चंदौली लोकसभा सीट के लिए 7 मई से 14 मई के बीच होगा नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर समस्त तैयारियों की दी जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना निश्चित हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 7 मई 2024 से जिले में नामांकन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। चंदौली संसदीय क्षेत्र का नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पत्रकार वार्ता करके समस्त तैयारियों की सूचना दी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि 7 मई से 14 मई के बीच नामांकन किया जाएगा। 11 मई और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश का दिन है उस दिन नामांकन का कार्य नहीं होगा। नामांकन कराए जाने को लेकर तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा बनाई गई है। इसी सुरक्षा के बीच 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन कार्य किया जाएगा। हालांकि इस दौरान पढ़ने वाले शनिवार और रविवार के अवकाश के दिन नामांकन का कार्य नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गेट तक प्रत्याशियों के वाहन आ सकते हैं, लेकिन गेट के अंदर केवल नामांकन के लिए अधिकृत किए गए पांच लोग ही जाएंगे। इसके लिए सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को जानकारी दे दी गई है।जिलाधिकारी ने कहा जनपद चंदौली का तीन विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा विधानसभा और जनपद वाराणसी का दो विधानसभा क्षेत्र अजगरा और शिवपुर विधानसभा चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। इसका नामांकन लेने की जिम्मेदारी मेरी है। चंदौली जनपद की चकिया विधानसभा क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग होने के वजह से इसकी जिम्मेदारी सोनभद्र जिलाधिकारी की होगी।

अवैध पार्किंग वसूली को लेकर युवक को किया लहूलुहान

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय रेलवे के सर्कुकेटिंग एरिया में वाहनों से अवैध तरीके से स्टैंड के नाम पर जबरिया वसूली करने वालों ने बीती रात एक व्यक्ति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद भुक्तभोगी की तहरीर पर जीआरपी में तीन नामजद व 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक दीनदयाल नगर जंक्शन रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पार्सल के समीप अवैध पार्किंग वसूली स्थनीय रेलवे के अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा तंत्र की मिलीभगत से लगातार किया जा रहा है। जिसमें रात्रि में वसूली के लिए कुछ पहलवान टाइप के लड़के आये दिन झगड़ा फसाद कर लोगों से मारपीट किया करते हैं। सूत्र बताते हैं कि उक्त कार्यों में कुछ सफेदपोशों का भी सह उनलोगों को प्राप्त है। बीती रात की वसूली को लेकर एक 25-30 वर्षीय युवक को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। जिसपर जीआरपी कोतवाली में 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।इस बाबत जीआरपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। 3 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि पुलिस ने रात में ही 2 लोगों को हिरासत में ले लिया था। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर इस मामले को क्यों छुपा रही है जीआरपी।

सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय साइकिल सवार की मौत

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर । थानाक्षेत्र के सरेसर गांव के समीप किसी वाहन के टक्कर से 50 वर्षीय साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार संघती गांव निवासी शंभू यादव (50 वर्ष) साइकिल से अपने गांव से दीनदयाल नगर जा रहे थे। उसी दौरान सरेसर गांव के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में शंभू की मौके पर ही मौत हो गई। रागहीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया है।

चौधरी अजित सिंह की मनायी गई तीसरी पुण्यतिथि

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर । राष्ट्रीय लोकदल के काशी प्रांत अध्यक्ष समरनाथ सिंह यादव एडवोकेट के कुढ़े खुर्द स्थित आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की तीसरी पुण्य तिथि मनायी गई।

इस अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।तत्पश्चात विचार गोष्ठी में समरनाथ सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चौधरी अजित सिंह बिल्कुल साधारण रहते हुए उनके ही मार्ग पर चलने का काम किये।

किसानों गरीबों व मजदूरों की बात दमदारी से लोकसभा में करते थे। अब उनके पुत्र चौधरी जयंत सिंह किसानों के उन्नति व विकास की बात दमदारी से रखते हैं। किसान उनको भी अपना नेता मानता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल व नगर अध्यक्ष ने लोगों से चौधरी अजीत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में रानी यादव, जान्ह्वी यादव, रामप्यारे यादव, ओमप्रकाश यादव, राजू मंडल, बकरीदन खान, नंदलाल यादव, महेंद्र यादव मौजूद रहे।

नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेवारी,निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय। जनपद के पांडेयपुर में लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन व 7 डेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेने एवं मतदान करने के लिए लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन ने साधन सहकारी समिति पचोखर से पाण्डेयपुर बाजार तक पैदल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका शुभारंभ दीनदयाल नगर एसडीएम विराग पाण्डेय व नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे।

जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। उपजिलाधिकारी विराट पाण्डेय ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है।

भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने आह्वान किया कि देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 1 जून को अपना मतदान जरूर करें। इस अवसर पर 7डेज फाउंडेशन की प्रबंधक कोमल गुप्ता व जनपद के निजी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली में सतीश सिंह ग्राम प्रधान बौरी, पचोखर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्रलाल श्रीवास्तव , बृजेश बिंद, राजन गुप्ता, रमेश प्रसाद, हरिद्वार गुप्ता, आमोद,अनमोल, कुन्दन,मनोज, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

11000 वोल्ट करेंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा,स्थिति गंभीर



अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल में 11000 वोल्ट लाइन मरम्मत करने के लिए शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा 35 वर्षीय सागर नामक संविदा बिजली कर्मी अचानक करेंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।




जिसको आनन फानन में स्थानीय पीपी सेंटर पर इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक अलीनगर अन्तर्गत काशीपुरा निवासी 35 वर्षीय सागर संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन का कार्य करता है।







सोमवार प्रातः 9 बजे वह कालीमहाल में 11000 वोल्ट सप्लाई में खराबी आ जाने पर उसको ठीक करने के लिये शट डाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा। जैसे ही उसने कार्य शुरू किया अचानक तार में करेंट प्रवाहित हो गया। जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। वहां नीचे खड़े उसके अन्य बिजली कर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर सागर को पास के पीपी सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया ।




जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।ट्रॉमा सेंटर पर एसडीओ,जे ई व उसके साथी लाइनमैन समेत अन्य बिजली अधिकारी पहुंचकर उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था में लग गये। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि सागर के छोटे छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। ऐसे में देखना है कि बिजली विभाग सागर के इलाज में कितनी मदद करता है। 




इस बाबत एसडीओ विद्युत वितरण खंड द्वितीय दीनदयाल नगर ने बताया कि बिजली कर्मी करेंट लगने से झुलस गया है। हालत ठीक नहीं है अभी उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। विभाग की तरफ से जो भी संभव होगा किया जायेगा।

डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत

अशोक कुमार जायसवाल, अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी दुलारे पासवान 52 वर्ष बिगत दिनों की भांति सोमवार को भी मुगलसराय रेलवे के ठेकेदारी में मजदूरी करने साइकिल से जा रहे थे। जैसे ही सरेसर गांव के समीप पहुंचे की पीछे से डंपर की चपेट में आने से इनके घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक डंपर सहित भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया। अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। वहीं इसकी जानकारी होते ही थाने पहुंचे पत्नी श्यामपति देवी पुत्र अरविंद, रणजीत व राहुल साहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।माली हालात खराब होने के कारण मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर इंडियन ऑयल बरौनी कानपुर पाइपलाइन कार्यालय के गेट के समीप सड़क पर मोड होने के साथ-साथ पटरी विहीन सड़क के दोनों तरफ बबुल की झाड़ियां उग जाने के कारण यहां आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। यहां तक की इसकी वजह से लोगों को अपने जान तक गंवानी पड़ रही है।

वाहनों के आवागमन करते समय सड़क के किनारे झाड़ियों के साथ-साथ पटरी नहीं होने के कारण राहगीर मौत के गाल में समा जा रहे हैं।

समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे

चंदौली। शासन द्वारा किसानों के उपज को लेने के लिए साधन सहकारी समितियो पर क्रय केंद्र बनाया गया है। लेकिन समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं। जिससे लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीदारी होने की उम्मीद कर्मचारियों द्वारा जताई जा रही है।

शासन द्वारा 1 मार्च से 15 जून तक साधन सहकारी समितियों पर क्रय केंद्र बनाकर किसानों का गेहूं खरीद कर्मचारियों के माध्यम से करना है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति धूस खास, कोरी ,व संघति को क्रय केंद्र बनाया गया है। सरकार द्वारा 2275 समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है ।इसके अलावा ₹20 पल्लेदारी व सफाई के लिए प्रति कुंतल देना है। इसके पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन भी करना है। तब जाकर चार-पांच दिन बाद किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। जबकि किसानों के खलिहानों में पहुंचकर व्यापारी 2300 से लेकर 2400 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से नगद खरीदारी कर ले रहे हैं।

जिससे किसानों का गेहूं क्रय केंद्रों से मोह भंग हो चुका है। व्यापारियों को खलिहान से ही अधिकतर किसान बेच दे रहे हैं ।जिससे इस बार लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम क्रय केंद्रो पर खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान नेता केदार यादव,कैलाश यादव, जितेंद्रसिंह, रामनिवास मिश्रा, राजेंद्र पाल, रामाश्रय पाल आदि किसानों ने बताया कि क्रय केंद्रो से अधिक रेट पर व्यापारी हम लोगों के खेत व खलिहानों से गेहूं खरीद ले रहे हैं। जिससे सभी झंझावटो से किसानों को निजात मिल जा रही है।

हाईस्कूल व इंटर में विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

चंदौली। क्षेत्र के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज गंजख्वाजा के प्रांगण में हाईस्कूल व इंटर में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का काम किया। वही विद्यालय में मेधावी छात्रों का आधी फीस माफ करने की घोषणा की गई।

क्षेत्र के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को समारोह पूर्वक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर पुरस्कार देकर सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। हाईस्कूल में विद्यालय की रुचि कुमारी 90.3, नेहा यादव 89, राबिया 81.3,दीपक यादव 82% इंटरमीडिएट में आंचल कुमारी 78%,अनुपम कुमारी 73.4% अंकित कुमार प्रजापति 80%, प्रिंसी यादव 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मेंअव्वल रहे।

इन सभी छात्राओं के अलावा अन्य विद्यालय के छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अध्यापकों ने आगे कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने के लिए इन छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रबंधक श्याम सुंदर यादव,प्रधानाचार्य दीपक कुमार,व्यवस्थापक कपिल देव यादव, संरक्षिका सरोज देवी सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

वोट जरूर डालें, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभाग

चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर चंदौली जनपद के 197 डाकघरों सहित परिक्षेत्र के अधीन कुल 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक तरफ डाकघरों के माध्यम से बँटने वाली डाक पर 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' और मतदान की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डाकिया भी डाक वितरण के दौरान लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही डाकघरों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुकिंग, आईपीपीबी और बचत खाता खुलवाने, आधार नामांकन व अपडेशन इत्यादि तमाम कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी डाककर्मी अपना वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लाखों लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चिट्ठियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। खास कर बुजुर्ग, युवा, महिला और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में जागरूकता संदेश पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

सहायक डाक अधीक्षक, मुगलसराय श्रीकांत पाल और उपमंडलीय डाक निरीक्षक, चंदौली उपमंडल जय गोपाल ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में दैनिक रूप से बड़ी संख्या में आम जनता अपने कार्यों के लिए पहुंचती है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस मतदाता जागरूकता के लिए भी उचित स्थान है। उन्होंने डाक विभाग के समस्त कर्मियों को डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।