रायपुर : मतदान 07 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक, मतदाताओं को प्रेरित करने में जुटी सैकड़ों संस्थाएं

रायपुर- शहर के अनेक व्यापारिक, औद्योगिक, शैक्षणिक, चिकित्सा संस्थानों, मनोरंजन गृह व संगठनों ने लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान तिथि 07 मई को देश के महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी की है। इन संस्थानों ने मतदाताओं हेतु कई ऐसे ऑफर की घोषणा की है, जो अंगुली पर नीली स्याही का निशान दिखाकर सीधे प्राप्त की जा सकेगी। ऐसे कई संस्थान मतदान केन्द्रों के आस-पास गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडे पेयजल, नींबू पानी आदि की सुविधा देने आगे आ रहे हैं, वहीं स्कूलों के विद्यार्थी निःशक्त व बुजुर्गों को पोलिंग बूथ आने पर मतदान मित्र की जिम्मेदारी का सेवाभावी कार्य में जुट रहे हैं। 100 से भी अधिक संस्थान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर इस आशय का लिखित प्रस्ताव भी सौंपा है। 

चुनाव के पर्व को देश का गर्व मानते हुए रायपुर के नागरिक व कई बड़े संस्थान अपने स्तर पर स्वैच्छिक छूट प्रदान करने के प्रस्ताव के साथ आगे आए हैं, इसी श्रृंखला में सायाजी होटल ग्रुप ने 07 से 10 मई तक फूड बिल में 20 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। इन्फिनिटी सैलून में 07 से 12 मई तक निःशुल्क हेयर और स्कीन परामर्श के साथ ही उनकी सेवाओं में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। इनके मेम्बरशिप प्लान में एक वर्ष तक 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिए जाने की बात भी इन्फिनिटी सैलून ने लिखित प्रस्ताव में दिया है। इसी तरह मीनाक्षी सैलून में सभी तरह की सेवाओं में 12 मई तक छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा सुमीत बाजार समूह मतदान कर्मियों को गर्मी की तपिश से बचाव के लिए लगभग 15 हजार से भी अधिक निःशुल्क गमछे उपलब्ध करा रहा है।

शैक्षणिक संस्थानों ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर विभिन्न मतदान केन्द्रों में अपनी सेवाओं का प्रस्ताव दिया है। वेदांता पब्लिक स्कूल बीरगांव द्वारा बीरगांव के 3 मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए नींबू पानी, शीतल जल, शरबत की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा मतदान कार्य में ड्यूटीरत कर्मचारियों की सुविधाओं का जिम्मा भी स्कूल प्रबंधन उठाएगा। आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव द्वारा मतदाताओं के लिए ऐसी ही व्यवस्थाओं के अलावा मतदान दल हेतु तीन कूलर सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेगा। संत ज्ञानेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजीवनी कैंसर अस्पताल के साथ मिलकर नौ बूथों में मतदाताओं के लिए शीतल पेयजल, नींबू पानी आदि के अलावा मतदान कर्मियों हेतु आवश्यक प्रबंध करेगा। देशबंधु हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन मतदान केन्द्रों में सेल्फी पाइंट व अन्य स्कूलों की तरह बुनियादी व्यवस्थाओं के साथ एनएसएस कैडेट्स को मतदान मित्र की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। गुढ़ियारी के तिलक भारती हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा दो बूथ में मतदान दल के लिए कूलर की व्यवस्था के साथ मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। दिशा कॉलेज का स्टाफ पूरे दिन उपस्थित रहकर मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा। 

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं में बतौर सहयोगी प्रतिदिन दर्जनों संस्थाएं अपना प्रस्ताव देकर लोकतंत्र के इस महान कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आ रहे है, जिसकी वजह से आम मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह बढ़ा है और देश के महापर्व के तौर पर सभी वर्ग का जुड़ाव मतदान के लिए बढ़ते जा रहा है। रायपुर में मतदान 07 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 : सीएम मैडम ने संभाला प्रचार का जिम्मा, गांवों में घर-घर जाकर गिना रहीं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां

जशपुर- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दलों का प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय गांवों में भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. उन्होंने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र व जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को पीएम मोदी की गारंटी और प्रदेश की साय सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम मैडम ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 वर्षों में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक खत्म करने समेत आर्थिक मंच पर देश को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है.

सीएम मैडम ने विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 21 क्विंटल धान खरीदी करके सबसे ज्यादा धान खरीदी की है. महतारी वंदन की तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में आ चुकी है. सरकार को आए करीब 4 महीना ही हुआ है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मोदी की गारंटी के वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि शपथ लेने के अगले ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. 12 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदकर 3100 रुपए क्विंटल धान की कीमत का भुगतान किया.

कौशल्या साय ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था. कांग्रेस के शासनकाल में बड़े घोटाले हुए. उन्होंने मतदाताओं से विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने मतदाताओं के लिए श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की विशेष सुविधा…

रायपुर- 18वीं लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान है. लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए मतदान जागरूकता अभियान के तहत सेजबहार स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जा रही है. 

श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राज मनहरे ने बताया कि 7 मई को मतदान के पश्चात जो व्यक्ति अस्पताल की OPD में चिकित्सा परामर्श के लिए आकर अपनी उंगली पर मतदान की स्याही दिखाएगा, उसे 7 मई से 31 मई तक नि शुल्क OPD परामर्श दिया जाएगा. साथ ही अस्पताल में की जाने वाली OPD जांचों में अस्पताल दर पर 30% की छूट दी जाएगी.

7 मई से 31 मई तक कोई भी मरीज जो अपनी उंगली में स्याही दिखाएगा, उनको भर्ती सुविधा, सर्जरी व अन्य OPD बिल एवम् जांच में 30% तक की छूट दी जाएगी.

मतदान के दिन मतदान परिसर में आसपास के 25 गांवों के 25 मतदान केंद्रों में निशुल्क मेडिकल कैम्प रखा जाएगा, जिससे बीपी, शुगर, पल्स रेट एवमं ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा, एवमं किसी भी एमरजेंसी में मतदान केंद्र से श्री दानी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेजबहार तक निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा PVT 17 दी जाएगी.

सभी 25 मतदान केंद्रों में नींबू पानी, छाछ / ORS की निशुल्क व्यवस्था हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा की जाएगी. मतदान के दिन मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी सेजबहार गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान मशीन जमा करने आएंगे, उनके लिए डीसी क्लब मुजगहन सेजबहार में 20% खाने के बिल में छूट दी जाएगी.

चुनाव के काम में बरती लापरवाही, अपर कलेक्टर ने 47 अधिकारी-कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

खैरागढ़- लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने कुल 47 लोगों को नोटिस जारी किया है. सभी निर्वाचन दल के अधिकारी-कर्मचारियों से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इन कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है.

बता दें कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले खैरागढ़ जिले के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल द्वारा नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर कारण सहित संतोषप्रद जवाब मांगा गया है. वहीं नोटिस का स्पष्ट एवं समयावधिमें जवाब नहीं मिलने पर इन सब के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है.

जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार, विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए मतदान दल में लगाई गई थी और इस दौरान सभी को विधिवत तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया किया गया था. लेकिन मतदान के एक दिन पूर्व 25 अप्रैल की सुबह मतदान दल के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों ने रवानगी के समय ही स्वास्थ्य खराब और अन्य कारणों से मतदान ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया गया था. जिससे निर्वाचन कार्यालय को अनेक विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. जिला प्रशासन द्वारा रिवर्ज मतदान दल के अधिकारी और कर्मचारियों की व्यवस्था करते हुए मतदान केन्द्र के लिये दलों को रवाना करना पड़ा. इससे मतदान दल की रवानगी में देर और अव्यवस्था हुई।

टी एल मीटिंग में नदारद सात अधिकारियों को भी नोटिस जारी

इसके अलावा समय सीमा बैठक (टी एल मीटिंग) में नदारद सात अधिकारियों को भी आज नोटिस जारी किया गया है. समय सीमा की बैठक में बिना आधिकारिक जानकारी दिए अनुपस्थिति और अपना प्रतिनिधि भी नहीं भेजने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शोकाज नोटिस जारी किया गया है. शोकॉज नोटिस जारी होने वालों में बृजेश पटौरिया कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एडीबी दुर्ग, सहदेव सोनवानी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला खैरागढ़, पवन मेश्राम मंडी सचिव कृषि उपज मंडी गंडई, सुदेश सिंह मंडी सचिव कृषि उपज मंडी खैरागढ़, पूर्णिमा गुप्ता सहायक अभियंता क्रेडा राजनांदगांव, सौरभ ताम्रकार अनुविभागिय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छुईखदान, आरके राठौर अनुविभागिय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खैरागढ़ का नाम शामिल है. इन सभी अधिकारियों को बैठक में उपस्थित नहीं होने या अपना प्रतिनिधि नहीं भेजने पर नोटिस जारी हुआ है.

रैपिडो और रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय की पहल मतदाताओं को प्रदान करेगी परिवहन सेवाएं

रायपुर- देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल का लॉन्च किया है। रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय के सहयोग से रैपिडो 7 मई 2024 को रायपुर के मतदाताओं के लिए मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा रैपिडो ने शहर के निवासियों को मतदान के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए शहर प्रशासन के साथ साझेदारी भी की है।

150 बाईक टैक्सी कैप्टन्स के साथ इस रैली को कलेक्टरेट परिसर, मल्टी पार्किंग, घड़ी चौक, रायपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार सिंह, आई.ए.एस.- कलेक्टर एवं डीएम, रायपुर; विश्वदीप, आईएएस, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, ज़िला पंचायत, रायपुर और अबिनाश मिश्रा, आईएएस- कमिशनर नगर निगम, रायपुर मौजूद रहे, और नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

चुनाव के दिन मतदाता रैपिडो ऐप पर कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग कर मुफ्त राईड पा सकते हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकते हैं। नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना तथा चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राईड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टन्स को लगाया गया है।

रायपुर ज़िला चुनाव कार्यालय के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो बेहतर समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सके। रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, ‘‘हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि रायपुर में हर मतदाता भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाएं। ये मुफ्त राईड्स उपलब्ध कराकर हम लोकतंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमारे रैपिडो कैप्टन सिर्फ ड्राइवर से अधिक हैं; वे नागरिक भागीदारी के दूत हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रणाली में में अधिक से अधिक मतदान के सक्षम बनाने में योगदान दे रहे हैं।

डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर एवं डीएम, रायपुर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि लोकतंत्र की भावना का जश्न मनाने के लिए निजी कंपनियां सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं। रैपिडो की पहल ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लोकतंत्र में सामुहिक कार्य के महत्व की पुष्टि करती है। आम चुनाव 2024 के दौरान मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराकर रैपिडो न सिर्फ परिवहन के साधन उपलब्ध कराएगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि हर नागरिक की आवाज़ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दे।

छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है जो बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस तरह की पहलों के माध्यम से रैपिडो देश भर के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। यह पहल छत्तीसगढ़ में मतदाताओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाने की रैपिडो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

एक्शन मोड में कलेक्टर : ग्रामीणों को आश्वस्त कर की जांच टीम गठित, अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन प्लांट पहुंचे अधिकारी

बलौदाबाजार-  जिले के ग्राम खजुरी में स्थापित हो रहे अनिमेष इस्पात स्पंज आयरन लिमिटेड का ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा यहां अगर प्लांट खुला तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी. इस मामले की जानकारी जैस ही कलेक्टर को लगी तो उन्होंने ने तत्काल एक टीम गठित कर जांच की बात कही. प्रशासन की बात मानकर ग्रामीणों ने शतप्रतिशत मतदान करने की बात कही थी. वहीं आज कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम ग्राम खजुरी स्थित कंपनी पहुंची और जांच प्रारंभ कर दिया है. कंपनी से आवश्यक दस्तावेज ले लिये गए हैं और निर्माणधीन स्थल का निरीक्षण भी किया गया।

इस टीम में उद्योग विभाग, पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हैं. जो तत्काल कंपनी पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दिया है. टीम एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर को अपना रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद प्रशासन निर्णय करेगा. वहीं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटिल ने बताया कि टीम आई थी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे और जो भी दस्तावेज उन्होंने मांगा हमने दिया है. आगे जो भी शासन का निर्णय होगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा.

शराब घोटाले में ईडी ने जब्त की पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की करोड़ों की संपत्तियां

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा एवं अनवर ढेबर की संपत्तियां जब्त की है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आरोपियों की जब्त की गई संपत्तियों की जानकारी दी है. इसमें 18 चल और 161 अचल संपत्ति सहित 205.49 करोड़ रुपए की संपत्ति शामिल है. अनवर ढेबर के जब्त की गई संपत्तियों में होटल वैनिंगटन समेत कई बिल्डिंग शामिल है.

लोकसभा चुनाव 2024: समाज प्रमुखों से मिले सीएम साय, मांगा समर्थन, सरोज पांडेय को दी शेरनी की संज्ञा

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तूफानी चुनावी दौर कर रहे हैं. इस कड़ी में आज कोरबा में पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा की. सीएम साय ने सभी समाज के प्रमुखजनों से कहा कि कोरबा की जनता सौभाग्यशाली है, जो सरोज पांडेय जैसी योग्य प्रत्याशी मिली है. उन्होंने सरोज पांडेय को शेरनी की संज्ञा दी.

सीएम साय ने समाज प्रमुखों से पीएम मोदी के दस साल के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने को देश की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर समाज की तरक्की की सदैव चिंता की है. अपनी सरकार पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने न्यूनतम समय में जनहित के फैसले लिए हैं, त्वरित निर्णय की ये गति सतत जारी रहेगी.

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 सीटों पर मतदान हो चुका है, शेष सीटों पर 7 को मतदान होना है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी 11 सीटों पर हम जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के गरीबों की चिंता दिन रात करते हैं. बतौर केंद्रीय राज्यमंत्री उनके साथ उन्हे काम करने का जब मौका मिला तो मोदी के देश के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए काम करने की ललक को उन्होंने नजदीक से देखा. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू उपस्थित थे.

चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसा : पेड़ से टकराई BSF जवानों से भरी बस, 17 घायल, 4 की हालत गंभीर

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 7 सीटों पर मतदान होना है. सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. बस में कुल 32 जवान सवार थे. इस हादसे में 17 जवानों को चोटें आई है. वहीं 13 जवानों को खरोंच और मामूली चोट आई है, जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है. वहीं 4 जवानों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है. सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे. वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.

एसपी ने बताया, इस हादसे में बस में सवार 17 जवान चोटिल हुए हैं, जिनमें से 4 जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है. वहीं बाकी 13 जवानों को मामूली खरोंच एवं चोट आई है, इनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है. सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है.

बालात्कार के बाद 11 हजार वोल्ट करेंट का झटका झेली युवती हुई पूरी तरह स्वस्थ

रायपुर-  रायपुर के एक निजी अस्पताल में 70 दिन तक चला उपचार मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से युवती के उपचार के लिए किया गया रु 22 लाख राशि स्वीकृत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कि संवेदनशील पहल के चलते हुई राशि स्वीकृत। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल खुद अस्पताल तक गये थे, बालात्कार पीडिता युवती को देखने रायपुरः 70 दिन के लंबे उपचार के बाद अंततः बालात्कार पीड़िता युवती अब पूर्णतः स्वस्थ हो चुकी है, उसका हिमोग्लोबिन 10 के ऊपर जा चुका है, जो कि अस्पताल में भर्ती करते समय 2 हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने इस मामले में गंभीर पहल करते हुए व्यक्तिगत रूची ली और उपचार के लिए योजना से रू 22 लाख राशि की स्वीकृति दिलाई।

रायपुर के एक निजी अस्पताल में 70 दिन पूर्व बालात्कार पीड़िता युवती को अत्यन्त गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने युवती के उपचार के लिए व्यक्तिगत स्तर पर ध्यान दिया और भर्ती होने से अब तक लगातार पूरी जानकारी लेते रहे। निजी अस्पताल के संचालक डाॅ. सुनील कालड़ा ने भी बालात्कार पीड़िता युवती के उपचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी, जिसका परिणाम यह है कि अब 3 मई 2024 को युवती अब अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर रवाना हो जायेगी।

यह है पूरा मामला 20 अक्टूबर 2023 को एक दिल दहला देने वाली घटना ग्राम गनपतपुर के ठिहाईपारा जंगल में हुई। युवती के प्रेमी ने ही उसके साथ धोखा किया और जंगल बुलाकर युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान हुई झूमा-झटकी में युवती 11 हजार वोल्ट के करंट के तार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इसी हालत में छोडकर दोनो आरोपी युवक फरार हो गये। कुछ समय बाद जंगल में कुछ लोगों ने युवती को अचेत अवस्था में देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही युवती को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी निलेश कुमार (कथित प्रेमी) एवं उसका साथी बेचन साय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिला अस्पताल से 20 दिनों बाद परीजनों ने करा ली छुट्टी गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती बलात्कार पीड़िता युवती के परिजनों ने खुद ही उसकी छुट्टी करा उसे घर ले गये। घर में उसकी सही देखभाल न हो पाने के कारण वह सेप्टीसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गयी। युवती की हालत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई। 22 फरवरी 2024 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुई थी भर्ती गंभीर हालत में घर में पड़ी युवती को उपचार के लिये रायपुर के किसी अच्छे अस्पताल में पहुंचाने के लिये आई.ओ.सी.एल. के एक स्थानीय अधिकारी ने पहल की। स्थानीय जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद गंभीर हालत में युवती को रायपुर लाया गया। इस दौरान युवती ऑक्सीजन पर थी। उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल चुका था। उसके बचने की आस समाप्त हो गई थी। 22 फरवरी 2024 को कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद भी युवती किसी भी शासकीय अस्पताल में भर्ती नही हो पाई। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुये पचपेढ़ी नाका के आगे एक निजी बर्न युनिट में भर्ती करा दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री की पहल और मिली अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक उपचार सहायता स्वास्थ्यमंत्री श्री जायसवाल ने घटनाक्रम की जानकारी होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 2 किश्त में लगभग रू 22 लाख राशि उपचार के लिये स्वीकृत कराई। राज्य में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना लागू होने के बाद से संभवतः अब तक की किसी मरीज को मिली सबसे बड़ी उपचार आर्थिक सहायता है।