सप्पल ने भाजपा को घेरा, कहा- कश्मीर में चुनाव से क्यों भाग रही BJP, नहीं उतार पाई एक भी प्रत्याशी

रायपुर- पीएम मोदी जवाब दे कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को किसने निपटा दिया. कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग रही है? कश्मीर के अंदर तीन सीट है. भाजपा कश्मीर के अंदर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई. कश्मीर को वह सबसे बड़ी उपलब्धि मानते थे. कश्मीर से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई थी. कश्मीर में राहुल गांधी ने देश के लोगों को कहा डरो मत. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. आज यह बात एआईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने पत्रकारवार्ता में कही.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष बहुत ही सफल अधिवेशन हुआ. रायपुर से जो यात्रा शुरू होने वाली है वो अपने मुकाम में पहुंचने वाली है. पीएम मोदी डर रहे हैं कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे थे कि डरो मत. मोदी सरकार हिली हुई है और जाने के कगार पर है. अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है. मोदी और भाजपा के लोग नहीं बोल पा रहे हैं.

10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी

मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं. मोदी झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र के सच से डरे हुए है. देश में सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई, जिसका मुकाबला मोदी नहीं कर पा रहे. पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी. रिर्जव बैंक इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी है वह 75 प्रतिशत बढ़ी है यह वो जनता है जो महंगाई से त्रस्त है.

देश में गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ा

पीएम मोदी मंगलसूत्र की बात बार-बार करते है और वह भी डेटा रिर्जव बैंक आफ इंडिया का है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है. केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाइंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गई है. मोदी सरकार जो नीति की बात करते है वह नीति कभी नहीं बनी, जैसे न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बनी, न गंगा साफ कर पाये, न किसानों की आय दुगुनी की.

रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद

मैन्युफैक्चरिंग मोदी सरकार के दौरान एक चौथाई के करीब गिर चुकी है. इसलिए रोजगार नहीं है. मोदी जीएसटी लाए हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है. रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद हो गई है. दुनिया के पहली सरकार होगी रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था भी वहां ठेका कर दिया. कांग्रेस सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि जब हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से निपटना है. हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरणों मे जीएसटी मुक्त होंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्ती होगी. पीएम मोदी रोजगार नहीं दे पा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है.

आदिवासियों को बंधुवा मजदूर समझती है कांग्रेस : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

सूरजपुर- सरगुजा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में जिले के प्रेमनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा सरकार के विकास कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करने के साथ ही राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट शासन की पोल खोलते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को बंधुआ मजदूर समझती है, जबकि भाजपा ने देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी महिला और छत्तीसगढ़ में आदिवासी के रूप में उन्हें आसीन कर आदिवासियों का सम्मान बढाया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया। शराब, कोयला, रेत, डीएमएफ फंड के साथ ही गोबर खरीदी में घोटाला किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने 508 करोड़ प्रोटेक्शन महादेव सट्टा एप को चलवाने के लिए लिया था, इसलिए उनके खिलाफ अपराध भी दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब, किसान, मजदूर लोगों के लिए काम करते हैं।

चुनावी सभा मे सीएम ने कहा कि गरीबों का उत्थान करने के लिए प्रधामंत्री नर्रेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने दस साल के कार्यकाल में चार करोड़ गरीबो को पीएम आवास देने का काम किया है। आगामी पांच साल में तीन करोड़ो गरीब लोगों को पीएम आवास देना हमारा लक्ष्य है। देश मे कोई भी गरीब कच्चे मकान में नही रहेगा। सभी का पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा राज्य की सत्ता में आसीन होते ही राज्य में उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राज्य के 24.72 लाख से अधिक किसानों को 13 हजार 320 करोड़ रुपये दो साल की बकाया अंतर राशि का भुगतान किया है। 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया बोनस का 3716 करोड़ रुपये भुगतान करने का काम किया है। रामलला दर्शन योजना शुरू करने का ऐतिहासिक काम भी हमारी सरकार ने किया है।

विकसित भारत के लिए मतदान करें

सीएम ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के साथ ही आने वाले पांच साल में भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक ताकत बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। यह काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। ठगने और झूठ बोलने वाले कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी सबक सिखाना है।

भ्रष्टाचार करने वाले कांग्रेस के नेता और अधिकारी सब के सब जेल में हैं। कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ना तो संविधान खत्म होगा और न ही आरक्षण खत्म होगा और जब तक हमारी सरकार रहेगी महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर और भी अच्छा काम होगा। सभा को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी समेत पूर्व सांसद कमलभान सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल ने भी संबोधित किया।

मोदी के मथुरा जाकर पूजा करने पर कांग्रेस ने उपहास उड़ाया था तब देवेंद्र यादव चुप क्यों रहे, जो अपने भगवान का न हुआ वो जनता का क्या होगा – सोमनाथ

बिलासपुर- भाजपा नेता सोमनाथ यादव, विष्णु यादव ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचार का दागी चेहरा तक बताया. सोमनाथ यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस की बदनीयती साफ झलकने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी का मौन पिछड़े वर्ग के प्रति उनकी बेरुखी का परिचायक है. सोमनाथ यादव व विष्णु यादव ने कहा जब प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में समुंद्र के अंदर जाकर श्री कृष्ण की पूजा की तब कांग्रसियों ने इसका उपहास उड़ाया, तब भी देवेंद्र यादव का खून न खौला, जिस बात पर पूरा देश गर्व करता रहा उस पर कांग्रेसी मजाक बना रहे थे और देवेंद्र यादव भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मौन थे, जो अपने भगवान का न हुआ वो जनता का क्या होगा?

भाजपा नेता सोमनाथ यादव ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ववर्ती शासनकाल में हुए घपले-घोटालों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अगर किसी ने सबसे ज्यादा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो उनका सिपहसालार रहा और भ्रष्टाचार के हर मामलों में जिनका सीधा हस्तक्षेप रहा, वह बिलासपुर के कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ही हैं. 2000 करोड़ का शराब घोटाला हो, 5000 करोड़ का कोयला घोटाला हो, 508 करोड़ रुपए की महादेव एप की प्रोटेक्शन मनी लेने का मामला हो, इन सारे ही मामलों में देवेंद्र यादव की भूमिका संदिग्ध रही है. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अपनी गति से चल रही है. ऐसे दागदार व्यक्ति को, जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं, लोकसभा के लिए अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़वाने से यह आईने की तरह साफ हो जाता है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार का समर्थन है. यादव ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा की जनता ने हमेशा ईमानदार लोगों का साथ दिया है. न्यायप्रिय लोगों का साथ दिया है, ऐसे में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे देवेंद्र यादव की इस चुनाव में करारी हार होगी.

भाजपा नेता यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव जनता हित से जुड़े सभी विषयों पर भी चुप्पी साधे बैठे हैं. जब ओबीसी आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को आरक्षण दिया जा रहा है, तुष्टीकरण की नीति अपनाई जा रही है, तब भी देवेंद्र यादव ओबीसी वर्ग से होने के बावजूद भी कुछ नहीं कहते. इससे स्पष्ट है कि देवेंद्र यादव को न तो जनता से कोई सरोकार रह गया था और अब पिछड़े वर्ग के हितों से कोई सरोकार है.

सोमनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में ओबीसी का हक छीना जा रहा है. वहीं अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बेहद खतरनाक प्रावधान किए हैं, उसके बावजूद देवेंद्र यादव ने कोई स्टैंड नहीं लिया. ओबीसी वर्ग को न पहले कभी कोई उम्मीद रही है और न अब भी कोई उम्मीद है कि देवेंद्र यादव कभी ओबीसी हित के लिए खड़े होंगे. वह अपने भ्रष्टाचारी पार्टी और भ्रष्टाचारी नेताओं के निर्देशों से बंधे हैं और वह कभी भी जनहित में कोई निर्णय निजी तौर पर स्वतंत्र रूप से नहीं ले सकते. प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, जिला मीडिया प्रभारी प्रणय शर्मा, गोविंद यादव, लालजी यादव, अश्विनी यादव, अभिलेष यादव, प्रकाश यादव, शैलेंद्र यादव, संजू यादव मौजूद रहे.

राधिका खेड़ा मामला: पीसीसी चीफ ने की दोनों पक्षों से चर्चा, बैज ने कहा- AICC को भेजेंगे रिपोर्ट

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा मामले में आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी पक्षों से बातचीत की. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला से चर्चा की.

घटना के दौरान मौजूद चश्मदीद से भी दीपक बैज ने चर्चा की. बैठक खत्म होने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि मैंने दोनों पक्षों से बातचीत की है. जो भी चर्चा हुई इसकी रिपोर्ट AICC दिल्ली को भेजेंगे.

तीसरे चरण के चुनाव के लिए सड़कों पर उतरी पैरामिलिट्री फोर्स, लोगों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भिलाई और वैशाली नगर विधानसभा में पैरामिलिट्री फोर्स ने अपनी धमक दिखाई. भिलाई नगर और वैशाली नगर में निकले फ्लैग मार्च का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. वहीं आइटीबीपी, बीएसएफ और सीआईएसएफ के अधिकारी और जवानों ने भी लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया और उन्हें गले से लगाया.

इस दौरान एडिशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने कहा कि पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए आज विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल मार्च निकाला जा रहा है. लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और सभी मतदाता मतदान करने को लेकर उत्साहित भी है.

भिलाई पहुंचे सेंट्रल फोर्स CRPF के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरण के चुनाव पूरे कर चुके हैं और अब भिलाई पहुंचे हैं. उन्हें यहां का माहौल काफी अच्छा लग रहा है और लोग भी काफी सहयोग कर रहे हैं. बता दे कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिले में आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ की 16 कंपनियों के लगभग 2000 से अधिक जवान दुर्ग पहुंचे हैं. ये 1509 मतदान केंद्रों में सुरक्षा के जिम्मेदारी निभाएंगे.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की अब खैर नहीं, भ्रष्टाचारी पूर्व मुख्यमंत्री हो या आम आदमी, गलत किया तो जाना पड़ेगा जेल – सीएम साय

रायपुर-  2018 विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने लोकलुभावन जन घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें 36 वादे थे, उनको पूरा समय मिला सरकार चलाने का लेकिन, एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए. साथ ही 5 सालों में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था. कोयला, बालू, शराब, डीएमएफ राशि में घोटाला जैसे बहुत से घोटाले कर जनता के विश्वास से उतर चुकी थी. भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एकजुट होकर काम किया, जिसके कारण हमें अच्छी सफलता मिली. ये बातें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक साक्षात्कार में कही.

सीएम साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव के 6 महीने पहले तक लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी, लेकिन हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रवास छत्तीसगढ़ में रहा. साथ ही जनता का विश्वास बीजेपी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत बढ़ा, जिससे हम चुनाव जीत गए. प्रदेश की पूरी सीटें जीतने के सवाल पर साय ने कहा कि पहले 2 बार के चुनाव में 11 में से 10-10 सीटें हम लोग जीत चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर आ गए थे, लेकिन वहीं 5- 6 महीने बाद जब लोकसभा चुनाव हुए तो 11 में से 9 सीट एवं विधानसभा की दृष्टि से 65 सीटें बीजेपी ने जीती थी.

साय ने कहा, इस बार तो प्रधानमंत्री के 10 सालों के कार्यों का मूल्यांकन जनता के पास है और पिछले तीन महीने में हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े काम किए हैं. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है, 12 लाख से ज्यादा किसानों को 2 साल से ज्यादा का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपया दिए हैं, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी एवं प्रति क्विंटल 3100 रूपये धान की कीमत मिली है और 24 लाख 72 हजार से ज्यादा किसानों को 13320 करोड़ रुपए अंतर की राशि दी गई है. हमारी जो विवाहित माताएं-बहनें हैं उन्हें महतारी वंदन योजना के तहत 2 महीने का जो उनका 1000 रुपया का किस्त है, वो देने का काम किए हैं. हर महीने के पहले सप्ताह में उनको किश्त दे देंगे. रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है. बस्तर-सरगुजा जैसे आदिवासी बाहुल्य संभाग में तेंदूपत्ता जहां आय का एक बड़ा स्रोत है. उसे 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा खरीदने का सरकार आदेश कर चुकी है और ये सभी काम मोदी के गारंटी के अंतर्गत हो रहे हैं, जिनका असर जनता पर हो रहा है, इस कारण मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि इस बार छत्तीसगढ में पूरी 11 में से 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और रिकॉर्ड टूटेगा.

नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता

नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता के बात पर सीएम साय ने कहा कि इसका श्रेय तो डबल इंजन सरकार को जाता है, जिसके तहत हम मजबूती से लड़ पाए हैं और केंद्र से बहुत सहयोग भी मिला है. प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री ने नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रदेशवासियों ने देखा है कि पिछले 3 महीने में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं, आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं और ये बड़ी सफलता हमारे सैनिकों को मिल रही हैं। एक सवाल के जवाब में विष्णु देव साय ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के प्रति और मोदी जी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पहले कांग्रेस वर्सेज ऑल होते थे आज बीजेपी वर्सेज ऑल है। ये हम लोगों का अचीवमेंट है। सही मायने में भाजपा में लोकतंत्र है, कार्यकर्ताओं का सम्मान है। प्रत्येक 3 साल में पदाधिकारी बदल जाते हैं। एक हमारे जैसे छोटे से गांव का व्यक्ति, किसान का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है, चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता हैं। ये सब कुछ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव हैं।

बीजेपी से डरे हुए हैं सभी पार्टियों के लोग : सीएम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाकी सभी पार्टियों के लोग बीजेपी से डरे हुए हैं। इन सभी ने भ्रष्टाचार किया है और इनको लगता है बीजेपी फिर सरकार में आई तो इन सब लोगों की जगह जेल होगी। यहीं कारण है कि इनके न इनके विचारों में तालमेल है न ही इनका ग्राउंड लेवल पर कोई कनेक्शन है। इसके बावजूद भी ये सब एक होके सिर्फ और सिर्फ भाजपा और मोदी को नीचा दिखाना चाहते हैं, लेकिन इस मंसूबे में वो कभी कामयाब नहीं होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर को उनके द्वारा गलत बताए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो अब वो ही जाने, एजेंसियां तो जांच कर रही है। आगे वो दोषी पाए जाते हैं तो कानून सबके लिए बराबर हैं चाहे कोई पूर्व मुख्यमंत्री हो या एक आम आदमी। आरोप सिद्ध होंगे तो जेल तो जाना पड़ेगा।

घोटालेबाजों को बख्शे नहीं जाएंगे : साय

घोटालेबाजों के जेल जाने के सवाल पर साय ने कहा कि पिछले पांच साल में जो शराब, कोयला, डीएमएफ फंड सहित बहुत से भ्रष्टाचार हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री पर भी जो महादेव ऐप में प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है, एफआईआर भी हुई है। सभी की लगातार जांच चल रही हैं। पीएससी घोटाला एवं बिरनपुर हत्याकांड की जांच भी सीबीआई ने शुरू कर दी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे। पीएम मोदी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है। उनको हार स्पष्ट नजर आ रहा है इसलिए उनको जो बातें नहीं कहनी चाहिए वो बातें भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जैसे व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस नेता अनर्गल बातें कर रहे हैं। लेकिन इससे हम लोगों को ही फायदा होगा क्योंकि देश की जनता ये सब स्वीकार नहीं करती है। विष्णु देव साय ने कहा कि विनम्र होना और कड़ाई से रूल करना दोनों अलग-अलग चीज है। विनम्र है इसका मतलब ये नहीं हैं कि सरकार भी उसी तरह से चलेगी। हम विनम्र जरूर हैं, लेकिन आज हमारे तीन महीने के कार्यों का का मूल्यांकन करिए। आज किस तरह नक्सलवाद से लड़ रहे हैं, किस तरह निर्णय ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के हित में जनहित में यदि कठोर से कठोर निर्णय भी लेना पड़ेगा तो हम उसमें भी सक्षम हैं।

महिला उत्पीड़न मामले में क्यों मौन हैं प्रियंका : नितिन नबीन

रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश के स्थानीय नेता-प्रवक्ताओं के बीच विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है। बीजेपी लगातार विपक्षियों पर निशाना साध रही है। वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश के स्थानीय नेता-प्रवक्ताओं के बीच विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है।

प्रभारी नबीन ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में अपमान पर फूट-फूटकर रो रही हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के महिला विरोधी चरित्र पर लोग सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हमेशा की तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुप्पी साध रखी है। नबीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश के कुशासन के दौरान महिलाओं के साथ अत्याचार पर भी प्रियंका गांधी मौन रहीं थी। अब अपनी ही पार्टी में एक महिला के साथ बदसलूकी पर उनकी चुप्पी बता रही है कि महिलाओं का शोषण और अपमान कांग्रेस की परंपरा है।

इस दौरान भाजपा प्रभारी नितिन ने प्रियंका गांधी से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती हैं? जब उनके पार्टी के भीतर में ही इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

आबकारी घोटाला: फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को UP STF ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के लिए नोएडा जा सकती है रायपुर ED की टीम

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले में फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले कारोबारी विधु गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है. विधु गुप्ता प्रिज्म होलोग्राफी और सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है.आबकारी घोटाले से संबंधित थाना कासना गौतम बुद्ध नगर में ईडी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर पर यूपी एसटीएफ ने विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है. विधु गुप्ता से पूछताछ करने ईडी या ईओडब्लू रायपुर की टीम नोएडा जा सकती है.

बता दें कि शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज अनिल टुटेजा और विधु गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है.

रायपुर : मतदान 07 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक, मतदाताओं को प्रेरित करने में जुटी सैकड़ों संस्थाएं

रायपुर- शहर के अनेक व्यापारिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, चिकित्सा संस्थानों, मनोरंजन गृह व संगठनों ने लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान तिथि 07 मई को देश के महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी की है। इन संस्थानों ने मतदाताओं हेतु कई ऐसे ऑफर की घोषणा की है, जो अंगुली पर नीली स्याही का निशान दिखाकर सीधे प्राप्त की जा सकेगी। ऐसे कई संस्थान मतदान केन्द्रों के आस-पास गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडे पेयजल, नींबू पानी आदि की सुविधा देने आगे आ रहे हैं, वहीं स्कूलों के विद्यार्थी निःशक्त व बुजुर्गों को पोलिंग बूथ आने पर मतदान मित्र की जिम्मेदारी का सेवाभावी कार्य में जुट रहे हैं। 100 से भी अधिक संस्थान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर इस आशय का लिखित प्रस्ताव भी सौंपा है। 

चुनाव के पर्व को देश का गर्व मानते हुए रायपुर के नागरिक व कई बड़े संस्थान अपने स्तर पर स्वैच्छिक छूट प्रदान करने के प्रस्ताव के साथ आगे आए हैं, इसी श्रृंखला में सायाजी होटल ग्रुप ने 07 से 10 मई तक फूड बिल में 20 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। इन्फिनिटी सैलून में 07 से 12 मई तक निःशुल्क हेयर और स्कीन परामर्श के साथ ही उनकी सेवाओं में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। इनके मेम्बरशिप प्लान में एक वर्ष तक 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिए जाने की बात भी इन्फिनिटी सैलून ने लिखित प्रस्ताव में दिया है। इसी तरह मीनाक्षी सैलून में सभी तरह की सेवाओं में 12 मई तक छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सुमीत बाजार समूह मतदान कर्मियों को गर्मी की तपिश से बचाव के लिए लगभग 15 हजार से भी अधिक निःशुल्क गमछे उपलब्ध करा रहा है।

शैक्षणिक संस्थानों ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर विभिन्न मतदान केन्द्रों में अपनी सेवाओं का प्रस्ताव दिया है। वेदांता पब्लिक स्कूल बीरगांव द्वारा बीरगांव के 3 मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए नींबू पानी, शीतल जल, शरबत की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा मतदान कार्य में ड्यूटीरत कर्मचारियों की सुविधाओं का जिम्मा भी स्कूल प्रबंधन उठाएगा। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव द्वारा मतदाताओं के लिए ऐसी ही व्यवस्थाओं के अलावा मतदान दल हेतु तीन कूलर सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेगा। संत ज्ञानेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजीवनी कैंसर अस्पताल के साथ मिलकर नौ बूथों में मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल, नींबू पानी आदि के अलावा मतदान कर्मियों हेतु आवश्यक प्रबंध करेगा। देशबंधु हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन मतदान केन्द्रों में सेल्फी पाइंट व अन्य स्कूलों की तरह बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ एनएसएस कैडेट्स को मतदान मित्र की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। गुढ़ियारी के तिलक भारती हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा दो बूथ में मतदान दल के लिए कूलर की व्यवस्था के साथ मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। दिशा कॉलेज का स्टाफ पूरे दिन उपस्थित रहकर मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। 

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में बतौर सहयोगी प्रतिदिन दर्जनों संस्थाएं अपना प्रस्ताव देकर लोकतंत्र के इस महान कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आ रहे है, जिसकी वजह से आम मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ा है और देश के महापर्व के तौर पर सभी वर्ग का जुड़ाव मतदान के लिए बढ़ते जा रहा है। रायपुर में मतदान 07 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम मैडम ने संभाला प्रचार का जिम्मा, गांवों में घर-घर जाकर गिना रहीं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां

जशपुर- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय गांवों में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. उन्होंने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र व जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीएम मोदी की गारंटी और प्रदेश की साय सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम मैडम ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक खत्म करने समेत आर्थिक मंच पर देश को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है.

सीएम मैडम ने विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 21 क्विंटल धान खरीदी करके सबसे ज्यादा धान खरीदी की है. महतारी वंदन की तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में आ चुकी है. सरकार को आए करीब 4 महीना ही हुआ है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी के वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि शपथ लेने के अगले ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. 12 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदकर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत का भुगतान किया.

कौशल्या साय ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था. कांग्रेस के शासनकाल में बड़े घोटाले हुए. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.