जिला निर्वाचन अधिकारी पहुंचें सेवानिवृत्त अधिकारियों के, दी कलेक्टर की पाती

रायपुर-  जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टर की पाती वितरण अभियान में सेवानिवृत्त अधिकारियों के यहां पहुंचें। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह आज सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव बी.के.एस.रे, सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर बी.एल.तिवारी, एस.के.तिवारी , चंद्रहास बेहार सूचना आयुक्त नरेन्द्र शुक्ला एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर आनंद शर्मा, इतिहासकार का रमेंद्रनाथ मिश्र के घर पहुंचें और आमंत्रण पत्र पीला चावल देकर मतदान आग्रह किया।

इन्होने कलेक्टर की इस पहल की सराहना की। इन अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र पर्व में सहभागी बनें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीइओ विश्वदीप तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।

ये पूरा सट्टा का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।

दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के 2 अलग-अलग इलाको के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में था।

डिप्टी सीएम साव ने किया कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर पलटवार, कहा- डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए

रायपुर- उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खड़गे का बयान उनकी हताशा को बता रहा है. अरुण साव ने कहा कि डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए.

राहुल गांधी लगातार भाग रहे हैं. अमेठी से वायनाड गए और अब वायनाड से डरकर रायबरेली आ गए हैं. साव ने कहा कि डरने और भगाने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं. पीएम मोदी लगातार बनारस से लड़ रहे हैं और बाबा काशीनाथ से उनका लगाव जगजाहिर है.

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बुरी तरह से पटखनी दी है. इसके बाद राहुल गांधी भागकर वायनाड गए. अब उन्हें समझ में आ गया है कि वायनाड की जनता भी उन्हें रिजेक्ट करने वाली है.

अब फिर से लौटकर रायबरेली आए हैं, रायबरेली की जनता ने तय कर लिया है कि बरसों उनकी उपेक्षा हुई है और वहां की जनता के दम पर राजनीति करते रहे हैं और उसी जनता का ध्यान नहीं रखा. अब जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता की उपेक्षा है.

शराब घोटाला : अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज, पूर्व IAS टुटेजा की बढ़ी रिमांड

रायपुर- शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर की जमानत याचिका पर आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां ढेबर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है.

सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील की दलिलों का अभियोजन पक्ष ने जमकर विरोध किया. अंततः कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील को स्वीकार करते हुए अनवर ढेबर की याचिका को खारिज किया.

कोर्ट के फैसले के बाद ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं शराब घोटाला मामले के आरोपी गिरफ्तार पूर्व IAS अनिल टुटेजा की ईडी रिमांड 2 दिन यानी 6 मई तक बढ़ा दी गई है. ईडी ने रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को आज पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां उनकी रिमांड बढ़ाई गई.

7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय – छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स

रायपुर-    छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 7 मई को लोकसभा चुनाव के दिन 1 बजे तक मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति जारी कर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा, लोक तंत्र के इस महापर्व में जागरूकता हेतु चेंबर द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान “पहले मतदान फिर दुकान” के तहत चेंबर द्वारा 7 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में व्यापारियों से सनम्र निवेदन करता है कि सभी व्यापारिक एसोसिएशन / संगठन, इकाइयां, पदाधिकारी एवं व्यापारीगण सर्वप्रथम अपना, अपने परिवार का, कर्मचारी एवं उनके परिवार अपने मताधिकार का उपयोग प्रजातंत्र के लिए अनिवार्य है। साथ ही साथ आप अपने एसोसिएशन, इकाई, पदाधिकारियों एवम व्यापारीक साथियों को अपने कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करे, जिससे इस लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर सफल बनाया जा सके।

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार देखने छत्तीसगढ़ आया विदेशी राजनयिक दल विष्णु देव साय से की मुलाकात, समझी चुनावी प्रक्रिया

रायपुर-  लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव आम चुनाव की प्रक्रिया, जनता के बीच उत्साह, पार्टियों की सक्रियता और मतदान को समझने के लिए विदेश राजनयिकों का भारत आया एक सात सदस्यीय दल कल रात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात करने मुख्यमंत्री निवास पहुंचा। श्री साय ने उनसे चुनाव प्रक्रिया को लेकर लम्बी चर्चा की और चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां बताई। विदेशी मेहमानों ने भी मुख्यमंत्री से पिछले तीन दिन के अपने अनुभव साझा किये।

नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस और रूस से आए सदस्यों ने मुख्यमंत्री से चुनाव के अनुभव साझा किये। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, खानपान, मेहमान नवाजी और यहाँ हो रहे विकास कार्यों की जम कर तारीफ भी की। विदेशी मेहमानों ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने 25 वैश्विक पार्टियों को लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को देखने-समझने के लिए आमंत्रित किया। यहाँ उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी “भाजपा” के चुनावी अभियान को समझने का मौका मिला, साथ ही विश्व के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पार्टी किस तरह चुनाव लड़ती है। उन्होंने यह भी देखा।

इस दौरान सीएम साय ने सभी अतिथियों को बस्तर, सरगुजा और जशपुर के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के बारे में अवगत कराया। वहां की आदिवासी संस्कृति, कला, वेशभूषा और खानपान के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों को मात्र 3 महीने की उनकी सरकार में जनहित के किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एक-एक जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छत्तीसगढ़ घूम कर सभी अतिथि बहुत ही खुश दिखे और मौका मिलने पर फिर यहाँ आने की बात कही।

छत्तीसगढ़ आने वाले सदस्यों में बांग्लादेश की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के सांसद डॉ. सलीम महमूद, रूस की यूनाइटेड रशिया पार्टी की सांसद वालेरिया गोरोकोवा, क्रिस्टीना अनैनीना, मॉरीशस की पार्टी मॉरिशियन सोशल डेमोक्रेट के सांसद ओगेन्द्र नाथ सिंह सिकुन, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल के सांसद विष्णु रीमल, मात्रिका प्रसाद यादव, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के सांसद शिशिर खानाल ने भारतीय जनता पार्टी के “बीजेपी को जानें (KNOW BJP)” कैंपेन के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव प्रचार को करीब से देखा।

गौरतलब है कि इस कैम्पेन के तहत भाजपा का प्रमुख मकसद पार्टी को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देना है। जिसके तहत विभिन्न देशों के अलग-अलग पार्टियों के सांसद भारत के सबसे बड़े चुनाव आम चुनाव को करीब से देख रहे हैं। भाजपा के चुनाव प्रचार को समझ रहे हैं।

विधायक अनुज ने गाया लोक गीत, जीता दिल

मुख्यमंत्री निवास में सीएम साय से मिलने आये विदेशी राजनयिकों के दल को विधायक अनुज शर्मा ने लोक गीत से मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुज शर्मा ने दल को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गीत माते रहिबे रे अलबेला मोर सुनाया। मुख्यमंत्री ने भी अनुज शर्मा के लोक गीत का आनंद लिया। सभी ने ताली बजाकर अनुज शर्मा का अभिनंदन किया।

शिवालय तोड़ने वाले असली गुनहगारों को गिरफ्तार करने की मांग, हिंदू संगठन ने किया हाईवे जाम

गरियाबंद- शिवालय तोड़ने वाले असली गुनहगारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने राजिम में नेशनल हाईवे जाम किया. जिले के विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल में एकत्रित होकर नेशनल हाईवे 130 सी को जाम कर दिया है. आक्रोशित संगठन लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. जाम के चलते दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम अर्पिता पाठक और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया. बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम को बहाल किया गया. हिंदू संगठन ने 3 घंटे बाद प्रदर्शन खत्म किया.

दरअसल राजिम थाना क्षेत्र के दुतकैया ग्राम में स्थित शिवालय को 30 अप्रेल की रात कुछ असमाजिक तत्वों ने न केवल खंडित किया था बल्कि उस पर शराब भी उड़ेला गया था. मामले की जानकारी 1 मई की सुबह पता लगते ही ग्रामीण बोधन साहू ने मामले की शिकायत राजिम थाने में की. राजिम पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अगले दिन अहमद खान नाम के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसमें आरोपी ने एक नाबालिग व अन्य समेत 3 लोग मिलकर घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की.

पुलिस ने एक आरोपी को 3 मई को जेल दाखिल करा दिया. एक नाबालिग समेत सफी खान नाम का आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था. सूचना है कि इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर हिंदू संगठन के पदाधिकारी शिशुपाल सिंह राजपूत, गौरीशंकर कश्यप ने कहा कि घटना के असली गुनहगारों को नहीं पकड़ा गया है, बल्की जो आदतन आरोपी था, जिसे अन्य वारदात में गिरफ्तारी किया ही जाना था, उसकी गिरफ्तारी कर खानापूर्ति की गई. मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

PAT और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा तारीखों में बदलाव, 9 जून से आयोजित होंगी परीक्षाएं

रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने राज्य में लोकसभा चुनाव के चलते प्रवेश तथा पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए PAT तथा बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है।

बता दें, पीएटी (PAT) की प्रवेश परीक्षा 9 जून को ली जाएगी। वहीं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस तरह से अब 9 जून से शुरु होकर परीक्षाएं 14 जुलाई तक चलेगी, जबकि पहले यह परीक्षाएं 7 जुलाई को ही समाप्त होने वाली थी।

PAT और PVPT की परीक्षाएं इस दिन

जानकारी के अनुसार, संशोधित तिथि के अनुसार पीएटी (PAT), पीव्हीपीटी (PVPT), बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में 9 जून को ली जाएगी। 

वहीं प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षाएं 9 जून को, पीईटी, प्री एमसीए और पीपीएचटी की परीक्षाएं 13 जून को ली जाएगी।

PPT और TET की परीक्षाएं इस दिन

पीपीटी (PPT) तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी (TET) 23 जून को आयोजित की जाएगी। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 30 जून को, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि, व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में ट्विनसिटी के छात्र- छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। गत वर्षों में भी आरक्षण संबंधित विवाद के कारण परीक्षाएं जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस बार 14 जुलाई तक परीक्षाएं आयोजित किए जाने से छात्र छात्राओं की चिंता बढ़ गई है।

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को कलेक्टर ने दी नेवता पाती, बैगा मतदाताओं को वोट डालने किया प्रेरित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- लोकसभा निर्वाचन में सभी वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी तय करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी की ओर से जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में गौरेला विकासखंड में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को मतदान के लिए कलेक्टर स्वयं उनके बीच जाकर ग्राम पंचायत अंधियारखोह और ठाड़पथरा जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके पहले भी कलेक्टर ने बैगा बाहुल पंचायत डाहीबहरा में बीते मार्च को और आमाडोब पंचायत में अप्रैल को आयोजित स्वीप कार्यक्रम में बैगा मतदाताओं को प्रेरित किया.

कलेक्टर लीना मंडावी और स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदूलकर ने बैगा बाहुल पंचायत अंधियारखोह एवं ठाड़पथरा में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान के लिए नेवता दिया.

कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से नेवता पाती दी और 7 मई मंगलवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे के बीच अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अवश्य करने की अपील की. कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी मतदाताओं तक नेवता पाती पहुंचाई जा रही है.

स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का पलटवार, कहा- अजय चंद्राकर के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता

रायपुर- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के स्क्रिप्टेड नेता कहे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अजय चंद्राकर के बयानों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. भाजपा के बयानों से देश में किसी को फायदा नहीं दिख रहा है. तीसरे चरण को संपन्न होने दीजिए. प्रधानमंत्री अपनी सभा में घड़ियाली आंसू बहाना शुरू कर देंगे, क्योंकि भाजपा के पास यही बचा है. 

राष्ट्रीय नेतृत्व के छत्तीसगढ़ दौरे के प्रभाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास पूरे देश में कोई मुद्दा नहीं है. तमाम मंत्रियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता के बीच भाजपा कुछ नहीं बोल पाई है. 4 माह की भाजपा सरकार ने जनता को बर्बाद कर दिया. केवल जनता के बीच कांग्रेस की बुराई नजर आई है. कांग्रेस देश के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है. यह जनता को दिख रहा है.

आरक्षण के मुद्दे पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा आरक्षण की पक्षधर नहीं है. लगातार भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं का संविधान बदलने का बयान सामने आया है. अगर आरक्षण के पक्षधर है, तो राजभवन में आरक्षण का बिल लंबित है, उसे क्यों पारित नहीं कर रहे हैं. पारित कर देना चाहिए, अगर आरक्षण के हितैषी है. कांग्रेस आरक्षण का शुरू से पक्षधर रही है.

कांग्रेस की न्याय गारंटी के फॉर्म भरने पर दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस को इसका फायदा मिल रहा है, इसलिए घर से निकलकर लोग वोट कर रहे हैं. महिलाएं लगातार फॉर्म भर रही है. वार रूम से बैठकर भी फीड बैक ले रहे हैं. जिला और ब्लॉक स्तर पर भी लगातार फीडबैक लिया जा रहा है.

राधिका खेड़ा मामले पर दीपक बैज ने बताया कि एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपी है. उन्होंने बताया कि एआईसीसी ने रिपोर्ट मांगी थी, इसलिए सभी से वन टू वन चर्चा कर रिपोर्ट सौंप दी है. अब एआईसीसी को फैसला करना है. वहीं मंत्री केदार कश्यप के न्याय दिलाने वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा पहले मणिपुर को न्याय दिलाए, कर्नाटक में जाकर पहले न्याय दिलाए. भाजपा अपने गिरेबान में झांके. यह हमारे घर का मामला है, इसे हम सुलझाएंगे. भाजपा के मदद की हमें आवश्यकता नहीं है.

महतारी वंदन सम्मेलन पर उठाया सवाल

भाजपा के महतारी वंदन सम्मेलन पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा तीसरे चरण के चुनाव के लिए डर गई है. भाजपा की महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. दिसंबर, जनवरी और फरवरी का पैसा अब तक महिलाओं को नहीं मिला है. गरीबों के नाम से वोट मांग कर भाजपा ने अमीर और गरीब की खाई में बांटा है. आधे से अधिक महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित कर दिया है. भाजपा किस मुंह से महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन कर रही है. महिलाओं की नाराजगी स्पष्ट है, और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.