सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली। अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ो गांव के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क के किनारे उगी झाड़ियों से होकर गुजरना राहगीरों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग से होकर प्रतिदिन सकलडीहा, कमालपुर, धानापुर,चहनिया, सैदपुर,बलुआ,कंदवा,बट्ठी रेलवे स्टेशन, नई बाजार सहित तमाम मुख्य बाजारों सहित गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण इस सड़क का मरम्मत कई बार किया गया ।लेकिन सरेसर गांव के समीप पटरी बनाने की जहमत तक कोई नहीं उठाया। जिससे किनारे झाड़ियों के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। यहां तक की लोगों के लिए मौत का कारण बन रहा है। इसको लेकर सरेसर गांव निवासी मनोहर यादव ने बताया कि कई दशक से इस सड़क का सिर्फ मरम्मत कराया जा रहा है। लेकिन पटरी बनाने का काम अभी तक यहां नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।

अलीनगर निवासी बैजनाथ यादव ने बताया कि सड़क किनारे उगी झाड़ियों के कारण अक्सर पैदल,साइकिल ,मोटरसाइकिल, के अलावा छात्र-छात्राएं आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। विडंबना यह है कि दो गाड़ियां एक साथ पास करने के बाद दोनों तरफ जगह ही नहीं बचती है। जिससे आवागमन करते समय लोग मौत के गाल में समा जा रहे हैं। लेकिन विभागीय अधिकारी पूरी तरह इससे अंजान बने हुए हैं। महरखा गांव निवासी सुबाष राम ने बताया कि विभाग द्वारा यह सड़क कई बार बनवाने के लिए टेंडर किया गया। लेकिन विभागीय उपेक्षा व ठेकेदारों के मनमानी के कारण पटरी बनाने का जहमत कोई नहीं उठाया। जिसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बसनी गांव निवासी केदार यादव ने बताया कि सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क पर चलना राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है ।अभी तक आधा दर्जन दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है।

इनसेट

12 अक्टूबर को ककरही खुर्द गांव निवासी मुगलसराय आते समय डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

30 अप्रैल को रावतपुर गांव निवासी सोहन यादव व साहिल यादव पिता पुत्र अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे।

6 में को इब्राहिमपुर गांव निवासी दुलारे पासवान की डंपर की चपेट में आने से मौतहो गई।

इसके अलावा तमाम दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है।

अगर सरेसर गांव के समीप पटरी विहीन सड़क है तो संबंधित जेई को निर्देशित कर झाड़ी कटवाने का काम किया जाएगा ।वहीं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर आवागमन के लिए सुलभ बना दिया जाएगा।

राजेश सिंह

अधिशासी अधिकारी

पीडब्ल्यूडी

लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक किया

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया।

इस दौरान विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर व पोस्ट हाथों में लेकर नारे लगाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील की।

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में चंदौली में मतदान एक जून को होना है। इसके लिए शासन प्रशासन के अलावा विद्यालय स्तर पर शत् प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तमाम जगहों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रैली तमाम माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर दयालपुर, सदलपुरा,चंदौली खुर्द, संघति सहित तमाम गांव में भ्रमण कर लोगों को एक जून को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, मतदान करना जरूरी है, मम्मी पापा भूल न जाना वोट देने जरूर जाना आदि स्लोगन लिखे पोस्टर बैनर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं चल रहे थे। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकुमार, मिथिलेश सिंह, उमेश सिंह ,अनिल सहित समस्त अध्यापक शामिल रहे।

समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों में भोजन कर मनाया

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ,पीडीडीयू नगर रात्रि में चकिया तिराहा के मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य देव मंदिर प्रांगण में समाजसेवी संतोष यादव ने अपना जन्मदिन गरीबों में भोजन कर मनाया।

वही उनके साथ के काटकर खुशियां एक दूसरे में बांटने का काम किया। आधुनिक युग में जन्मदिन का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोई पिकनिक तो कोई नाते रिश्तेदारों के साथ भव्य रूप से जन्मदिन ऐतिहासिक तरीके से मनाने का काम कर रहा है। वही मुस्तफापुर गांव निवासी समाजसेवी संतोष यादव ने सूर्य देव मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन कर गरीबों को भोजन कराने के उपरांत

के काटकर एक दूसरों में खुशियां बांटने का काम किया। जिसका सराहना चहुंओर की जा रही है। इस मौके पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अमित यादव एडवोकेट ने पत्रकारों को अंग वस्त्र व

माल्यार्पण का सम्मानित करने का काम किया। इस दौरान सपा नेता व पूर्व प्रधान अजीत यादव, चकरू यादव, राहुल यादव, डॉ राज, डॉ मनीष, बबलू यादव, रामविलास प्रधान, भानु प्रताप यादव, कृष्ण गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बीएड के छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर। क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में बीएड के छात्र-छात्राओं के पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक सुभाष सिंह यादव, डॉ.मदन मोहन दुबे एवं बीएड विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.मो.शौकत ने कैंप का निरीक्षण करके समापन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि सैय्यद अली अंसारी ने कहा कि यह लोगों में जीवन जीने कला को विकसित करती है।

इस मौके पर डॉ.शौकत सिद्दिकी ने वेडन पावेल के जीवनी पे प्रकाश डालते हुए बताया कि

स्काउटिंग के जन्मदाता राबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ लार्ड बेडेन पावेल एक अंग्रेज सैनिक थे। इनका जन्म इग्लैण्ड स्थित स्टैनपोल टैरेस, लैंकस्टार गेट, लंदन में 22 फरवरी 1857 को हुआ। इनके पिता प्रोफेसर हरबर्ट जार्ज बेडेन पावेल आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ज्योमिति के प्राध्यापक और महान प्रकृतिवादी थे। इनकी माता हैनरिट्टा ग्रेस स्मिथ बर्तानवी एडमिरल डब्ल्यू टी स्मिथ की पुत्री थीं।

बेडेन पावेल को बचपन में स्टी नाम से जाना जाता था। इनमें अनेकों प्रतिभाऐं थी। जिसकी बजह से बेडेन पावेल की अलग पहिचान थी। दोनों हाथों से चित्र बनाना, लिखना, अभिनय करना, नौका चालन, प्रकृति भ्रमण, घुड़ सवारी करना इनके प्रमुख शौक थे।

बेडेन पावेल के पिता का सन् 1860 में निधन हो गया तब बी.पी. 3 वर्ष के थे। इनकी माता को कठोर परिस्तिथियों से गुजरना पड़ा। अपनी माता से खाना बनाने की कला और भाईयों से समुद्री यात्रा, हाईकिंग करना बचपन में ही सीख लिया था। ग्रेट ब्रिटेन के किनारे पर नाव चलाते और कैम्पिंग करते समय उत्तरी सागर से नार्वे तक का बी.पी. ने रास्ता तय किया। साहस का कार्य था।

स्कूली शिक्षा- बी.पी. को सर्वप्रथम केन्सिंगटन में डेम स्कूल में सन् 1869 में प्रवेश दिलाया गया। लंदन के ‘चार्टर हाई स्कूल‘ में छात्रवृत्ति पाकर ‘गाउन ब्वाय फांउडेशन‘ के रूप में प्रवेश किया।

समय का उपयोग-बी.पी. का अतिरिक्त समय स्कूल के पीछे जंगल में पशु-पक्षियों को देखनंे, चाकू-कुल्हाड़ी का प्रयोग करने, बिना बर्तन भोजन बनानें, झोपड़ी तैयार करने में बीतता था। यह सब स्काउटिंग की भव्य तैयारी थी। कम्पास का प्रयोग और मानचित्र बनाना भी सीखा। इन सब कलाओं ने बी.पी. को सेना में तरक्की के अवसर प्रदान किए।

और प्रकाश डालते हुए डॉ शौक़त ने कहा कि

कहा कि शिक्षा समाज में प्रकाश डालने के साथ-साथ सामाजिकता को विकसित करती है। डॉ.शौकत ने कहा कि वक्त की कद्र करना चाहिए क्योंकि वक्त नूर को बेनूर बना देता है, फकीर को हुजूर बना देता है, वक्त कोयले को कोहिनूर बना देता है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक, प्राचार्य एवं एचओडी ने संयुक्त से अतिथियों एवं छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ.अनुराधा रानी, सीमा, निरंजन, सावित्री, आलोक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.शौकत ने किया।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूजा यादव ने जिला चंदौली में प्रथम स्थान पाकर नया कीर्तिमान रचा

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। स्थानिक क्षेत्र के जफरपुर निवासी इंटरमीडिएट की जिला टॉपर पूजा यादव को सम्मानित करने मंगलवार को सीओ अनिरुद्ध सिंह व प्रमुख समाजसेवी दुर्गेश सिंह उसके घर पहुंचे और बेटी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया व उत्साहवर्धन करके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जब से पूजा यादव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में टाप किया है तब से बधाईयो का दौर जारी है जिससे उनके परिजन काफी प्रसन्नचित है पूजा बचपन से ही पढ़ने में तेज थी।

आपको बता दे की नियामताबाद स्थित जफरपुर निवासी पूजा यादव पुत्री गुलाबचंद्र यादव नगर के लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षारत है। पूजा यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2024 में कक्षा-12 की परीक्षा में जनपद चन्दौली में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह काफी गौरव की बात है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह व समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने छात्रा के उत्साहवर्धन के लिए जफरपुर गांव जाकर उसके निवास पर ग्रामीणों की उपस्थिति पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। जिस तरह पूजा यादव ने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है।

केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी एक- दूसरे के संस्कृति से हुए परिचित ,एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े

अशोक कुमार जायसवाल ,डीडीयू नगर।पी एम केंद्रीय विद्यालय मानस नगर , और केंद्रीय विद्यालय दीराँग अरुणाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा एक दूसरे की भाषा,संस्कृति, इतिहास, परंपरा, रीति-रिवाज, धरोहर, भौगोलिक विशेषताएं एवम् व्यक्तित्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का आदान प्रदान किया। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम ऐसा कार्यक्रम है जिसमें अलग-अलग राज्यों के विद्यार्थी एक दूसरे के बारे में आपस में जानकारी साझा करते हैं और इन्हें समृद्ध करते हुए एकता की पृष्ठभूमि को और अधिक मजबूती प्रदान करते हैं ताकि सच में हमारा भारत "विविधता में एकता" के साथ "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना को और अधिक मजबूती प्रदान कर सके। इसी कड़ी को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु प्राकृतिक सुंदरता से भरे पूर्वोत्तर के महत्वपूर्ण राज्य अरुणाचल प्रदेश और देश की सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के इन दो केंद्रीय विद्यालय के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा एक दूसरे के समृद्ध परंपराओं को जानने और गोरवान्वित होने का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

इस दौरान केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विद्यार्थी राजनंदिनी, अदिति और तेजस ने "भाषा संगम" के तहत उत्तर प्रदेश की लोकभाषा भोजपुरी और अरूणाचल प्रदेश की भाषा "निशी" को वार्तालाप के द्वारा एक दूसरे की भाषाई ज्ञान का संवर्धन किया। प्रिंस ने पीपीटी द्वारा उत्तर प्रदेश के विशिष्ट धरोहरों जैसे सारनाथ , गंगा आरती,ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, प्रयागराज आदि को तो वहीं प्रार्थना शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के प्राकृतिक सुंदरता के बारे में अपनी विशिष्ट जानकारी से लोगों को रूबरू करवाया। रितु ने अरुणाचल प्रदेश की कला को संगीतमय ध्वनि से प्रस्तुत किया। वहीं परिधि ने कजरी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। संगीत शिक्षिका शिल्पा के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विद्यार्थियों ने अरुणाचल प्रदेश की लोकगीत को अपने विशिष्ट अंदाज में प्रस्तुत कर सबको रोमांचित कर दिया।

केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से कार्यक्रम का संचालन छात्रा सृजा एवं अभय प्रताप ने शानदार तरीके से किया

वहीं केंद्रीय विद्यालय दीराँग के शिक्षक संगीता मीणा, ललिता नायक, नीलेश के मार्गदर्शन में वहां के विद्यार्थियों- दोरजी चोमू, दवा त्सेरिंग, सांगे चोजोम , पूर्वी बोबडे आदि ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यहां के विद्यार्थियों में गहरी छाप छोड़ी।

केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्राचार्य कौशल कुमार भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के भविष्य आप सभी विधार्थी ही हैं जो "एक भारत श्रेष्ठ भारत " की संकल्पना को साकार कर सकते हैं और इस कड़ी में आज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कार्यक्रम "मील का पत्थर" साबित होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं इतिहास विषय के शिक्षक श्री चंद्र भूषण प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए " विविधता में एकता" वाली भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु उप प्राचार्या क्षमा सिंह ने महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद मिश्रा,आनद कुमार, शालिनी मिश्रा, रोहित यादव आदि शामिल रहे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी चारु भारद्वाज ने दी है।

166 से ज्यादा लाभार्थियों ने इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया

अशोक कुमार जायसवाल ,पी डी डी यू नगर, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली( पिता टीम) द्वारा चलाएं जा रहे " स्वच्छ नगर- स्वस्थ नगर" अभियान के तहत निशुल्क मैडिकल कैंप शृंखला का सातवां कैंप नगर के अलकापुरी अपार्टमेंट के पीछे सुभाष नगर बेचूपुर वार्ड 21 में संजय सिंह जी के आवास पर आयोजित हुआ। इस आयोजन में लाभार्थियों की कुल संख्या 118 तथा चिकित्सा लाभ लेने वालो में विशेष 96 रही। एक दिवसीय इस मेडिकल कैंप में लगभग परामर्श लेने वालो की संख्या सहित कुल 166 से ज्यादा लाभार्थियों ने इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।

इस मेडिकल कैंप में प्रतिष्ठित हॉस्पिटल, मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल मुगलसराय से आये चिकित्सकों जिसमें जनरल चिकित्सा, बाल रोग, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डेंटिस्ट के साथ अन्य जरूरी चिकित्सा के विशेषज्ञ डाक्टरों ने हिस्सा लिया. बीपी शुगर की जांच व दवा वितरण युक्त इस कैंप में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु एक स्वास्थ्य जागरुकता गोष्टी भी आयोजित की गई इस गोष्टी में स्वास्थ्य जागरुकता प्रोत्साहन हेतु नगरपालिका मुगलसराय के नगर चेयरमैन सम्मानित सोनू किन्नर व वार्ड 21 के सभासद आरती यादव जी उपस्थित रही विशिष्ट अतिथि मैनेजर सिंह, जसबीर सिंह जस्सी जी, स्टार इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर दीपक ओझा जी उपस्थित रहे।

अतिथियों में सच की दस्तक बृजेश जी एवं मनोज अखिलेश , डॉक्टर फिरोज खान, डॉक्टर करीम खान भी उपस्थित रहे और उन्होंने मेडिकल कैंप के विषय पर अपने-अपने विचार रखें आयोजन सफलता का श्रेय स्थानीय वार्ड से जुड़े साथियों और पिता संस्था के पदाधिकारी जिसमें प्रवीण दत्ता एवं कुलविंदर सिंह व उनके युवा टीम साथियों का विशेष योगदान रहा. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा---" कमियां देख उसका यथोचित और यथासम्भव निदान कार्य करना हमारी सामाजिक चेतना हैं।

सतनाम सिंह सोशल एक्टिविस्ट अध्यक्ष पिता टीम इस कार्य योजना के एक सफल शिल्पी है. इस सफल समाजिक कार्य में साथ और सहयोग देने पहुंचे . पिता संस्था के कोषाध्यक्ष अमित महलका, सदस्यों में पंकज खरवार, तारिक अब्बास, भाई तनवीर वकील साहब, विकास खरवार ,योगेन्द्र यादव अल्लू जी, संजय शर्मा, विकास आनंद, राजेश गुप्ता,शमशाद भाई, आनंद गुप्ता, अंकिता राज स्थानीय सहयोगियों साथियों के साथ मिल कार्यक्रम का समापन पर हम होंगे कामयाब के सामूहिक गान से हुआ।

इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक में भाजपा को हराने का लिया संकल्प

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।डीडीयू नगर । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि " वर्तमान सरकार दलित, किसान और अल्पसंख्यक विरोधी है । इस सरकार के मुखिया कहते कुछ और करते कुछ है। लोकसभा का यह चुनाव संविधान बचाने और देश के भविष्य को बचाने का चुनाव है।

पूरा अर्थतंत्र कारपोरेट के हवाले कर के प्रतिनिधित्व के नाम पर मिले आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। जिससे दलितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यको का आने वाले दिनों में भारी नुकसान होने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल ग़ांधी ने देश मे हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आम आदमी का दुःख दर्द जाना , समझा तथा राष्ट्र की बेहतरी के लिए लोगो से सुझाव माँगा। उसी के आधार पर पांच न्याय की गारंटी आधारित कांग्रेस का मेनीफेस्टो बनाया । न्याय की गारंटी को विश्वास में लेकर हम जनता के बीच मे आये है। जिसे देश भर में भारी समर्थन मिल रहा है जिससे यह सरकार डरी हुई है और प्रतिशोध में विपक्ष के नेताओ को डरा धमका रही है, उन्हें जेल भेज रही है ताकि विपक्ष मुक्त भारत हो सके।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही की सरकार है । आये दिन इनके नेता संविधान एवं प्रजातंत्र विरोधी बयान देते रहते है। लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा है । सरकार की गलत नीतियों के चलते लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। जबकि सरकारी आंकड़े इसके ठीक उलट बताए जा रहे है । यदि यही हाल रहा तो देश का भविष्य गर्त में चला जायेगा।

इस अवसर पर गठबंधन से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव फासिस्टवादियो के विरुद्ध चुनाव है। आज देश का किसान, मजदूर , दलित और महिलाएं गरीबी और बेरोजगारी की मार तो झेल ही रही है । यह लोग अत्याचार का आये दिन शिकार भी हो रहे है। प्रदेश सरकार के फैसले जनविरोधी है।

नगर स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित इंडिया गठबंधन के इस समन्वय बैठक को रामजी गुप्ता ,शहर अध्यक्ष पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ला, मधुराय, गंगा प्रसाद,अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा,मुनीर खान,रजनीकांत पांडेय, भवानीशरण सिंह,प्रदीप पांडेय साजू, मुजाहिद अख्तर,अनीस अहमद, सतीश बिंद, नवीन पांडेय ,डॉ राजेश चौधरीडॉ राम आधार जोसेफ आदि कांग्रेस पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।

समन्वय बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने की तथा संचालन डॉ. नारायणमूर्ति ओझा,एवं लोकसभा मीडिया कोर्डिनेटर ने किया।

बैठक में सपा के सकलडीहा विधान सभा के विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित जनपद भर से चिलचिलाती धूप में आये जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, ब्लाक अध्यक्ष न्यायपंचायत अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में गठबंधन दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली लोकसभा सीट के लिए 7 मई से 14 मई के बीच होगा नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर समस्त तैयारियों की दी जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना निश्चित हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 मई 2024 से जिले में नामांकन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। चंदौली संसदीय क्षेत्र का नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्रकार वार्ता करके समस्त तैयारियों की सूचना दी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 7 मई से 14 मई के बीच नामांकन किया जाएगा। 11 मई और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश का दिन है उस दिन नामांकन का कार्य नहीं होगा। नामांकन कराए जाने को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा बनाई गई है। इसी सुरक्षा के बीच 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन कार्य किया जाएगा। हालांकि इस दौरान पढ़ने वाले शनिवार और रविवार के अवकाश के दिन नामांकन का कार्य नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गेट तक प्रत्याशियों के वाहन आ सकते हैं, लेकिन गेट के अंदर केवल नामांकन के लिए अधिकृत किए गए पांच लोग ही जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को जानकारी दे दी गई है।जिलाधिकारी ने कहा जनपद चंदौली का तीन विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा विधानसभा और जनपद वाराणसी का दो विधानसभा क्षेत्र अजगरा और शिवपुर विधानसभा चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। इसका नामांकन लेने की जिम्मेदारी मेरी है। चंदौली जनपद की चकिया विधानसभा क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग होने के वजह से इसकी जिम्मेदारी सोनभद्र जिलाधिकारी की होगी।

अवैध पार्किंग वसूली को लेकर युवक को किया लहूलुहान

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय रेलवे के सर्कुकेटिंग एरिया में वाहनों से अवैध तरीके से स्टैंड के नाम पर जबरिया वसूली करने वालों ने बीती रात एक व्यक्ति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद भुक्तभोगी की तहरीर पर जीआरपी में तीन नामजद व 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक दीनदयाल नगर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल के समीप अवैध पार्किंग वसूली स्थनीय रेलवे के अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा तंत्र की मिलीभगत से लगातार किया जा रहा है। जिसमें रात्रि में वसूली के लिए कुछ पहलवान टाइप के लड़के आये दिन झगड़ा फसाद कर लोगों से मारपीट किया करते हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त कार्यों में कुछ सफेदपोशों का भी सह उनलोगों को प्राप्त है। बीती रात की वसूली को लेकर एक 25-30 वर्षीय युवक को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसपर जीआरपी कोतवाली में 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।इस बाबत जीआरपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि पुलिस ने रात में ही 2 लोगों को हिरासत में ले लिया था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर इस मामले को क्यों छुपा रही है जीआरपी।