लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद अब तीसरे चरण में बढा वोटिंग प्रतिशत, शाम 5 बजे तक ओवरऑल 56.01% हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे सबसे ज्यादा सुपौल में 58.91 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 53.29 प्रतिशत, अररिया में 58.57 प्रतिशत, मधेपुरा में 54.92 प्रतिशत तो खगड़िया में 54.35 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद अब तीसरे चरण में बढ़ता दिख रहा वोटिंग प्रतिशत, दोपहर तीन बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 3 बजे सबसे ज्यादा अररिया 48.98 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 42.94 प्रतिशत, सुपौल 48.63 प्रतिशत, मधेपुरा में 46.59 प्रतिशत तो खगड़िया में 46.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव : दो चरण के बाद तीसरे चरण में बढ़ता दिख रहा वोटिंग प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। 

बीते दो चरणों के दौरान प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया था। लेकिन आज तीसरे चरण में मौसम मेहरबान है। जिसकी वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता दिख रहा है। मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 1 बजे तक ओवरऑल 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 38.58 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 34.94 प्रतिशत, अररिया में 37.09 प्रतिशत, मधेपुरा में 36.84 प्रतिशत तो खगड़िया में 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव : झंझारपुर में जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान, आमलोगों से वोटिंग की अपील की

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

इसी बीच जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपनी मां झांझरपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम स्थित अपने पैतृक घर वोट देने पहुंचे। जहां वे आम मदताताओं की तरह मतदान केद्र पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। जैसे ही उनकी बारी आई वे मतदान केंद्र के भीतर पहुंचे और सामान्य मतदाता की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वही वोट देने के बाद संजय झा ने आमलोगो से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जरुर हिस्सा ले। वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभाएं। 

बता दें कि झंझारपुर लोकसभा पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर एनडीए से जदयू के आरपी मंडल, वीआईपी से सुमन कुमार महासेठ और बसपा से प्रत्याशी गुलाब यादव सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। झंझारपुर की इस लड़ाई को गुलाब यादव (बीएसपी) त्रिकोणीय बना रहे हैं। झंझारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 20,03,040 हैं, जिसमें 10,45,444 पुरुष मतदाता हैं और 9,57, 507 महिला मतदाता हैं। वहीं 89 अन्य मतदाता हैं। झंझारपुर में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में हो रहा बंपर वोटिंग, सुबह के 11 बजे तक बिहार के सभी पांच सीटों पर ओवरऑल 24.41% हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 4 घंटे में सुबह के 11 बजे तक ओवरऑल 24.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 25.98 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 22.39 प्रतिशत, अररिया में 25.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 23.31 प्रतिशत तो खगड़िया में 24.49 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में वोटरो मे दिख रहा गजब का उत्साह, तस्वीरों में देखिए लोकतंत्र के इस महापर्व की खुबसूरती

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। दिव्यांग, बुजुर्ग और दुर्गम रास्तों को पार कर लोग अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए बुथों पर पहुंच रहे है। 

तस्वीरों में देखिए इस महापर्व की खुबसूरती

आज 7 मई को सीएम नीतीश कुमार समेत विप के 11 नवनिर्वाचित सदस्य ग्रहण करेंगे शपथ

डेस्क : बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था।

आज मंगलवार 7 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के सभी 11 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। रविवार को बिहार विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विधान परिषद सभागार में आयोजित होगा।

नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीतीश कुमार, खालिद अनवर, हम के संतोष कुमार सुमन, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ। लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ। उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली और भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव : सुबह के 9 बजे तक बिहार के सभी पांच सीटों पर ओवरऑल 10.78% हुआ मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। 

वही चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2 घंटे में सुबह के 9 बजे तक ओवरऑल 10.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा सुपौल में 11.41 प्रतिशत वोट हुए है। वहीं झंझारपुर में 10.41 प्रतिशत, अररिया में 10.97 प्रतिशत, मधेपुरा में 10.71 प्रतिशत तो खगड़िया में 10.41 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

लोकसभा चुनाव : बिहार के सभी पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में अपने मत का किया प्रयोग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। 

इधर सुपौल में भी जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। लोगों में वोट को लेकर उत्साह है वहीं मौसम भी साथ दे रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में मत का प्रयोग कर दिया है। 

बता दें जदयू ने अपने सांसद दिलेश्वर कामत को फिर से मैदान में उतारा हैं। वहीं राजद ने दलित समुदाय के चंद्रहास चौपाल को चुनावी अखाड़े में उतार कर लड़ाई को रोचक बना दिया है। प्रशासन ने निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर पूरी तैयारी की है।

हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाकर वोट लेने की फिराक मे राजद : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि समाज में हिंदू और मुस्लिम का झगड़ा लगाकर वोट लेने की इनकी चाल है, जबकि मेरे 18 वर्षों के शासनकाल में कहीं भी ऐसी वारदात नहीं हुई। 

बीते सोमवार को दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग देश-प्रदेश को ही अपना परिवार मानकर काम करते हैं। कुछ लोग अपने परिवार का विस्तार कर शासन पर सत्ता कायम रखने में लगे हैं, जबकि हमलोग राष्ट्रवाद की नीतियों पर चलकर देश और प्रदेश की सेवा में लगे हैं। 

उन्होंने मुस्लिम भाइयों से उनके विकास में सहायक होने वालों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय के लिए किए गए कामों की विस्तार से चर्चा की।

वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक की सभा में नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि जदयू उम्मीदवार ललन सिंह ने इस क्षेत्र के लिए काफी काम किया है। बाढ़ से मुंगेर तक में विकास को लेकर बेहतर माहौल बना है। उन्हें इस बार भी मौका दें।