बिलासपुर में राहुल गांधी बोले- बीजेपी संविधान, आरक्षण खत्म कर देगी, बीजेपी चाहती है देश में 20-25 लोग करें राज, बाकी जनता देखती रहे
बिलासपुर- बिलासपुर लोकसभा के सकरी में राहुल गांधी की सभा हो रही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी संविधान और आरक्षण खत्म करने में लगी है। बीजेपी चाहती है देश में सिर्फ 20-25 लोग राज करें। बाकी जनता देखती रहे।
राहुल गांधी की सभा से कांग्रेस के झंडे-बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए निकाला तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे।
वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।
कानून बनाकर MSP देने जा रहे हैं- राहुल
- हिंदुस्तान को बेहतर ट्रेंड फोर्स मिलेगी और नरेंद्र मोदी की बेरोजगारी की दीवार को तोड़कर गिरा देंगे।
- किसानों से दो बातें कहना चाहता हूं। सरकार आएगी कर्जा माफ होगा और एमएसपी देने जा रहे हैं। कानून बनाकर मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने जा रहे हैं।
- मोदीजी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी लेकर आई। इतनी बेरोजगारी कभी 45 साल में नहीं थी।
- कांग्रेस देश के करोड़ों बेरोजगारों, डिप्लोमा होल्डर्स को ऐप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है।
कांग्रेस सरकार गारंटी देगी एक साल की नौकरी पक्की। बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और एक साल के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए मिलेंगे।
‘बीजेपी ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे’
- 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है। ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं।
- बीजेपी के लोगों ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।
- कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है।
पब्लिक सेक्टर यूनिट को बीजेपी प्राइवेट कर रही- राहुल
- भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं। ये कहते हैं कि आपके जल, जंगल, जमीन चले जाएं और आप दूसरी जगहों पर जाकर भीख मांगों।
- दलितों को संविधान ने अधिकार दिया। इसके बिना कुछ नहीं बचने वाला है। आरक्षण से देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को भागीदारी मिलनी चाहिए।
- ये कहते हैं कि ये आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट करते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं।
- जब ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं। जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं।
Apr 30 2024, 11:49