166 से ज्यादा लाभार्थियों ने इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया
अशोक कुमार जायसवाल ,पी डी डी यू नगर, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली( पिता टीम) द्वारा चलाएं जा रहे " स्वच्छ नगर- स्वस्थ नगर" अभियान के तहत निशुल्क मैडिकल कैंप शृंखला का सातवां कैंप नगर के अलकापुरी अपार्टमेंट के पीछे सुभाष नगर बेचूपुर वार्ड 21 में संजय सिंह जी के आवास पर आयोजित हुआ। इस आयोजन में लाभार्थियों की कुल संख्या 118 तथा चिकित्सा लाभ लेने वालो में विशेष 96 रही। एक दिवसीय इस मेडिकल कैंप में लगभग परामर्श लेने वालो की संख्या सहित कुल 166 से ज्यादा लाभार्थियों ने इस नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।
इस मेडिकल कैंप में प्रतिष्ठित हॉस्पिटल, मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल मुगलसराय से आये चिकित्सकों जिसमें जनरल चिकित्सा, बाल रोग, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डेंटिस्ट के साथ अन्य जरूरी चिकित्सा के विशेषज्ञ डाक्टरों ने हिस्सा लिया. बीपी शुगर की जांच व दवा वितरण युक्त इस कैंप में स्वास्थ्य जागरुकता हेतु एक स्वास्थ्य जागरुकता गोष्टी भी आयोजित की गई इस गोष्टी में स्वास्थ्य जागरुकता प्रोत्साहन हेतु नगरपालिका मुगलसराय के नगर चेयरमैन सम्मानित सोनू किन्नर व वार्ड 21 के सभासद आरती यादव जी उपस्थित रही विशिष्ट अतिथि मैनेजर सिंह, जसबीर सिंह जस्सी जी, स्टार इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर दीपक ओझा जी उपस्थित रहे।
अतिथियों में सच की दस्तक बृजेश जी एवं मनोज अखिलेश , डॉक्टर फिरोज खान, डॉक्टर करीम खान भी उपस्थित रहे और उन्होंने मेडिकल कैंप के विषय पर अपने-अपने विचार रखें आयोजन सफलता का श्रेय स्थानीय वार्ड से जुड़े साथियों और पिता संस्था के पदाधिकारी जिसमें प्रवीण दत्ता एवं कुलविंदर सिंह व उनके युवा टीम साथियों का विशेष योगदान रहा. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिता टीम के संरक्षक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा---" कमियां देख उसका यथोचित और यथासम्भव निदान कार्य करना हमारी सामाजिक चेतना हैं।
सतनाम सिंह सोशल एक्टिविस्ट अध्यक्ष पिता टीम इस कार्य योजना के एक सफल शिल्पी है. इस सफल समाजिक कार्य में साथ और सहयोग देने पहुंचे . पिता संस्था के कोषाध्यक्ष अमित महलका, सदस्यों में पंकज खरवार, तारिक अब्बास, भाई तनवीर वकील साहब, विकास खरवार ,योगेन्द्र यादव अल्लू जी, संजय शर्मा, विकास आनंद, राजेश गुप्ता,शमशाद भाई, आनंद गुप्ता, अंकिता राज स्थानीय सहयोगियों साथियों के साथ मिल कार्यक्रम का समापन पर हम होंगे कामयाब के सामूहिक गान से हुआ।
May 07 2024, 12:22