ambedkarnagr.sb

Apr 30 2024, 16:00

अंबेडकर नगर:बीजेपी नेता की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ,पुलिस छानबीन में जुटी
एक निजी विद्यालय में पार्टी की बैठक में शामिल होने गए भाजपा नेता की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।मामला सत्ता पक्ष के नेता से जुड़ा होने के चलते हड़कंप मच गया।
पीड़ित भाजपा नेता सुधाकर मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रकरण थाना कोतवाली अकबरपुर के लोरपुर ताजन से जुड़ा हुआ है।पीड़ित ने तहरीर में बताया है कि वह बीजेपी के प्रभारी एवम प्रवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गया हुआ था।
मीटिंग समाप्त होने के बाद बाहर निकला तो उसकी सुपर स्प्लेंडर UP45D9407 बाइक वहां नही मिली।इधर उधर तलाश और पूछताछ के बावजूद कुछ पता नही चला।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है।

ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:38

अंबेडकर नगर: कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो की चौपाल आयोजित,प्रत्याशी संग भाजपाई दिग्गज रहे मौजूद
अम्बेडकर नगर।
भाजपा द्वारा शक्ति केंद्रों पर चौपाल कार्यक्रम,जनसंपर्क और सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमो से लोगों के बीच सीधा संपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को नगर अध्यक्ष  देवेश मिश्र की अध्यक्षता में शिवाला घाट पर चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद और लोकप्रिय प्रत्याशी रितेश पांडेय ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम  बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का कल्याण और विकास कर रही हैं। हमें इन योजनाओं को वंचित लोगों तक ले जाना है, जानकारी देना है और इन योजनाओं से जोड़ना है। केंद्र तथा राज्य सरकार की ये जनकल्याणकारी योजनाएं ही भाजपा की जीत का आधार है ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और निष्ठा की बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी बनी है।उन्होंने आगामी 25 मई को कमल के फूल के पक्ष में मतदान कर  एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की। विधानसभा संयोजक अनंत राम मिश्र ने बताया कि इससे पूर्व सुनील गुप्त की अध्यक्षता में भियांव मंडल के मजगवा राजभर बस्ती में  प्रेमचन्द्र के आवास पर, लखनिया गांव में  धड़कन निषाद के आवास पर और सेमरा निषाद बस्ती में  महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एंव मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल को रितेश पांडे ने संबोधित किया।
  विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष  राम प्रकाश यादव ,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह,सोशल मीडिया प्रमुख शास्वत मिश्र,भाजपा नेता संजय सिंह, सुरेश गुप्त,शिवराम मिश्र,बेचन पांडे,शत्रुघ्न सोनी,आनंद मिश्र,गुडन मिश्र,संदीप अग्रहारी ,मानिकचंद सोनी ,आशीष सोनी शीतल सोनी,अमित गुप्ता,मनोज पांडे,सतनाम सिंह,राम वृक्ष ,आशाराम मौर्य, डेविड गोरे ,दिलीप यादव वरिष्ठ एंव मंडल पदाधिकारी गण,शक्ति केंद्र के प्रवासी, प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष गण  मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:31

अंबेडकर नगर: कोचिंग संस्थान ने किया मेधावियों का सम्मान, समाजसेवियों संग गणमान्य रहे मौजूद
जिले के अग्रणी कोचिंग संस्थान दी क्लाइमैक्स एकैडमी रामनगर अम्बेडकरनगर में कार्यक्रम आयोजित कर दर्जनों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं जो ज्ञान के साथ-साथ जीवन दर्शन से भी अवगत कराती है। कोचिंग संस्थान के माध्यम से छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल रहा है जिससे भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने में मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पारसनाथ यादव ने कहा कि मेहनत एवं लगन के साथ किए जाने वाले कार्य में सफलता मिलना तय है,ऐसे में छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए इस मौके पर इंटरमीडिएट परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली छात्रा अर्पिता पांडेय,गुन यादव,अर्चना मौर्या, अखिल गुप्ता,प्रतीक्षा पांडेय, आस्था गुप्ता,अभिषेक यादव, आकांक्षा यादव,पीयूष यादव,आरविया नाज, मुस्कान प्रजापति,अंजली,वर्तिका मिश्रा, अंशुल यादव,साक्षी मौर्य,,सुनिधि यादव को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।हाईस्कूल में आदर्श शुक्ला,विपुल पांडेय, स्वेच्छा यादव,श्वेता राव, दीक्षा यादव, प्राप्ति सिंह सौरभ, आदित्य यादव,श्रेया द्विवेदी, विवेक प्रजापति को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपा नेता हेमंत यादव,संजीव,सर्वेश यादव समेत लोग मौजूद रहे। अंत में मैनेजर आकाश यादव तथा कोचिंग के शिक्षक अभिषेक यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:21

अंबेडकर नगर:किशोरी बेटी को भगाए जाने का आरोप लगाता पिता पहुंचा थाने,दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित पिता ने अपनी किशोरी बेटी को बहला फुसलाकर भगाए जाने के मामले में पुलिस से गुहार लगाई है।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई,काफी तलाश के बाद भी कही पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता ने तहरीर में अंशुल कुमार निवासी पंडा टोला कोतवाली अकबरपुर पर बहला फुसला कर उसकी पुत्री को भगाने का आरोप लगाया।उसने तहरीर में बताया कि अंशुल के परिवार वाले सुरहुरपुर चौराहे पर चाट, चाऊमीन की दुकान लगाते हैं । पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:15

अंबेडकर नगर:कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया.. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
लोकसभा निर्वाचन 24 को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा को लेकर किए गए चाक चौबंद इंतजाम जिला निर्वाचन अधिकारी समेत आला अधिकारियों ने लिया जायजा

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:46

अंबेडकर नगर: पखवाड़ा भरपूर हुए विवाद में पुलिस ने पालिका कर्मी के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
पखवाड़ा भर पूर्व हुए विवाद में पुलिस ने नगर पालिका कर्मी के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विपक्षी अनूप यादव पुत्र धर्मराज, जो कि नगर पालिका टांडा में कर्मचारी है,ने बीते बारह अप्रैल को तब गाली गलौज करते हुए बाल पकड़ कर मारा पीटा,जब पीड़िता अपनी जमीन पर निर्माण करा रही थी।बीच बचाव में पहुंचे महिला के छोटे भाई से भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता की उच्चाधिकारियों से शिकायत के क्रम में,उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मारपीट,धमकी समेत अन्य धाराओं में अनूप यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:43

अंबेडकर नगर:सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी,हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने टीम के साथ सीएचसी आलापुर का निरीक्षण किया,जहां एक चिकित्सक, स्टॉफ नर्स व एक्स रे टेक्नीशियन अनुपस्थित मिले। इस पर तीनों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही पीएचसी नरियांव में एक साथ पांच कर्मचारी अवकाश पर मिले। इस पर पीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।
सीएचसी व पीएचसी के निरीक्षण में निकले सीएमओसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर पहुंचे तो वहां चिकित्सक डॉ. राजेंद्र, स्टॉफ नर्स पूनम व एक्स रे टेक्नीशियन रितेश कुमार बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर तीनों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियांव के निरीक्षण में एक साथ पांच कर्मचारियों को दिए गए अवकाश पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ इतने अधिक कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देनी चाहिए। दोबारा जांच में यदि ऐसा मिला तो कार्रवाई की जाएगी

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:34

अंबेडकर नगर:रूहानी इलाज के लिए आई युवती से दुष्कर्म,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
रूहानी इलाज कराने आई गैर प्रांत की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में पीड़िता की मां ने लगाई न्याय की गुहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किए दो आरोपी गिरफ्तार,शेष की जारी है तलाश

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:31

जमीन को लेकर खूनी संघर्ष,एक की हालत गंभीर..जांच में जुटी पुलिस
जमीन के कब्जेदारी के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष आमने सामने आए दो पक्ष,जमकर हुई मारपीट धारदार हथियार से एक व्यक्ति को आई गंभीर चोटें,हायर सेंटर किया गया रेफर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,आला अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण

ambedkarnagr.sb

Apr 27 2024, 15:25

अंबेडकर नगर: आग से जली दुकान में राख हुए लाखों के सामान,मचा कोहराम
शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलादपुर निवासी मंशाराम यादव पुत्र शीतला प्रसाद की गांव स्थित अपने मकान में किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान है।
बताया जाता है कि देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू गया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा टीबी, फ्रिज कूलर तथा जनरल स्टोर और किराना का करीब 4 लाख का समान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक बसखारी सन्त प्रकाश ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। आग से करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।