लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में होगा बंद
डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।
सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है।तीसरे चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी और सैनिक तैनात किए गए है।
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर करेगी।
रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है। जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।
झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है। आज ईवीएम मे इनके भाग्य का फैसला बंद हो जायेगा।
खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं। जिनके जीत-हार का आज फैसला होगा।
जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी। इसका फैसला भी ईवीएम में बंद होगा।
बता दें पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।
इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
May 07 2024, 16:11