किरकिरी होने के बाद यातायात पुलिस ने तांत्रिक की काली फिल्म लगी गाड़ी का किया 9500 का चालान, बाबा को भारी पड़ी भौकालबाजी
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट है। वाहनों की चेकिंग का अभियान तेज कर दिया गया है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर गाज भी गिर रही, लेकिन बाबाओं के सामने पुलिस का डंडा नहीं चल पा रहा। उल्टे उनकी डांट-डपट और धौंस के सामने पुलिसवाले बैकफुट पर आ जा रहे। शुक्रवार की शाम भी पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर कुछ ऐसी ही वाकया देखने को मिला। ट्रैफिक हवलदार ने काली फिल्म लगी तांत्रिक की गाड़ी रोक दी, लेकिन बाबा ने ऐसी धौंस दिखाई कि पुलिसकर्मी बैकफुट पर आ गया। इसके बाद बाबा आराम से चलते बने। हालांकि किरकिरी के बाद यातायात पुलिस ने बाबा की फॉर्च्यूनर गाड़ी का 9500 का चालान किया है।
पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस वाहनों में लगे शीशे पर काली फिल्में को लेकर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रही UP61 W 0001 शीशे पर काली फिल्में देख पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया, जब गाड़ी रुकी तो उसमें बैठे एक बाबा ने कहा कि सिर्फ 40 फीसदी शीशे पर काली फिल्में लगी है। इतना सुनते ही हेड कांस्टेबल ने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं गाड़ी के शीशे पर काली फिल्में लगभग 60 से 80 फीसदी है, इसलिए आपका चालान होगा। इतना सुनते ही बाबा भड़के और गाड़ी साइड लगाकर रोड पर खड़े होकर पुलिस वाले से बहस करने लगे।
इतना ही नहीं बाबा ने कहा कि मेरे गाड़ी का चालान नहीं कर सकते हो। जानते नहीं हो मैं कौन हूं.. अभी तुम्हारे सीओ को फोन करूंगा तो पता चल जाएगा। करें अभी सीओ को फोन। इसके बाद कांस्टेबल ने गाड़ी छोड़ दी। बाबा का नाम मुकेश है, जो तंत्र मंत्र से लोगों का कार्य करते रहे हैं और अधिकारियों के नाम की धौंस देते रहते हैं। नोकझोंक का वीडियो वायरल होने के यातायात महकमे की खूब किरकिरी शुरु हो गई। महकमे ने आनन फानन में तांत्रिक की गाड़ी का 9500 का चालान कर दिया है।
पीडीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने रोकी थी बाबा की गाड़ी तांत्रिक मुकेश बाबा के हड़काने पर बैकफुट पर आ गया ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कर रही गाड़ियों की चेकिंग, उतारी जा रही काली फिल्म।
चंदौली, काली फिल्म, तांत्रित, सीओ, पुलिस
May 05 2024, 14:57