ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:04

अंबेडकर नगर: गेहूं खरीद में लापरवाही,एक केंद्र प्रभारी निलंबित,सात अन्य को चेतावनी
गेहूं खरीद में तत्परता न दिखाने पर एक केंद्र प्रभारी को निलंबित करने के साथ-साथ सात केंद्र प्रभारियों को कड़ी चेतावनी मिली है।
भियांव की सहकारी समिति दिनकरपुर के केंद्र प्रभारी ने पहली मार्च से लेकर 5 मई तक महज एक किसान से 22 कुंतल गेहूं की खरीद की। इस लापरवाही को लेकर एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया है। वही उच्च अधिकारियों द्वारा गेहूं खरीद की निगरानी के साथ-साथ किसानों से सीधे संपर्क कर खरीद के लक्ष्य को पूरा करने हेतु केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वही इसके अतिरिक्त अन्य विकास करो के कुल सात क्रय केंद्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी दी गई है जिसमें सहकारी समिति सिझौली,साधन सहकारी समिति मैनुद्दीनपुर, बीजेगांव,ताराखुर्द, सहकारी संघ पैकौली,साधन सहकारी समिति असाइतपुर कला,दौलतपुर, हाजल पट्टी शामिल है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 15:00

अंबेडकर नगर:बिजली के नंगे तार की चपेट में आया युवक,दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम
खेत को छुट्टा पशुओ से बचने के लिए लगाए गए बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से 24 वर्षीय नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंचे टांडा कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर गांव में आलोक द्वारा अपने केले की खेती को बचाने के उद्देश्य से बिजली का नंगा तार खेत के चारों तरफ लगाया गया था। बताया जाता है की गांव के पुरवा बसावनपुर निवासी पवन कुमार शौच के लिए खेत में गया था जहां बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर टांडा पुलिस गांव पहुंची। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 14:53

अंबेडकर नगर:बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने ठोंकी ताल,प्रेसवार्ता में विपक्षी दलों को घेरा
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया वार्ता में दिए सवालों के जवाब पार्टी के प्रत्याशी बदलने को लेकर सवालों के दिए जवाब बीजेपी समेत सभी दलों को घेरा बसपा की जीत को लेकर किया दावा

ambedkarnagr.sb

May 08 2024, 14:32

अंबेडकर नगर:हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक,हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
थाने से भागा युवक हाई टेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा, मीडिया कर्मियों के सामने अपना पक्ष रखने की शर्त पर अड़ा, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा मामला कैमरे पर युवक ने बताई आपबीती

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 16:07

अंबेडकर नगर:दर्दनाक हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत.. शटरिंग के दौरान हुआ हादसा
पुलिस बैरक की शटरिंग कर रहे एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद थाने में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में घायल मजदूर को सीएचसी जहांगीरगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हुल्लासखेड़ा निवासी इंद्रजीत (23) पुत्र कमलेश यहां भवन निर्माण कार्य के लिए मजदूरी करने आया था।पुलिस के लिए आवास निर्माण कार्य चल रहा था।इसी बीच शटरिंग के दौरान उसका छज्जा टूटने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस वाले उसे सीएचसी जहांगीरगंज लेकर ग‌ए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के परिवारीजनों को सूचना देने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 16:02

अंबेडकर नगर:लूट चोरी में संलिप्त गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश,ऐसे मिली सफलता
घर में घुसकर चोरी, लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस सात आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
रामपुर नोनसिला के शेषमणि पांडेय मंशापुर चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। गत पांच मई को लोढ़वा हरिनाथपुर गांव के श्यामलाल रात करीब आठ बजे दुकान पर अपने  तीन साथियों के साथ ग्राहक के रूप में पहुंचे। शेषमणि पांडेय अंदर कपड़ा लेने के लिए चले गए। इसी समय तिजोरी में रखा 4,500 रुपये, पेन ड्राइव, मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान हरिनाथपुर के श्यामलाल, भीटी के जुआ गांव के रंजीत धुरिया, गौरा गांव राजकुमार, गोविंद व कैलाश, अरविंद यादव और गौतम के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक हजार नकद, तीन मोबाइल, तीन बाइक, पेन ड्राइव अन्य सामान बरामद हुए।
आरोपियों ने महरुआ, आनंदनगर, रामबाबा, मंशापुर श्रवण क्षेत्र, सुखारीगंज में चोरी की घटना में. शामिल होना स्वीकार किया है।

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 15:51

अंबेडकर नगर:योगी के मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विपक्षियों पर साधा निशाना
अंबेडकर नगर पहुंचे मंत्री एके शर्मा,लिया कई कार्यक्रमों में हिस्सा विपक्षी दलों की राजनीति पर उठाए सवाल,दी नसीहत कार्यकर्ताओं में भरा जोश किया चार सौ पार का दावा सपा,कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 15:39

अंबेडकर नगर:लोकसभा प्रभारी सपा नेता अंबिका चौधरी ने उठाए भाजपा के दावे पर सवाल..कही यह बात
अंबेडकर नगर पहुंचे वरिष्ठ सपाई दिग्गज अंबिका चौधरी मीडिया से हुए मुखातिब प्रत्याशी बदलने से लेकर भाजपा के दावों तक के प्रश्नों के दिए जवाब चार सौ पार के नारे पर कसा तंज..उधेड़ी बीजेपी की बखिया

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 15:25

अंबेडकर नगर: चुनाव को लेकर स्ट्रीट बज ने पूछे सवाल,इस बार बीजेपी नेता की बारी
स्ट्रीटबज पहुंचा बीजेपी नेता के पास,चुनावी माहौल को लेकर पूछे सवाल चुनावी घमासान को लेकर बोले मंडल अध्यक्ष देवेश मिश्र,दिए सवालों के जवाब मुद्दों,सियासत और तैयारियो को लेकर बोले बीजेपी नेता,क्या कहा? देखिए वीडियो

ambedkarnagr.sb

May 07 2024, 14:52

अंबेडकर नगर:स्मैक के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबेडकर नगर में स्मैक बेचते हुए युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय रवाना कर दिया है। मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हवलदार सिंह यादव ने मुखबिर की सूचना पर बाभनपट्टी रोड स्थित ट्यूबवेल के पास रियासुद्दीन पुत्र स्व.गुलाम नबी निवासी हासिमपुर थाना मालीपुर को लाखो की कीमत के 11.25 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया है।
हेड कांस्टेबल विनोद प्रचेता और कांस्टेबल कुलदीप राज पुलिस टीम में शामिल रहे।