अपराजेय योद्धा बृजमोहन को अब सांसद बनाना है – विष्णु देव साय

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के गुढ़ियारी में कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीती के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता बृजमोहन अग्रवाल को अब सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ। उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और कहा कि जैसे उन्होंने रायपुर शहर को संवारा अब उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होगा। इसलिए आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं।

साय ने कहा कि ये चुनाव देशवासियों के हित के लिए 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। साय ने लोकसभा चुनाव को मोदी जी के नेतृत्व में 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति और 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव बताया।

कलेक्टर और एसपी ने बसों में यात्रियों को मतदान करने दिया निमंत्रण, पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर बताई मौजूदगी

बलौदाबाजार- लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही मतदाताओं को निर्भिकता और बिना डर भय के मतदान के प्रति जागरूक करने और पूर्ण सुरक्षा की गारंटी के साथ कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में फ्लैगमार्च निकाला. इसके साथ ही नगर के चौक चौराहे के साथ आम नागरिकों एवं बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मतदान के लिए निमंत्रण कार्ड देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया.

वही बस में सफर कर रही पहली बार मतदान करने वाली शैल बाला मिश्रा ने कलेक्टर व एसपी के इस तरह आमंत्रण देने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि कलेक्टर व एसपी बस में आकर आमंत्रित किए हैं और मोटिवेट किए हैं मैं अब निश्चित मतदान करूंगी.

कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुका है. वाहनों की व्यवस्था के साथ ही मतदान दलों के रूकने की पूरी व्यवस्था है तथा पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैयार है. इसी क्रम में हमने फ्लैगमार्च निकाला है. साथ ही नगर के नागरिकों, बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया है.

एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व पुलिस के अधिकारी व जवान तैयार है. आज हमने फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया है कि लोग निर्भिकता पूर्वक मतदान करें.

रोलबोल कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक, सड़कों पर उतर कर की वोट करने की अपील

रायपुर- रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने शनिवार की सुबह रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों, बाजार में जा कर शहरवासियों से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मतदान सिर्फ अधिकार नहीं हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ये बताते हुए घंटों शहर का भ्रमण करते रहे.

रोलबोल कम्युनिटी की जागरूकता अभियान राम मंदिर से शुरू हो कर मरीन ड्राइव, शंकर नगर, कचहरी चौक, घड़ी चौक, ऑक्सी जोन, जय स्तंभ चौक और शास्त्री मार्केट होते हुए संपन्न हुई. इसमें सदस्यों के परिवार वालों ने भी शिरकत की. बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि रायपुर वासियों ने भी हमें आश्वस्त किया है कि शहर वासी मतदान करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को और प्रोत्साहित करेंगे की राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें.

कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना, मातृशक्ति को धोखा देकर सत्ता प्राप्ति का सपना संजो रही : भाजपा

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना पर कांग्रेस के दोहरे मापदंडों पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं के साथ छल करके केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का राजनीतिक चरित्र प्रदर्शित किया है। साहू ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में गंगा मैया की सौगंध खाकर महिलाओं से धोखा किया और अब महालक्ष्मी न्याय योजना के नाम पर कांग्रेस देश की मातृशक्ति को ठगने का काम कर रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक साहू ने कहा कि कांग्रेस महालक्ष्मी योजना को लेकर ढोल तो खूब पीट रही है, लेकिन अपने घोषणापत्र में वह इस बारे में कुछ और कह रही है। साहू ने इस योजना को लेकर कांग्रेस के प्रचार के ढोल की पोल खोलते हुए कांग्रेस घोषणापत्र में उल्लिखित बिंदुओं का खुलासा किया। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि- “नए प्रत्येक भारतीय गरीब परिवार को बिना शर्त नगद हस्तांतरण के रूप में 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रदान करने के लिए एक महालक्ष्मी योजना शुरू करने का संकल्प लिया है। हितग्राहियों की पहचान सबसे जरूरतमंद परिवारों में से की जाएगी।” इसी प्रकार “यह राशि सीधे घर की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। बुजुर्ग महिला नहीं रहने पर इस परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। योजना को चरणों में शुरू किया जाएगा और लाभार्थी परिवारों की संख्या और गरीबी उन्मूलन पर इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए हर साल समीक्षा की जाएगी।”

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ प्रत्येक महिलाओं को एक लाख रु. सालाना देने की बात कह रही है जबकि उसका घोषणापत्र कह रहा है कि गरीब परिवारों की किसी एक महिला को यह राशि दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार द्वारा महिलाओं के साथ की गई धोखाधड़ी का जिक्र करते हुए साहू ने कहा कि महतारी सम्मान योजना के तहत प्रति माह 500 रुपए और विधवा और वृद्ध महिलाओं को 1000 रुपए का वादा करके पाँच साल में एक रुपया तक महिलाओं को नहीं दिया गया और अब 8,333 रुपए हर माह देने का वादा करके सत्ता हासिल करने कांग्रेस किस स्तर तक मातृशक्ति के साथ धोखाधड़ी करने की मंशा पाले बैठी है! कांग्रेस यह भी नहीं बता पा रही है कि महिलाओं को यह राशि देने के लिए उसके पास पैसे आएंगे कहाँ से?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में कहा था कि महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ किया जाएगा तथा महिला स्व-सहायता समूहों को धोखाधड़ी से बचाने एवं आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु सख्त नियम बनाए जाएंगे। कर्ज तो माफ किया नहीं, उल्टे रेडी टू ईट योजना का काम छीन कर उनको रातोरात बेरोजगार कर दिया। प्रदेश में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को कांग्रेस सरकार ने भुगतान नहीं किया और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को भी सही ढंग से नहीं बेचा। साहू ने कहा कि देश की मातृशक्ति ने यह अनुभव किया है कि केवल भाजपा ही महिलाओं का सम्मान करती है, उनके राजनीतिक सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण के प्रति ईमानदारी से काम कर रही है। संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण करके भाजपा ने महिलाओं को सौगात दी है। ‘महतारी वन्दन योजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को ₹12,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

सुबह कांग्रेस से इस्तीफा, शाम होते-होते भाजपा में शामिल, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी का दामन थामा, कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप

जांजगीर-चांपा-  लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा और उनके पति यशवंत चंद्रा सहित कई समर्थको ने भाजपा का दामन थाम लिया है। यनिता चंद्रा ने कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा को जिम्मेदार बताया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज सुबह ही इस्तीफा दिया था, शाम होते-होते वो भाजपा में शामिल हो गयी। बीजेपी संगठन के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव की उपस्थिति मे यनिता चंद्रा ने भाजपा ज्वाइन की।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के पीछे कांग्रेस की रीति-नीति मे बदलाव और जनप्रतिनिधियो को उपेक्षा करने का आरोप लगाया। यनिता चंद्रा के पति यशवंत चंद्रा ने भूपेश बघेल और बड़े नेताओं द्वारा जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा कर तानाशाही करने का आरोप लगाया। वहीं नरेंद्र मोदी के कार्यों और बीजेपी के रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन करना बताया, उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी जांजगीर चांपा जिला मे 2 लाख से अधिक मत से जीतेगी, जिसके लिए खुद जिले भर के सरपंच और जनपद के सदस्यो से बीजेपी के पक्ष मे मतदान करने के लिए प्रेरित करने का दावा किया।

जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियो को बीजेपी प्रवेश कराने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी नितिन नवीन और संभाग प्रभारी अनुराग सिंगदेव बीजेपी कार्यालय मे उपस्थित रहे,नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस का नाव डूबने वाली है जिसमे सवार लोग अब कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी मे आ रहे है, उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि गौठान के नाम पर जिसने करोडो का घोटाला किया जिस राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी का गुण गाते है वही गौ माता के हत्यारो के साथ सम्बन्ध रखते थे वही बीजेपी पर आरोप लगाते है, नितिन नवीन ने कहा इस बार छत्तीसगढ़ की जनता अटल विहारी बाजपेई के सपनो को साकार करेंगे और छत्तीसगढ़ के 11 सीट बीजेपी को सौपेंगे।

प्रियंका के बोल नहीं फूटे, खड़गे ने सवालों से बचने पत्रकार वार्ता रद्द कर दी : किरण सिंह

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर हमला बोला और सवाल दागा है कि राधिका खेड़ा के मामले में कांग्रेस जांच करने का दिखावा कर मामले की लीपापोती क्यों कर रही है? श्री देव ने कहा कि जब यह घटना हुई, उसके ठीक दूसरे दिन कांग्रेस के नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन खेड़ा तो रायपुर में थे। अगर वह चाहते कि सचमुच राधिका खेड़ा को न्याय मिले तो वहीं आमने-सामने सारी बात सुनकर मामले का पटाक्षेप कर देते और सुश्री खेड़ा को न्याय दिलवा देते। श्री देव ने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा को विश्वास दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है, सुश्री खेड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो प्रदेश सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी होकर, यथोचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि इस पूरे मामले के मद्देनजर हैरत तो इस बात पर हो रही है कि ‘लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ’ का जुमला उछालने वालीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ आकर महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तीकरण की डींगें हाँक गईं, पर इस मामले में उनके मुँह से दो बोल तक नहीं फूटे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तो इस मुद्दे पर सवालों से बचने के लिए यहाँ आयोजित अपनी पत्रकार वार्ता ही रद्द करके दिल्ली लौट गए। छत्तीसगढ़ आकर दिल्ली लौटने के बाद पवन खेड़ा को भी इस मामले की सुध लेना याद आया! श्री देव ने कहा कि दरअसल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करना कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा है। कांग्रेस में महिला नेत्रियों के साथ किस तरह दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है, यह सुश्री खेड़ा के साथ हुई बदसलूकी से एकदम साफ है। श्री देव ने कहा कि पीड़ित पक्ष कोई साधारण महिला नहीं है, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह खुलेआम कह रही हैं, सोशल मीडिया पर लिख रही है कि उनसे दुर्व्यवहार हुआ। श्री देव ने कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री खेड़ा के उस ट्वीट का उल्लेख भी किया, जिसमें सुश्री खेड़ा ने दो दिन पूर्व कहा था- “दुशील को लेकर कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।” पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आखिर क्यों अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के अपमान की कीमत पर किसी के प्रति मोहग्रस्त हैं? क्या भूपेश बघेल ‘भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम में एक महिला को ‘ए लड़की’ कहकर अपमानित की तर्ज पर ही अब सुश्री खेड़ा को भी उसी भाषा में नसीहत देने की फिराक में हैं कि ‘ए लड़की, ज्यादा राजनीति मत कर।’

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि कांग्रेसियों के लिए इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के पास न्याय मांगने के लिए सुश्री खेड़ा को सुरक्षा के लिहाज से अपनी माँ के साथ जाना पड़ा! महिलाओं के सम्मान, उनके लिए महालक्ष्मी न्याय योजना और लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ का ढोल पीट रही कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा यह बताएँ कि जब कांग्रेस में ही महिला नेत्रियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है, राष्ट्रीय स्तर की नेत्री को ही न्याय के लिए पाँच दिनों से इंतजार करना पड़ रहा है, वह कांग्रेस देश की महिलाओं के सम्मान की रक्षा और उनके साथ क्या खाक न्याय करेगी? श्री देव ने कहा कि कांग्रेस कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करना चाहती है, क्योंकि अगर कांग्रेस नेतृत्व राधिका खेड़ा को न्याय दिलाता है तो उसे अर्चना गौतम को भी न्याय दिलाना पड़ता जिनसे प्रियंका वाड्रा के निज सचिव ने रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रियंका की मौजूदगी में बदसलूकी की थी। श्री देव ने हैरत जताई कि जिस कांग्रेस के एकमात्र मालिक गांधी परिवार के तीन में से दो मुखिया महिलाएँ हैं, वह कांग्रेस आज भी महिलाओं को इस्तेमाल करके भूल जाती है। कांग्रेस महिलाओं से न्याय, उनके सम्मान और सशक्तीकरण की बातें सिर्फ घोषणा पत्र में करती है, जमीनी धरातल पर वह महिलाओं को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करके उनसे हर बार छलावा ही करती है, यह एक बार फिर साबित हो गया।

सीएम साय ने ली एक दिन में चार जनसभाएं, कहा-जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव, संकल्प पत्र के सभी वादे करेंगे पूरे

रायपुर-   सीएम विष्णुदेव साय ने आज जनसभा में कहा कि जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव है. भाजपा संकल्प पत्र के सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी आंतरिक कलह है. नारी न्याय की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी में उनकी ही महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ अन्याय हो रहा है, कांग्रेस नेता द्वारा उनका अपमान किया गया. ऐसे कांग्रेसी छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को क्या न्याय दिला पाएंगे और बात कर रहे हैं नारी न्याय योजना की. भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस आज अपने घर को नहीं जोड़ पा रही है. इसलिए जनता उनके भ्रम में नहीं आएगी, कांग्रेस को फिर से सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बेमेतरा के नवागढ़, मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा, धरसींवा के सारागांव और रायपुर के गुढ़ियारी में जनसभा को संबोधित किया.

नवागढ़ में सीएम साय ने कहा कि लगातार दो वर्षों तक भारत ने कोरोना का भयानक दंश देखा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूझबूझ से 140 करोड़ देशवासियों को देश में निर्मित टीका मुफ्त में लगाया गया. टीके का दो से तीन डोज मुफ्त में देने का काम पीएम मोदी ने किया. कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत में हुआ. जो लोग वैक्सीन पर प्रश्न लगा रहे हैं, दरअसल वो आम जनता को चुनावी फायदे के लिए भयाक्रांत कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है. कोरोनाकाल में ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज देने की शुरुआत मोदी जी ने की. यह योजना 2028 तक चलेगी. इसके अलावा एक रुपया किलो चावल भी मिलता रहेगा, यह भी बंद नहीं होगा. सीएम सीएम साय ने कहा आज मोदी की वजह से देशवासी सुरक्षित हैं और ये सब उनके कुशल नेतृत्व में ही संभव है.

भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया

मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया. उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा. जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है. आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है.

सीएम साय ने कहा कि 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया, कांग्रेस ने अपनी जेब भरी. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से 36 वादे किए, जिनमें एक भी पूरा नहीं किया. 5 साल जनता के साथ धोखाधड़ी की. खनिज संसाधनों से भरपूर हमारे प्रदेश को चारागाह बनाकर भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला आज पूरे देश में चर्चित है केवल कांग्रेस के कारण. इनके कार्यकाल में शराब दुकानों दो काउंटर होते थे एक का पैसा सिंडिकेट माफियाओं और और दूसरे काउंटर का पैसा दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी तक जाता था. इसी तरह रेत में घोटाला, नगरीय निकायों की जमीनों को अवैध ढंग से बेचा जाना और न जाने कितने ही ऐसे घोटाले जिसमें कांग्रेस ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसलिए जनता ने विधानसभा चुनाव में इन्हें आइना दिखाया, अब लोकसभा की बारी है.

सीएम साय ने कहा कि सरोज पांडेय महापौर, विधायक, सांसद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की केंद्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद जैसे बड़े-बड़े पदों पर रहीं. एक बार में महापौर-विधायक-सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. ऐसी प्रखर वक्ता और योग्य नेत्री को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है, दिल्ली भेजना है. जैसे छत्तीसगढ़ में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है, वैसे ही कोरबा लोकसभा के विकास का काम सांय-सांय होगा.

भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है

देर शाम धरसींवा के सारागांव पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी की 10 साल की सरकार में कुल 4 करोड़ पीएम आवास बने. आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री ने कर दी है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. मोदी की कार्ययोजनाओं में देश और गरीबों के विकास के लिए अभी बहुत कुछ है. भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती.

सीएम साय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीति के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता को सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ. उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होने की बात कही.

पीएससी घोटाले के दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे

श्री साय ने कहा कि 100 दिनों में हमारी सरकार में इतना काम हुआ है जितना कांग्रेस 5 साल में नहीं कर पाई. कांग्रेस ने गरीबों को बेघर करने का काम किया हमने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास की स्वीकृति दी अप्रैल माह से सबके घर बनने शुरू हो जाएंगे. पीएससी परीक्षा में युवाओं के साथ कितना बड़ा धोखा हुआ यह किसी से नहीं छुपा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही हम पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच कराएंगे. हमने वह वादा पूरा किया और आज पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है, दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

विजय बघेल ने घोषणापत्र बनाया, हमारी सरकार बन गई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विजय बघेल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया, पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर लोगों की राय जानी. आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई. इसलिए संसद में क्षेत्र की समस्या को दमदारी से उठाने वाले विजय बघेल को फिर से सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद आप सभी मांगने आया हूँ.

पूर्व कांग्रेस विधायक खेम सिंह बारमते भाजपा में शामिल

पूर्व कांग्रेस विधायक खेमसिंह बारमते ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष भाजपा प्रवेश किया. श्री साय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश में हम साथ में विधायक रहे. वे बड़े ही तेजतर्रार विधायक रहे हैं. अपने क्षेत्र को समस्याओं को बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा में उठाते थे. उनका भाजपा परिवार में स्वागत है. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, नगर पंचायत मारो के उपाध्यक्ष माधव राणा ठाकुर, जनपद सदस्य राजेश साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष रेवती साहू सहित अनेक पार्षदों, जनपद सदस्य, सरपंचों व आमजनों ने भाजपा प्रवेश किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 42-43 डिग्री की गर्मी में भी आप सभी आए हैं, ये भाजपा कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति परिश्रम को बताता है. आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. उन्होंने जनता से कहा कि आज मैं कुछ देने नहीं आया हूँ बल्कि आप सभी से मांगने आया हूँ. पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूँ. आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करेगी.

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील

रायपुर-   रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस रोड शो की शुरुआत शंकर नगर सरदार भगत सिंह चौक से हुई जहां पर बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ।

यहां से उनका काफिला मरीन ड्राइव, दिल्ली माता चौक,अवंती विहार चौक होते हुए एटीएम चौक पहुंच जहां बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उसके बाद यहां से उनका काफिला अवंती विहार मुख्य मार्ग, खम्हारडीह थाना चौक, टर्निंग पॉइंट, शंकर नगर, शक्ति नगर, राजीव नगर, रानी अवंती बाई लोधी चौक, पंडरी मेन रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर तिराहा, देवेंद्र नगर थाना चौक, टिंबर मार्केट, दया भवन रोड, शास्त्री नगर, त्रिमूर्ती नगर, गली नंबर 4, रेलवे अंडर ब्रिज, जागृति नगर, स्कूल पारा, बालाजी चौक, फाफाडीह , गंज थाना होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचा यहां से स्टेशन चौक गुरुद्वारा संजय गांधी चौक केलकर पारा लायंस क्लब गुरु नानक चौक जवाहर नगर एमजी रोड शारदा चौक तत्यापारा चौक मोमिनपारा, रामसागर पारा होते हुए राठौर चौक पहुंची जहां आज के रोड शो का समापन हुआ। स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रोड शो में अपना दम दिखाया।

रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला जगह जगह बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो सफल बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया ।

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर साधा निशाना, मांगे सवालों के जवाब

रायपुर- भाजपा के राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे ने राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस ली. इसमें उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. पत्रकारवार्ता में उन्होंने केरल के कांग्रेस नेताओं का गौ हत्या का वीडियो दिखाकर भूपेश बघेल से सवाल किए और जवाब मांगा. इस तरह कोलकाता के कांग्रेस नेता का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सनातन धर्म पर सवाल उठाए थे.

सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से की थी. इस पर प्रकाश डालने की बात संतोष पांडे ने भूपेश बघेल से की है और इस पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि गोबर और गौठान में घोटाला हुआ. उन्होंने इसकी तुलना बिहार के चारा घोटाले से की. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता को भम्रित किया गया. राजनांदगांव की आठ विधानसभा सीटों पर आदिवासियों के बीच भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटें भाजपा जीत रही है. संतोष पांडे ने 1966 में दिल्ली में 184 दिन के आंदोलन की घटना का जिक्र करते हुए करपात्री महाराज का उल्लेख किया और भूपेश बघेल से उत्तर मांगा. उन्होंने राममंदिर का न्योता दिए जाने पर कांग्रेस के नेताओं के शामिल नहीं होने पर भूपेश बघेल से उत्तर मांगा. संतोष पांडे ने भोपाल गैस कांड का भी जिक्र किया.

लोकसभा चुनाव में कसडोल विधायक संदीप साहू को बनाया गया ओड़िसा का स्टार प्रचारक

बलौदाबाजार- वर्तमान में देश में चुनावी माहौल है। ऐसे में हर पार्टी अपना दम ख़म लगाकर अपने चुनावी प्रचार - प्रसार में लगे हुए है। इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नें 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और ओड़िसा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को कांग्रेस पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया है। इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने विधायक संदीप साहू को बधाई व शुभकामनाएं दी। यह जानकारी निज सचिव मनीष कुमार साहू नें दी।