अंबेडकर नगर:लूट चोरी में संलिप्त गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश,ऐसे मिली सफलता
घर में घुसकर चोरी, लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस सात आरोपित को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
रामपुर नोनसिला के शेषमणि पांडेय मंशापुर चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। गत पांच मई को लोढ़वा हरिनाथपुर गांव के श्यामलाल रात करीब आठ बजे दुकान पर अपने तीन साथियों के साथ ग्राहक के रूप में पहुंचे। शेषमणि पांडेय अंदर कपड़ा लेने के लिए चले गए। इसी समय तिजोरी में रखा 4,500 रुपये, पेन ड्राइव, मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान हरिनाथपुर के श्यामलाल, भीटी के जुआ गांव के रंजीत धुरिया, गौरा गांव राजकुमार, गोविंद व कैलाश, अरविंद यादव और गौतम के रूप में हुई। इनके कब्जे से एक हजार नकद, तीन मोबाइल, तीन बाइक, पेन ड्राइव अन्य सामान बरामद हुए।
आरोपियों ने महरुआ, आनंदनगर, रामबाबा, मंशापुर श्रवण क्षेत्र, सुखारीगंज में चोरी की घटना में. शामिल होना स्वीकार किया है।
May 08 2024, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k