लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद
डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज शाम 6 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग बताया गया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया औसतन 60 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है।
इन 5 सीटो पर संपन्न हुए चुनाव में एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ने ईवीएम का बटन दबा कर दिया है।।
इन दिग्गज प्रत्याशियों का भाग्या फैसला ईवीएम में बंद
रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है।
झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है।
खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं।
जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी।
इन सभी दिग्गज नेताओं का फैसला जनता ने आज ईवीएम का बटन दबाकर कर दिया है। जिसका परिणाम 4 जून को सामने आयेगा।
May 08 2024, 10:25