Chhattisgarh

Apr 29 2024, 20:53

भाजपा की महतारी वंदन योजना पर कवासी लखमा ने कहा – एक हजार रुपए में गुड़ाखू-चेपटी भी नहीं आता, कांग्रेस एक लाख देगी

बिलासपुर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सभा में कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान से लोगों की जमकर तालियां बटोरी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस महात्मा गांधी के रास्ते पर चलती है, बीजेपी नाथूराम गोडसे का रास्ता अपनाती है. बीजेपी के महतारी वंदन योजना पर लखमा ने कहा, भाजपा के 1 हजार रुपए में गुड़ाखू और चेपटी भी नहीं आता. कांग्रेस 1 लाख देगी, उसमें चेपटी ही नहीं बंपर आ जाएगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए बिलासपुर में आमसभा ली. उनके आने के पहले पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण में पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए भाइयों और बहनों बोलकर सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन का भी मजाक उड़ाया.

लखमा ने कहा कि देश से महंगाई खत्म करने के लिए सिर्फ एक लाइन लिखना है. इसके लिए पूरा किताब लिखने की जरुरत नहीं है. बस देश से जीएसटी खत्म तो महंगाई खत्म हो जाएगी. महतारी वंदन योजना पर तंज कसते हुए लखमा ने कहा कि भाजपा का चश्मा मोटा हो गया है क्या? एक हजार में ना तो महीने का गुड़ाखू आता है और ना ही बस्तर में चेपटी की बोतत आती है.

मोदी की गारंटी मतलब पत्नी छोड़ने की गारंटी : लखमा

प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री लखमा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को घेरते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में चेपटी का रेट बढ़ा दिया है. उस राशि से पौवा नहीं बोतल के लिए भी कम पड़ेगा. कांग्रेस एक लाख रुपए की राशि देगी और किसानों का कर्जा माफ कांग्रेस की सरकार करेगी. मोदी की गारंटी पर कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी की गारंटी मतलब पत्नी छोड़ने की गारंटी. कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश करने वाले कांग्रेसियों को कवासी लखमा ने कचरा कहते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इन दलबदलू को वापस नहीं लेना है.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 18:56

ऑपरेशन विश्वास : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, चेकिंग अभियान चलाकर एक दिन में वसूले लगभग डेढ़ लाख

अंबिकापुर- सरगुजा पुलिस की जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वहीं रविवार को जिले के समस्त थाना और चैकियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन में बात करने वाले वाहन चालकों, मौके पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने, रेड सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, अवैध पार्किंग के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए कुल 230 वाहन चालकों से 1 लाख 43 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया.

कार्रवाई की जानकारी

चेकिंग अभियान कार्रवाई के दौरान वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले 52 वाहन चालकों से 15600 रुपये समन शुल्क वसूला गया. मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 13 वाहन चालकों से 3900 रुपये वसूल किया गया. रेड सिग्नल जम्प करने वाले 16 वाहन चालकों से 4800 रुपये फाइन वसूला गया. दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 13 वाहन चालकों से 6500 रुपये वसूला गया हैं. लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 15 वाहन चालकों से 30000 रुपये वसूला गया है. असवैधानिक पार्किंग के मामलों में 7 वाहन चालकों से 3500 रुपये वसूला गया हैं. बिना वर्दी के सार्वजानिक सेवा का वाहन चलाने वाले 6 वाहन चालकों से 1800 रुपये वसूला गया है. साथ ही अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 17 वाहन चालकों से 47900 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 18:55

शराब घोटाला : रिमांड खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को कोर्ट में किया पेश, दोनों पक्षों की बहस के बाद न्यायालय ने सुरक्षित रखा फैसला

रायपुर- शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने टुटेजा को आज विशेष कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अनिल टुटेजा का छह दिन का फिर रिमांड मांगा है. टुटेजा के वकील ने बताया कि अनावश्यक रूप से रिमांड मांगी जा रही है. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि शराब स्कैम से संबंधित कुछ भी पूछताछ नहीं हुई. दिनभर में एकात घंटे ही पूछताछ हुई है.

कोर्ट में रिमांड पर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि शरा घोटाले मामले में टुटेजा पांच दिन की ईडी रिमांड पर थी. आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें फिर अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने फैसला को सुरक्षित रखा है.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 18:54

बिलासपुर में राहुल गांधी बोले- बीजेपी संविधान, आरक्षण खत्म कर देगी, बीजेपी चाहती है देश में 20-25 लोग करें राज, बाकी जनता देखती रहे

बिलासपुर- बिलासपुर लोकसभा के सकरी में राहुल गांधी की सभा हो रही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी संविधान और आरक्षण खत्म करने में लगी है। बीजेपी चाहती है देश में सिर्फ 20-25 लोग राज करें। बाकी जनता देखती रहे।

राहुल गांधी की सभा से कांग्रेस के झंडे-बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए निकाला तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे।

वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

कानून बनाकर MSP देने जा रहे हैं- राहुल

- हिंदुस्तान को बेहतर ट्रेंड फोर्स मिलेगी और नरेंद्र मोदी की बेरोजगारी की दीवार को तोड़कर गिरा देंगे।

- किसानों से दो बातें कहना चाहता हूं। सरकार आएगी कर्जा माफ होगा और एमएसपी देने जा रहे हैं। कानून बनाकर मिनिमम सपोर्ट प्राइज देने जा रहे हैं।

- मोदीजी की सरकार ने युवाओं को बहुत तंग किया। नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी लेकर आई। इतनी बेरोजगारी कभी 45 साल में नहीं थी।

- कांग्रेस देश के करोड़ों बेरोजगारों, डिप्लोमा होल्डर्स को ऐप्रैंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है।

कांग्रेस सरकार गारंटी देगी एक साल की नौकरी पक्की। बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी और एक साल के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए मिलेंगे।

‘बीजेपी ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे’

- 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। एक प्रतिशत देश के 40 प्रतिशत को कंट्रोल करता है। ये रेलवे और सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का निजीकरण करने में लगे हुए हैं।

- बीजेपी के लोगों ने 20-25 लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं।

- कांग्रेस महालक्ष्मी योजना लेकर आएगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा। जो भी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल के एक लाख रुपए कांग्रेस डालने जा रही है।

पब्लिक सेक्टर यूनिट को बीजेपी प्राइवेट कर रही- राहुल

- भाजपा के लोग आपको वनवासी कहते हैं। ये कहते हैं कि आपके जल, जंगल, जमीन चले जाएं और आप दूसरी जगहों पर जाकर भीख मांगों।

- दलितों को संविधान ने अधिकार दिया। इसके बिना कुछ नहीं बचने वाला है। आरक्षण से देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को भागीदारी मिलनी चाहिए।

- ये कहते हैं कि ये आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ये पब्लिक सेक्टर यूनिट को प्राइवेट करते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं।

- जब ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं। जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण खत्म करते हैं।

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 18:52

सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भ्रम फैलाने में व्यस्त है कांग्रेसी, प्रदेश की 11 सीटें जीत रही बीजेपी

रायपुर- कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, उस पार्टी में अभी बिखराव है. पिछले कुछ समय में हजारों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में प्रवेश किया है. उन्हे कैंडिडेट भी नहीं मिल पा रहे हैं. उसको अलग-अलग जगह कैंडिडेट बनाकर भेजना पड़ रहा है. मुद्दाविहीन है कांग्रेस और निश्चित ही इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को होगा. जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. इस बार पूरी ग्यारह की ग्यारह सीट हम जीतने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक साक्षात्कार में उक्त बातें कही.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है. आजादी के 75 वर्षों में 55-60 साल तक उसकी सरकार रही और उन्होंने देश को छलने का काम किया. इसलिए देश की जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी खो चुकी है और लोगों को भ्रम में डालने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के नेता कुछ भी उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. यहीं नहीं हमारे शीर्ष नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है कांग्रेस पार्टी.

पीएम मोदी के दो साल में नक्सलवाद को खत्म करने की बात पर सीएम साय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार है, केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिससे हम लोग मजबूती के साथ ये लड़ाई लड़ पा रहे हैं. अभी तक एक दिन में 29 नक्सलियों को खत्म करना, जिनमें से दो नक्सली बीस-बीस लाख के इनामी भी थे, ये बहुत बड़ी सफलता है. लेकिन हम लोगों ने आत्मसमर्पण का भी ऑप्शन रखा है और छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति है. उसमें विश्वास करके सैकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और उनके साथ सरकार न्याय भी करेगी.

आदिवासियों से संबंधित सवाल पर विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी रही है. जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने भारत सरकार में पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया. आज आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने के लिए देश के सर्वोच्च पद पर हमारे समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू विराजमान है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में है. वास्तव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की चिंता करती है. पीएम मोदी के आशीर्वाद से यहां के आदिवासियों के विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास रहेगा.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 16:28

खुद फोन लगाकर मुख्यमंत्री लोगों से कर रहे सीधी बात, ले रहे हैं फीडबैक, सीएम जनता के सवालों का मुस्कुराकर दे रहे जवाब


रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों चुनावी सभाओं और बैठकों में व्यस्त हैं, पर इसके बीच वो समय निकालकर जनता से सीधे बात भी कर रहे हैं. लगभग हर दिन वो मोबाइल से खुद फोन लगाते हैं और सामने वाले को अपना परिचय देकर हाल-चाल पूछते हैं. खासकर महिला समूहों से बात करते समय वो महतारी वंदन योजना के पैसे मिलने का फीडबैक जरूर लेते हैं.

जिनके पास फोन जाता है, वो इतने सरल-सहज मुख्यमंत्री की बात सुनकर खुद भी सहज हो जाता है और अपने मन में भरे सवाल भी पूछता है. मुख्यमंत्री उनके हर सवाल का जवाब देते हैं. समाज के अंतिम छोर से अपनी सरकार के कामकाज के फीड बैक लेने का यह तरीका चर्चा का केंद्र है.

मुख्यमंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री से एक महिला प्रधानमंत्री आवास पर सवाल कर रही है, तो दूसरी महिला स्वास्थ्य विभाग के वैकेंसी के बारे में पूछ रही है, जिसका मुख्यमंत्री मुस्कुरा कर आचार संहिता के बाद सभी काम होने का भरोसा दिलाते हैं. यहां वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करते भी दिख रहे हैं.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 14:21

महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त इस दिन आएगी आपके बैंक खाते में

रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले ही महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की तीसरी किस्त की राशि 1 मई को मिलेगी.

इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीसरी किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए अंतरित की जाएगी.  महिला व बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है. मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में कई चुनावी जनसभाओं में भी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान तीसरे चरण के मतदान के पहले ही जारी किए जाने की घोषणा जा चुकी है.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 14:20

अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ : मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हार देख कर स्तरहीन हथकंडे अपना रही कांग्रेस, वीडियो एडिट कर

रायपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ कर आरक्षण खत्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कांग्रेस के ऐसे दुष्प्रचार पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल x पर लिखा है कि अपनी बुरी हार सामने देख कर कांग्रेस अब कोई भी स्तरहीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है. दशकों तक आदिवासियों, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को ठगती रहने वाली, वंचित समूहों का शोषण करने वाली कांग्रेस अब फिर से आरक्षण के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को भी गलत तरीके से एडिट कर वह भ्रांति फैला रही है.

उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी देना चाहता हूं कि आदिवासियों-पिछड़ों-दलितों के खिलाफ ऐसा भद्दा मजाक करने से बाज आये. ऐसी हरकतें बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी.

सीएम साय ने लिखा कि कांग्रेस शुरू से ही वंचित समूहों को आगे लाने का, आरक्षण का विरोध करती रही है. कांग्रेस की ऐसी हरकतों की जितनी निंदा की जाय, वह कम है. कांग्रेस को मुस्लिम आरक्षण स्वीकार है लेकिन आदिवासियों और अनुसूचित जाति समूहों, पिछड़ों को मिल रहा अधिकार उसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. शर्मनाक.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 13:23

सुकमा मुठभेड़ पर डिप्टी CM विजय शर्मा बाेले- नक्सलियों को समझना होगा की बंदूक से अस्पताल-स्कूल नहीं बनते, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश

रायपुर- बेमेतरा में हुए सड़क हादसे पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे पर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अभी नींद से जागे होंगे. साथ ही सुकमा में हुए मुठभेड़ पर उन्होंने कहा कि नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल, स्कूल नहीं बनते. जो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहे उनका स्वागत हैं. 

उन्होंने कहा कि बेमेतरा हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है. सभी घायल रायपुर के एम्स और नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती हैं. घायलों और उनके परिवारजनों से चर्चा हुई है. मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

डिप्टी CM शर्मा ने कहा कि जनजागरण की जरूरत है. ड्राइवर को समझाने की जरूरत है. गांव में इस तरह की गाड़ियां आम है. बातचीत और जनजागरण से रास्ता निकलेगा. हादसे में परिवारजनों के लिए सहायता राशि की मदद पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के ध्यान में सारा विषय है. आगे जरूर उन्हें सहायता मिलेगी.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के छत्तीसगढ़ दौरे पर विजय शर्मा ने कहा कि स्टार प्रचारक जरूर आएंगे. हमारे तरफ से भी अनवरत आ रहे हैं. हम लोगों ने प्रारंभ से लेकर इसे जारी रखा है. कांग्रेस अभी नींद से जागे होंगे.

पूर्व सीएम के प्रचार अभियान पर डिप्टी सीएम ने कहा, कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में पहले भी चुनाव लड़ा था और हार गए थे. बहुत से उनके चुनाव के वादे पूरे नहीं हुए थे. बहुत अपराधिक कृत्य सामने आए थे. इसलिए जनता ने उन्हें नाकारा था.

सुकमा की मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि सुखद समाचार हो. बातचीत का रास्ता अपनाया जाए. नक्सलियों को समझना होगा कि बंदूक से अस्पताल, स्कूल नहीं बनते. जल, जंगल, जमीन उनका है वे कहते हैं तो चर्चा कर फाइनल कर लें. ऐसे ही पहल की जा सकती है. वे वीडियो कॉल पर ही बात कर लें. नक्सलियों के लिए पुनर्वास की अच्छी नीति हम लेकर आएंगे, उसकी घोषणा जल्द होगी, जो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहे उनका स्वागत हैं.

Chhattisgarh

Apr 29 2024, 12:02

CM साय ने एक दिन में तीन लोकसभाओं में ली जनसभाएं, कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूट कर कंगाल बना दिया

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार भी अपने चुनावी अभियान की तूफानी गति जारी रखी. रायगढ़ के कापू, जांजगीर-चांपा के पहरिया और बिलासपुर के बेलगहना में भारी जनसमूह के बीच उन्होंने कांग्रेस की जम कर धुलाई की. कांग्रेस शासनकाल को शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन और डीएमएफ घोटालों मे घेरा और कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट कर कंगाल बना दिया. छत्तीसगढ़ को अत्याचार, भ्रष्टाचार और अपराध को गढ़ बना दिया था. सीएम साय ने केंद्र के दस वर्षों के विकास और छत्तीसगढ़ में तीन महीने में पूरी हुई मोदी की गारंटी पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.

रायगढ़ के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कापू में विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने प्रदेश को विकास की दृष्टि से बहुत पीछे छोड़ दिया था. 36 वादे में एक भी वादे को उसने ठीक से पूरा नहीं किया. सिर्फ घोटाला किया। वे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए. उन्होंने कहा कि यही कारण था कि छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले चुनाव में कांग्रेस को आउट कर दिया और इस बार भी क्लीन बोल्ड होगी.

अपने पुराने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के धरमजयगढ़ (कापू) के लोगों से सीएम साय ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मुझे रायगढ़ लोकसभा से लगातार 20 वर्ष सांसद बनने का मौका मिला. इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार. उन्होंने कहा कि आज मैं अपने परिवार के बीच आया हूँ और आप सभी से आग्रह करने आया हूं कि हम सबको विकसित भारत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा, जिसके लिए आप सभी आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाएं और राधेश्याम राठिया को सांसद बनाकर दिल्ली भेजें.

आंधी-तूफ़ान के बीच चलती रही कापू में जनसभा

आज लगभग 12 बजे रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के धरमजयगढ़ स्थित पहाड़ी इलाके कापू पहुंचे विष्णु देव साय को आंधी-तूफ़ान का सामना करना पड़ा। बारिश भी होती रही मगर मुख्यमंत्री और जनसभा के लिए आई भारी भीड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. निर्विघ्न तरीके से मुख्यमंत्री ने अपना उद्बोधन पूरा किया.

कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया

जांजगीर-चांपा के पहरिया में मुख्यमंत्री ने पूर्व भूपेश सरकार को महादेव एप घोटाले में घेरा. उन्होंने सरकारी संरक्षण और सहयोग से प्रदेश में चलाए गए सट्टे-जुए के कारोबार को छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य बताया. भूपेश बघेल को जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है और एफआईआर भी दर्ज हुई है. बहुत से कांग्रेसी नेताओं के ऊपर न केवल एफआईआर है बल्कि ज्यादातर जेल की चक्की पीस रहे हैं. बड़े-बड़े अधिकारी जिन्होंने भ्रष्टाचार में सरकार का सहयोग किया उन्हें डेढ़-डेढ़ साल से जमानत नहीं मिल रही है.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों का कोई विकास नहीं किया. उसे केवल बंधुआ मजदूर समझा, वोट बैंक समझा. जबकि भाजपा ने आदिवासियों का भरपूर सम्मान किया, कर रही है और आगे भी करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के हित के लिए अलग से आदिम जाति कल्याण मंत्रालय बनाया, जहाँ आदिवासी मंत्री पदभार संभालते हैं और बजट की कोई कमी नहीं होती है. आज एक आदिवासी परिवार की बेटी, बहन द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि आदिवासियों का हित भाजपा में ही सम्भव है.

सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदिवासियों की सबसे पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, अबूझमाड़िया जनजाति के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की है. वन धन योजना लागू कर आदिवासियों को वनोपज का ऊँचा दाम देने का काम किया है. सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है.

भाजपा के संकल्प पत्र में गरीबों के लिए बहुत कुछ

तूफानी दौरा करते हुए शाम को बिलासपुर के बेलगहना पहुंचे विष्णु देव साय ने यहाँ भी विशाल आमसभा को संबोधित किया. अपने उद्बोधन में उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का हवाला देते हुए कहा कि हम अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी भी कहते हैं. मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में 4 करोड़ पीएम आवास बने, अगले पांच साल में 3 करोड़ नए पीएम आवास बनाना है. अब 70 साल तक के बुजुर्गों का भी मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना में इलाज होगा. मुद्रा योजना के तहत बेटे-बेटियों को 10 लाख की जगह 20 लाख तक का लोन मिलेगा. अब पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा भी करती है, कांग्रेस की तरह झूठ नहीं बोलती. विष्णुदेव साय ने रायगढ़ लोकसभा के लिए राधेश्याम राठिया, जांजगीर-चांपा के लिए कमलेश जांगड़े और बिलासपुर के लिए तोखन साहू के पक्ष में जमकर मतदान करने को कहा.

सभाओं का जोर – विष्णु चहुँ ओर

गत बीस मार्च से आज 28 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में पैंतालीस जनसभाएं मुख्यमंत्री ने ली हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में छः आमसभाएं और रोड शो की कमान संभाली है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी अगर देखें तो उन्होंने कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी है. सामाजिक सम्मेलनों की यदि बात करें तो लगभग 22 बड़े सामाजिक सम्मेलनों को विष्णुदेव साय संबोधित कर चुके हैं. कुल मिलाकर चालीस दिन में 85 से ज्यादा बार उन्होंने जनता के समक्ष अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री अब तक जिन लोकसभाओं में चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां के प्रत्येक विधानसभा में कम से कम एक जनसभा ली है. कुल मिलाकर विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. आत्मविश्वास से भरपूर मुख्यमंत्री सभी ग्यारह लोकसभा सीट जीतने के पार्टी आश्वस्त लगते हैं.

पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज है

कापू में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राहुल गांधी ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज है. कांग्रेस की स्थिति यह है कि देश में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उसे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में ही हजारों कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया है. यह सिलसिला लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए अनुकूल स्थिति है और सभी ग्यारह लोकसभा सीटों पर भाजपा जीतेगी.

नक्सल मुद्दे पर दीपक बैज के यह कहे जाने पर कि प्रदेश सरकार की रणनीति स्पष्ट नहीं है के जवाब में सीएम साय ने कहा कि हमारी नीति पूरी तरह स्पष्ट है. नक्सलवाद से हम मजबूती से लड़ रहे हैं. हमारे पास विकल्प खुले हैं। यदि नक्सली गोली-बारुद की भाषा बोलेंगे तो उसे उस भाषा में जवाब मिलेगा. यदि मुख्यधारा में शामिल होना चाहेंगे तो उनके लिए पुनर्वास नीति लागू होगी.