रंगारंग नृत्य कार्यक्रम देखने गए नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्राम द्वौदापुर मजरा अंगेठा कोतवाली तालगांव में रंगारंग नृत्य कार्यक्रम देखने गए नवयुवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के गांव में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था, गांव का शुभम पुत्र विनोद 18 वर्ष भी सोमवार देर रात रंगारंग कार्यक्रम देखने गया था, जिसका शव गांव के शत्रुघ्न के मकान के पास रास्ते में पड़ा हुआ पाया गया था, ग्रामीणों ने घटना की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी उसके उपरांत सूचना पर तालगांव पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
इस संबंध को कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में मृतक युवक के पिता विनोद पुत्र श्याम किशोर ने आरोप लगाया है कि, उनके पुत्र की हत्या की गई है, उन्होंने बताया कि कार्यक्रम देखते समय शुभम के मोबाइल पर एक फोन आया था और शुभम प्रोग्राम छोड़कर चला गया था, शुभम का मोबाइल घटनास्थल पर पड़ा मिला था जिसमें सोमवार रात 8:30 बजे की बाद की सभी कालें डिलीट कर दी गई थी, उन्होंने बताया कि, जब वह ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे तो शुभम की गरदन सूजी हुई थी और जीभ बाहर निकल आई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि, शुभम की हत्या किसी अज्ञात लोगों के द्वारा की गई है तथा सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है।
Apr 30 2024, 15:36