लोकसभा चुनाव : बिहार के सभी पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में अपने मत का किया प्रयोग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज शांतिपूर्ण वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे चरण के इस चुनाव में मतदाताओं मे बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या मे लोग सुबह से ही बुथों पर लाइन में लग अपने मत का प्रयोग कर रहे है। 

इधर सुपौल में भी जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। लोगों में वोट को लेकर उत्साह है वहीं मौसम भी साथ दे रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में मत का प्रयोग कर दिया है। 

बता दें जदयू ने अपने सांसद दिलेश्वर कामत को फिर से मैदान में उतारा हैं। वहीं राजद ने दलित समुदाय के चंद्रहास चौपाल को चुनावी अखाड़े में उतार कर लड़ाई को रोचक बना दिया है। प्रशासन ने निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर पूरी तैयारी की है।

हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा लगाकर वोट लेने की फिराक मे राजद : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि समाज में हिंदू और मुस्लिम का झगड़ा लगाकर वोट लेने की इनकी चाल है, जबकि मेरे 18 वर्षों के शासनकाल में कहीं भी ऐसी वारदात नहीं हुई। 

बीते सोमवार को दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग देश-प्रदेश को ही अपना परिवार मानकर काम करते हैं। कुछ लोग अपने परिवार का विस्तार कर शासन पर सत्ता कायम रखने में लगे हैं, जबकि हमलोग राष्ट्रवाद की नीतियों पर चलकर देश और प्रदेश की सेवा में लगे हैं। 

उन्होंने मुस्लिम भाइयों से उनके विकास में सहायक होने वालों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय के लिए किए गए कामों की विस्तार से चर्चा की।

वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पंडारक की सभा में नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। कहा कि जदयू उम्मीदवार ललन सिंह ने इस क्षेत्र के लिए काफी काम किया है। बाढ़ से मुंगेर तक में विकास को लेकर बेहतर माहौल बना है। उन्हें इस बार भी मौका दें।

लोकसभा चुनाव : बिहार के पांच सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में होगा बंद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

सभी 9848 बूथों पर चाक-चौबंद सुरक्षा को लेकर हथियारबंद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इस चरण में 1058 शहरी क्षेत्र में और 8790 ग्रामीण क्षेत्र में बूथ बनाए गए है।तीसरे चरण में 55 हजार अर्धसैनिक बल और 18 हजार गृहरक्षकों, जिला पुलिस बल के पदाधिकारी और सैनिक तैनात किए गए है।

झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में भाजपा,जदयू और राजद समेत कई दलों के नेताओं के भविष्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर करेगी। 

रोम पोप का और मधेपुरा गोप का, तो मधेपुरा में दो यादवों की लड़ाई है। जदयू ने जहां वर्तमान सासंद दिनेश चंद्र यादव पर दांव खेला है तो राजद ने डॉ. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा है। जनता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी।

झंझारपुर में जदयू ने फिर से वर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल को चुनावी रम में उतारा है तो इंडी गठबंधन की ओर से विकासशील इंसान पार्टा ने सुमन कुमार महासेठ ताल ठोक रहे है। वहीं पूर्व विधायक गुलाल यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ,इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

सुपौल लोकसभा सीट पर जदयू के लिए सीट बचाने की चुनौती है। जदयू ने दिलेश्वर कामत को टिकट दिया है तो राजद ने सिंहेश्वर से विधायक चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है। आज ईवीएम मे इनके भाग्य का फैसला बंद हो जायेगा।

खगड़िया लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से एलजेपीआर ने राजेश वर्मा ताल ठोक रहे हैं तो इंडी गठबंधन की तरफ से सीपीएम ने संजय कुमार कुशवाहा को मैदान में हैं। जिनके जीत-हार का आज फैसला होगा। 

जबकि अररिया सीट पर भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं। राजद ने शाहनवाज आलम को मैदान में उतारा है निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते है या फिर राजद बाजी मार ले जायेगी। इसका फैसला भी ईवीएम में बंद होगा। 

बता दें पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बिहार के इन पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु

डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 7 मई को मतदान हो रहा है। इधर बिहार में तीसरे चरण के लिए पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चूका है। प्रदेश के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रह है। जिसमें एनडीए की ओर से एक सीट पर भाजपा के और एक लोकसभा सीट पर लोजपा (रामविलास ) के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकि पर जदयू के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं महागठबंधन की बात करें तो इन पांच सीटों पर एक जगह वाम दल तो एक जगह वीआईपी के कैंडिडेट मैदान में हैं और बाकी के तीन सीटों पर राजद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। 

इन 5 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। इन पांच सीटों पर तीन महिला प्रत्याशी 51 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान 19 निर्दलीय और 21 कई दलों के प्रत्याशियों के भाग का फैसला होना है। पांच लोकसभा क्षेत्र में कुल 98,60,397 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 51,29,473 पुरुष और 47,30,602 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 322 है। इसमें पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाता की संख्या 1,45,482 है, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाता की संख्या 22,84,689 है।

इसके अलावा, चुनाव आयोग की ओर से सभी 5 लोकसभा क्षेत्र में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8777 मतदान केंद्र, जबकि शहरी क्षेत्र में 1056 मतदान केंद्र बनाया गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

दरभंगा में राजद पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, दो बार राजद के साथ जाने को माना अपनी गलती

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है, तीसरे चरण में कल वोटिंग होनी है। वहीं चौथ चरण का चुनाव 13 को होना है। जिसे लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है। सभी दल के दिग्गज नेता अपने-अपने गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे है।  


इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखंड के पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा करने पहुंचे। जहां सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने और बीजेपी के सम्बंध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमलोग का संबंध 1995 से है। हांलाकि बीच में हमसे दो बार गलती हुई। लेकिन जब वो लोग गड़बड़ी किया, तो हमने उनलोगों को हटा दिया। अब हमने फैसला कर लिया है कि कभी भी हम इधर उधर नहीं जाएंगे। सब दिन हमलोग भाजपा के साथ रहेंगे। 

वही नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था। बिना नाम लिए लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोग ने कौन सा काम किया। वही नीतीश का जुबान फिसल गई और उन्होंने तेजस्वी का बिना नाम लेते हुए कहा कि " हम तो दो बार उसके उपमुख्यमंत्री बना दिये। अब जब गड़बड़ किया तो हम हट गए।

वही उन्होंने एकबार फिर परिवारवाद और जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त शाम में कोई घर से निकलता था। डर के मारे कोई घर से नही निकलता था। अपने हटे तो बीबी को मुख्यमंत्री बना दिया। इन्होंने 9 बेटा बेटी को पैदा किया। कितना बेटा बेटी को बना दिया है। हमलोग परिवारवाद के खिलाफ है। परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देते। हमलोग सबको अपना परिवार मानते है। 


वही दरभंगा एम्स के चर्चा करते हुए कहा की जब बिहार में दूसरा एम्स का प्रस्ताव आया। तो हमने ही दरभंगा का नाम लिया था। हमलोग चाहते थे दरभंगा में एम्स हो जाए। पहले DMCH में जगह तय हुआ। लेकिन बाद ने हमलोग ने एक और जगह शोभन को तय किया। वही उन्होंने एनडीए के मंच पर बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा की पहले नई जगह को नहीं मान रहे थे। अब सब लोग मान लिए है। अब सबको अच्छा लगा है। अब दरभंगा में एम्स बनने वाला है।
महाराजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, जीत का दावा करते हुए जनता से किए यह वायदे

डेस्क : बिहार का महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबन में शामिल कांग्रेस के खाते में गया है। कांग्रेस ने यहां से अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आकाश का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा। सिग्रीवाल एनडीए की तरफ से लगातार तीसरी बार महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले सिग्रीवाल 2014 औ 2019 में जीत का परचम लहरा चुके हैं।

महाराजगंज में मतदान छठे चरण में यानी 25 मई को होगा। जिसे लेकर नामांकन का कार्य जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी महाराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान आकाश सिंह के साथ उनके पिता और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे।

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद आकाश सिंह ने जीत का दावा किया। आकाश सिंह ने कहा कि, बड़े मार्जिन से वो चुनाव जीत रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, राजेंद्र स्टेडियम में नामांकन सभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस सरकार ने कुछ काम नहीं किया। बस महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि, अगर इस बार केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हजार के पार पहुंचे सिलेंडर के दाम को 500 तक लाने का काम करेंगे। युवाओं को नौकरी देने के साथ गरीबों को साल में एक लाख रूपए देंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम सांसद बनते हैं तो महाराजगंज लोकसभा के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।

वहीं उन्होंने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा उन्हें बाहरी कहे जाने पर कहा कि, वो और क्या ही कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि, सिग्रीवाल जी को जाकर मोदी से कहना चाहिए की वो क्यों गुजरात से आकर वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं।

*राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़ा बयान : यह लोकसभा चुनाव जिंदा रहने की लड़ाई, फिर मोदी सरकार आई तो खत्म हो जायेगा संविधान*

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एकबार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए इस चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने की जनता से अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि यह चुनाव मरने का नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। वहीं लालू प्रसाद ने इस बयान में 10 मुद्दे उठाए है। उन्होंने कहा है कि देश की 140 करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आई तो संविधान खत्म कर देगी। लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। आरक्षण समाप्त कर देगी। युवा बिन नौकरी मर जाएगा। नौजवान बिन रोजगार मर जाएगा। आम आदमी महंगाई से मर जाएगा। पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे। किसान अपना अधिकार मांगते-मांगते मर जाएगा। नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा। 10 वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी।
कल 7 मई को सीएम नीतीश कुमार समेत विप के 11 नवनिर्वाचित सदस्य ग्रहण करेंगे शपथ

डेस्क : बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था। कल यानि मंगलवार 7 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के सभी 11 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। रविवार को बिहार विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विधान परिषद सभागार में आयोजित होगा। नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीतीश कुमार, खालिद अनवर, हम के संतोष कुमार सुमन, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ। लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ। उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली और भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।
12 मई को 8वीं बार चुनावी दौरे पर बिहार आएंगे पीएम मोदी, पहली बार पटना में करेंगे रोड शो*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं कल यानि मंगलवार 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। वही बाकी बचे चरणों के लिए सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार का कार्य जोरो पर है। सभी दल के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है। इसी कड़ी में एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का चुनावी दौरा करेंगे। *पहली बार पटना में करेंगे रोड शो* पार्टी नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव बीते दिनों भेजा गया था। अब पीएमओ ने इसकी मंजूरी दे दी है। पीएमओ से मंजूरी मिलने के साथ ही पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है। पीएम कम से कम आधे घंटे शहर में रोड शो करेंगे। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार आयकर गोलम्बर से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा। डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में रोड शो समाप्त होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड शो को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। रोड शो के अगले दिन यानी 13 मई को प्रधानमंत्री राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे। वह साढ़े नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली के मोतीपुर और साढ़े 12 बजे सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। *8वीं बार बिहार आएंगे पीएम मोदी* गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह 8वां दौरा होगा। पीएम मोदी बिहार में अब तक सात चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर जबकि चार 4 मई को दरभंगा में उनकी चुनावी सभा हुई है।
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। 

55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे। इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे। दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रविवार की शाम भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कोसी क्षेत्र के 80 फीसदी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है। नेपाल से आने व जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। सहरसा-दरभंगा सीमा और नवगछिया सीमा भी सील होगी। डीआईजी ने बताया कि जहां चुनाव नहीं होगा उस जिले से सटी सीमा को सील कर दिया जाएगा। सात मई को होने वाले चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए वीरपुर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा। 

बताया कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपात स्थिति से निपटने के हेलीकॉप्ट पांच से दस मिनट में संबंधित जगह के आसपास पहुंच जाएगा। दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी से निपटने के लिए घुड़सवार दस्ता की तैनाती होगी। सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता की तैनाती होने से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।