लोकसभा चुनाव : झंझारपुर में जेडीयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने किया मतदान, आमलोगों से वोटिंग की अपील की
डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।
तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। अभीतक सभी सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है।
इसी बीच जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपनी मां झांझरपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम स्थित अपने पैतृक घर वोट देने पहुंचे। जहां वे आम मदताताओं की तरह मतदान केद्र पर लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। जैसे ही उनकी बारी आई वे मतदान केंद्र के भीतर पहुंचे और सामान्य मतदाता की तरह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
वही वोट देने के बाद संजय झा ने आमलोगो से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जरुर हिस्सा ले। वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभाएं।
बता दें कि झंझारपुर लोकसभा पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर एनडीए से जदयू के आरपी मंडल, वीआईपी से सुमन कुमार महासेठ और बसपा से प्रत्याशी गुलाब यादव सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। झंझारपुर की इस लड़ाई को गुलाब यादव (बीएसपी) त्रिकोणीय बना रहे हैं। झंझारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 20,03,040 हैं, जिसमें 10,45,444 पुरुष मतदाता हैं और 9,57, 507 महिला मतदाता हैं। वहीं 89 अन्य मतदाता हैं। झंझारपुर में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
May 07 2024, 14:00