समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे
चंदौली। शासन द्वारा किसानों के उपज को लेने के लिए साधन सहकारी समितियो पर क्रय केंद्र बनाया गया है। लेकिन समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं। जिससे लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीदारी होने की उम्मीद कर्मचारियों द्वारा जताई जा रही है।
शासन द्वारा 1 मार्च से 15 जून तक साधन सहकारी समितियों पर क्रय केंद्र बनाकर किसानों का गेहूं खरीद कर्मचारियों के माध्यम से करना है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति धूस खास, कोरी ,व संघति को क्रय केंद्र बनाया गया है। सरकार द्वारा 2275 समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है ।इसके अलावा ₹20 पल्लेदारी व सफाई के लिए प्रति कुंतल देना है। इसके पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन भी करना है। तब जाकर चार-पांच दिन बाद किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। जबकि किसानों के खलिहानों में पहुंचकर व्यापारी 2300 से लेकर 2400 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से नगद खरीदारी कर ले रहे हैं।
जिससे किसानों का गेहूं क्रय केंद्रों से मोह भंग हो चुका है। व्यापारियों को खलिहान से ही अधिकतर किसान बेच दे रहे हैं ।जिससे इस बार लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम क्रय केंद्रो पर खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान नेता केदार यादव,कैलाश यादव, जितेंद्रसिंह, रामनिवास मिश्रा, राजेंद्र पाल, रामाश्रय पाल आदि किसानों ने बताया कि क्रय केंद्रो से अधिक रेट पर व्यापारी हम लोगों के खेत व खलिहानों से गेहूं खरीद ले रहे हैं। जिससे सभी झंझावटो से किसानों को निजात मिल जा रही है।
May 06 2024, 15:36