कप्तानगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में 62 वर्षीय वृद्ध की मौत, गले पर धारदार हथियार का पाया गया निशान,
बूढ़नपुर (आज़मगढ़) : बता दे कि आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गाँव में बीती रात एक वृद्ध की गला काटकर मौत हो गई, मृतक का नाम सुरेंद्र पुत्र मेवालाल उम्र लगभग 62 वर्ष, मृतक को एक ही लड़का है जिसका नाम प्रद्युम्न है परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक रात को काफी ज्यादा नशा कर लिया था, और नशे की हालत में अपना गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों ही दिल्ली में रहते थे, दिल्ली से आने के बाद प्रद्युम्न अपनी पत्नि को लेने अपने ससुराल चला गया था, ऐसे मे मृतक ने काफी ज्यादा मात्रा में नशा की और नशे की हालत में अपना गला काट लिया, ऐसे में सुबह को लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है थाना अध्यक्ष संजय कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, वहीं गांव में इस घटना को लेकर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है |
May 02 2024, 16:16