अर्जुन के समान चिड़िया की आंख पर साधे लक्ष्य : मनोज
अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयू नगर।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल्स समूह का सप्तम सांस्कृतिक महोत्सव क्रेसेन्डो का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के ४४ शहरों से ५६ विद्यालयो ने हिस्सा लिया।
जिसमे जैपुरिया स्कूल को तृतीय शीर्ष स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 47000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमे 3500 बच्चों ने 28 अप्रैल को लखनऊ की गोमती नगर शाखा में आयोजित फाइनल में 33 श्रेणियों की स्पर्धा में एक दूसरे को जोरदार टक्कर दी। यह प्रतियोगिता 1990 के दशक की थीम पर आयोजित थी। इसमें मोनोएक्ट, पटकथा लेखन, संभाषण, वीडियो लॉग, एकल नृत्य क्लासिकल एवं वेस्टर्न, बीट बॉक्सिंग, फोटोग्राफी, वाद– विवाद, कॉमिक स्क्रिप्ट राइटिंग आदि श्रेणियां सम्मिलित थीं ।
यह स्पर्धा कक्षा पांच से बारहवीं तक चार समूहों (एलीट, लीजेंड्स, ट्रेंडसेटर व मेस्ट्रो)में विभाजित थी। प्रतियोगिता में जयपुरिया ने कुल 44 पदोको में , 22 स्वर्ण, 13 रजत तथा 9 कांस्य पदक हासिल कर शीर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने अर्जुन के समान चिड़िया की आंख पर लक्ष्य साधने का गुरुमंत्र दिया विद्यालय के समस्त बच्चों को विजेताओं से अभिप्रेरित होने की प्रेरणा दी।
जीवन में कठिन परिश्रम के महत्व पर भी पुरजोर बल दिया।इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्राचार्य आशीष सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
May 01 2024, 16:37