ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:21

अंबेडकर नगर:किशोरी बेटी को भगाए जाने का आरोप लगाता पिता पहुंचा थाने,दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित पिता ने अपनी किशोरी बेटी को बहला फुसलाकर भगाए जाने के मामले में पुलिस से गुहार लगाई है।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई,काफी तलाश के बाद भी कही पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता ने तहरीर में अंशुल कुमार निवासी पंडा टोला कोतवाली अकबरपुर पर बहला फुसला कर उसकी पुत्री को भगाने का आरोप लगाया।उसने तहरीर में बताया कि अंशुल के परिवार वाले सुरहुरपुर चौराहे पर चाट, चाऊमीन की दुकान लगाते हैं । पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

ambedkarnagr.sb

Apr 29 2024, 16:15

अंबेडकर नगर:कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया.. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
लोकसभा निर्वाचन 24 को लेकर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा को लेकर किए गए चाक चौबंद इंतजाम जिला निर्वाचन अधिकारी समेत आला अधिकारियों ने लिया जायजा

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:46

अंबेडकर नगर: पखवाड़ा भरपूर हुए विवाद में पुलिस ने पालिका कर्मी के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
पखवाड़ा भर पूर्व हुए विवाद में पुलिस ने नगर पालिका कर्मी के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विपक्षी अनूप यादव पुत्र धर्मराज, जो कि नगर पालिका टांडा में कर्मचारी है,ने बीते बारह अप्रैल को तब गाली गलौज करते हुए बाल पकड़ कर मारा पीटा,जब पीड़िता अपनी जमीन पर निर्माण करा रही थी।बीच बचाव में पहुंचे महिला के छोटे भाई से भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता की उच्चाधिकारियों से शिकायत के क्रम में,उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने मारपीट,धमकी समेत अन्य धाराओं में अनूप यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:43

अंबेडकर नगर:सीएमओ के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारी,हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने टीम के साथ सीएचसी आलापुर का निरीक्षण किया,जहां एक चिकित्सक, स्टॉफ नर्स व एक्स रे टेक्नीशियन अनुपस्थित मिले। इस पर तीनों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही पीएचसी नरियांव में एक साथ पांच कर्मचारी अवकाश पर मिले। इस पर पीएचसी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।
सीएचसी व पीएचसी के निरीक्षण में निकले सीएमओसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर पहुंचे तो वहां चिकित्सक डॉ. राजेंद्र, स्टॉफ नर्स पूनम व एक्स रे टेक्नीशियन रितेश कुमार बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर तीनों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा।
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियांव के निरीक्षण में एक साथ पांच कर्मचारियों को दिए गए अवकाश पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ इतने अधिक कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देनी चाहिए। दोबारा जांच में यदि ऐसा मिला तो कार्रवाई की जाएगी

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:34

अंबेडकर नगर:रूहानी इलाज के लिए आई युवती से दुष्कर्म,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
रूहानी इलाज कराने आई गैर प्रांत की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में पीड़िता की मां ने लगाई न्याय की गुहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किए दो आरोपी गिरफ्तार,शेष की जारी है तलाश

ambedkarnagr.sb

Apr 28 2024, 14:31

जमीन को लेकर खूनी संघर्ष,एक की हालत गंभीर..जांच में जुटी पुलिस
जमीन के कब्जेदारी के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष आमने सामने आए दो पक्ष,जमकर हुई मारपीट धारदार हथियार से एक व्यक्ति को आई गंभीर चोटें,हायर सेंटर किया गया रेफर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,आला अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण

ambedkarnagr.sb

Apr 27 2024, 15:25

अंबेडकर नगर: आग से जली दुकान में राख हुए लाखों के सामान,मचा कोहराम
शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलादपुर निवासी मंशाराम यादव पुत्र शीतला प्रसाद की गांव स्थित अपने मकान में किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान है।
बताया जाता है कि देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू गया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा टीबी, फ्रिज कूलर तथा जनरल स्टोर और किराना का करीब 4 लाख का समान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक बसखारी सन्त प्रकाश ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। आग से करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

Apr 27 2024, 15:17

अंबेडकर नगर:बुआ की कर्मभूमि पर गरजे आकाश आनंद,विरोधियों पर खूब चलाए तीर
बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना भाजपा सपा कांग्रेस पर जमकर चलाए तीर प्रत्याशी कमर हयात के समर्थन में लोगों से की अपील बसपाई दिग्गज समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

ambedkarnagr.sb

Apr 27 2024, 15:10

अंबेडकर नगर:अपर सीएमओ के नेतृत्व में अवैध अस्पताल पर छापेमारी,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर जनपद की टांडा तहसील स्थित बग़ैर रजिस्ट्रेशन के संचालित एक नर्सिंग होम पर अपर सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल पर की गई छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
टांडा के मोहनगंज चौराहे के निकट बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अमन नर्सिंग होम के खिलाफ आईजीआरएस पर दर्ज एक शिकायत के निस्तारण के लिए अपर सीएमओ डॉक्टर रामानंद सिद्धार्थ और अपर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गौतम मिश्रा की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान मुख्य गेट अंदर से बंद मिला 10 मिनट के इंतजार के बाद जब गेट खुला तो टीम अंदर पहुंची। वहां मिले दो कर्मचारियों से अस्पताल संचालक से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह उपलब्ध नहीं करा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील करते हुए वहां भर्ती महिला और उसके नवजात को एंबुलेंस से जिला अस्पताल स्थित मातृ शिशु विंग शिफ्ट कर दिया है।इस दौरान एसडीएम टांडा मोहनलाल गुप्त समेत तहसील प्रशासन और पुलिस के लोग मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Apr 27 2024, 14:50

अंबेडकर नगर:नाबालिग से दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग बालिका के बहला फुसलाकर अपहरण और दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया है।
मालीपुर थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपहृत करने के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई की है।क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देशन तथा मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद पांडेय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव की पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।पुलिस टीम ने जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना अंतर्गत चिलबिली ग्राम के सूरज वर्मा को मुखबिर की सूचना पर सुरहुरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर, आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए, न्यायालय भेज दिया गया है।