अदलपुरा शीतला मंदिर दर्शन करने गया था दलित परिवार, परिवार की अनुपस्थिति में घर पर लाखों की चोरी
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 3 निवासी अपने पुत्र का मुंडन कराने के लिए घर में ताला लगाकर दो दिन पूर्व अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गये थे।हरिजन बस्ती निवासी एक व्यक्ति के घर से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो जाने का मामला प्रकाश प्रकाश में तब आया रात्रि में जब उक्त व्यक्ति सपरिवार घर पहुंचा तो इसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस जांच में जूट गयी है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना व आलूमिल पुलिस चौकी के ठीक बीच स्थित अलीनगर गांव के हरिजन बस्ती में मकान बनवाकर अपने परिवार संग रह रहे सदानंद पुत्र दुलारे प्रसाद अपने पुत्र का मुंडन संस्कार करवाने के लिये घर में ताला लगाकर शुक्रवार को अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गये थे।उधर ही उनका ससुराल होने के कारण मुंडन संस्कार के उपरांत ससुराल चले गये। जहाँ से रविवार की सायं वापस होने पर जब घर के अंदर गये तो पूरा समान बिखरा देखकर अनहोनी की आशंका से जब अलमारी को देखा तो सन्न रह गये। उनकी पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी।आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जूट गये। सदानंद ने तत्काल इसकी जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। जिसपर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।भुक्तभोगी के मुताबिक 1 लाख रुपया नगदी व 4 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा का जेवरात गायब हुए है। अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि चोरी का मामला जल्दी ही पदार्फाश किया जाएगा।
Apr 30 2024, 15:34