सुशील आनंद ने राधिका खेड़ा इस्तीफा पर कहा- राधिका मेरी छोटी बहन जैसी है..

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। इसे लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है ते वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, मैंने अपनी बात पार्टी नेतृत्व को दे दिया है। आरोप लगाना मेरी फितरत नहीं है। और सफाई मैने पार्टी नेतृत्व को दे दी है।राधिका मेरी छोटी बहन जैसी थी, है, और रहेगी.. वो जहाँ भी रहेगी मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है। 

आपको बता दें, राधिका खेड़ा के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में तीखी बहस हुई थी। जिसके बाद से राधिका लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जता रही थीं। जिसके बाद भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए निशाना साधा।

राधिका खेड़ा के स्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत और भी तेज हो गई है। राधिका ने इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाईल पर राम मंदिर के सामने खड़ी होकर खींची हुई तस्वीर लगा ली है। इसके बाद राधिका के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का 350 करोड़ का आयुष्मान घोटाला उजागर : कांग्रेस

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने छत्तीसगढ़ में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछले 5 साल जब तक कांग्रेस की सरकार थी स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रही। प्रदेश में स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर कांग्रेस की सरकार के दौरान बेहतर हुआ। कहीं कोई समस्या जांच, इलाज, दवा या आयुष्मान के भुगतान के संदर्भ व्यवस्थित प्रबंध किए गए थे लेकिन जैसे ही सरकार बदली, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ने लगी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा है कि एक तरफ विष्णुदेव सरकार का दावा है कि आयुष्मान योजना में 350 करोड़ रुपए का भुगतान निजी अस्पतालों को किया गया है, लेकिन आईएमए और भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ही आरोप है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक आयुष्मान योजना के तहत किसी भी निजी चिकित्सालय को एक भी रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार बताएं कि 350 करोड़ रुपए की यह राशि किसकी तिज़ोरी में गए? फंड रुक जाने के चलते छत्तीसगढ़ के लगभग 1500 से ज्यादा निजी अस्पतालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया, कई छोटे अस्पताल जो आयुष्मान के भरोसा संचालित थे, बंद होने की स्थिति में हैं, जन विरोधी विष्णु देव साय सरकार उनका भुगतान रोककर आयुष्मान योजना अघोषित तौर पर बंद कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधा को आम जनता के चौखट तक पहुंचाया, हाट बाजार क्लिनिक, मोहल्ला क्लीनिक, स्लम चिकित्सा सहायता योजना, हमर अस्पताल योजना के माध्यम से जांच, इलाज और दवा का निःशुल्क प्रबंध करवाया था, साय सरकार आने के बाद से दुर्भावना पूर्वक इनमें व्यवधान उत्पन्न किया गया। भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री झूठे दावे करते हैं, गलत बयानी करते हैं, यह भी कहते हैं कि डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना बंद कर दी गई है, जबकि असलियत यह है कि स्वास्थ्य विभाग की साइट में आज भी वह योजना संचालित है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा है कि 4 महीने के भीतर ही छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार अलोकप्रिय हो चुकी है न उनकी अपनी कोई योजना है और ना ही जन कल्याण की नियत है, बल्कि दुर्भावनापूर्वक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं के संचालन में व्यवधान उत्पन्न करके छत्तीसगढ़ की जनता को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा रायपुर में पिछले 3 महीने से खून जांच बंद है, टीवी तक के मरीजों को दवा और पोषक आहार के लिए सहायता साय सरकार आने के बाद से बंद कर दी गई है। भाजपा के प्रशासनिक अकर्मण्यता के चलते हैं, 300 करोड़ के पोलियो वैक्सीन और टेस्ट किट बिना उपयोग के एक्सपायर हो गए। विष्णुदेव साय सरकार का पूरा फोकस केवल कमीशनखोरी में भ्रष्टाचार में है जन सरोकार से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री यह बताए कि उन्हीं दावे के अनुसार आयुष्मान योजना के 350 करोड़ जब अस्पतालों को मिले नहीं तो आखिर गए कहां?

लोकसभा निर्वाचन 2024 : अपना बूथ जीतो अभियान में पहुंचे मतदाता मतदान केन्द्र

रायपुर-  लोकसभा चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन रायपुर द्वारा एक दिवसीय अपना बूथ जानो अभियान चलाया गया। इसके तहत मतदाताओं ने अपने मतदान बूथ पहुंच कर विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह फॉरेस्ट कॉलोनी और बी.पी. पुजारी स्कूल मतदान केन्द्र पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही सभी विधानसभा के एआरओ भी अपने मतदान केन्द्र गए और आवश्यक जानकारी ली।

इस बार मतदान केन्द्र में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। जह जहां नींबू पानी और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है वहीं मतदाताओं के बैठने के लिए बेंच लगाए गए हैं, यहीं नही यथासंभव प्रतिक्षा कक्ष भी बनाए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी बूथ की व्यवस्था की गई है, ताकि वे मतदान करने के बाद सेल्फी ले सकें।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार इस बार कर्मचारी कल्याण को भी केन्द्र में रखा गया है। हर बूथ में कर्मचारियों के रूकने की उत्तम व्यवस्था की गई है जिसमें कूलर, पेयजल और शौंचालय इत्यादि भी शामिल है।

एक-एक लाख के तीन ईनामी माओवादियों के साथ 35 ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा- दक्षिण बस्तर के तीनों जिले के सरहदी इलाकों में सक्रिय 35 माओवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है, इनमें से तीन माओवादियों पर शासन की ओर से एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.

दक्षिण बस्तर में पुलिस व सीआरपीएफ का माओवादियों पर बढ़ते दवाब का परिणाम नजर आने लगा है. जिसके असर के तौर पर सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में सक्रिय 35 माओवादियों ने एक साथ आज समर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की मौजूदगी में मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कहा कि माओवादी खोखली विचार धारा को समझ चुके हैं. जो लोग नक्सली संगठन को छोड़ कर आ रहे हैं, उनको शासन की पुनर्वासनीति का पूरा लाभ मिलेगा.

मतदान से पहले फूटा कांग्रेस का लेटर बम, ब्लॉक अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ को पत्र लिखकर विधायक पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप

बिलासपुर- प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले बिलासपुर में कांग्रेस का लेटर बम फूटा है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर कोटा विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है. विधानसभा चुनाव से पहले ऑडियो बम की तरह इस बार फूटे लेटर बम ने कांग्रेस के भीतर कोहराम मचा दिया है. 

दरअसल, बिलासपुर के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों ने साफ–साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी.

इधर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है. ब्लॉक अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं, कांग्रेस संगठन एक तरफ और वो अकेले दूसरी तरफ खड़े हैं. बूथ से लेकर हर एक कार्यकर्ता पूरे ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के हित में और प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए लगे हुए है. ये शिकायत कांग्रेस को छवि को धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है.

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने लौंटे मजदूर, श्रमिकों को तिलक लगाकर दिया मतदान का आमंत्रण

बलौदाबाजार-  जिला प्रशासन ने पलायन किए श्रमिकों के लिए ‘घर आजा संगी’ मुहिम चलाई. शतप्रतिशत मतदान के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन किए श्रमिकों को बुलाने के लिए फोन किया. इसका असर अब बलौदा बाजार जिले में देखने को मिल रहा है. मतदान के लिए दूसरे राज्यों में काम करने गए श्रमिक सपरिवार लौट रहे हैं. लौटे श्रमिकों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत स्वीप श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कलेक्टर केएल चौहान, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जनपद पंचायत सीईओ एमएल मंडावी ने श्रमिकों को गुलाल का टीका लगा, माला पहना कर, गुलाब का फूल के साथ आमंत्रण पत्र देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया.

बता दें कि बलौदा बाजार जिले से 19960 श्रमिक, जो रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर गये थे उनसे प्रशासन ने मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया. इसका परिणाम मिला श्रमिक मतदान करने लौट रहे हैं.

कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि काम की तलाश में हैदराबाद, पुणे, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में गए श्रमिकों से बात कर मतदान के लिए बुलाए हैं और वे लौट रहे हैं, जिनका आज हमने सम्मान किया है. जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने कहा कि घर आजा संगी मुहिम चलाकर श्रमिकों से संपर्क किए इसका फायदा मिला है. श्रमिक लौट रहे हैं, जिनसे निश्चित ही मतदान का प्रतिशत बढेगा.

पलायन से लौटे श्रमिकों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव ने फोन कर मतदान करने आमंत्रित किया था जिसपर हमलोग मतदान करने आये है. और बहुत अच्छा लग रहा है जब पहली बार फोन करके हमलोगों को मतदान करने आमंत्रित किया और आज सम्मान हुआ. हम निश्चित रूप से मतदान करेंगे.

मुख्यमंत्री साय का 11 में से 11 सीटों पर जीत का दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में है अच्छा माहौल

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से एक दिन पहले प्रदेश की 11 में से 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में एक अच्छा वातावरण है. संगठन के सभी नेताओं ने चुनाव में खूब मेहनत की है. पूरे प्रदेश में जनता के बीच गए, और जो रिस्पांस मिला उससे हम 11 लोकसभा सीट जीतेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव समाप्ति की ओर है. पहले और दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है. मेरे लिये यह चुनाव एक अनोखा चुनाव रहा है. मुख्यमंत्री के नाते पहली बार जनता से सीधा जुड़ने का मौका मिला है.

उन्होंने कहा कि हमने 64 बड़ी जनसभा की है, और आज दो जनसभा है. इस तरह से मेरी कुल 66 सभाएं हो जाएंगी. इसके अलावा 11 लोकसभा सीट में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग मैंने लिया. इस तरह से 45 दिन में 106 से ज्यादा बार जनता से मुखातिब होने अवसर मिला. इसके साथ केंद्र के बहुत सारे राष्ट्रीय नेताओं की सभा हुई.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चुनाव प्रचार में जनता के बीच हमने अपनी बात रखी है. मोदी के दस साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय हुए. विपक्ष के द्वारा चुनाव में दुष्प्रचार किया गया. छत्तीसगढ़ के तासीर के विपरीत कांग्रेस के नेताओं ने कही. छत्तीसगढ़ के तासीर को शर्मिंदा किया गया.

उन्होंने कहा कि हमारे कामों को जनता के बीच पहुंचाने का काम हमने किया. लोगों को आवास देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. 18 लाख आवासों की हमने स्वीकृति दी. हमने किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. मोदी की गारंटी के अधिकांश वादे तीन महीने में पूरा करने का काम सरकार ने किया है. पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ आवास बने हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत एक ऐसी योजना है, जिसमें गरीब लोग पहले प्राइवेट हॉस्पिटल के किए सोच भी नहीं सकते थे. आयुष्मान कार्ड से गरीब लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. साल में 5 लाख तक मुफ्त उनका इलाज होगा. इसके साथ 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के उद्देश्य है. देश की जनता से वादा है.

उन्होंने कहा कि आज वाले समय में बहुत काम है. मुद्रा योजना है, सीमा 10 लाख का था उसे 30 लाख किया जा रहा है. मुद्रा योजना में लोन मिलने वाला है. आने वाले 10 वर्षों में जनजाति गौरव भी मनाना है. सरकारी भर्ती परीक्षा में कानून बनाने का वादा भी हमारे संकल्प पत्र में है. इन सभी बातों को हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व, विधायक मंत्री और संगठन के लोग जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

मुख्यमंत्री साय ने 7 तारीख को सभी से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. सातों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे सभी मतदान अवश्य करें. इस देश को विकसित भारत को खड़ा करने लिए मतदान अवश्य करें.

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता का विश्वास खो चुकी है, इसलिए कांग्रेस में भगदड़ मचा है. कांग्रेस से बड़ी संख्या में पूर्व महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित बड़े-बड़े लोग बीजेपी में आ रहे हैं. कुछ भी कर लें, वो जनता का विश्वास खो चुके हैं.

अपराजेय योद्धा बृजमोहन को अब सांसद बनाना है – विष्णु देव साय

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गुढ़ियारी में कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और कहा कि जैसे उन्होंने रायपुर शहर को संवारा अब उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होगा। इसलिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।

साय ने कहा कि ये चुनाव देशवासियों के हित के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। साय ने लोकसभा चुनाव को मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव बताया।

कलेक्टर और एसपी ने बसों में यात्रियों को मतदान करने दिया निमंत्रण, पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर बताई मौजूदगी

बलौदाबाजार- लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही मतदाताओं को निर्भिकता और बिना डर भय के मतदान के प्रति जागरूक करने और पूर्ण सुरक्षा की गारंटी के साथ कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में फ्लैगमार्च निकाला. इसके साथ ही नगर के चौक चौराहे के साथ आम नागरिकों एवं बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मतदान के लिए निमंत्रण कार्ड देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया.

वही बस में सफर कर रही पहली बार मतदान करने वाली शैल बाला मिश्रा ने कलेक्टर व एसपी के इस तरह आमंत्रण देने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि कलेक्टर व एसपी बस में आकर आमंत्रित किए हैं और मोटिवेट किए हैं मैं अब निश्चित मतदान करूंगी.

कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुका है. वाहनों की व्यवस्था के साथ ही मतदान दलों के रूकने की पूरी व्यवस्था है तथा पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैयार है. इसी क्रम में हमने फ्लैगमार्च निकाला है. साथ ही नगर के नागरिकों, बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया है.

एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व पुलिस के अधिकारी व जवान तैयार है. आज हमने फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया है कि लोग निर्भिकता पूर्वक मतदान करें.

रोलबोल कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक, सड़कों पर उतर कर की वोट करने की अपील

रायपुर- रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने शनिवार की सुबह रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों, बाजार में जा कर शहरवासियों से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मतदान सिर्फ अधिकार नहीं हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ये बताते हुए घंटों शहर का भ्रमण करते रहे.

रोलबोल कम्युनिटी की जागरूकता अभियान राम मंदिर से शुरू हो कर मरीन ड्राइव, शंकर नगर, कचहरी चौक, घड़ी चौक, ऑक्सी जोन, जय स्तंभ चौक और शास्त्री मार्केट होते हुए संपन्न हुई. इसमें सदस्यों के परिवार वालों ने भी शिरकत की. बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि रायपुर वासियों ने भी हमें आश्वस्त किया है कि शहर वासी मतदान करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को और प्रोत्साहित करेंगे की राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें.