भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा – महालक्ष्मी योजना के नाम पर ठगने का काम कर रही कांग्रेस, जनता को कर रहे भ्रमित

रायपुर- एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव प्रदेश में अंतिम चरण में है. 7 मई को चुनाव है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा वैसे-वैसे नेताओं का दौरा हो रहा, लेकिन कांग्रेस का मामला दूसरा है. कांग्रेस अपनी स्थिति को नाकाम देखते हुए जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे.

श्रीवास्तव ने कहा, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज आ रहे. उनकी प्रेस कांफ्रेस थी वह रद्द हुई है. कांग्रेस के अंदर से सूचना आ रही. जिस तरह से अमित शाह का वीडियो आ रहा उसी जवाब से बचने कांग्रेस को प्रेस कांफ्रेस रद्द करना पड़ा. इससे कांग्रेस की स्थिति समझा जा सकता है. संजय श्रीवास्तव ने कहा, कांग्रेस हार की बौखलाहट में है. ये केवल झूठ बोलकर आम जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे, वीडियो को एडिट कर डाला जा रहा. संविधान के बारे में भी मिथ्या प्रचार किया जा रहा. लोकतंत्र खतरे में होने की बात कांग्रेस करती है, जबकि कांग्रेस खतरे में है.

कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना को लेकर संजय श्रीवास्तव ने कहा, महालक्ष्मी योजना के नाम पर कांग्रेस ठगने का काम कर रही. इनकी 15 हजार वाली योजना को महिलाओं ने ठुकराया और हमारी 12 हजार वाली योजना को स्वीकारा. जनता जानती है कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति करती है. आरक्षण को लेकर श्रीवास्तव ने कहा, धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं है. बावजूद कांग्रेस ने गैर मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम किया.

फर्जी दस्तावेजों के जरिए की भिलाई स्टील प्लांट में की 30 साल नौकरी, बड़े भाई की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार…

दुर्ग- दुर्ग पुलिस ने 30 साल से भिलाई स्टील प्लांट में फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने BSP में नौकरी पाने के लिए फर्जी अंकसूची के साथ-साथ फर्जी अनुकंपा नियुक्ति का भी दस्तावेज तैयार कर नौकरी की. मामले में शिकायत करने वाला कोई और नहीं बल्कि आरोपी का बड़ा भाई ही है. 

भिलाई के भट्ठी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही बालोद निवासी मंथीर राम टंडन ने पिछले साल SP कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके पिता लैनू राम टंडन BSP के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 1990 पिता मेडिकल अनफिट हो गए. छोटे भाई किशन लाल ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था. उस दौरान उसने 10वीं पास का सार्टिफिकेट लगाया था, जबकि उनका भाई 10वीं की परीक्षा में फेल हो गया था.

भिलाई स्टील प्लांट में नौकरी पाने के लिए किशन ने फर्जी 10वीं पास की मार्कशीट और अनुकंपा नियुक्ति के दस्तावेज तैयार किए. इसके आधार पर उसने BSP में नियमित कर्मचारी के रूप में एमएम सिविल मेंटनेंस डिपार्टमेंट सेक्टर 9 में अटेंडेंट सिविल के पद पर नियुक्ति पा ली.

टीआई रंगारी ने बताया कि शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच शुरू की गई. BSP से दस्तावेज मांगे गए तो पता चला कि किशन लाल ने वर्ष 1993 में एनएमआर की श्रेणी में अनुकंपा नियुक्ति के समय जो दस्तावेज अपनी शैक्षणिक योग्यता के संबंध में जमा किया था. वह फर्जी दस्तावेज थे. इस आधार पर भट्ठी पुलिस ने ग्राम-पुरई उतई निवासी आरोपी किशन लाल के खिलाफ धारा 420,467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जग्गी हत्याकांड के मुख्य आरोपी याह्या ढेबर ने कोर्ट में किया सरेंडर

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के मुख्य आरोपी याह्या ढेबर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस हत्याकांड के 5 आरोपियों में से एक आरोपी याह्या ढेबर है. बता दें कि मामले में सुप्रीम कोर्ट से कुछ दिनों की आरोपियों को मोहलत मिली थी. मामले के 4 अन्य आरोपी कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.

जग्गी हत्याकांड मामले के 27 दोषी 15 अप्रैल को रायपुर जिला कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे लेकिन उससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर समेत अन्य को राहत देते हुए सरेंडर के लिए तीन हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया था. जानकारी के मुताबिक जस्टिस एसवीएन भाटी की बेंच ने यह आदेश पारित किया था.

2003 में हुई थी रामावतार जग्गी की हत्या

4 जून 2003 को एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 31 अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें से दो विक्रम शर्मा उर्फ बल्टू पाठक और सुरेंद्र सिंह सरकारी गवाह बन गए थे. 29 आरोपितों पर केस चला. इस मामले के मुख्य आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को छोड़कर शेष 27 आरोपितों को उम्रकैद की सजा हुई थी. उम्रकैद की सजा पाने वालों में 2 तत्कालीन CSP और एक तत्कालीन थाना प्रभारी के अलावा रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई याहया ढेबर और शूटर चिमन सिंह भी शामिल हैं.

बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज विधायक ने अधिकारियों को चेताया, कहा- सुधर जाएं, नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

मुंगेली- जिले में इन दिनों लोग लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. इससे कृषि कार्य प्रभावित तो हो ही रहा है साथ ही भीषण गर्मी के दिनों में लोगों का पारा बिजली विभाग के अफसरों के रवैये को लेकर भी हाई नजर आ रहा है. अब इस मामले को लेकर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बिजेली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चेताया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी को जो काम करना चाहिए वो जानबूझ कर नहीं कर रहे है, सुधर जाएं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर लोगों में अभी जिस प्रकार का असंतोष लोगों में हुआ है. उसके लिए लोकल अधिकारी कर्मचारी को जो काम करना चाहिए वो नहीं कर रहे हैं, बहाना बना रहे हैं. जनता देख रही है. अभी आचार संहिता लागू है मैं कुछ कहना नहीं चाहता, या तो लोग सुधर जाएं और नहीं तो जनता आक्रोशित होती है. ये जानबूझ कर जो की जा रही है. इसे न जनता बर्दाश्त करेगी न हम बर्दाश्त करेंगे.

कलेक्टर ने अपनी स्टूडेंट लाइफ का जिक्र कर छात्रों का बढ़ाया हौसला, सफलता के मूलमंत्र भी बताए

बिलासपुर- बोर्ड परीक्षाओं के बाद कैरियर में आगे बढ़ने के लिए किस और कौन से फील्ड में जाएं ये छात्रों को असमंजस में डालने वाला विषय होता है. पालक भी टेंशन में रहते हैं की बच्चों के लिए कौन सा सब्जेक्ट या कौन सी प्रतियोगी परीक्षा चुने. इस समय बच्चों और पालकों को विशेष मार्गदर्शन की जरूरत होती है. छात्रों को इस समस्या से निकालने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने बोर्ड परीक्षाओं के बाद छात्रों और पालकों को मार्गदर्शन और सुझाव देने के लिए फेसबुक पर ऑनलाइन चर्चा की शुरुआत की है. आज फेसबुक लाइव से जुड़कर छात्रों और पालकों ने कलेक्टर शरण से कई सवाल किए, जिसका उन्होंने समाधान करने का प्रयास किया.

कलेक्टर शरण ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे 10वीं बोर्ड परीक्षा में तृतीय श्रेणी में पास हुए थे. गणित में तो 30 नंबर ही मिले थे. हताश नहीं हुए और आगे पढ़ाई की फिर यूपीएससी की परीक्षा में जमकर मेहनत की और सिलेक्ट हो गए. कलेक्टर शरण ने कहा कि यदि कोई विषय को पढ़ने में मन नहीं लगता तो आप अपने भाई, बहन या मित्र, जिससे अच्छी ट्यूनिंग हैं, उस विषय पर चर्चा करें, जो आपको कठिन लगता है. आपको वह विषय आसान लगने लगेगा. उन्होंने पालकों से कहा कि परीक्षा देकर आने के बाद बच्चों को रिजल्ट को लेकर चिंता में मत डालें. कोई भी छात्र-छात्रा जानबूझकर फेल नहीं होना चाहता.

फेसबुक लाइव का कार्यक्रम सुबह और शाम को आधे-आधे घंटे के लिए 5 मई तक चलेगा. इसमें अनेक अधिकारी, शिक्षाविद मनोचिकित्सक व मोटिवेटर जुड़ेंगे. कार्यक्रम से बिलासपुर डिस्ट्रिक् फेसबुक पेज पर जाकर जुड़ा जा सकता है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा डीएड वाले सहायक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लेटर, लोक शिक्षण संचालनालय ने कहा – आदेश पत्र फर्जी

रायपुर-  सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी है. इस बीच लोक शिक्षण संचालनालय के नाम से सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा, जिसमें लिखा है कि डीएड वाले सहायक शिक्षकों को सरकार डीएड करने के लिए छह महीने टाइम देगी. इस लेटर को लोक शिक्षण संचालनालय ने पूरी तरह फर्जी बताया है.

लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया, वायरल पत्र में उच्चतम न्यायालय (नई दिल्ली) के आदेश के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीधी भर्ती 2019 एवं 2024 में नियुक्त ऐसे सहायक शिक्षक जिनकी व्यावसायिक योग्यता केवल बीएड है, उन शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण कराकर उनकी योग्यता डीएलएड के समकक्ष करने निर्देशित किया गया है. इस आशय का लोक शिक्षण संचालनालय ने कोई पत्र जारी नहीं किया है. यह पत्र पूरी तरह फर्जी है.

बता दें हाईकोर्ट ने बीएडधारी लोगों को सहायक शिक्षक पद पर दी गई नियुक्ति को निरस्त किया है. डीएड वालों को नियुक्ति देने के लिए हाईकोर्ट ने विभाग को आदेशित किया है. हाईकोर्ट ने नियुक्ति के लिए छह सप्ताह का समय दिया है, जिसमें से चार सप्ताह बीत गया है.

अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, CAT ने बहाली का दिया आदेश…

रायपुर- केंद्र सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस जीपी सिंह को कैट से बड़ी राहत मिली है. कैट ने चार हफ़्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को निराकृत कर बहाल किए जाने का आदेश दिया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते साल जुलाई के महीने में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी. 

बता दें कि एसीबी की टीम ने एक जुलाई 2021 को सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव और ओडिशा के 15 अन्य स्‍थानों पर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्‍तावेज मिले थे. छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने एक तरफ जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया था, वहीं दूसरी ओर सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड कर 8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था.

इस घटनाक्रम के बाद 9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई. मामले की जांच के बाद 11 जनवरी 2022 को जीपी सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन्हें मई 2022 में जमानत मिली थी.

इस पूरे वाकये के बाद सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिश पर 21 जुलाई 2023 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस जीपी सिंह को भारत सरकार ने कंप्लसरी रिटायर कर दिया था. जब आईपीएस को कंप्लसरी रिटायर करने का फैसला लिया गया था, तब जीपी सिंह की सेवा के आठ साल बचे थे.

चुनाव के बीच रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान ओडिशा की पिकअप से 50 लाख कैश बरामद

रायपुर- चेकिंग अभियान के दौरान रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक पिकअप से 50 लाख कैश बरामद किया है. इतनी बड़ी रकम ओडिशा के वाहन में छिपकर लाया जा रहा था. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है. मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरंग पुलिस रात में महासमुंद तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 के अंदर कार्टून में छिपा कर रखे लगभग 50 लाख रुपये मिले. मामले में वाहन के ड्राइवर प्रताप प्रधान ढेंकानाल (ओडिशा) निवासी ने पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया. जिसके बाद 102 सीआरपीसी के तहत पैसे जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी गई.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह ने थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य और जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनों पर सतत निगरानी रखने चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित दिए हैं.

मतदान के लिए प्रेरित करने बाल गोपाल हॉस्पिटल दे रहा है विशेष छूट

रायपुर- रायपुर के प्रतिष्ठित शिशु चिकित्सालय बाल गोपाल हॉस्पिटल रायपुर के मतदाताओं को प्रेरित करने परामर्श शुल्क व जांच में छूट की घोषणा की है। यह छूट मतदान तिथि 7 मई से 12 मई तक मतदाताओं को प्राप्त होगी। इसके लिए उन्हें अंगुली का निशान दिखाना होगा। हॉस्पिटल के फाउंडर डॉ. अशोक भट्टर ने इस आशय की घोषणा करते हुए रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह से मुलाकात कर इस संबंध में अवगत कराया है।

रायपुर के मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग हेतु प्रेरित करने नगर के कई बड़े अस्पताल, होटल सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारिक समूह लगातार अपनी सेवा शुल्क में छूट की घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज बाल गोपाल हॉस्पिटल ने भी मतदान तिथि 07 से लेकर 12 मई तक मतदाता के बच्चों के हेल्थ चेकअप व ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत व टेस्टिंग में 10% छूट दिए जाने की घोषणा की है।

हॉस्पिटल के फाउंडर डॉ. भट्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का मतदान देश की उन्नति के लिए आवश्यक है, ऐसे में उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करने इस छूट की घोषणा की है। डॉ. भट्टर ने आगे बताया कि मतदान दिवस 7 मई को ग्रीष्म ऋतु में मतदान के लिए आने वाले वोटर्स और वहां नियुक्त मतदान कर्मियों व पुलिस बल को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बाल गोपाल अस्पताल द्वारा ओआरएस, शुद्ध ठंडा पेयजल, नींबू पानी आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी सहायता के लिए कटोरा तालाब क्षेत्र के बूथ पर उपस्थित रहेगा।

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह का कूटरचित वीडियो वायरल करने पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

रायपुर- धर्मगुरु बालदास साहेब, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सोनी और विधायक मोतीलाल साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक कूटरचित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अपनी हार सामने देखकर बौखला गई है और जनता को भ्रमित करने के लिए सफेद झूठ और ओछे हथकण्डों का सहारा ले रही है। भारतीय जनता पार्टी और देश व प्रदेश की जनता-जनार्दन कांग्रेस की ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं करने वाली है और जनता इसका करारा जवाब देने तैयार है।

उल्लेखनीय है कि धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी, विधायक साहू व भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सोमवार को ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाकर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, तेलंगाना कांग्रेस के उत्तरदायी नेताओं, उसके आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के संचालकों, इस फर्जी वीडियो को प्रसारित करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं, उपरोक्त वीडियो डिलीट करने वाले व्यक्ति तथा अन्य सभी संलिप्त दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज कर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जाएI भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कूट-रचित वीडियो फेस-बुक, व्हाट्स एप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स द्वारा अब वायरल हो चुका है तथा इससे संबंधित खबर प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा वेब-पोर्टलों के माध्यम से प्रसारित हो रही हैं। कांग्रेस द्वारा योजना बनाकर षड्यंत्रपूर्वक इस वीडियो को तेलंगाना से प्रसारित किया गया है ताकि यह पूरे देश में प्रसारित तो हो सके किन्तु तेलंगाना की राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न हो सके। कांग्रेस पार्टी तथा उसके नेताओं का यह कायरतापूर्ण कृत्य भारतीय दंड संहिता तथा आई.टी. एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी व विधायक साहू ने ज्ञापन सौंपने से पूर्व सोमवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह एडिट किया गया वीडियो तेलंगाना कांग्रेस विंग द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ के माध्यम से प्रसारित किया गया है जिसमें उनके मूल भाषण में कूट-रचना कर यह दर्शाया गया है कि उनके द्वारा कहा जा रहा है कि, यदि उनकी सरकार बनी तो वह आरक्षण को समाप्त कर देंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस वीडियो में छेड़-छाड़ की गई है, उसका मूल रूप भी उपलब्ध है जिसमें शाह वास्तव में कह रहे हैं कि, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो हम गैर-संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को समाप्त कर देंगे। यह अधिकार तेलंगाना के एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. का है, वो अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे।” धर्म के आधार पर संविधान में आरक्षण की कोई व्यस्था नहीं है तथा केन्द्रीय गृह मंत्री शाह का यह भाषण इसी परिप्रेक्ष्य में था, किन्तु तेलंगाना कांग्रेस के द्वारा वास्तविक बयान में कूट-रचना कर उपरोक्त बयान के वास्तविक वक्तव्य को ही बदल दिया गया तथा कूट रचना कर वक्तव्य में आरक्षण के विषय में गलत बातें जोड़कर जनता के बीच अफवाह फैलाने की निंदनीय हरकत की गई है।

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी व विधायक साहू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एडीटेड वीडियो वायरल करने की कांग्रेसी करतूत के खिलाफ भाजपा तत्काल कारगर कार्रवाई की मांग करती है। विदित रहे, इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के वक्तव्य से भी छेड़छाड़ करके कांग्रेसियों ने अपने राजनीतिक पतन का प्रदर्शन किया था और अब लगातार ऐसा करके कांग्रेस अपने राजनीतिक चरित्र के पतन की पराकाष्ठा कर चुकी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर कांग्रेस भ्रांति फैला रही है। कांग्रेस का अब यही राजनीतिक चरित्र रह गया है। अभी कुछ दिनों पहले प्रदेश के मुंख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भाषण के वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ करके कांग्रेसियों ने झूठ फैलाने की शर्मनाक हरकत की थी। कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।

धर्मगुरु बालदास साहेब, भाजपा सांसद सोनी व विधायक साहू ने कांग्रेस को यह स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से कांग्रेस बाज आए। ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी। कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है। भाजपा नेताओं ने बताया कि तेलंगाना कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ‘एक्स’ से इस वीडियो को प्रसारित किया गया तथा जब यह कूट-रचित वीडियो वायरल हो गया तो इसे डिलीट कर दिया गया। इसके उपरांत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस वीडियो को वायरल किया एवं देश के एस.सी., एस.टी. तथा ओ.बी.सी. समाज में व्यापक रूप से आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी तथा केन्द्रीय गृह मंत्री शाह के विरुद्ध भ्रम एवं अफवाह फैलाई गई। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह वीडियो एस.सी., एस.टी. तथा ओ.बी.सी. समाज के आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय में भ्रम फैलाकर वोट लेने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिन्नानी माजूद रहे।