लोकसभा चुनाव 2024: समाज प्रमुखों से मिले सीएम साय, मांगा समर्थन, सरोज पांडेय को दी शेरनी की संज्ञा

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तूफानी चुनावी दौर कर रहे हैं. इस कड़ी में आज कोरबा में पचास से ज्यादा समाज के प्रमुखों के साथ लंबी चर्चा की. सीएम साय ने सभी समाज के प्रमुखजनों से कहा कि कोरबा की जनता सौभाग्यशाली है, जो सरोज पांडेय जैसी योग्य प्रत्याशी मिली है. उन्होंने सरोज पांडेय को शेरनी की संज्ञा दी.

सीएम साय ने समाज प्रमुखों से पीएम मोदी के दस साल के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने को देश की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर समाज की तरक्की की सदैव चिंता की है. अपनी सरकार पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने न्यूनतम समय में जनहित के फैसले लिए हैं, त्वरित निर्णय की ये गति सतत जारी रहेगी.

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 सीटों पर मतदान हो चुका है, शेष सीटों पर 7 को मतदान होना है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी 11 सीटों पर हम जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के गरीबों की चिंता दिन रात करते हैं. बतौर केंद्रीय राज्यमंत्री उनके साथ उन्हे काम करने का जब मौका मिला तो मोदी के देश के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए काम करने की ललक को उन्होंने नजदीक से देखा. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू उपस्थित थे.

चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसा : पेड़ से टकराई BSF जवानों से भरी बस, 17 घायल, 4 की हालत गंभीर

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 7 सीटों पर मतदान होना है. सभी सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. बस में कुल 32 जवान सवार थे. इस हादसे में 17 जवानों को चोटें आई है. वहीं 13 जवानों को खरोंच और मामूली चोट आई है, जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है. वहीं 4 जवानों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है. सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 32 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे. वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.

एसपी ने बताया, इस हादसे में बस में सवार 17 जवान चोटिल हुए हैं, जिनमें से 4 जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया है. वहीं बाकी 13 जवानों को मामूली खरोंच एवं चोट आई है, इनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है. सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है.

बालात्कार के बाद 11 हजार वोल्ट करेंट का झटका झेली युवती हुई पूरी तरह स्वस्थ

रायपुर-  रायपुर के एक निजी अस्पताल में 70 दिन तक चला उपचार मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से युवती के उपचार के लिए किया गया रु 22 लाख राशि स्वीकृत स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कि संवेदनशील पहल के चलते हुई राशि स्वीकृत। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल खुद अस्पताल तक गये थे, बालात्कार पीडिता युवती को देखने रायपुरः 70 दिन के लंबे उपचार के बाद अंततः बालात्कार पीड़िता युवती अब पूर्णतः स्वस्थ हो चुकी है, उसका हिमोग्लोबिन 10 के ऊपर जा चुका है, जो कि अस्पताल में भर्ती करते समय 2 हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने इस मामले में गंभीर पहल करते हुए व्यक्तिगत रूची ली और उपचार के लिए योजना से रू 22 लाख राशि की स्वीकृति दिलाई।

रायपुर के एक निजी अस्पताल में 70 दिन पूर्व बालात्कार पीड़िता युवती को अत्यन्त गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने युवती के उपचार के लिए व्यक्तिगत स्तर पर ध्यान दिया और भर्ती होने से अब तक लगातार पूरी जानकारी लेते रहे। निजी अस्पताल के संचालक डाॅ. सुनील कालड़ा ने भी बालात्कार पीड़िता युवती के उपचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी, जिसका परिणाम यह है कि अब 3 मई 2024 को युवती अब अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर रवाना हो जायेगी।

यह है पूरा मामला 20 अक्टूबर 2023 को एक दिल दहला देने वाली घटना ग्राम गनपतपुर के ठिहाईपारा जंगल में हुई। युवती के प्रेमी ने ही उसके साथ धोखा किया और जंगल बुलाकर युवती के साथ बलात्कार किया। इस दौरान हुई झूमा-झटकी में युवती 11 हजार वोल्ट के करंट के तार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इसी हालत में छोडकर दोनो आरोपी युवक फरार हो गये। कुछ समय बाद जंगल में कुछ लोगों ने युवती को अचेत अवस्था में देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, साथ ही युवती को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी निलेश कुमार (कथित प्रेमी) एवं उसका साथी बेचन साय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिला अस्पताल से 20 दिनों बाद परीजनों ने करा ली छुट्टी गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती बलात्कार पीड़िता युवती के परिजनों ने खुद ही उसकी छुट्टी करा उसे घर ले गये। घर में उसकी सही देखभाल न हो पाने के कारण वह सेप्टीसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गयी। युवती की हालत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई। 22 फरवरी 2024 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हुई थी भर्ती गंभीर हालत में घर में पड़ी युवती को उपचार के लिये रायपुर के किसी अच्छे अस्पताल में पहुंचाने के लिये आई.ओ.सी.एल. के एक स्थानीय अधिकारी ने पहल की। स्थानीय जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद गंभीर हालत में युवती को रायपुर लाया गया। इस दौरान युवती ऑक्सीजन पर थी। उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल चुका था। उसके बचने की आस समाप्त हो गई थी। 22 फरवरी 2024 को कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद भी युवती किसी भी शासकीय अस्पताल में भर्ती नही हो पाई। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुये पचपेढ़ी नाका के आगे एक निजी बर्न युनिट में भर्ती करा दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री की पहल और मिली अब तक की सबसे बड़ी आर्थिक उपचार सहायता स्वास्थ्यमंत्री श्री जायसवाल ने घटनाक्रम की जानकारी होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 2 किश्त में लगभग रू 22 लाख राशि उपचार के लिये स्वीकृत कराई। राज्य में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना लागू होने के बाद से संभवतः अब तक की किसी मरीज को मिली सबसे बड़ी उपचार आर्थिक सहायता है।

रायपुर, बिलासपुर सहित 7 लोकसभा क्षेत्रों में ड्राई-डे घोषित, 2 दिन बंद रहेगी शराब दुकानें

रायपुर- छत्तीसगढ़ में 2 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।

3 किलोमीटर के दायरे में 48 घंटे बंद रहेंगी

7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

तीसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी

तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 7 मई को होने वाले मतदान की सुरक्षा में 20 हजार 200 जवानों की तैनाती की गई है। निर्वाचन आयोग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में EVM- VVPAT मशीन की कमीशनिंग का काम पूरा हो गया है।

तीसरे चरण में 168 उम्मीदवार मैदान में

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी हैं। रायपुर (38) और बिलासपुर लोकसभा सीट (37) पर अब तक के हुए सभी चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं।

15701 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

तीसरे चरण का मतदान रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होना है। इन लोकसभा सीटों में मतदान के दौरान परेशानी ना हो, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 15701 मतदान केंद्र बनाए है।

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साहित, कहा- जनता कांग्रेस को जिताने का बना चुकी है मन

रायपुर- छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारा प्रचार अभियान चल रहा है. भाजपा और मोदी के खिलाफ में माहौल है. पहले और दूसरे चरण के बाद भाजपा के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है. कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलाकार बताते हुए कहा कि उनसे बड़ा कोई कलाकार नहीं हो सकता है. बीजेपी ने पहला चुनाव काले धन को लेकर लड़ा. दूसरा चुनाव पुलवामा को लेकर लड़े. इस बार उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे वे मुद्दे की बात नहीं कर कर केवल नाटक कर रहे हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि वो कलाकार हैं.

वहीं राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता हैं. वह जिस सीट पर लड़ना चाहे लड़ सकते हैं. अरुण साव का बयान कोई मायने नहीं रखता है. वहीं राधिका खेड़ा के मामले पर जांच रिपोर्ट को लेकर बैज ने कहा कि अभी हमारे पास समय है, जल्द ही जवाब देंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे. मोदी कर्नाटक में आरोपी के खिलाफ में प्रचार करने जा रहे हैं, पहले बीजेपी उसका जवाब दे. हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी पीएम आवास के सामने सड़क पर बैठे रहे. अगर बेटियों की चिंता है तो पूछने क्यों नहीं गए?

बेमन लड़ रहे बृजमोहन अग्रवाल

वहीं कैबिनेट मंत्री व बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लेकर दीपक बैज ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से पूछेंगे तो बृजमोहन अग्रवाल बताएंगे कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते, उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है. वे बेमन से चुनाव लड़ रहे हैं, उनका लड़ने का मन नहीं था. जनता और उनके क्षेत्र के लोग चाह रहे हैं कि वही विधायक रहे. जनता बृजमोहन अग्रवाल को विधायक ही देखना चाहती है, इसलिए विकास उपाध्याय को सांसद बनाएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 : एक ही दिन एक ही विधानसभा में CM और EX CM ने ली चुनावी सभा

मुंगेली-  लोकसभा चुनाव के प्रचार में दोनों मुख्य पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है. कल एक ही दिन एक ही विधानसभा मुंगेली में दोनों दलों का धुआंधार प्रचार देखने को मिला, जहां राजनीति की पिच से CM और EX CM ने एक दूसरे की पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जमकर सियासी तीर छोड़े.

बीजेपी के तोखन साहू तो कांग्रेस के देवेन्द्र यादव लोकसभा मैदान पर हैं. एक ही दिन एक ही विधानसभा में राजनीति दृष्टिकोण से एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाने वाले सीएम विष्णदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनावी सभा आयोजित हुआ. बीजेपी के पक्ष में सीएम तो कांग्रेस के पक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने माहौल बनाया. कृषि मंडी में सीएम विष्णु साय तो भठलीकला में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित किया.

जानिए आरक्षण मसले पर क्या बोले भूपेश बघेल

आरक्षण मामले में मचे घमासान के बीच पूर्व मूख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपाई झूठ बोल रहे हैं. उनके सांसदों का वीडियो है. दरअसल चुनावी सभा में बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार आरक्षण मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने आरक्षण खत्म करने की बात कही है. इधर बीजेपी व खुद सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

क्या बोले सीएम विष्णुदेव साय

सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कांग्रेसी आरक्षण खत्म हो जाने की बात कर रहे हैं जबकि ना आरक्षण खत्म होगा ना भाजपा सरकार रहते महतारी वंदन बंद होगा. पीएससी के घोटालेबाज जेल जाएंगे. साय ने आगे कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को पूरा किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की.

मुंगेली विधानसभा की जनसभा में साय ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 सालों में कई ऐतिहासिक काम किए हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक खत्म करने के साथ ही आर्थिक रूप से भारत 5 वें स्थान पर आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. लंबे समय से लोग छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग कर रहे थे. आज भाजपा व पीएम के कारण छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बन सका है. भाजपा सरकार ने 21 क्विंटल धान खरीदा, सबसे ज्यादा धान की खरीदी की गई है. अंतर की राशि भी सभी को मिल गई है. साथ ही महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी महिलाओं को मिल चुकी है. उन्होंने कहा, पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. घोटालेबाज जेल जाएंगे इसलिए अब मोदी का सम्मान हमें प्रदेश की सभी 11 सीटें जीताकर करना है. कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है, ठगने का काम किया है. कांग्रेस आदिवासियों, गरीब और मजदूरों को वोट बैंक समझकर राज करते आई है.

55 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

सीएम की सभा में 55 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया, जिनमें अधिवक्ता राजमन सिंह, रूपलाल कोसरे, महेश्वरी कोशरे, रत्नावली कौशल, लखनलाल ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, नवीन परिहार, हिकेत सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह, अनूप जैन, चंद्रजीत यादव, प्रदीप सारथी, हरीश यादव, विष्णु यादव, संतोष सोनी,अमित सत्यपाल, सहित ग्राम धपई, करही, लच्छनपुर, चमारी समेत अन्य लोगों ने सीएम के हाथों गमछा पहनकर भाजपा प्रवेश किया.

IAS अफसरों के खिलाफ पेंडिंग शिकायतों के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार का जवाब सुनने के बाद कोर्ट ने दिया ये आदेश

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के खिलाफ पेंडिंग शिकायतों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य शासन का जवाब सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश दिया है कि चार सप्ताह के भीतर शेष दो लोगों के खिलाफ राज्य सरकार पेंडिंग शिकायतों का निराकरण करे. राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र की प्रति ईमेल के माध्यम से याचिकाकर्ता को भेजी जाए. प्रकरण की अगली सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में होगी.

मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, जस्टिस रजनी दुबे की बेंच में हुई. शपथ पत्र में राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि चार लोगों के खिलाफ जांच शुरू की गई थी, जिसमें जीआर सुरेंद्र तात्कालिक अतिरिक्त कलेक्टर गरियाबंद और भीम सिंह तात्कालिक एसडीएम पेंड्रा रोड बिलासपुर के विरुद्ध जांच अब भी पेंडिंग है. अलेक्स पॉल मेनन तात्कालिक कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज और भुवनेश यादव तात्कालिक डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर विभाग के विरुद्ध शिकायत समाप्त कर दी गई है.

बता दें कि चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका में मांग की है कि छत्तीसगढ़ के 45 आईएएस के विरुद्ध कई वर्षों से लंबित शिकायतों का निराकरण करने के संबंध में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट दिशा निर्देश जारी करे. याचिका के अनुसार 16 दिसंबर 2015 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक देवजी भाई पटेल ने प्रश्न पूछा था. तात्कालीन मुख्यमंत्री ने बताया था कि 17 नवम्बर 2015 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 45 अधिकारियों के खिलाफ शिकायत लंबित है.

प्रेस की स्वतंत्रता , लोकतंत्र का आधार - अमिताभ पाण्डेय

हमारा देश भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य देशों में से एक है। भारत में लोकतंत्र के माध्यम से शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है । लोकतंत्र जिन चार प्रमुख स्तंभों पर टिका है उनमें न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका के साथ ही प्रेस भी है । प्रेस अथवा मीडिया लोकतंत्र का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है । बेहतर लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता को भारतीय संविधान में बहुत महत्व दिया गया है । इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 एक ए में प्रत्येक नागरिक को भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 एक एक के अनुसार प्रेस को अनेक महत्वपूर्ण अधिकार दिए गए हैं।

इनमें तथ्य पूर्ण समाचारों का प्रकाशन , सूचनाओं को प्राप्त करने और प्रसारित करने का अधिकार, विज्ञापन लेने का अधिकार ,शासन की नीतियों, नियमों और उनके क्रियान्वयन को लेकर जनता के विचारों को जानने प्रकट करने , प्रचारित करने का अधिकार शामिल हैं।

इसके साथ ही सहमति और असहमति के प्रकटीकरण का अधिकार भी भारतीय संविधान ने प्रेस मीडिया को दिया है। प्रेस वह संस्था है जो जनरुचि की सूचनाओं को एकत्र करती है । उसका विश्लेषण करती है ।उनका जनहित में प्रसार करती है । शासन की योजनाओं पर आम जनता के बीच चर्चा और चिंतन को प्रोत्साहित करती है। मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता ऐसा अधिकार है जिसकी सरकार और समाज को हमेशा परवाह करना चाहिए। इसके लिए शासन स्तर से समय समय पर जो प्रयास किए जाते हैं वे सराहनीय है।

प्रेस की स्वतंत्रता के लिए सरकार और समाज दोनों का वचनबद्ध होना जरूरी है। यह हर्ष का विषय है कि इसके लिए नागरिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी अनेक गतिविधियां लगातार संचालित की जाती है। प्रेस की स्वतंत्रता का हमारे देश के विकास भी महत्वपूर्ण योगदान है । भारतीय लोकतंत्र की व्यवस्था में स्वतंत्र प्रेस के बिना लोकतंत्र को पूर्ण नहीं माना जा सकता। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, निष्पक्ष चुनाव की स्वतंत्रता, व्यक्तिगत अधिकारों की स्वतंत्रता जरूरी है।

यह सब हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं । लोकतंत्र में स्वतंत्र प्रेस सरकार को जिम्मेदार और जवाब देह बनाती है ।

उल्लेखनीय है कि भारत में प्रेस का महत्व प्राचीन काल से ही रहा है।

ब्रिटिश शासन काल के दौरान प्रेस ने अंग्रेजी दासता के विरुद्ध अपने विचारों को प्रखरता के साथ अभिव्यक्त किया । आजादी की लड़ाई में प्रेस का योगदान भी सब जानते हैं। अमृत बाजार पत्रिका , बंगाल गजट , हिंदुस्तान टाइम्स ,प्रताप पयामे आजादी, जैसे समाचार पत्रों ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अपनी आवाज जोरदार तरीके से उठाई । ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड लिटन ने 1878 में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट के माध्यम से भारतीय प्रेस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जिसका बहुत विरोध हुआ। आजादी की लड़ाई में प्रेस ने भारतीय नागरिकों को एकजुट करने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया । इस एकजुटता ने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया।

प्रेस की स्वतंत्रता लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाती है। पत्रकार सरकारी कार्यों , योजनाओं की समीक्षा, जांच , रिपोर्टिंग , विश्लेषण करते हैं। शासन की योजनाओं की सफलता, विफलता को उजागर करते हैं। प्रेस मीडिया नागरिकों को वर्तमान घटनाक्रमों , सम सामयिक गतिविधियों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार , सामाजिक मुद्दों के बारे में सूचित करने का कार्य प्रमुखता से करता है।

इस बारे में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न कहते हैं , "स्वतंत्र प्रेस सरकार और अन्य शक्तिशाली संस्थाओं के द्वारा सत्ता के संचालन की निगरानी करती है और इसके सदुपयोग, दुरुपयोग के बारे में समाचारों का प्रकाशन , प्रसारण करती है । इसके कारण नियम कानून के विरोध में होने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगता है। "

श्री नवरत्न मानते हैं कि प्रेस के माध्यम से भ्रष्टाचार , मानव अधिकारों के हनन और अन्य जन विरोधी कार्यो को रोकने में मदद मिलती है ।प्रेस की स्वतंत्रता सरकारी निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देती है । यदि शासन स्तर पर नियमों का उल्लंघन हो तो इस तरह की कमियों को भी उजागर करने में अपनी भूमिका निभाती है।

आल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज़ पेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के लिए भारत सरकार को प्रथम व द्वितीय प्रेस आयोग की संस्तुतियां लागू करनी चाहिए । यह संस्तुतियां विगत कई वर्षों से क्रियान्वयन का इंतजार कर रही हैं । वर्तमान में समाचार पत्रों एवं पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए तृतीय प्रेस आयोग का गठन होना बहुत ही आवश्यक प्रतीत होता है ।

उल्लेखनीय है कि भारत अनेक भाषाओं विविध संस्कृतियों का देश है । यहां पर सबको अपने विचारों को ,अपनी बात को रखने का अवसर मिले यह प्रेस द्वारा ही सुनिश्चित होता है । एक स्वतंत्र प्रेस भारतीय नागरिक के स्वतंत्रता के अधिकार और जानने के अधिकार सहित मूल अधिकारों का संरक्षण करती है। यह व्यक्तियों और समूह के अधिकारों का पक्ष समर्थन कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बेहतर बनाती है।

वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को प्रेस ने हमेशा बढ़ाने का कार्य किया है । श्री नवरत्न के अनुसार भारत में प्रेस की स्वतंत्रता मजबूत हो इसके लिए हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसी अनेक शासकीय निकाय बनाए गए हैं जो की प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हैं ।

इनमें भारतीय प्रेस परिषद का उल्लेख करना जरूरी होगा जिसकी स्थापना वर्ष 1978 में की गई। यह एक स्वतंत्र शासकीय निकाय है जो की प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता के नैतिक मापदडों की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है ।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है । इसके साथ ही न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल संगठन, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं भी प्रेस और पत्रकारों के अधिकारों और उनकी जिम्मेदारियां से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने में अपनी भूमिकाएं निभा रही है । भारत की न्यायपालिका भी प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसके लिए न्यायालय की ओर से समय-समय पर अनेक ऐसे निर्णय दिए गए हैं जिनके माध्यम से प्रेस की स्वतंत्रता को सुनिश्चित किया गया है

इस संबंध में सकाल पेपर्स बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वर्ष 1962 के मामले का उल्लेख करना जरूरी होगा जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था कि राज्य ऐसे कानून नहीं बना सकते जो सीधे तौर पर संविधान के तहत गारंटी कृत भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हैं । यही कारण है कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस पर आम जनता का भरोसा सदैव बढ़ता रहा है और प्रेस ने आम जनता के विचारों की अभिव्यक्ति अपने समाचारों में की है।

स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र के सशक्तिकरण में अपनी भूमिका को सदैव निभाती रही है भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस की भूमिका सरकार के कार्यों की निगरानी और उनको लेकर जनता के बीच होने वाली प्रतिक्रियाओं को सार्वजनिक करने का काम करती है।

आम जनता को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने का काम प्रेस करती है।

हमारे देश में पत्रकार लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय और निष्पक्ष भूमिका निभा रहे हैं। प्रेस ने उपयुक्त सूचनाओं और आवश्यक शिक्षा को सदैव आम जनता तक पहुंचाने का काम किया है । यह लोकतंत्र की रक्षा के साथ ही पारदर्शी प्रशासन , जवाबदेह सरकार के लिए अपनी भूमिका को निभा रहा है। प्रेस स्वतंत्रता के मूल सिद्धांत को आमजन के बीच प्रचारित प्रसारित करती है ।आगामी 3 मई में को दुनिया के अन्य देशों के साथ ही भारत में भी विश्व प्रेस दिवस मनाया जाएगा ।

यह दिन प्रेस की आजादी को सम्मान देने और उसके महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से हम प्रेस की स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों को बनाए रखने का जश्न मनाते हैं । लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रेस का महत्व सबने समझा और माना है। हमारी सरकारें प्रेस के संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध , वचनबद्ध रही हैं । आने वाले समय में भी प्रेस , मीडिया अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी भूमिका के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देता रहेगा ऐसा विश्वास है।

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की किल्लत, सड़क पर उतरे क्षेत्रवासी, कहा – पानी नहीं तो वोट भी नहीं

रायपुर- राजधानी रायपुर से सटे परसुलीडीह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासी में पानी की किल्लत से रहवासी परेशान हैं. इस समस्या के चलते कॉलोनीवासी सड़क पर उतरकर चुनाव बहिष्कार करने मजबूर हो चुके हैं. इससे पहले भी कॉलोनीवासी पानी को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे चुके हैं.

कॉलोनीवासियों का कहना है कि 4000 की आबादी वाले इस क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते अब तक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है. न विधायक न सरपंच और न ही नगर निगम इस समस्या का समाधान कर रहे. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को अब कुछ ही दिन बाकी है.

क्षेत्र में लगाए चुनाव बहिष्कार का बैनर-पोस्टर

भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि मोदी की गारंटी पर चुनाव में वोट दिया था, गारंटी अब देख ली है. अब पानी नहीं तो वोट भी नहीं देंगे. चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

जल्द समस्या का होगा समाधान : विधायक शर्मा

इस मामले में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने कहा, ये समस्या आज की नहीं है, लंबे समय से चली आ रही है. परसुलीडीह में पानी की समस्या निश्चित तौर पर है. यह नगर निगम के बाहर और अंदर क्षेत्र की समस्या है, जिसका समाधान निकाला गया है. जिस तेजी से काम किया जा सकता है उस तेजी से काम हो रहा है. अधिकारियों को कहा गया है कि समस्या का समाधान करें, क्योंकि पानी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. सरकार को इस दिशा में देखना और फैसला करना है. वहां अधिकारी पहुंचे थे और समस्या को दूर करने का काम चालू हो चुका है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, अधिकारी-कर्मचारियों को दो दिन दिया जाएगा प्रशिक्षण

रायपुर- रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को होने वाले चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है. चुनाव ड्यूटी में लगाए गए जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को एनआईडी (NIT) में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.

चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए गिनती के 68 ईवीएम को पुलिस सुरक्षा में ट्रक के जरिए कलेक्टर कार्यालय से एनआईटी के लिए आज सुबह रवाना किया गया. आज और कल सुबह 10 से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.

कलेक्टर बांट रहे चुनावी पाती

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के घर पहुंचकर 7 तारीख को मतदान के लिए मतदान पाती, पीले चावल और आईएम वोटर का बैच लगाकर निमंत्रण दे रहे हैं. चर्चा में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि 7 तारीख को मतदान है, जिसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग आए और मतदान करें.