजे जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद पर अपना रिजल्ट नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर देख सकेंगे.

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे-

10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

बता दें कि इस साल 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 तीन लाख 50 हज़ार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 2 लाख 50 हज़ार विद्यार्थी शामिल हुए हैं. cgbse.nic.in और results.cg.nic.in देख सकते हैं रिज़ल्ट. टोल फ़्री 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं.

अंक योग्यता का आधार नहीं

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, परीक्षा में कुछ लोग पास होते हैं कुछ लोग फेल हो जाते हैं. ऐसे ही स्थिति में कम अंक आने पर विद्यार्थी तनाव में डिप्रेशन में पहुंच जाता है और अपने आपको दूसरे से कम आंकने लगता है. विद्यार्थियों से अपील है कि बच्चे ऐसा न करें. हतोत्साहित होने का बजाए कहां गलती हुई है, नम्बर कम क्यों आया है, फेल क्यों हो गए हैं, इस पर विचार करें और आगे अच्छे से तैयारी कर परीक्षा पास कर सकते हैं. समाज में कई ऐसे उदाहरण हैं. पढ़ते समय सबसे कम अंक लाते थे, लेकिन आज जीवन में सबसे आगे हैं.

पालकों से अपील – बच्चों को बढ़ाएं मनोबल

पुष्पा साहू ने कहा, विद्यार्थी के अभिभावक परिणाम जारी होने के बाद बच्चों पर हावी हो जाते हैं. दूसरे से तुलना करने लग जाते हैं. इससे बच्चा हतोत्साहित हो जाता है और कई तरह के क़दम उठाने लगता है. अवसाद में डूब जाता है या फिर आत्मघाती क़दम उठाने पर मजबूर हो जाता है इसलिए अभिभावकों से अपील है कि कम अंक आने पर दबाव बनाकर बच्चों को समझाएं और उनका मनोबल बढ़ाएं.

काउंसिलिंग से समस्या की छुट्टी

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों एवं उनके पालकों की समस्या का समाधान करने आज से हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरू की है. करियर काउंसिलिंग, विषयों का चयन, परीक्षा परिणाम के बाद पालकों का व्यवहार कैसा हो, इन तमाम विषयों पर हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर कार्यालयीन समय कॉल कर समाधान ले सकते हैं.

कलेक्टर ने मतदान दलों का माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर किया स्वागत, कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया ईवीएम

बलौदाबाजार- लोकसभा चुनाव 2024 बलौदाबाजार जिले में सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो गया. मतदान संपन्न कराकर लौटे मतदान दलों का कलेक्टर सहित प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान सामग्री वितरण केंद्र में फुल देकर, माला पहना और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया.

लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण का मतदान मंगलवार शाम छह बजे समाप्त हुआ. इसके बाद मतदान दलों के लौटने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा. वहीं पहली बार मतदान दलों को एक अच्छी व्यवस्था जिला प्रशासन ने दिया, सभी मतदान दल प्रशंसा कर रहे हैं. मतदान कराकर लौटने पर स्वागत किया गया, मिठाई खिलायी गई और छाछ भी पिलाया गया. मतदान दल की महिलाओं ने बताया कि वे पहले भी मतदान संपन्न कराये है पर इस बार बहुत अच्छी व्यवस्था रही. जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया है. वहीं अब ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया.

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि मतदान का अंतिम प्रतिशत अभी नहीं आया है. फिर भी जनता ने बहुत अच्छे से लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया. मतदान के दौरान कुछ जगह तकनीकी दिक्कत आई पर हमारी टीम ने तत्काल ठीक कर लिया. जिले के 1009 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न हुआ है. कलेक्टर ने मतदान संपन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है. जिनके सहयोग से सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न हो गया.

शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के घर फिर से पड़ा छापा, EOW के अधिकारी कर रहे छानबीन

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के कथित आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने एक बार फिर से शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन के घर पर छापेमारी की है. ईओडब्ल्यू की टीम ने पप्पू ढिल्लन के भिलाई के नेहरू नगर निवास में दबिस दी है. ढिल्लन के घर ईओडब्ल्यू के 6 अधिकारी सुबह से छानबीन के रहे हैं.

बता दें कि कथित शराब घोटाले में अप्रैल माह में भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम कारोबारी के घर छानबीन की थी. मामले में अब अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर के बयान के बाद एक बार फिर से पप्पू ढिल्लन के घर ईओडब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे हैं.

कांग्रेसी कितना भी कीचड़ फैलाएं, कमल ही खिलेगा : CM साय

रायपुर- आम तौर पर क्रिया-प्रतिक्रिया से दूर रहने वाले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस नेताओं के चुनावी अभियान पर अब निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा है कि – जहां भाजपा का पूरा चुनाव अभियान ‘विकसित भारत’ के विजन को लेकर था, वहीं मुद्दा विहीन कांग्रेस विशेष कर भूपेश बघेल , महंत जैसे नेताओं ने सिर्फ झूठ और बदजुबानी को ही अपना ध्येय बना लिया था।

इन लोगों ने संविधान और आरक्षण पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की, लगातार फर्जी वीडियो वायरल किया, यहां तक कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बंद होने की झूठी अफवाहें भी ये फैलाते रहे। उनके नफरत का यह हाल रहा कि हम आदिवासियों के खान-पान तक का उपहास करने जैसी नस्लीय टिप्पणी तक करने से बाज नहीं आए। संतोष की बात यह है कि जितना ये कीचड़ फैलाते गये, कमल उतना ही खिलता गया। प्रदेश की जनता-जनार्दन हर ऐसे कृत्य का जवाब देती रही। देश में तीन सात में से तीन चरण, और छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतदान पूर्ण होने के बाद तीन बात पूरी तरह स्पष्ट है।

एक – यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

दूसरा – छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे।

तीसरा – भरोसे के संकट से पहले से ही जूझ रही कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य हो जाएगी। जय लोकतंत्र।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सभी ग्यारह लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके नतीजे 4 जून को जारी होंगे। सीएम साय ने प्रदेश की सभी ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया है।

तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ में हुआ 71.06% प्रतिशत मतदान

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो चुका है। अंतिम चरण में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 71.06% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा 78.78 फीसदी सरगुजा और 78.43% रायगढ़ में मतदान हुआ है। वहीं, बिलासपुर में सबसे कम 63.95 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 38 रायपुर और फिर बिलासपुर में 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे।

दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पोलिंग बूथ पर नींबू-पानी पिलाने वालों को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने भी जमकर नारेबाजी की।

सबसे ज्यादा वोटिंग सरगुजा में, सबसे कम बिलासपुर में

सातों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 78.78% सरगुजा में इसके बाद 8.43% रायगढ़ में हुआ। सबसे कम वोटिंग बिलासपुर में 63.95 प्रतिशत हुई है। 2019 में तीसरे चरण में 71.14 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 71.06% हुआ। फर्स्ट फेज में 2.25 और दूसरे चरण में 1.3 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ था।

168 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद

सात लोकसभा सीटों के 58 विस क्षेत्र में मतदान के लिए 1.39 करोड़ पात्र मतदाता थे। अंतिम चरण के मतदान के साथ ही 168 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान के लिए 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से 7,887 केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।

सेजबहार स्ट्रांग रूम में रायपुर लोकसभा सीट की सभी ईवीएम मशीन जमा

रायपुर- मंगलवार को हुए मतदान के बाद सारी रात ईवीएम जमा करने का सिलसिला जारी रहा। सभी मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। जहां 4 जून को मतगणना होगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा सभी ईवीएम सुरक्षित। अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे स्ट्रॉंग रूम। मंगलवार को हुए मतदान में कुल 23.75 लाख में से 14 लाख से कुछ अधिक वोट पड़े थे।

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों सहित प्रदेश में चुनाव संपन्न, CM विष्णुदेव ने मतदाताओं का जताया आभार…

रायपुर- लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा सहित देश की 93 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ प्रदेश में सभी 11 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं का आभार जताया।

अपने आभार संदेश में सीएम साय ने कहा कि – आज लोकसभा चुनाव – 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। प्रदेश की 7 सीटों पर हुए मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने मोदी के विकसित भारत और हमारी सरकार के विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना में साथ दिया है। जिसकी बदौलत हम सभी 11 की 11 सीटें जीतने जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर सहभागिता सुनिश्चित करने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार। आपके एक वोट ने ‘विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण के संकल्प को संबल प्रदान किया है। भारत माता की जय, जय छत्तीसगढ़।

गौरतलब है कि आज देश में तृतीय चरण के अंतर्गत 93 सीटों पर मतदान हुआ। जिसके परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।