वोटिंग शुरू होते ही खराब हुई मशीन, लाइन में लगे वोटर हो रहे परेशान

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन खाराब होने की खबर सामने आई है. भिलाई नगर मतदान केंद्र की मशीन खराब है. बताया जा रहा है कि मतदान शुरू होते ही मशीन खराब हो गई. जिसके बाद से लाइन में खड़े होकर के मतदाता इंतजार कर रहे हैं. मशीन पिछले 15 मिनट से खराब है.

जानकारी के अनुसार, पिछले 40 मिनट से मतदान केंद्र 58 में मशीन खराब होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. सुबह 7 बजे से 7. 40 तक एक भी मतदान नहीं हुआ है. मतदान करने पहुंचे लोगों में काफी उत्साह है. शासन प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ऐसी व्यवस्था है ना पीने के लिए पानी है न बैठने के लिए कुर्सी इस पिछले डेढ़ घंटे से हम यहां इंतजार कर रहे हैं.

लाइन में खड़ी महिलाओं का कहना है कि सुबह से हम यहां खड़े हैं. साथ ही बेकार व्यवस्था मतदान केंद्रों में एक ही मतदान नहीं हुआ है हमारा सोच है पहले मतदान फिर बाद में दूसरा काम लेकिन हमारा काम लटक जाएगा. वहीं 10 बजे का हैदराबाद का टिकट लेकर लाइन में खड़े मतदाता ने कहा, मतदान करके हैदराबाद रवाना होने वाला था लेकिन मशीन ख़राब होने के कारण मतदान नहीं हो पा रहा है, लगता है मेरा टिकट वेस्ट हो जाएगा. यहां कोई सुनवाई करने वाला भी नहीं हैं.

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान

रायपुर-  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज सुबह अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर आफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया। मुख्य सचिव जैन ने मतदान करने के उपरांत अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों को निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024 : राज्यपाल हरिचंदन ने किया मतदान

रायपुर-    राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र 170 पहुंच कर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।

सुशील आनंद ने राधिका खेड़ा को नार्को टेस्ट की दी चुनौती, मानहानि का भी भेजा नोटिस

रायपुर- लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता सुशील आनंद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर राधिका खेड़ा को सुशील आनंद ने नार्को टेस्ट की चुनौती दी है. मानहानि का भी नोटिस भेजा है.

सुशील आनंद ने कहा, हम दोनों का नार्को टेस्ट हो जाए, इससे पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान

रायपुर- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थीं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। श्रीमती कंगाले ने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया।

सड़क पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 10 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

कोरबा- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को केवल एक ही दिन बाकी है। ऐसे में 10 गांव ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि, अब तक उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। 

बता दें, प्रदेश के गांव- पाली,पडनिया,जटराज,सोनपुरी,खोडरी, आमगांव, खैरभवना,कनबेरी,रिसदी समेत कई गांव के लोगों ने बैठकें कर मतदान नहीं करने का फैसला किया है। इस बैठक में महिला पुरुष और युवा भी शामिल रहे। ग्रामीणों में उनकी मांगे पूरी नहीं करने को लेकर भारी आक्रोश है।

लंबे समय से कर रहे मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें एसईसीएल (SECL) द्वारा मुआवजा, नौकरी, सड़क, पानी, बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उनका कहना है कि, वे काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों को सरकारें पूरी नहीं कर पाईं।

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, कहा- नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में फर्क

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन जिलों में चुनावी सभाएं ली. चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर में रैली हुई. सभा में भारी संख्या में लोग आए थे. सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. जहां भी हमारे नेता गए वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.

सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कांग्रेस प्रवक्ता अपमानित हुई हैं. नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. कांग्रेस की आज दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में एक छत्र शासन किया वो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम विरोधी है. कांग्रेस ने राम भगवान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. भगवान राम का निमंत्रण हर कोई स्वीकार करता है. उसमें शामिल होना या नहीं होना यह अलग बात है. पर निमंत्रण अस्वीकार कर क्या जताना चाहते हैं. यही जताना चाहते हैं कि प्रभु राम विरोधी हैं. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा पहले की अपेक्षा घटनाएं कम हो रही है. पहले रोज होती थी, जब से मोदी सरकार आई है तब से पत्थरबाजी नहीं हो रही है.

सूरजपुर में नड्डा बोले-समय आ गया है विकसित भारत के संकल्प का, पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, मोदी जी ने तरीका बदल डाला

सूरजपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। नड्डा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार किया। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होंगे। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम चरण का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। 13 दिन में जेपी नड्डा का यह दूसरा दौरा होगा।

कांग्रेसी और गठबंधन वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को हटाओ और ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेसियों ने कोयला घोटाला किया। चीनी घोटाला, 2G घोटाला किया।

राजनीति में उजाले का महत्व समझने है तो अंधेरे की त्रासदी को पहले जानो। अगर आपको ये पता न हो की अमास्या की अंधेरी रात कैसी होती है, तो पुण्यवासी का मजा नहीं आता है। सरगुजा में 23 एकलव्य मॉडल के स्कूल खोले गए हैं। अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन को नाया बनाया जा रहा है। उस पर 34 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैंने आपसे वादा मांगा था कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलाइए। आपने इसके बाद यहां मजबूत सरकार बनाई। 7 मई को सभी लोग वोट डालेंगे। आपने मन तो बना ही लिया है। क्योंकि जो लोग इतनी गर्मी में भी डटे हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है कि चिंतामणि तो लोकसभा भेजना है। यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज मतदाताओं से तीसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील, कहा- देश में कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा माहौल…

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा में देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखने की बात कही. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में आज चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है. देश-प्रदेश के मतदाताओं ने जिस प्रकार से प्रथम और द्वितीय चरण में बढ़-चढ़ कर मतदान किया था. प्रदेश के मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. देश में अपनी प्रिय सरकार बनानी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

बैज ने कहा कि भाजपा ने देश में भेद-भाव के अलावा कुछ नहीं किया. अभी देश में मंदिर के नाम वोट मांगने का काम किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र के जरिए हमने देश में हर वर्ग के साथ न्याय हो, इसलिए हमने 5 न्याय गारंटी देश के लोगों को दी.

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- कांग्रेस ने उनके साथ न्याय नहीं किया…

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राधिका खेड़ा के साथ न्याय नहीं किया गया. कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन की जरूरत है कि आखिर क्यों लगातार लोग पार्टी को छोड़कर क्यों जा रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा कि अन्तोगत्वा दूसरी नेत्रियों की तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा भी पार्टी को छोड़कर चली गईं. उनका दोष इतना था कि रामलला मंदिर के लिए दर्शन के लिए गई थी. कांग्रेस पार्टी के अंदर उनका अंतर्द्वंद चल रहा था. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें न्याय नहीं दिया, जैसे दूसरी महिलाओं को न्याय नहीं दिया.

राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक बड़ी विडंबना है कि कांग्रेस पार्टी में चाहे विधायक हों, या चाहे विधायक हों, या महापौर हों, प्रबुद्धजन चाहे गौरव वल्लभ, आचार्य प्रमोद कृष्णन हों, सारे कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को आत्मचिंतन की आवश्यकता है. आखिर क्यों बार-बार लगातार लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं. और लड़की हूं, लड़ सकती हूं का कांग्रेसी नारा ढकोसला है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अंदर महिलाओं की कोई सम्मान नहीं है.