Kannuaj

May 04 2024, 17:50

*गांव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे विधायक, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों का वीडियो वायरल*

कन्नौज- जिले के एक गांव में विकास कार्य ना होने से आहत कुछ ग्रामीण बीजेपी विधायक के खिलाफ सड़क पार उतर आये। ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद की नारे भी लगाये। जिसके बाद यहां वोट के लिये जनसंपर्क को पहुंचे विधायक जी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि विधायक जी के खिलाफ इस प्रदर्शन की बात को एक जनप्रतिनिधि ने सिरे से नकार दिया। उनका कहना था कि गांव में एक परिवार विधायक का विरोधी है और केवल उसी ने सोंची समझी रणनीति के तहत विधायक पर मनगढंत आरोप लगाये हैं। वहीं गांव में भी कोई ग्रामीण ऐसा नहीं मिला जो मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार हो।अब सच क्या है ये तो बीजेपी के लोग जाने और गांव की जनता।

बताते चलें कि कन्नौज जिले की कोतवाली तिर्वा के गांव बरुआहर में बीती रात एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ ग्रामीण तिर्वा से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि गांव में बिजली को लाइट लगवाने को लेकर समस्या से ग्रामीण परेशान थे। बीती सायं जब बीजेपी विधायक राजपूत गांव में कन्नौज लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी के लिये बोट के लिये जनसंपर्क करने पहुंचे तो गांव के ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वीडियो में ग्रामीण विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये नजर आ रहे हैं।

इसके बाद यह भी पता चला है कि, ग्रामीणों के विरोध को देखते हुये विधायक जी को गांव से उल्टे पांव ही वापस लौटना पड़ा। विधायक के एक जनप्रतिनिधि एवम तिर्वा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि, राजनेता कोई भी हो, कुछ ना कुछ विरोध होना तो हर जगह का आलम है। उनका कहना था कि तिर्वा विधान सभा में हर जगह विधायक निधि से बिकास कार्य कराये गये हैं। कुछ छोटी छोटी समस्याएं हैं भी तो उनको जल्द दूर कराया जायेगा।

गांव के ग्रामीणों की ओर से की जा रही नारेबाजी के विषय में सौरव ने बताया कि, उपरोक्त गांव में एक परिवार विधायक जी का विरोध करता रहा है। उसके द्वारा ही जानबूझकर विधायक जी को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।गांव में ग्रामीणों से मुलाकात के बाद सौरव ने बताया कि, गांव का कोई भी ग्रामीण विधायक जी से असंतुष्ट नहीं है, और ना ही किसी प्रकार से कोई विरोध किया जा रहा है।

बीजेपी के एक अन्य जनप्रतिनिधि बताते हैं, कि विधायक जी की कार्यशैली से तिर्वा विधान सभा की जनता अच्छी तरह वाकिफ है। अभी चंद रोज पहले तिर्वा के ही गांव मनीपुर्वा, उससे पहले इंदरगढ़ क्षेत्र के रामपुर मझिला में भी विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था।नगर पंचायत का हाल ही में चुनाव लड़ चुके जनप्रतिनिधि बताते हैं कि जब काम नहिं हुआ है तब ही ग्रामीण विरोध करते हैं।5 साल उम्मीदों से गई और शहर के लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। उनको यह उम्मीद होती है कि, हमारा चुना गया जनप्रतिनिधि या विधायक हमारे गांव शहर को बेहतर बनाएंगे और विकास कराएंगे। जब 5 सालों में लोगों को अपने उस जनप्रतिनिधि से निराशा हांथ लगती है तो वह विरोध करते हैं। विरोध करना भी चाहिए, क्यूं कि, यह जनता का अधिकार है।

उनका कहना था कि, इस समय अधिकतर गांवों में बीजेपी विधायक का विरोध हो रहा है, अगर कहीं का वीडियो वायरल हो जाता है, तो मामला खुल जाता है और अगर नहीं हो पाता तो लोगों की नजर में जनप्रतिनिधियों की हकीकत सामने नहीं आ पाती है। फिलहाल कुछ भी हो वायरल वीडियो जांच का विषय है। कि आखिर सच क्या है और झूठ क्या। फिलहाल गांव में ग्रामीण कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।विधायक जी से संपर्क किया गया तो उनका फोन नॉट रिचेवल आ रहा था। इस कारण विधायक जी का स्पष्टीकरण नहीं मिल सका।

Kannuaj

May 03 2024, 18:27

हसेरन में अखिलेश यादव की दहाड़ , भाजपा पर कसा तंज , समर्थकों की उमड़ी अपार भीड़

सुमित मिश्रा ,हसेरन कन्नौज । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज के पूर्व सांसद अखिलेश यादव कस्बा के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में लोगों की अपार भीड़ रही। समर्थको ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाएं।

कन्नौज लोकसभा चुनाव से सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव ने हसेरन मे जनसभा को संबोधित किया। जनसाधा में उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए बेरोजगार किसानों को लेकर तंज कसा। उन्होंने जनसभा संबोधित करते हुए कहा सरकार द्वारा किस कानून बनाने को लेकर किसानों ने दिल्ली पहुंचकर आंदोलन किया। किसने की एकजुट देखकर सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा। किसानों पर झूठे मुकदमे किए गए। उन्होंने पेपर लीक को लेकर कहते हुए कहा पेपर लीक होने से छात्रों पर इसका असर देखा जा सकता है। छात्रों ने पेपर लीक होने से आत्महत्या की है।

जनसभा में अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों को चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। रूठे हुए लोगों को मनाने की बात कही। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कन्नौज में कराए गए विकास कार्यों का वर्णन किया। पूर्व मुखमंत्री ने इशारों ही इशारों में वीरांगना अवंती बाई में लोधी के सहारे लोधी मतदाता क्षत्रीय समाज को साधते हुए कहा क्षत्रीय पहले तलवार से न्याय करता था । इस बार वोट से न्याय करेगा । वही पूर्व राष्ट्रपति का नाम लेकर मुश्लिम समाज को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । साथ ही साथ अग्नवीर भर्ती के खिलाप बोलते हुए युवाओं को साधने का काम किया।

यदि हमारी सरकार बनी तो तो रसूलाबाद में हवाई पट्टी का नाम रानी अवंती बाई रखेंगे । भाजपा सरकार यदि बनी रही तो खाकी वालों के लिए सिर्फ 3 साल की नौकरी मिलना बताया । यदि हमारी सरकार बनी तो अग्नि वीर की नौकरी 4 साल की खत्म कर देंगे । तिर्वा पैरामेडिकल का राम रानी अवंती बाई रखा जाएगा। यदि हमारी सरकार बनी तो किसानों का लाखों का कर्ज माफ करेगी। सरकार प्रशासन के छूटे पसीने वेरिकेटिग तोड़कर अंदर घुसे सपा समर्थक प्रसाशान रोकने में रहा नाकामयाब ।

कमकार्यक्रम में अपार भीड़ रही । समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

Kannuaj

May 03 2024, 13:49

क्षेत्र में विकास कार्य न होने से 7 दिन से धरने पर बैठे नागरिकों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर अकबरपुर सरायघाघ आशा होटल के सामने विकास कार्य को लेकर नागरिकों में रोष ब्याप्त है। नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को आगे यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में आंदोलन और उग्र हो जाएगा इस मौके पर रवि शंकर शुक्ला गिरीश चंद दुबे राजेश कुमार यादव सज्जन देवी राजेश तिवारी विपिन यादव पवन गुप्ता रितेश चतुर्वेदी सेवा चतुर्वेदी रजनी त्रिपाठी रानी मिश्रा लोकेश कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे

आपको बताते चलें कि शहर के मोहल्ला अकबरपुर सरायघाघ, आशा होटल के सामने विकास कार्यों के अनदेखी को लेकर नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी की यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन जाएगा इस मौके पर गिरीश चंद्र दुबे ने कहा कि हम लोग नगर पालिका का जलकर ग्राहकर आदि का भुगतान कर रहे हैं तथा हमारे प्लाटों की रजिस्ट्री में विकास शुल्क भी लिया गया है फिर मोहल्ले को विकास से अछूता क्यों रखा गया अभी तक कोई विकास कार्य क्यों नहीं करवाए गए राजेश कुमार यादव ने कहा कि विगत 15 वर्षों से मकान बनाकर मोहल्ले में रह रहे हैं लेकिन निकालने बैठने तक की सुविधा नहीं है पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है बरसात में घुटनों तक पानी भर जाता है कीचड़ और गंदगी में रहने को विवश है।

अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नही हुआ समाधान

लोकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2012 से मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन न निकलने की सुविधा है ना पेयजल की व्यवस्था है नजर निकासी की व्यवस्था है जिस कारण सभी लोग नालियों का पानी घरों के बाहर एकत्र करते हैं जिससे गंदगी और संक्रामक रोग फैलने की भीषण संभावना बनी रहती है कई बार जनप्रतिनिधियों व आला अफसर को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई निस्तारण नहीं हुआ रानी मिश्रा ने कहा कि यहां पर वाहन निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है जो कोई महिला या बच्चे या कोई भी बीमार पड़ जाता है या किसी के घर में आग लग जाए तो वहां आने की सुविधा नहीं है बरसात में तो पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है बच्चे जूते मुझे उतार कर हाथों में पकड़ कर कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा हम लोग किसी के पक्ष में भी मतदान नहीं करेंगे रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि हम लोग भीषण समस्याओं से जूझ रहे हैं और आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया मजबूर होकर हम लोग मतदान बहिष्कार कर रहे हैं इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है रजनी त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के टाइम नेता लोग वोट मांगने आ जाते हैं और उसके बाद नजर नहीं आते हैं हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जब तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा हम लोग बिल्कुल मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर सज्जन देवी, राजेश तिवारी, विपिन यादव, पवन गुप्ता, रितेश चतुर्वेदी, शिवा चतुर्वेदी, रानी मिश्रा, कुमकुम सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।

Kannuaj

May 01 2024, 10:10

मतदान से पहले लोकसभा चुनाव में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,यूपी के कन्नौज जिले में 13 मई को मतदान है, मतदान से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक एैसी अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो अपराधियों को असलहा बनाकर देते थे। पुलिस का अंदेशा यह भी है कि अगर पुलिस को अभी सफलता नही मिलती तो शायद हो सकता है इन अवैध असलहों का उपयोग अपराधी आगामी लोकसभा चुनाव में भी कर सकते थे, हालांकि पुलिस के हांथ सफलता लगने से उनके इरादे नाकाम हो गये और पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल गई। पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री से कुल 24 अवैध असलहे बरामद किये है, इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की है, तो वहीं दूसरा अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया, हालांकि पुलिस अतिशीघ्र उसकी भी गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

जनपद की एसओजी एवं सर्विलांस टीम और थाना छिबरामऊ ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का अनावरण किया है। जिसमें 24 छोटे-बड़े अवैध शस्त्रों की बरामदगी की गई है। जिसमें एक अभियुक्त कौशलेन्द्र जो बेबर जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी की गई है। जिसके पास से 3 अदद राइफल 315 बोर, एक डबल राइफल 315 बोर, एक देशी बंदूक, 4 पौनिया 315 बोर, 14 अवैध तमंचा 315 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर का, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 312 बोर, इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण इनके पास से बरामद किये गये।

इसका एक और साथी है, बृजेश जो जनपद कासगंज का रहने वाला है। उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए इन अवैध शस्त्रों की बरामदगी की गई है। जो आगामी लोकसभा चुनाव है। उसमें हमारी टीमें लगातार कार्य कर रही है। अवैध शस्त्र पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते आज इतनी बड़ी कार्यवाही कन्नौज पुलिस ने की है। पूरी टीम बधाई की पात्र है और पूरी टीम को मै 10 हजार रूपया ईनाम की राशि देने की घोषणा की घोषणा करता हॅूं।

पुलिस ने अवैध 24 शस्त्र किए बरामद

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस शस्त्र फैक्ट्री में कुल 24 छोटे-बड़े शस्त्रों की बरामदगी की गई है, जिसमें एक अभियुक्त जो जनपद मैनपुरी का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी की गई है तथा एक और अभियुक्त बृजेश शर्मा जो कासगंज का रहने वाला है, इस समय फरार है, उसकी भी गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी।

आगामी लोकसभा चुनाव में हो सकता था असलहों का उपयोग

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि जो पूछताछ में आया है। यह पूर्व से ही इस तरह के कार्य कर रहे है, जो कि अपराधिक तत्व है उनको यह देते है, और आगामी लोकसभा चुनाव में हो सकता है इनके द्वारा प्रयोग किया जाता, लेकिन हमारी पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और जो हमारी टीमें काम कर रही थी, यह थाना छिबरामऊ के अन्तर्गत अकबरपुर है, जहाॅं से इसको पकड़ा गया है।

Kannuaj

Apr 28 2024, 11:15

कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले होना शुरू हो गया मतदान का बहिष्कार

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले के अकबरपुर सराय घाघ क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ले के लोगों ने क्षेत्र में विकास की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है‚ इतना ही नही मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं के न होने की परेशानी को लेकर चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाकर नारेबाजी भी की। लोगों का कहना है कि उन लोगों को पानी‚ सड़क जैसी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। इस बात की शिकायत उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से भी कई बार की इसके बावजूद आज दिन तक समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है।

कन्नौज लोकसभा चुनाव का मतदान 13 मई को

आपको बताते चलें कि कन्नौज लोकसभा चुनाव का मतदान 13 मई को चौथे चरण में है‚ इससे पहले ही मतदान का बहिष्कार होना शुरू हो गया है। ताजा मामला कन्नौज शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले का है‚ जहां के बाशिंदों ने अपनी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है। मतदान के बहिष्कार को लेकर यहां के लोगों ने बैनर लगाकर विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। इस मोहल्ले में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं। यहां के रहने वालों की मानें तो उनको कोई बुनियादी सुविधाएं दी ही नही जाती है। पानी और सड़क जैसी समस्याओं से यहां के रहने वाला हर व्यक्ति परेशान है‚ इसके अलावा यहां न तो कोई रोशनी की व्यवस्था है और न ही सड़क के अलावा पानी के निकास की। लोगों के रहने पर नगर पालिका तरफ से समय पर गृहकर और जलकर की वसूली भी की जाती है‚ लेकिन इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नही किया जाता है‚ लगातार यह परेशानी 18 सालों से बनी हुई है।

क्षेत्र में गंदगी से बढ़ रही बीमारियां

कृष्णा नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी की निकासी की समस्या का समाधान न होने के कारण आस–पास के खाली पड़े प्लॉटों में घरों से निकला हुआ गंदा पानी भरा हुआ है, जिसमें गंदगी के साथ मच्छर पनप रहे हैं। इस कारण क्षेत्र में जलजमाव की समस्या के कारण बीमारियां फैल रही है। जिसको लेकर क्षेत्र के रहने वाले हरी शंकर चतुर्वेदी‚ राजेश कुमार, रितेश चतुर्वेदी, सौरभ अवस्थी, अंकित, ईश त्रिपाठी, रजनी त्रिपाठी, रीना पाठक, संजीव कुमार, रवि शंकर, अवधेश कुमार, रीना पाठक, जितेंद्र यादव, प्रवीण मिश्रा, रविशंकर, अंकित, विनय गुप्ता लोगों ने महिलाओं के साथ वोट न डालने की बात कहते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि जब तक उसकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जायेगा वह 13 मई को मतदान नहीं करने जायेंगे।

महिलाओं कहा विकास नहीं तो वोट नहीं

क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारे क्षेत्र का विकास नहीं होगा हम वोट नहीं देंगे। रानी मिश्रा ने बताया कि हमारी समस्या यह है कि हमारे यहां खाली नहीं है‚ लाइट का कोई प्रबंध नहीं है‚ हम क्यों किसी को वोट दें जब हमारे लिए कोई सुविधा नही है। हमारे यहां सीवर का पानी भरा हुआ है प्लाटों में‚ हमारे घरों का पानी प्लाटों में जा रहा है‚ प्लाट वाला बोलता है यहां पानी का निकास नही है। हम पानी कहां लेकर जायें।

घर में हम गृहणी हैं। घर में पानी होता है बाथरूम का‚ किचन का वह पानी हम कहां लेकर जायें। कोई व्यवस्था नही‚ रोज झगड़े होते है। हम आपस में लड़ें। हम यहां रहने के लिए आयें है कि आपस में लड़ने के लिए आये है। हम वोट नहीं देंगे हमें अगर सुविधा नहीं मिलेगी‚ अगर किसी के घर में कोई प्रॉब्लम हो जाये ‚ कोई बीमार हो जाये‚ हम एम्बुलेंस बुलाये या तो हम क्रॉसिंग पार करके कैसे जायें। हम चाह रहे है कि हमारे मोहल्ले कृष्णा नगर का विकास हो। हमारा विकास नहीं होगा हम वोट नहीं देंगे।

Kannuaj

Apr 27 2024, 19:50

*पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, देखें कैसे पुलिस ने किया मामले का खुलासा*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्या की साजिश में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके एक साथी के साथ मिलकर पति प्रियांशू को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देकर राज छुपाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक कर हत्यारे फरार हो गए थे। पत्नी ने हत्या को एक्सीडेंट करार देने की भरपूर कोशिश की लेकिन मृतक के परिजनों ने पत्नी प्रांची पर ही हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने घटना की जांच करते हुए मृतक की पत्नी सहित इसके प्रेमी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले को लेकर आशा देवी पत्नी स्व0 ओमकार निवासी ग्राम ढिपारा पोस्ट अमोलर जिला कन्नौज ने एक तहरीर पुलिस को दी जिसमें प्रांची पत्नी प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू निवासी मो0 रामकृष्णनगर कस्वा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज व उसका प्रेमी अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा एवं अतुल पुत्र सत्यपाल जाटव निवासी ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा व अन्य साथियो द्वारा षडयन्त्र करके उसके पुत्र प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू के सिर मे पत्थर से वार करके हत्या कर देने को लेकर कार्रवाई की मांग की गयी थी, जिसपर पुलिस ने तहरीर के आधार पर 26 अप्रैल को मु0अ0सं0 274/2024 धारा 302/120B IPC में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय से त्वरित कार्यवाही करते हुये आज 27 अप्रैल को कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने नामजद अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम बसीकला थाना हसनपुर जिला अमरोहा व मृतक की पत्नी प्रान्ची पत्नी प्रियान्शू पटेल उर्फ बन्टू निवासी मो0 रामकृष्णनगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी व घटना मे प्रयुक्त पत्थर बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा ही जेल भेजा गया है।

कैसे रचा था हत्या का षड़यंत्र

अभियुक्त अनुज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं प्रियान्शु पटेल उर्फ बन्टू के मकान में किराये पर रहता था। उसी दौरान मेरी प्रियान्शु पटेल उर्फ बन्टू की पत्नी प्रान्ची से बातचीत होने लगी हम लोग एक दूसरे को पसन्द करने लगे, एक दिन प्रियान्शु ने हम लोगों को कमरे में आपत्ति जनक स्थति देख लिया था जिस पर प्रियान्शु ने प्रान्ची की मार पिटाई की थी। उसके बाद से मुझसे कमरा खाली करा लिया था मै कमरा खाली करने के बाद चला गया। लेकिन मेरी प्रान्ची व उसके घर वालों से फोन से बात होती रहती थी। प्रान्ची मुझसे बोली कि तुम प्रियान्शु को हमारे रास्ते से हटा दो। प्रान्ची ने मुझसे कहा था कि तुम किसी को तैयार कर लो उसको मै पैसे दे दूंगी तब मैने प्रियान्शु को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथी अतुल को तैयार किया और 6 अप्रैल को मै अपने साथी अतुल के साथ गुरसहायगंज आया और मैने अपने फोन से प्रियान्शु उर्फ बन्टू को फोन करके बुलाया और उस दिन हम तीनो ने एक जगह बैठकर शराब पी। हम लोगो ने प्रियान्शु को घर में मारना चाहा तो प्रान्ची ने मना कर दिया और कहा था कि घर से बाहर मारना है और उसका एक्सीडेन्ट दिखाना है।

इसके बाद दिनांक 7 अप्रैल को सुबह के समय प्रियान्शु मुझे व अतुल को बस अड्डा छोड आया था जहाँ से हम दोनो फर्रूखाबाद चले गये थे । फर्रूखाबाद मे हम लोग बस अड्डे के पास एक होटल मे कमरा लेकर रूके और शाम होने का इन्तजार किया शाम होने पर हमने फर्रूखाबाद से ही शराब की बोतल ले ली थी और वही से एक बडा सा पत्थर उठाकर बैग मे रख लिया और रोडवेज बस से हम लोग फर्रूखाबाद से गुरसहायगंज आ गये, इसके बाद मैने प्रान्ची के मोबाइल पर फोन मिलाया और योजना के मुताबिक प्रियान्शु को हमारे पास भेजने के लिए कहा इसके बाद प्रान्ची ने प्रियान्शु को स्कूटी लेकर हमारे पास रामगंज तिराहे पर भेज दिया और उसके बाद हम लोगो ने प्रियान्शु को स्कूटी पर बीच मे बैठा लिया था स्कूटी को मै चला रहा था और गुरू कृपा कालेज के पहले ही सर्विस रोड के किनारे आम के पेड के नीचे बैठकर हम लोगो ने शराब पी थी । हम लोगो ने प्रियान्शु को ज्यादा शराब पिलाई थी जिससे उसको नशा हो गया था । तब अतुल ने प्रियान्शु के दोनो हाथ पकड लिये और मैने पीछे जाकर उसके सिर मे पत्थर से कई वार किये जब हम दोनो को पूर्ण विश्वास हो गया कि वह मर गया है तब हम लोगो ने प्रियान्शु की लाश को खीचकर सडक किनारे एक्सीडेन्ट का रूप देने के लिए बिजली के खम्भे के पास डाल दिया और वहीं पास मे ही स्कूटी को भी गिरा दिया और रास्ते मे मैने सडक किनारे एक बगिया मे पत्थर को फेक दिया था । घटना के बाद जीटी रोड से बस पकडकर हम लोग कानपुर चले गये थे । कानपुर मे हम लोगो ने सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के पास एक होटल मे किराये पर कमरा लिया था और उसके बाद लोग ट्रेन पकडकर इन्दौर चले गये थे ।

Kannuaj

Apr 22 2024, 20:04

शार्ट सर्किट से लगी आग से कार बनी आग का गोला

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम भोजपुर अमिठिया गांव की रहने वाले धर्मेंद्र सिंह यादव पुत्र श्याम बिहारी छिबरामऊ से भोजपुर अमिठिया गांव में शादी विवाह की रस्म तेल चढ़ाने आए थे। तेल चढ़ाकर वापस छिबरामऊ जाते समय भोजपुर के पास शार्ट सर्किट से कार मे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

कार में परिवार के 6 लोग सवार थे। तेल की रसम में शामिल होकर वापस छिबरामऊ आ रहे थे।रास्ते में भोजपुर गाँव के निघोह रोड पर कार में अचानक आग लग गई।आग लगने से कार में बैठे सभी कार सवार भयबीत हो गए।

आनन फानन में सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए कार से उतरकर अपनी अपनी जान बचाई । कुछ ही पलों में आग ने बिकराल रूप ले लिया। कार में कीमती सामान गाड़ी के कागजात सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

24 तारीख को घर में नीतू की शादी है । उसी का तेल चढ़ाने गांव आए थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से कार धू धू कर जलने लगी। महिंद्रा गाड़ी में पांच महिलाएं और एक ड्राइवर बैठे हुए थे। सभी लोग बाल बाल बचे।

छिबरामऊ पश्चिमी बाईपास बंबा के पास सराय गुजर में रहते है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू। आग बुझाने पर राहत की सांस ली।

Kannuaj

Apr 22 2024, 18:58

घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर , नगदी समेत जेवरात को किया पार

Kannauj :

सुमित मिश्रा ।कन्नौज। हसेरन कस्बा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के लोगों ने जब सुबह देखा तो होश उड़ गये। कस्बा में हड़कंप मच गया। चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कस्बा के गड़ी मोहल्ला निवासी भीमसेन पुत्र बाबूराम प्रजापति बीती रात घर की छत पर परिवार के सहित सो रहे थे। गोलगप्पे की ठेली लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने किसी तरह घर में घुसकर घर के अंदर लगा दरवाजा का ताला तोड़कर अलमारी खोलकर जेवरात झुमकी , बेसर ,दो अंगूठी , कंन्धनी , दो जोड़ी पायल सहित करीब 1 लाख से अधिक नगदी सहित चार जोड़ी कपड़े की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया पत्नी समूह में काम करती है। समूह का पैसा घर में रखा था ।

हमने भी अपने रिश्तेदार से पचास हजार रुपये उधार लिया था ।जिसे देने के लिए अपने घर में रखे हुए थे । बीती रात रात बारह बजे तक हमने घर के लोगों के साथ गोलगप्पे बनाए थे । गोलगप्पे बनाने के बाद अपने बीवी बच्चों के साथ घर की छत पर सो गए ।

बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर धागा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । कपड़े नगदी समेत जेवरात को पार कर दिया ।अज्ञात चोर एक चादर छोड़कर भाग गए।

वहीं इसकी सूचना लिखित प्रार्थना पत्र चौकी प्रभारी को दिया। इस संबंध मे चौकी प्रभारी विनीत वर्मा ने बताया चोरी की शिकायती पत्र पर जांच कर चोर को पकड़ने की बात कही।

Kannuaj

Apr 21 2024, 18:58

कन्नौज डीएम की एक अच्छी पहल, मतदाताओं को जागरूक करने एडीएम के साथ पहुंचे सब्जी मंडी

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के बीच चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार प्रथम चरण में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने एक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस पहल को आगे बढ़ाया है। जिसमे उन्होंने यहां हजारों लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। डीएम ने लोगों से खुद मतदान करने और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

आपको बताते चलें कि पहले चरण में कम वोटिंग प्रतिशत को देखकर डीएम ने जिले में बढ़ चढ़कर मतदान हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को जागरूक करने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंडी परिसर स्थित सब्जी मंडी में लोगों के बीच जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । जहाँ उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु लोगों के बीच जाकर जागरूक किया तथा आंमत्रण पत्र वितरण किये। उन्होने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 13 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें । उन्होंने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग याद रखें 13 मई 2024 मतदान दिवस पर आप स्वयं जाएं और अपने परिवारजनों को भी बूथों साथ ले जाएं। कहा कि आप सभी लोग अपने पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। पूर्व में ऐसा देखा गया है नगरी क्षेत्र में अधिकांश मतदाता मतदान केंद्रों पर नहीं जाते हैं इसी दृष्टिकोण से हम आपके बीच आए हैं कि आप सभी लोग अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं। कहा कि मतदान पर्ची आपके घर पहुंच जायेगी। डीएम का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच पहुंचे और वोटिंग करने के लिए जागरूक करें ।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रारंभ हो गया है कन्नौज संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। कहा कि आप सब जागरुक मतदाता है 13 मई 2024 को सुबह 7:00 बजे अपने मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं और अपने परिवार को भी साथ में ले जाएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अवीनाश कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Kannuaj

Apr 21 2024, 17:06

गेहूं की फसल में लगी आग , दो जनपदों के बीच करीब 200 बीघा गेहूं जलकर राख ,दमकल विभाग व क्षेत्रीय लोगों ने आग पर पाया काबू

सुमित मिश्रा कन्नौज

हसेरन। दो जनपदों के बीच खेत में खड़े गेहूं की फसल में किन्हीं कारण से आग लग गई। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकजुट हो गई।

किसानो की पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल मे आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई। किसान अपने आंसू पोक्षते दिखाई दिए। सूचना मिलते ही राजस्व की तीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम भाग क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली।

हसेरन क्षेत्र के सुखसेनपुर औरैया जनपद के धरमंगदपुर के बीचो-बीच खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई। खेतों की तरह उठता धुआं देख हड़कंप मच गया। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा के साथ आग आगे बढ़ने लगी। आसपास गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं कई किसान अपने खेतों की रखवाली करते भी दिखाई दिए। जब तक कुछ समझ पाते तब तक किसान की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं इसकी सूचना पुलिस क्षेत्रीय लेखपाल सहित दमकल विभाग को दी ।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। गांव के लोगों के साथ बड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार वर्मा , कानूनगो सुरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। किसानों का सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।