समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे

चंदौली। शासन द्वारा किसानों के उपज को लेने के लिए साधन सहकारी समितियो पर क्रय केंद्र बनाया गया है। लेकिन समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं। जिससे लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीदारी होने की उम्मीद कर्मचारियों द्वारा जताई जा रही है।

शासन द्वारा 1 मार्च से 15 जून तक साधन सहकारी समितियों पर क्रय केंद्र बनाकर किसानों का गेहूं खरीद कर्मचारियों के माध्यम से करना है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति धूस खास, कोरी ,व संघति को क्रय केंद्र बनाया गया है। सरकार द्वारा 2275 समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है ।इसके अलावा ₹20 पल्लेदारी व सफाई के लिए प्रति कुंतल देना है। इसके पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन भी करना है। तब जाकर चार-पांच दिन बाद किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। जबकि किसानों के खलिहानों में पहुंचकर व्यापारी 2300 से लेकर 2400 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से नगद खरीदारी कर ले रहे हैं।

जिससे किसानों का गेहूं क्रय केंद्रों से मोह भंग हो चुका है। व्यापारियों को खलिहान से ही अधिकतर किसान बेच दे रहे हैं ।जिससे इस बार लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम क्रय केंद्रो पर खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसान नेता केदार यादव,कैलाश यादव, जितेंद्रसिंह, रामनिवास मिश्रा, राजेंद्र पाल, रामाश्रय पाल आदि किसानों ने बताया कि क्रय केंद्रो से अधिक रेट पर व्यापारी हम लोगों के खेत व खलिहानों से गेहूं खरीद ले रहे हैं। जिससे सभी झंझावटो से किसानों को निजात मिल जा रही है।

हाईस्कूल व इंटर में विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

चंदौली। क्षेत्र के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज गंजख्वाजा के प्रांगण में हाईस्कूल व इंटर में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का काम किया। वही विद्यालय में मेधावी छात्रों का आधी फीस माफ करने की घोषणा की गई।

क्षेत्र के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को समारोह पूर्वक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर पुरस्कार देकर सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। हाईस्कूल में विद्यालय की रुचि कुमारी 90.3, नेहा यादव 89, राबिया 81.3,दीपक यादव 82% इंटरमीडिएट में आंचल कुमारी 78%,अनुपम कुमारी 73.4% अंकित कुमार प्रजापति 80%, प्रिंसी यादव 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मेंअव्वल रहे।

इन सभी छात्राओं के अलावा अन्य विद्यालय के छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अध्यापकों ने आगे कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने के लिए इन छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रबंधक श्याम सुंदर यादव,प्रधानाचार्य दीपक कुमार,व्यवस्थापक कपिल देव यादव, संरक्षिका सरोज देवी सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

वोट जरूर डालें, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभाग

चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर चंदौली जनपद के 197 डाकघरों सहित परिक्षेत्र के अधीन कुल 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक तरफ डाकघरों के माध्यम से बँटने वाली डाक पर 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' और मतदान की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डाकिया भी डाक वितरण के दौरान लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही डाकघरों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुकिंग, आईपीपीबी और बचत खाता खुलवाने, आधार नामांकन व अपडेशन इत्यादि तमाम कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी डाककर्मी अपना वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लाखों लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चिट्ठियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। खास कर बुजुर्ग, युवा, महिला और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में जागरूकता संदेश पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

सहायक डाक अधीक्षक, मुगलसराय श्रीकांत पाल और उपमंडलीय डाक निरीक्षक, चंदौली उपमंडल जय गोपाल ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में दैनिक रूप से बड़ी संख्या में आम जनता अपने कार्यों के लिए पहुंचती है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस मतदाता जागरूकता के लिए भी उचित स्थान है। उन्होंने डाक विभाग के समस्त कर्मियों को डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।

किरकिरी होने के बाद यातायात पुलिस ने तांत्रिक की काली फिल्म लगी गाड़ी का किया 9500 का चालान, बाबा को भारी पड़ी भौकालबाजी

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वाहनों की चेकिंग का अभियान तेज कर दिया गया है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर गाज भी गिर रही, लेकिन बाबाओं के सामने पुलिस का डंडा नहीं चल पा रहा। उल्टे उनकी डांट-डपट और धौंस के सामने पुलिसवाले बैकफुट पर आ जा रहे। शुक्रवार की शाम भी पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर कुछ ऐसी ही वाकया देखने को मिला। ट्रैफिक हवलदार ने काली फिल्म लगी तांत्रिक की गाड़ी रोक दी, लेकिन बाबा ने ऐसी धौंस दिखाई कि पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गया। इसके बाद बाबा आराम से चलते बने। हालांकि किरकिरी के बाद यातायात पुलिस ने बाबा की फॉर्च्यूनर गाड़ी का 9500 का चालान किया है।

पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस वाहनों में लगे शीशे पर काली फिल्में को लेकर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रही UP61 W 0001 शीशे पर काली फिल्में देख पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया, जब गाड़ी रुकी तो उसमें बैठे एक बाबा ने कहा कि सिर्फ 40 फीसदी शीशे पर काली फिल्में लगी है। इतना सुनते ही हेड कांस्टेबल ने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं गाड़ी के शीशे पर काली फिल्में लगभग 60 से 80 फीसदी है, इसलिए आपका चालान होगा। इतना सुनते ही बाबा भड़के और गाड़ी साइड लगाकर रोड पर खड़े होकर पुलिस वाले से बहस करने लगे।

इतना ही नहीं बाबा ने कहा कि मेरे गाड़ी का चालान नहीं कर सकते हो। जानते नहीं हो मैं कौन हूं.. अभी तुम्हारे सीओ को फोन करूंगा तो पता चल जाएगा। करें अभी सीओ को फोन। इसके बाद कांस्टेबल ने गाड़ी छोड़ दी। बाबा का नाम मुकेश है, जो तंत्र मंत्र से लोगों का कार्य करते रहे हैं और अधिकारियों के नाम की धौंस देते रहते हैं। नोकझोंक का वीडियो वायरल होने के यातायात महकमे की खूब किरकिरी शुरु हो गई। महकमे ने आनन फानन में तांत्रिक की गाड़ी का 9500 का चालान कर दिया है।

पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकी थी बाबा की गाड़ी तांत्रिक मुकेश बाबा के हड़काने पर बैकफुट पर आ गया ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कर रही गाड़ियों की चेकिंग, उतारी जा रही काली फिल्म।

चंदौली, काली फिल्म, तांत्रित, सीओ, पुलिस

लार्ड बेडन पॉवेल के जीवनी से सीखना चाहिए:-डॉ.शौकत

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ,पीडीडीयू नगर। क्षेत्र के परशुरामपुर स्थित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.शौकत सिद्दिकी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली जिमसे मतदान से संबंधित अलग अलग प्रकार के नारे लिए हुए छात्र छात्राएं निकल रहे थे तख्तियों पे " छोड़ो अपने सारे काम पहले करो मतदान "

वोट डालने जाना है ,अपना फर्ज निभाना है।

"पहले मतदान फिर जलपान"

"नहीं करेंगे किसी प्रकार का मोल ,

वोट हमारा है अनमोल "

"युवा देश की शान करेंगे वोट बढ़ाएंगे देश का मान"

नशा मुक्ति पर लिखे हुए नारे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया तख्तियों से संदेश दे रहे युवाओं ने

हर दिल की अब ये है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत।

ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है।

जब जागेगी ये आत्मा, होगा तभी नशे का खात्मा।

नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो।

नशा जो करता है इंसान ...

चारों तरफ है हाहाकार ...

ये जो बिगड़ी दिशा दशा है आज,नशे का सारा ये है काज।

कहीं न नशेड़ी दिखने पाये, नशा न अब यहाँ टिकने पाये।

, पौधरोपण आदि के तख्तियां लिए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ.शौकत सिद्दिकी ने कहा कि स्काउट गाइड वीरता का प्रतीक है।

यह लोगों को जीवन जीने की कला को सिखाता है। इस मौके पर श्रीनिरंजन, आलोक डॉ.अनुराधा रानी, सीमा पांडेय, सावित्री गुप्ता रहे।

वोट जरूर डालें, घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभाग

चंदौली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डाकिया डाक लाया, डाकिया बैंक लाया और अब डाकिया देश में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के ‘स्वीप कार्यक्रम’ के अंतर्गत चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर चंदौली जनपद के 197 डाकघरों सहित परिक्षेत्र के अधीन कुल 1729 डाकघरों के माध्यम से यह वृहद् अभियान चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एक तरफ डाकघरों के माध्यम से बँटने वाली डाक पर 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' और मतदान की मुहर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डाकिया भी डाक वितरण के दौरान लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे। इसके साथ ही डाकघरों में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री बुकिंग, आईपीपीबी और बचत खाता खुलवाने, आधार नामांकन व अपडेशन इत्यादि तमाम कार्यों के लिए आने वाले लोगों को भी डाककर्मी अपना वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लाखों लोगों के घरों तक पहुंचने वाली चिट्ठियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। खास कर बुजुर्ग, युवा, महिला और फर्स्ट वोटर्स के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं तक हर हालत में जागरूकता संदेश पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

सहायक डाक अधीक्षक, मुगलसराय श्रीकांत पाल और उपमंडलीय डाक निरीक्षक, चंदौली उपमंडल जय गोपाल ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में दैनिक रूप से बड़ी संख्या में आम जनता अपने कार्यों के लिए पहुंचती है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस मतदाता जागरूकता के लिए भी उचित स्थान है। उन्होंने डाक विभाग के समस्त कर्मियों को डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।

अलीनगर पुलिस अवैध तेल कारोबार का किया खुलासा ,कुल 12780 लीटर अवैध तेल बरामद

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर

कल मंगलवार की दोपहर अलीनगर पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक हाते में अवैध तरीके से टैंकरों से तेल चोरी करके बेचने का मामला पता चला इस सूचना पर अलीनगर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 12780 लीटर अवैध तेल बरामद किया साथ ही टैंकरों से तेल चोरी करने के विभिन्न उपकरण के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।

साथ ही उक्त स्थान से एक ऑल्टो कार तीन मोटरसाइकिल लोहे के पांच ड्रम प्लास्टिक के पांच खाली केंन भी बरामत किया।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर काफी दिनों से उक्त अहाते में टैंकरों से तेल चोरी का मामला चल रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने संबंधित आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए सभी उपकरण को जप्त कर ली ।

डा.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार के अनुपालन में अपराधियों की धर पकड़ अपराध के रोक थाम के क्रम में थानाप्रभारी अलीनगर को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम में

निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

हे.का.ओम प्रकाश प्रचेता थाना अलीनगर जनपद चन्दौली,का.धर्मेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली मौजूद रहे।

अर्जुन के समान चिड़िया की आंख पर साधे लक्ष्य : मनोज

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल्स समूह का सप्तम सांस्कृतिक महोत्सव क्रेसेन्डो का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के ४४ शहरों से ५६ विद्यालयो ने हिस्सा लिया।

जिसमे जैपुरिया स्कूल को तृतीय शीर्ष स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 47000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 3500 बच्चों ने 28 अप्रैल को लखनऊ की गोमती नगर शाखा में आयोजित फाइनल में 33 श्रेणियों की स्पर्धा में एक दूसरे को जोरदार टक्कर दी। यह प्रतियोगिता 1990 के दशक की थीम पर आयोजित थी। इसमें मोनोएक्ट, पटकथा लेखन, संभाषण, वीडियो लॉग, एकल नृत्य क्लासिकल एवं वेस्टर्न, बीट बॉक्सिंग, फोटोग्राफी, वाद– विवाद, कॉमिक स्क्रिप्ट राइटिंग आदि श्रेणियां सम्मिलित थीं ।

यह स्पर्धा कक्षा पांच से बारहवीं तक चार समूहों (एलीट, लीजेंड्स, ट्रेंडसेटर व मेस्ट्रो)में विभाजित थी। प्रतियोगिता में जयपुरिया ने कुल 44 पदोको में , 22 स्वर्ण, 13 रजत तथा 9 कांस्य पदक हासिल कर शीर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अर्जुन के समान चिड़िया की आंख पर लक्ष्य साधने का गुरुमंत्र दिया विद्यालय के समस्त बच्चों को विजेताओं से अभिप्रेरित होने की प्रेरणा दी।

जीवन में कठिन परिश्रम के महत्व पर भी पुरजोर बल दिया।इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्राचार्य आशीष सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

मानव तस्करी सभ्य समाज के लिए अभिषाप: रेखा

अशोक कुमार जायसवाल, डीडीयू नगर, चंदौली । नगर स्थित बाकले प्रमोदशाला में मानव तस्करी पर रोक थाम के लिए एक सेमिनार का आयोजन बुधवार किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी सभ्य समाज के लिए अभिषाप है। मानव तस्करी रोकने के लिए सभी को मिल जुल कर काम करना होगा। राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस, सामाजिक संगठन के सहयोग से इसे रोका जा सकता है। महिला आयोग इसके लिए पूरा जोर लगा रहा है।

कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मानव तस्करों की पहचान करने और रोक लगाने की सीख दी गई।

रेलवे बोर्ड नई दिल्ली और राष्ट्रीय महिला आयोग के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल को मानव तस्करी रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी को देखते हएु बुधवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अवेयरनेश विषय पर कार्यशाला का आयोजन बाकले प्रमोदशाला में किया गया। कार्यशाला की शुरूआत मुख्य अतिथि रेखा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में पूर्व महानिदेशक एनडीआरएफ पीएम नायर ने मानव तस्कर रोकने केे लिए सभी से एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि इसके लिए जिला पुलिस, रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल को समन्वय बनाना होगा। यही नहीं जहां भी मानव तस्कर पकड़े जाते हैं उनका पूरा रिकार्ड एक मंच पर रखने का आह्वान किया। कहा कि इससे पूरे देश में एक साथ कार्रवाई हो सकती है।

प्रदेश की डीजी रेणुका मिश्र ने बॉडी लैंग्वेज के माध्यम से तस्करों की पहचान करने के तरीके बताए। रेलवे सुरक्षा बल के अपर महानिदेशक एससी पाढ़ी ने कहा कि आरपीएफ रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही मानव तस्करी रोकने पर काम कर रही है। अब इसे और गंभीरता से लिया जाएगा। एसपी चंदौली डॉ. अनिल कुमार ने भी मानव तस्करी रोकने पर बल दिया। कार्यशाला में मनोविज्ञानी गौरव गिल, देवलीना मुखर्जी, राज्य महिला आयोग की लीलावती ने भी विचार व्यक्त किए।आए हुए अतिथियों का स्वागत महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने किया।

शहीद बाबा व डीह बाबा का किया गया श्रंगार हुआ

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली,डीडीयू नगर। पूर्व ग्राम प्रधान, यूवा भारतीय मंच के संरक्षक एवं विश्व हिन्दू महासभा गौ रक्षा प्रकोष्ट के लिए जिला प्रभारी सुनील कुमार यादव देवता ने शहीद बाबा व डीह बाबा का श्रंगार का कार्यक्रम किया।इस मौके पर भव्य रंगारंग जागरण लोक गीत का भी आयोजन किया गया।

मशहूर बिरहा कलाकार गुलाब यादव ने अपनी प्रतिभा के बल पर श्रोतांओ का मन मोह लिया।कार्यक्रम देर रात तक चला।इस दौरान हजार भक्तों ने भण्डारे का स्वाद चखा।इस मौके पर युवा भारतीय मंच के अध्यक्ष प्रताप चौबे,महासचिव कुमार नंद जी, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, सचिव अजीत कुमार, विशिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा,शुभम कुमार,राकेश पटेल,राजेश पटेल,दिवाकर यादव, राहूल कश्यप, अजय पाण्डेय, आशीष मेहरा,सुधीर पटेल ,जुबैर, सिकन्दर अली, दीलीप, मनोज, प्यारे पटेल, अनिल पटेल, सुजीत पटेल आदि लोगो ने अपनी सहभागिता के साथ शामिल रहे ।