कल 7 मई को सीएम नीतीश कुमार समेत विप के 11 नवनिर्वाचित सदस्य ग्रहण करेंगे शपथ

डेस्क : बिहार विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे। इसके बाद उसी समय चुनाव आयोग के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सभी को सौंप दिया गया था। इसके बाद इन सभी नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया था। कल यानि मंगलवार 7 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी सहित बिहार विधान परिषद के सभी 11 नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। रविवार को बिहार विधान परिषद के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विधान परिषद सभागार में आयोजित होगा। नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के नीतीश कुमार, खालिद अनवर, हम के संतोष कुमार सुमन, भाजपा के मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ। लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ। उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली और भाकपा माले की शशि यादव शामिल हैं।
12 मई को 8वीं बार चुनावी दौरे पर बिहार आएंगे पीएम मोदी, पहली बार पटना में करेंगे रोड शो*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं कल यानि मंगलवार 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। वही बाकी बचे चरणों के लिए सभी दलों द्वारा चुनाव प्रचार का कार्य जोरो पर है। सभी दल के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है। इसी कड़ी में एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार का चुनावी दौरा करेंगे। *पहली बार पटना में करेंगे रोड शो* पार्टी नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव बीते दिनों भेजा गया था। अब पीएमओ ने इसकी मंजूरी दे दी है। पीएमओ से मंजूरी मिलने के साथ ही पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है। पीएम कम से कम आधे घंटे शहर में रोड शो करेंगे। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार आयकर गोलम्बर से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा। डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में रोड शो समाप्त होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रोड शो को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। रोड शो के अगले दिन यानी 13 मई को प्रधानमंत्री राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे। वह साढ़े नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली के मोतीपुर और साढ़े 12 बजे सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे। *8वीं बार बिहार आएंगे पीएम मोदी* गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह 8वां दौरा होगा। पीएम मोदी बिहार में अब तक सात चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर जबकि चार 4 मई को दरभंगा में उनकी चुनावी सभा हुई है।
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। 

55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे। इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे। दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रविवार की शाम भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कोसी क्षेत्र के 80 फीसदी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है। नेपाल से आने व जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। सहरसा-दरभंगा सीमा और नवगछिया सीमा भी सील होगी। डीआईजी ने बताया कि जहां चुनाव नहीं होगा उस जिले से सटी सीमा को सील कर दिया जाएगा। सात मई को होने वाले चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए वीरपुर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा। 

बताया कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपात स्थिति से निपटने के हेलीकॉप्ट पांच से दस मिनट में संबंधित जगह के आसपास पहुंच जाएगा। दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी से निपटने के लिए घुड़सवार दस्ता की तैनाती होगी। सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता की तैनाती होने से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।

तीसरे चरण की 5 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 7 मई को होगी वोटिंग

डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 

तीसरे चरण के इस चुनाव में बिहार के पांच सीटों पर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में है। 

इस चरण में राज्य में 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

100 वर्ष से अधिक आयु के 2716 मतदाता हैं जबकि पहली बार वोट डालनेवाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 482 है। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

राजद का अंतरिक लोकतंत्र हो चुका है समाप्त, वो लोकतंत्र बचाने के नाम पर जनता को करने में लगा हैं भ्रमित : बीजेपी

डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने राजद पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राजद में अंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, लेकिन ये लोकतंत्र बचाने के नाम पर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं। 

राजद में 26 साल से केवल लालू प्रसाद अध्यक्ष हैं और आम कार्यकर्ता को गुलाम बना कर छोड़ दिये है। और राजद के पार्टी कार्यकर्ता बेचारे वर्षो से एक ही परिवार के बेटा बेटी पत्नी की गुलामी करने को मजबूर है। 

अगला राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के परिवार का ही बनेगा और राजद के कार्यकर्ता आगे भी सिर्फ एक ही परिवार का झंडा ढोने का काम करेंगे। राजद के नेतृत्वकर्ता सिर्फ इस्तेमाल करना जानते है इसीलिए वर्षों से राजद ने सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं को ठगने का काम किया हैं। 

श्री अरविन्द ने कहा कि 15 साल तक जनता ने राजद को मौका दिया था लेकिन इन्होंने जनता का विकास करने के जगह सिर्फ अपना परिवार का विकास करते रहे और बिहार का बेड़ा गर्ग करके रख दिया था बिहार जंगल राज्य के रूप में परिवर्तित हो गया था।

एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है, जो सोलर पावर और एलईडी लाइट की बात करती है। वहीं दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को बीमारू राज्य बनाकर रख दिया था।

15 साल जनता द्वारा दिए गए मौके और उनके द्वारा इन पर किए हुए विश्वास के साथ विश्वासघात किया और करते आए हैं और जनता को ठगने का काम किया हैं। लालू परिवार भ्रष्टाचार, घपले घोटाले के खेल के यह चर्चित खिलाड़ी रहे हैं कभी रेलवे में भर्ती के नाम पर खेल किया तो कभी अलकतरा और चारा घोटाले का खेल।

अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को बढ़ाती दिख रही शांभवी चौधरी, समस्तीपुर में मिल रहा भारी जनसमर्थन

डेस्क : लोकसभा चुनाव में इसबार बिहार के कई सीटों पर जहां भारी उलट-फेर देखने को मिल रहा है। वहीं कई दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किशमत अजाम रहे है। जिसमें समस्तीपुर लोकसभा सीट शामिल है। 

दरअसल इसबार समस्तीपुर सीट पर एक ही पार्टी जदयू के दो दिग्गज नेताओं और बिहार सरकार में मंत्री के बेटे-बेटी अपने खानदान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आमने-सामने है। जिनमें से एक है एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी है। इनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री माहेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी से माना जा रहा है। हालांकि इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट पर चुनाव से पहले ही शांभवी चौधरी का पलड़ा भारी दिख रहा है।  

कौन है शांभवी चौधरी

आइए आपको बताते है शांभवी चौधरी की पारिवारिक पृष्टभूमि के विषय मे। शांभवी चौधरी राजनीति में आई अपने खानदान की तीसरी पीढ़ी है। इनके दादा जी महावीर चौधरी कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वे कई बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके थे। वहीं दूसरी पीढ़ी में इनके पिता ने अपने खानदान की राजनीति विरासत को बढ़ाया। अशोक चौधरी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी। वे कांग्रेस और राजद के सरकार मे मंत्री भी रह चुके है। वहीं अब जदयू में शामिल होने के बाद से सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी है और बिहार सरकार में मंत्री के पद पर आशीन है। जबकि तीसरी पीढ़ी में शांभवी अब इस विरासत को आगे बढ़ाने के चुनाव मैदान में है। शांभवी लोजपा (आर) की टिकट पर समस्तीपुर से चुनाव मैदान में है। 

समस्तीपुर में मिल रहा अपार जनसमर्थन

शांभवी चौधरी इनदिनों अपने क्षेत्र में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। वे जहां भी जा रही हैं उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बीते गुरूवार को कल्याणपुर विधानसभा के दर्जनों गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद व समर्थन मांगा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में भी जनता का अथाह प्रेम व अभूतपूर्व समर्थन देखने को मिला। जगह-जगह एनडीए के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो गरीबों की चिंता करते है उनकी चिंता करना और पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जिम्मेदारी हमारी हैं। ताकि गरीब कल्याण के लिए आज जो अनेकों योजनाएं जो चल रही हैं वो अगले पांच साल तक यूँ ही निरतंर चलता रहे और समृद्ध व विकसित समस्तीपुर के निर्माण के लिए आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे EVM के क्रम संख्या -2 हेलिकॉप्टर निशान के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से जीताने की अपील की। 

आपको बताते चले कि यदि शांभवी चौधरी यह चुनाव जीत जाती है तो संसद में पहुंचने वाली वे सबस कम उम्र की सांसद होगी।

मधेपुरा में चार दिन कैंप करने के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, पहली बार लोकसभा चुनाव में किया तीन-तीन रोड शो

गया : : लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं नेताओं का अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार का तूफानी दौर चल रहा है। सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बाकी के बचे चरणों के चुनाव को लेकर चुनावी दौरा करने और जनसभा को संबोधित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार पिछले चार दिनों से मधेपुरा में कैंप करने के बाद बीते गुरुवार को पटना लौट आए। 

पहली बार चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने किया रोड शो

29 अप्रैल से दो मई की शाम तक उन्होंने मधेपुरा में ही रहकर तीसरे चरण के पांचों लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं और रोड-शो किया। चार दिनी इस चुनावी प्रचार में उन्होंने 12 सभाएं और तीन रोड-शो किया।

बताते चले कि यह ऐसा पहला चुनाव है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में रोड-शो भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार की शाम को मधेपुरा से पटना लौटे। मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को पटना से मधेपुरा के लिए रवाना हुए थे। पहले दिन मुख्यमंत्री ने तीन जनसभाएं की। इनमें खगड़िया, मधेपुरा और अररिया में एक-एक सभा हुई। 30 अप्रैल को झंझारपुर में एक तथा मधेपुरा में दो सभाएं कीं। 

इसके अलावा उन्होंने मधेपुरा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र में रोड-शो भी किया। लगातर दूसरे दिन एक मई को मुख्यमंत्री ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में रोड-शो किया। साथ ही उस दिन तीन सभाएं भी की। इनमें झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा में एक-एक सभा शामिल है।

दो मई को सुपौल, मधेपुरा व बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक-एक सभा की। इस तरह उन्होंने तीसरे चरण की पांच सीटों के अलावा एक सभा बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में की। बेगूसराय में चौथे चरण में मतदान है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री दूसरे चरण की सीटों पर भी प्रचार के लिए पांच दिनों तक मधेपुरा में कैंप किये हुए थे। इस चरण में सभी पांच सीट पर एनडीए की ओर से जदयू के उम्मीदवार ही लड़ रहे हैं।

सारण से एनडीए प्रत्याशी रुड़ी के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा-मोदी के शासनकाल में देश की बढ़ी है हैसियत

डेस्क : सारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बीते गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वहीं नामांकन के बाद रक्षा मंत्री ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।

 

उन्होंने कहा कि भारत की दुनिया में हैसियत बढ़ी है। पड़ोसी देशों ने भी मान लिया है कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। भारत सीमा के अंदर भी दुश्मनों को मार सकता है और बाहर भी मारने की क्षमता रखता है। 

रक्षा मंत्री ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए यूपीए सरकार को घेरा। कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत का आकार बढ़ा है। कांग्रेस सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान पर थी और अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। अर्थशास्त्रित्त्यों के अनुसार और मेरा दावा है कि भारत तीन साल में तीसरे पायदान पर खड़ा हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बिना लोक-लाज के नहीं चलता है। सभी यह ठान लें कि लालटेन युग की वापसी अब नहीं करानी है। सभा को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, संजय झा, संतोष सिंह ने भी संबोधित किया।

मां के साथ हाजीपुर समाहरणालय पहुंच चिराग पासवान ने भरा नामांकन पर्चा, जनसभा को संबोधित करते हुए चाचा पारस को लेकर कही यह बड़ी बात

डेस्क ; दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के परंपरागत हाजीपुर लोकसभा सीट से आज उनके बेटे लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव, चिराग की मां रीना पासवान,प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, लालगंज विधायक संजय सिंह एवं चिराग के बहनोई अरुण भारती मौजूद रहे। 

चाचा पारस को हमेशा माना पिता तुल्य ; चिराग पासवान

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद चिराग पासवान ने जन सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने अपने चाचा रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, आज मेरे चाचा जी, मेरे अभिभावक जिनको मैंने हमेशा अपना पिता माना, आज के दिन एक मुझे अपना बेटा मान लेते। तमाम गिले सिकवे भूल कर एक बार मंच पर आकर मुझे गले लगा लेते। मैं तमाम पिछली बातों को भूल जाता। पर आज भी उन्होंने मेरे लिए वहीं नफरत रखा। लेकिन मैं उनको आज भी उनको उतना ही इज्जत देता हूं। 

बता दें लगातार दो बार जमुई से सांसद रहे चिराग पासवान के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट है। इसके लिए उन्होंने अपने चाचा 2019 में इस सीट से विजयी रहे निवर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से लंबी लड़ाई के बाद यह सीट अपने हिस्से में लिया है। 

इस सीट पर पशुपति कुमार पारस जब लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी और उस वक्त पार्टी और परिवार एकजुट था। लेकिन रामविलास के निधन के बाद पशुपति पारस ने चिराग से संबंध तोड़ लिए और पार्टी को भी दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया था। हालांकि,दोनों गुट एनडीए का हिस्सा हैं।

अररिया में विपक्ष पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, राजद को दिया यह नया नाम

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा को संबोधित करने अररिया पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाया। वही विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए राजद को नया नाम भी दिया। 

अररिया में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कोरोनाकाल में भारत सरकार के लिए फैसले की तारीफ की और विदेशों से तुलना करते हुए कई बातें कहीं। जेपी नड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन को लेकर लिए फैसले की तारीफ की और बताया कि जब दूसरे देश कन्फ्यूज थे तब भारत सरकार किस तरह अपने देश के लोगों की जान बचाने के लिए ठोस फैसले ले रही था। वहीं जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने पहले टीके का विरोध किया और फिर चुपके से खुद ले रहे थे। हम संसद में मिलते तो उनसे पूछते थे। कैसा लगा मोदी टीका।

राजद को दिया नया नाम 

जेपी नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोर जंगलराज दलदल है। लालू यादव के ऊपर जेपी नड्डा ने ताबड़तोड़ हमले किए और एक के बाद एक करके कई घोटालों का जिक्र करके लोगों से पूछा कि आप बताओ ये घोटाले लालू यादव ने किये हैं या नहीं। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव समेत देश के कई विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और घोटालों से जोड़ते हुए उनपर हमले किये।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये ऐसा कुनबा है जिसमें आधे या तो जेल में हैं या तो बेल पर हैं। नड्डा ने एक के बाद कई नेताओं के नाम भी गिनाए और कहा कि मैं आपके सामने देश की तस्वीर खींचना चाहता हूं। परिवारवाद पर हमला करते हुए लालू यादव, मुलायम यादव, केसीआर समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम उन्होंने गिनाए। जेपी नड्डा ने कहा कि इन लोगों को आपने नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार से ही केवल लेना-देना है।

जेपी नड्डा ने कहा कि ये लोग हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान कहता है कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। पर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों का आरक्षण छीनकर ये इंडिया गठबंधन वाले इनका आरक्षण छीनकर धर्म के नाम पर आरक्षण दे रहे हैं। ये धर्म विरोधी हैं और राम को काल्पनिक बताने वाले लोग हैं। राममंदिर बनाने के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी का योगदान उन्होंने गिनाया। वहीं विपक्ष को सनातन विरोधी भी उन्होंने बताया। कहा कि हर एक राष्ट्रविरोधी इनका दोस्त है। इशारे ही इशारे में कन्हैया कुमार को टिकट देने के फैसले पर सवाल जेपी नड्डा ने उठाए।