सीएम साय ने ली एक दिन में चार जनसभाएं, कहा-जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव, संकल्प पत्र के सभी वादे करेंगे पूरे

रायपुर-   सीएम विष्णुदेव साय ने आज जनसभा में कहा कि जनजातीय समुदाय का उत्थान भाजपा में ही संभव है. भाजपा संकल्प पत्र के सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी आंतरिक कलह है. नारी न्याय की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी में उनकी ही महिला राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ अन्याय हो रहा है, कांग्रेस नेता द्वारा उनका अपमान किया गया. ऐसे कांग्रेसी छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों को क्या न्याय दिला पाएंगे और बात कर रहे हैं नारी न्याय योजना की. भारत जोड़ो की बात करने वाली कांग्रेस आज अपने घर को नहीं जोड़ पा रही है. इसलिए जनता उनके भ्रम में नहीं आएगी, कांग्रेस को फिर से सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को बेमेतरा के नवागढ़, मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा, धरसींवा के सारागांव और रायपुर के गुढ़ियारी में जनसभा को संबोधित किया.

नवागढ़ में सीएम साय ने कहा कि लगातार दो वर्षों तक भारत ने कोरोना का भयानक दंश देखा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूझबूझ से 140 करोड़ देशवासियों को देश में निर्मित टीका मुफ्त में लगाया गया. टीके का दो से तीन डोज मुफ्त में देने का काम पीएम मोदी ने किया. कोरोना वैक्सीन का निर्माण भारत में हुआ. जो लोग वैक्सीन पर प्रश्न लगा रहे हैं, दरअसल वो आम जनता को चुनावी फायदे के लिए भयाक्रांत कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है. कोरोनाकाल में ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज देने की शुरुआत मोदी जी ने की. यह योजना 2028 तक चलेगी. इसके अलावा एक रुपया किलो चावल भी मिलता रहेगा, यह भी बंद नहीं होगा. सीएम सीएम साय ने कहा आज मोदी की वजह से देशवासी सुरक्षित हैं और ये सब उनके कुशल नेतृत्व में ही संभव है.

भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया

मनेन्द्रगढ़ के खड़गंवा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया. उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा. जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है. आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है.

सीएम साय ने कहा कि 5 साल छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया, कांग्रेस ने अपनी जेब भरी. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से 36 वादे किए, जिनमें एक भी पूरा नहीं किया. 5 साल जनता के साथ धोखाधड़ी की. खनिज संसाधनों से भरपूर हमारे प्रदेश को चारागाह बनाकर भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला आज पूरे देश में चर्चित है केवल कांग्रेस के कारण. इनके कार्यकाल में शराब दुकानों दो काउंटर होते थे एक का पैसा सिंडिकेट माफियाओं और और दूसरे काउंटर का पैसा दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी तक जाता था. इसी तरह रेत में घोटाला, नगरीय निकायों की जमीनों को अवैध ढंग से बेचा जाना और न जाने कितने ही ऐसे घोटाले जिसमें कांग्रेस ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसलिए जनता ने विधानसभा चुनाव में इन्हें आइना दिखाया, अब लोकसभा की बारी है.

सीएम साय ने कहा कि सरोज पांडेय महापौर, विधायक, सांसद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की केंद्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद जैसे बड़े-बड़े पदों पर रहीं. एक बार में महापौर-विधायक-सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. ऐसी प्रखर वक्ता और योग्य नेत्री को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाना है, दिल्ली भेजना है. जैसे छत्तीसगढ़ में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है, वैसे ही कोरबा लोकसभा के विकास का काम सांय-सांय होगा.

भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है

देर शाम धरसींवा के सारागांव पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी की 10 साल की सरकार में कुल 4 करोड़ पीएम आवास बने. आगामी 5 वर्षों में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाने की घोषणा हमारे प्रधानमंत्री ने कर दी है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. मोदी की कार्ययोजनाओं में देश और गरीबों के विकास के लिए अभी बहुत कुछ है. भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती.

सीएम साय ने भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए कहा कि आठ बार के विधायक, राजनीति के अपराजेय योद्धा, जनप्रिय नेता को सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ. उन्होंने बृजमोहन अग्रवाल को आमजन के सुख-दुःख का साथी बताया और उनके सांसद बनने से रायपुर लोकसभा का सांय-सांय विकास होने की बात कही.

पीएससी घोटाले के दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे

श्री साय ने कहा कि 100 दिनों में हमारी सरकार में इतना काम हुआ है जितना कांग्रेस 5 साल में नहीं कर पाई. कांग्रेस ने गरीबों को बेघर करने का काम किया हमने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास की स्वीकृति दी अप्रैल माह से सबके घर बनने शुरू हो जाएंगे. पीएससी परीक्षा में युवाओं के साथ कितना बड़ा धोखा हुआ यह किसी से नहीं छुपा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही हम पीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच कराएंगे. हमने वह वादा पूरा किया और आज पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है, दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

विजय बघेल ने घोषणापत्र बनाया, हमारी सरकार बन गई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की जम कर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विजय बघेल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया, पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर लोगों की राय जानी. आज प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई. इसलिए संसद में क्षेत्र की समस्या को दमदारी से उठाने वाले विजय बघेल को फिर से सांसद बनाना है, ये आशीर्वाद आप सभी मांगने आया हूँ.

पूर्व कांग्रेस विधायक खेम सिंह बारमते भाजपा में शामिल

पूर्व कांग्रेस विधायक खेमसिंह बारमते ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष भाजपा प्रवेश किया. श्री साय ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश में हम साथ में विधायक रहे. वे बड़े ही तेजतर्रार विधायक रहे हैं. अपने क्षेत्र को समस्याओं को बड़ी मजबूती के साथ विधानसभा में उठाते थे. उनका भाजपा परिवार में स्वागत है. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जैन, नगर पंचायत मारो के उपाध्यक्ष माधव राणा ठाकुर, जनपद सदस्य राजेश साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष रेवती साहू सहित अनेक पार्षदों, जनपद सदस्य, सरपंचों व आमजनों ने भाजपा प्रवेश किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 42-43 डिग्री की गर्मी में भी आप सभी आए हैं, ये भाजपा कार्यकर्ताओं के पार्टी के प्रति परिश्रम को बताता है. आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. उन्होंने जनता से कहा कि आज मैं कुछ देने नहीं आया हूँ बल्कि आप सभी से मांगने आया हूँ. पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूँ. आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करेगी.

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो कर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील

रायपुर-   रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा के लिए वोट मांगे। इस रोड शो की शुरुआत शंकर नगर सरदार भगत सिंह चौक से हुई जहां पर बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ।

यहां से उनका काफिला मरीन ड्राइव, दिल्ली माता चौक,अवंती विहार चौक होते हुए एटीएम चौक पहुंच जहां बृजमोहन अग्रवाल ने जनता को संबोधित किया। उसके बाद यहां से उनका काफिला अवंती विहार मुख्य मार्ग, खम्हारडीह थाना चौक, टर्निंग पॉइंट, शंकर नगर, शक्ति नगर, राजीव नगर, रानी अवंती बाई लोधी चौक, पंडरी मेन रोड, पंडरी कपड़ा मार्केट, देवेंद्र नगर तिराहा, देवेंद्र नगर थाना चौक, टिंबर मार्केट, दया भवन रोड, शास्त्री नगर, त्रिमूर्ती नगर, गली नंबर 4, रेलवे अंडर ब्रिज, जागृति नगर, स्कूल पारा, बालाजी चौक, फाफाडीह , गंज थाना होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचा यहां से स्टेशन चौक गुरुद्वारा संजय गांधी चौक केलकर पारा लायंस क्लब गुरु नानक चौक जवाहर नगर एमजी रोड शारदा चौक तत्यापारा चौक मोमिनपारा, रामसागर पारा होते हुए राठौर चौक पहुंची जहां आज के रोड शो का समापन हुआ। स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने इस रोड शो में अपना दम दिखाया।

रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला जगह जगह बृजमोहन अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो सफल बनाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया ।

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर साधा निशाना, मांगे सवालों के जवाब

रायपुर- भाजपा के राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे ने राजधानी में प्रेस कांफ्रेंस ली. इसमें उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. पत्रकारवार्ता में उन्होंने केरल के कांग्रेस नेताओं का गौ हत्या का वीडियो दिखाकर भूपेश बघेल से सवाल किए और जवाब मांगा. इस तरह कोलकाता के कांग्रेस नेता का उल्लेख भी किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सनातन धर्म पर सवाल उठाए थे.

सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से की थी. इस पर प्रकाश डालने की बात संतोष पांडे ने भूपेश बघेल से की है और इस पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि गोबर और गौठान में घोटाला हुआ. उन्होंने इसकी तुलना बिहार के चारा घोटाले से की. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की जनता को भम्रित किया गया. राजनांदगांव की आठ विधानसभा सीटों पर आदिवासियों के बीच भ्रम फैलाया गया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटें भाजपा जीत रही है. संतोष पांडे ने 1966 में दिल्ली में 184 दिन के आंदोलन की घटना का जिक्र करते हुए करपात्री महाराज का उल्लेख किया और भूपेश बघेल से उत्तर मांगा. उन्होंने राममंदिर का न्योता दिए जाने पर कांग्रेस के नेताओं के शामिल नहीं होने पर भूपेश बघेल से उत्तर मांगा. संतोष पांडे ने भोपाल गैस कांड का भी जिक्र किया.

लोकसभा चुनाव में कसडोल विधायक संदीप साहू को बनाया गया ओड़िसा का स्टार प्रचारक

बलौदाबाजार- वर्तमान में देश में चुनावी माहौल है। ऐसे में हर पार्टी अपना दम ख़म लगाकर अपने चुनावी प्रचार - प्रसार में लगे हुए है। इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नें 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा और ओड़िसा विधानसभा के चौथे चरण के आम चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व साहू समाज (युवा प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को कांग्रेस पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया है। इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने विधायक संदीप साहू को बधाई व शुभकामनाएं दी। यह जानकारी निज सचिव मनीष कुमार साहू नें दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचें सेवानिवृत्त अधिकारियों के, दी कलेक्टर की पाती

रायपुर-  जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टर की पाती वितरण अभियान में सेवानिवृत्त अधिकारियों के यहां पहुंचें। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह आज सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव बी.के.एस.रे, सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर बी.एल.तिवारी, एस.के.तिवारी , चंद्रहास बेहार सूचना आयुक्त नरेन्द्र शुक्ला एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर आनंद शर्मा, इतिहासकार का रमेंद्रनाथ मिश्र के घर पहुंचें और आमंत्रण पत्र पीला चावल देकर मतदान आग्रह किया।

इन्होने कलेक्टर की इस पहल की सराहना की। इन अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र पर्व में सहभागी बनें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीइओ विश्वदीप तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।

ये पूरा सट्टा का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।

दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के 2 अलग-अलग इलाको के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में था।

डिप्टी सीएम साव ने किया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर पलटवार, कहा- डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए

रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खड़गे का बयान उनकी हताशा को बता रहा है. अरुण साव ने कहा कि डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए.

राहुल गांधी लगातार भाग रहे हैं. अमेठी से वायनाड गए और अब वायनाड से डरकर रायबरेली आ गए हैं. साव ने कहा कि डरने और भगाने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं. पीएम मोदी लगातार बनारस से लड़ रहे हैं और बाबा काशीनाथ से उनका लगाव जगजाहिर है.

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बुरी तरह से पटखनी दी है. इसके बाद राहुल गांधी भागकर वायनाड गए. अब उन्हें समझ में आ गया है कि वायनाड की जनता भी उन्हें रिजेक्ट करने वाली है.

अब फिर से लौटकर रायबरेली आए हैं, रायबरेली की जनता ने तय कर लिया है कि बरसों उनकी उपेक्षा हुई है और वहां की जनता के दम पर राजनीति करते रहे हैं और उसी जनता का ध्यान नहीं रखा. अब जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता की उपेक्षा है.

शराब घोटाला : अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज, पूर्व IAS टुटेजा की बढ़ी रिमांड

रायपुर- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां ढेबर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है.

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील की दलिलों का अभियोजन पक्ष ने जमकर विरोध किया. अंततः कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को स्वीकार करते हुए अनवर ढेबर की याचिका को खारिज किया.

कोर्ट के फैसले के बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है. ईडी ने रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां उनकी रिमांड बढ़ाई गई.

7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय – छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स

रायपुर-    छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति जारी कर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, लोक तंत्र के इस महापर्व में जागरूकता हेतु चेंबर द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान “पहले मतदान फिर दुकान” के तहत चेंबर द्वारा 7 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में व्यापारियों से सनम्र निवेदन करता है कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन / संगठन, इकाइयां, पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपने मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है। साथ ही साथ आप अपने एसोसिएशन, इकाई, पदाधिकारियों एवम व्यापारीक साथियों को अपने कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे, जिससे इस लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर सफल बनाया जा सके।

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार देखने छत्तीसगढ़ आया विदेशी राजनयिक दल विष्णु देव साय से की मुलाकात, समझी चुनावी प्रक्रिया

रायपुर-  लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव आम चुनाव की प्रक्रिया, जनता के बीच उत्साह, पार्टियों की सक्रियता और मतदान को समझने के लिए विदेश राजनयिकों का भारत आया एक सात सदस्यीय दल कल रात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचा। श्री साय ने उनसे चुनाव प्रक्रिया को लेकर लम्बी चर्चा की और चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां बताई। विदेशी मेहमानों ने भी मुख्यमंत्री से पिछले तीन दिन के अपने अनुभव साझा किये।

नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस और रूस से आए सदस्यों ने मुख्यमंत्री से चुनाव के अनुभव साझा किये। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, खानपान, मेहमान नवाजी और यहाँ हो रहे विकास कार्यों की जम कर तारीफ भी की। विदेशी मेहमानों ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने 25 वैश्विक पार्टियों को लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को देखने-समझने के लिए आमंत्रित किया। यहाँ उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी “भाजपा” के चुनावी अभियान को समझने का मौका मिला, साथ ही विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पार्टी किस तरह चुनाव लड़ती है। उन्होंने यह भी देखा।

इस दौरान सीएम साय ने सभी अतिथियों को बस्तर, सरगुजा और जशपुर के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बारे में अवगत कराया। वहां की आदिवासी संस्कृति, कला, वेशभूषा और खानपान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों को मात्र 3 महीने की उनकी सरकार में जनहित के किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एक-एक जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छत्तीसगढ़ घूम कर सभी अतिथि बहुत ही खुश दिखे और मौका मिलने पर फिर यहाँ आने की बात कही।

छत्तीसगढ़ आने वाले सदस्यों में बांग्लादेश की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के सांसद डॉ. सलीम महमूद, रूस की यूनाइटेड रशिया पार्टी की सांसद वालेरिया गोरोकोवा, क्रिस्टीना अनैनीना, मॉरीशस की पार्टी मॉरिशियन सोशल डेमोक्रेट के सांसद ओगेन्द्र नाथ सिंह सिकुन, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल के सांसद विष्णु रीमल, मात्रिका प्रसाद यादव, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद शिशिर खानाल ने भारतीय जनता पार्टी के “बीजेपी को जानें (KNOW BJP)” कैंपेन के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव प्रचार को करीब से देखा।

गौरतलब है कि इस कैम्पेन के तहत भाजपा का प्रमुख मकसद पार्टी को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देना है। जिसके तहत विभिन्न देशों के अलग-अलग पार्टियों के सांसद भारत के सबसे बड़े चुनाव आम चुनाव को करीब से देख रहे हैं। भाजपा के चुनाव प्रचार को समझ रहे हैं।

विधायक अनुज ने गाया लोक गीत, जीता दिल

मुख्यमंत्री निवास में सीएम साय से मिलने आये विदेशी राजनयिकों के दल को विधायक अनुज शर्मा ने लोक गीत से मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुज शर्मा ने दल को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गीत माते रहिबे रे अलबेला मोर सुनाया। मुख्यमंत्री ने भी अनुज शर्मा के लोक गीत का आनंद लिया। सभी ने ताली बजाकर अनुज शर्मा का अभिनंदन किया।