12 में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर डाल सकते है वोट

गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक 12 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज होने पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेत मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूमण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते व है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वं वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये सांसदों या विधायकों अथवा विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र शामिल है। उन्होने यह भी बताया कि वातान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ के माध्यम से वितरित किये जायेगें। मतदाता सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूम में नहीं माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ उपरोक्तानुसार वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

सिंगल विण्डो सिस्टम से मिली 80 अनुमतियां,31 आवेदनों को किया गया निरस्त

गोण्डा । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत राजनैतिक दलों को जनसभा, बैठक, रैली आदि की अनुमति सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

प्रभारी अधिकारी परमीशन मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि मंगलवार तक सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से अब तक कुल 80 अनुमति प्रदान की गयी है। इसमें सपा के द्वारा बैठक व वाहन से सम्बंधित 6, बसपा के द्वारा 02 व भाजपा के द्वारा बैठक, होर्डिंग, वाहन सम्बन्धी 71 तथा कांग्रेस के द्वारा वाहन सम्बन्धी एक अनुमति ली गयी है।

सिंगल विंडो सिस्टम पर कुल 112 आवेदन आए थे जिसमें से 80 आवेदन को स्वीकार करते हुए 31 आवेदनों को कमी होने पर निरस्त किया गया है जबकि एक आवेदन लंबित है। जल्द ही उस पर उचित निर्णय लिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल बिना अनुमति के रैली, जुलूस जनसभा कतई न करें, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

एमसीएमसी कक्ष में अलग से बने सिंगल विडों सिस्टम से परमीशन लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन करे।

आखिर कब खत्म होगा कैसरगंज सीट का सस्पेंस, बीजेपी ने अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की नहीं की घोषणा

गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा की सबसे चर्चित सीट कैसरगंज को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चूंकि इस सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। जबकि कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक चक्रव्यूह में घिरे सियासी अखाड़े में हर पल रोमांच बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को भी जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलीं। फिलहाल पार्टियों की ओर से मंथन के सिवाय कोई संकेत मिलते नहीं दिखा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में जो भी हालात हैं, वह भाजपा के दांव से ही बने हैं। भाजपा ने जिस कदर सांसें रोक रखी हैं, उससे बड़े -बड़ों के होश उड़े हुए हैं। पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है, यह कौतुहल का विषय बना है। सभी यही इंतजार में लगे हैं कि कब यहां का प्रत्याशी घोषित होगा। दूसरे दलों के नेताओं की निगाहें जरूर टिकी हैं कि भाजपा की अगली चाल क्या होगी? लेकिन वह भी सटीक खबर से बेखबर हैं। सपा को तो पुराने दांव की उम्मीद है। यही कारण है कि उसने रण में मोर्चेबंदी तक शुरू कर दी है। यह अलग बात है कि दल से जुड़े तीन स्थानीय नेताओं और एक बाहरी संभावित दावेदार ने नामांकन पत्र भी ले लिया है। अलबत्ता नामांकन में सभी के कदम डगमगा रहे हैं। कैसरगंज से बसपा के एक नेता ने भी नामांकन पत्र लेकर चौंकाने की कोशिश की है, जिसके कई निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से सभी की निगाहें दिल्ली की सूची व हाईकमान से मिलने वाले निर्देश पर टिकी हैं। इसके साथ ही सपा व बसपा ने अब सतर्कता भी बरतनी शुरू कर दी है, ताकि इंदौर और सूरत जैसे हालात न पैदा हो सकें। एहतियातन एक ही नहीं कई नेताओं से पर्चे भरवाने की तैयारी में ये दल मैदान साधने में जुटे हैं।

चुनावी अभियान को धार देने के लिए मंगलवार से दिग्गज के दाबमदाब के ऐलान का असर नहीं दिखा। शोर थमा रहा, जबकि सियासी रण में सेना इंतजार कर रही। माना जा रहा है कि कुछ ऐसा हुआ, जिससे अचानक से सन्नाटा छा गया। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में वैसे भी किसी अन्य दावेदार की कोई दौड़ नहीं थी।

हैट्रिक के फेर में चल रहे अभियान से कुछ तो सियासी महौल बना था, जो फिर एक बार ठंडा होते दिखा, खैर माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर कैसरगंज के मैदान में जोर का शोर मचेगा। इसका भी इंतजार शुरू हो गया है।

आखिर कब खत्म होगा कैसरगंज सीट का सस्पेंस, बीजेपी ने अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की नहीं की घोषणा

गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा की सबसे चर्चित सीट कैसरगंज को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चूंकि इस सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। जबकि कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। वहीं राजनीतिक चक्रव्यूह में घिरे सियासी अखाड़े में हर पल रोमांच बढ़ता जा रहा है।

मंगलवार को भी जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलीं। फिलहाल पार्टियों की ओर से मंथन के सिवाय कोई संकेत मिलते नहीं दिखा। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में जो भी हालात हैं, वह भाजपा के दांव से ही बने हैं। भाजपा ने जिस कदर सांसें रोक रखी हैं, उससे बड़े -बड़ों के होश उड़े हुए हैं। पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है, यह कौतुहल का विषय बना है। सभी यही इंतजार में लगे हैं कि कब यहां का प्रत्याशी घोषित होगा। दूसरे दलों के नेताओं की निगाहें जरूर टिकी हैं कि भाजपा की अगली चाल क्या होगी? लेकिन वह भी सटीक खबर से बेखबर हैं। सपा को तो पुराने दांव की उम्मीद है। यही कारण है कि उसने रण में मोर्चेबंदी तक शुरू कर दी है। यह अलग बात है कि दल से जुड़े तीन स्थानीय नेताओं और एक बाहरी संभावित दावेदार ने नामांकन पत्र भी ले लिया है। अलबत्ता नामांकन में सभी के कदम डगमगा रहे हैं। कैसरगंज से बसपा के एक नेता ने भी नामांकन पत्र लेकर चौंकाने की कोशिश की है, जिसके कई निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं, जबकि भाजपा की ओर से सभी की निगाहें दिल्ली की सूची व हाईकमान से मिलने वाले निर्देश पर टिकी हैं। इसके साथ ही सपा व बसपा ने अब सतर्कता भी बरतनी शुरू कर दी है, ताकि इंदौर और सूरत जैसे हालात न पैदा हो सकें। एहतियातन एक ही नहीं कई नेताओं से पर्चे भरवाने की तैयारी में ये दल मैदान साधने में जुटे हैं।

चुनावी अभियान को धार देने के लिए मंगलवार से दिग्गज के दाबमदाब के ऐलान का असर नहीं दिखा। शोर थमा रहा, जबकि सियासी रण में सेना इंतजार कर रही। माना जा रहा है कि कुछ ऐसा हुआ, जिससे अचानक से सन्नाटा छा गया। कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में वैसे भी किसी अन्य दावेदार की कोई दौड़ नहीं थी।

हैट्रिक के फेर में चल रहे अभियान से कुछ तो सियासी महौल बना था, जो फिर एक बार ठंडा होते दिखा, खैर माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार फिर कैसरगंज के मैदान में जोर का शोर मचेगा। इसका भी इंतजार शुरू हो गया है।

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पूरे डाली निवासी बृजेश कुमार सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते 02 अप्रैल की शाम करीब 06:30 बजे उसके पिता मृतक प्रताप नरायन सिंह पुत्र राघव सरन खेत की देखभाल करने के बाद साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ढेमवा घाट मार्ग से वह घर की ओर मुडे थे तभी ढेमवा घाट की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए उन्हें अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पूरे डाली निवासी बृजेश कुमार सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते 02 अप्रैल की शाम करीब 06:30 बजे उसके पिता मृतक प्रताप नरायन सिंह पुत्र राघव सरन खेत की देखभाल करने के बाद साइकिल से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में ढेमवा घाट मार्ग से वह घर की ओर मुडे थे तभी ढेमवा घाट की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने तेजी और लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाया गया जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इलाज के लिए उन्हें अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

नए एसडीएम के कमान संभालते ही सक्रिय हुए खनन माफिया

नवाबगंज (गोंडा)।जब पूर्व एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव ने तहसील की कमान संभाली थी तो क्षेत्र में जमकर हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए एक तरह से खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी थी। क्षेत्र में बिना अनुमति के मिट्टी खनन की छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो उन्होंने पूर्ण रूप से खनन माफियाओं की नकेल कस दी थी।

बीते दिनों उनका तबादला हो गया और उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्नलगंज का दायित्व संभाला, वहीं उनकी जगह युवा एवं तेज तर्रार विशाल कुमार को उपजिलाधिकारी तरबगंज बनाया गया। इन तबादलों के बीच खनन माफिया फिर से सक्रिय हो गये हैं। लगभग 03 दिन पूर्व क्षेत्र के अकबरपुर गांव में काजी पुर जाने वाली सड़क के बगल रात में अवैध रूप से खनन माफिया द्वारा सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन किया गया।

क्षेत्र के नरेंद्र पुर गांव में सरकारी तालाब की भूमि पर विगत 03 दिनों से खनन माफिया द्वारा जेसीबी से मिट्टी खनन कर बिक्री की जा रही है। इसके पूर्व भी इस तालाब की भूमि पर कई बार खनन किया गया था लेकिन स्थानीय लेखपाल द्वारा खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह अधिकारियों को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्ट लगाकर खनन माफिया को संरक्षण दिया गया। आज भी वही लेखपाल क्षेत्र में कार्यरत हैं। लगभग 15 दिन पूर्व क्षेत्र के अलगटवापुर गांव में खनन माफिया द्वारा लगभग 80 ट्राली मिट्टी रैपर मशीन से निकाल कर बेच दी गई। इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस और जिम्मेदारों को पहले से ही जानकारी होती है लेकिन ये तब तक मौन रहते हैं जब तक मामला किसी बड़े अधिकारी के संज्ञान में ना आये। इस सभी मामलों के संबंध में उपजिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि अकबरपुर गांव में हुई मिट्टी खनन के मामले में खनन में प्रयुक्त एक ट्राली पकड़ी गई है। अन्य मामलों में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

*लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से कुल 02 नामांकन फार्म भरा गया

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 से जनपद के दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 02 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है, तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज 02 लोगों ने फार्म लिया हैं।

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रीमती अरुणिमा पाण्डेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। श्री विनोद कुमार सिंह निवासी ग्राम बछईपुर रुद्र गढ़नौसी मुजेहना जनपद गोण्डा ने लोकसभा गोण्डा से भारतीय उदय निर्माण पार्टी से नामांकन किया है।

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो मवेशी झुलसे, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव अज्ञात कारणों से लगी में दो मवेशी झुलश गये साथ झोपड़ी में रखा लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया लौव्वाबीरपुर गांव के सिंगराय पुरवा में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे रामकली पत्नी स्व रामगत की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई ।

जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक झोपड़ी जलकर राख हो गई जिसके साथ ही झोपड़ी में रखा अनाज, आलू, चारपाई, कपड़े, बिस्तर, भूसा और लगभग 06 हजार रुपये की पाइप जलकर राख हो गई। आग लगने से झोपड़ी के बाहर बंधी एक गाय और बछड़ा भी झुलस गये। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेज दी गई है, जल्द ही पीडिता को सरकारी मदद मुहैया करा दी जायेगी।

डीएम नेहा शर्मा की लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनूठी पहल

गोण्डा। जनपद गोण्डा में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा निरंतर प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में जनपद में एक अनूठी पहल की है। मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा मंगलवार को जनपद स्तर पर तैयार किया गया मतदाता जागरूकता गीत मेरा गोण्डा, मेरी शान.... लॉच किया गया। इस गीत को अवध रत्न से सम्मानित लोकगायक शेनदत्त सिंह ने अपनी आवाज दी है। गीत कबीर का है और प्रकाश सोनी ने संगीत दिया है। इस गीत के माध्यम से जनपदवासियों को आगामी 20 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में इसकी लॉचिंग की गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोकगायक शेनदत्त सिंह जनपद गोण्डा के छपिया ब्लॉक के निवासी है। स्थानीय कलाकार के गीत के माध्यम से जनपदवासियों को जोड़कर मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार एक मई से जनपद में ग्राम पंचायतों में ई-रिक्शा के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इन ई-रिक्शाओं में मेरा गोण्डा मेरी शान... गीत बजाकर मतदाताओं को आगामी 20 मई को मतदात अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जनपद के नगरीय निकायों और रोडवेज के वाहनों में भी इस गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

मंडलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने इस अवसर पर जनपद के मतदाताओं से 20 मई को आगे आने और अपना मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस को अवकाश न मानें। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में हर एक वोट की अहमियत होता। अपने वोट की ताकत को समझें और मतदान अवश्य करें।

जनपद में स्वीप के प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने मई माह में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बुधवार को विकासखण्ड, तहसील एवं जनपद स्तर पर श्रमिकों के साथ संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह, 03 मई को प्रेस फ्रीडम डे पर प्रशासन एकादश एवं मीडिया एकादश के मध्य सायंकाल में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। 04 मई को अंतरराष्ट्रीय फायर फायटर्स डे पर जिला अग्निशमन अधिकारी गोण्डा के स्तर पर , 05 मई को विश्व हास्य दिवस पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के स्तर पर, 07 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस पर जिला युवा कल्याण अधिकारी के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके अतिरिक्त 08 मई को रेड क्रॉस डे, 11 मई को राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी दिवस, 12 मई को नर्सेज डे और 15 मई को विश्व परिवार दिवस पर विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 15 मई को किसान समारोह करके किसानों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर ने किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

11 मई को होगा दीपोत्सव का आयोजन

जनपद की मातृ शक्ति को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ने के उद्देश्य से दीपोत्सव का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। आगामी 12 मई को मदर्स डे के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में सरयू घाट पर इस दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आगामी 12 मई को सरयू घाट पर दीपोत्सव गोधूलि बेला में प्रारंभ होगा। स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से 1100 दीपों की व्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के अतिरिक्त विकासखण्ड करनैलगंज, हलधरमऊ, कटराबाजार के निकटवर्ती ग्रामों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, युवक मंगल दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

लोकगायक शेनदत्त सिंह के बारे में

भोजपुरी जगत के सितारे लोकगायक शेन दत्त सिंह गोण्डा जनपद के छपिया, बखरौली ग्रामसभा के मदनापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उन्हें नेपाल सरकार द्वारा गुरुकुल रत्न, अवध रत्न, जैसे सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। वह करीब 15 साल से भोजपुरी और अवधी लोकगीतों को अपनी आवाज दे रहे हैं।