लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम मैडम ने संभाला प्रचार का जिम्मा, गांवों में घर-घर जाकर गिना रहीं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां
![]()
जशपुर- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय गांवों में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. उन्होंने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र व जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीएम मोदी की गारंटी और प्रदेश की साय सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम मैडम ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक खत्म करने समेत आर्थिक मंच पर देश को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है.
सीएम मैडम ने विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 21 क्विंटल धान खरीदी करके सबसे ज्यादा धान खरीदी की है. महतारी वंदन की तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में आ चुकी है. सरकार को आए करीब 4 महीना ही हुआ है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी के वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि शपथ लेने के अगले ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. 12 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदकर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत का भुगतान किया.
कौशल्या साय ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था. कांग्रेस के शासनकाल में बड़े घोटाले हुए. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.





May 03 2024, 20:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k