वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का बड़ा बयान : बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदा, जबतक तोड़ेंगे नहीं तबतक छोड़ेंगे नहीं

डेस्क : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने आज रविवार को मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदा था। जबतक हम तोड़ेगे नही तबतक छोड़ेगें नही।  

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधाते हुए लोगों से एकजुट होकर मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने इस चुनाव को अहम चुनाव करार देते हुए कहा कि देश के संविधान की सुरक्षा के लिए यह चुनाव अहम है। कहा कि यह चुनाव मात्र एक चुनाव नहीं यह लड़ाई सम्मान व स्वाभिमान की है। 

मुकेश सहनी ने साफ लहजे में कहा कि केंद्र की सरकार को जनता की फिक्र नहीं है तभी तो लोकतंत्र की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा दिया जाता है। विधायको को , सांसदों को खरीद लिया जाता है।

सहनी ने कहा कि हमारे विधायकों को खरीद लिया गया, हमें उसी सरकार से बाहर कर दिया गया जो सरकार हमने बनाई थी। सहनी ने जोर देकर कहा कि जिस प्रकार दशरथ मांझी ने पहाड़ काटते हुए कहा था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। आज एक -एक निषाद हाथ मे गंगा जल लेकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले चुका है। अब यह निर्णय लेने का समय है।

आज एक एक निषाद कह रहा है जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोडेंगे नहीं। सहनी वीआईपी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इंडिया-महागठबंधन के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क करें और अधिक से अधिक मतदान करके महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।

बिहार के लिए काला साबित हुआ बीता शनिवार, अलग-अलग घटनाओं में 35 से अधिक लोगों की गई जान

डेस्क : बिहार के लिए बीता शनिवार काला दिन साबित हुआ। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई आगलगी और सड़क दुर्घटना में तकरीबन 35 से अधिक लोगों की जान चली गई। अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में 28 और आग से सात लोग असमय काल के गाल में समा गए। 

रोहतास में नोखा के रूपहथा गांव में शनिवार की दोपहर खपरैल मकान में अचानक आग लग गई। घटना में महादलित परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। वहीं, दो गंभीर रूप से झुलस गए। मरने वालों में एक महिला समेत तीन बच्चियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से आग धधकी। 

बेगूसराय में टक्कर के बाद बाइक धू-धूकर जलने लगी, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, पटना में चार, छपरा, सीवान व बेगूसराय में तीन-तीन, सीवान, बक्सर, गोपालगंज व मधुबनी,औरंगाबाद में दो-दो और रोहतास, हाजीपुर, अररिया, दरभंगा व पश्चिम चंपारण में एक-एक लोगों की जान चली गई।

वहीं, बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गौतमधाम के समीप एसएच-55 पर शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गई। देखते ही देखते दोनों बाइक धू-धू कर जलने लगी। इससे बाइक पर सवार जीजा व साले जिंदा जल गए। जबकि, दो युवक बाइक से दूर फेंका जाने से जख्मी हो गए। इनमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी बिंदेश्वरी शर्मा का 40 वर्षीय पुत्र छतीश कुमार व सिंघौल थाना क्षेत्र के बागवारा गांव निवासी रुदल शर्मा का 36 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा था। जिंदा जलने वाले छतीश और अरविंद जीजा- साला थे। जबकि तीसरा मृतक मंझौल निवासी विजय रजक का 25 वर्षीय पुत्र सुमित था।

उधर, गोपालगंज के सिधवलिया के रामपुर मंशा बाबा स्थान के समीप एनएच 27 पर शनिवार की सुबह नाच पार्टी की पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर से चाय दुकान में गैस लिकेज के कारण लगी आग के बाद दो सिलेंडर विस्फोट से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनी दो झोपड़ी राख हो गई।

*सूरज के तल्ख तेवर से झुलस रहा बिहार, राजधानी पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों मे पारा 40 डिग्री के पार*

डेस्क : सूरज के तल्ख तेवर से लगभग पूरा बिहार झुलस रहा है। पटना सहित सूबे के 17 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री व इसके पार बना हुआ है। अगले चार दिनों तक इस भीषण गर्मी और लू से राहत के आसार नहीं है। मौसम के ताजा रुख का अनुमान इसी बात से किया जा सकता है कि कई शहरों का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है। सामान्यत ऐसी गणना अधिकतम तापमान की होती है। रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं भोजपुर में 28.4 डिग्री, औरंगाबाद में 27.4 डिग्री, बक्सर में 27.8 डिग्री, गोपालगंज में 27.3 डिग्री, जीरादेई में 27 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान अधिक होने से लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने एक मई तक पटना समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को दोपहर में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने और एहतियातन खुद को पानी पीते रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार पछुआ के प्रवाह से लोग बेहाल हैं। सुबह नौ बजे ही दोपहर जैसी परिस्थितियां बन रही हैं। 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार की वजह से प्रदेश के छह जिलों में हीट वेव के हालात बन गए हैं। शनिवार को शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, भागलपुर, खगड़िया, बांका और नवादा में हीट वेव के हालात रहे। लेकिन, पूर्णिया को हीट वेव से निजात मिली है और वहां तापमान में कमी आई है।
अररिया में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा-बूथ लूटने वाले ईवीएम को कर रहे थे बदनाम, सर्वोच्च अदालत ने दिया बड़ा झटका

डेस्क : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सीजन में चौथी पर बिहार के दौरे पर आए। इस दौरान अररिया के फारबिसगंज में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव बिहार को मजबूत और समृद्ध बनाने का है। वहीं इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

विपक्ष पर हमलावर बोलते हुए पीएम ने कहा कि आरजेडी कांग्रेस और इंडी गठबंधन को संविधान की चिंता नहीं है। एक समय था जब बिहार में बूथ लूट लिए जाते थे। देश की ईमानदार जनता को ईवीएम की ताकत मिली है। विपक्ष इसीलिए ईवीएम हटाने की मांग करते हैं। यह लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए ईवीएम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इन्होंने लोकतंत्र के साथ लगातार विश्वास घात करने की कोशिश की है। आज इन्हीं लोगों को देश के सर्वोच्च अदालत ने ऐसा करारा तमाचा मारा है। पीएम ने इस मौके पर बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे का भी नारा लगाया।

पीएम मोदी ने राजद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों का उद्देश्य है लोगों से छीनना। इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों को विकास के लिए तरसा कर रखा है। इन दोनों पार्टियों ने मिलकर बिहार के करोड़ लोगों को दाने-दाने का मोहताज बना दिया। किसी के पास खेत खलियान है। नौकरी के बदले जमीन छीन लो। यही जंगल राज का राजद और कांग्रेस के शासन का तरीका था। बीजेपी के लोगों ने बिहार को उस जंगल के रास्ते से बाहर निकाला है।

उन्होंने कहा कि मैं भी आप ही की तरह गरीब परिवार से आया हूं। राजद और कांग्रेस आपका हक छिनने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हक छिनने की गहरी साजिश कर रहे हैं। यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं। पीएम ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा है की धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता और कांग्रेस चाहती है।

कहा कि केंद्र सरकार चाहती है की हर लाभार्थी के दरवाजे पर योजना का लाभ पहुंचे। इसीलिए बिहार के लोगों को 50 हजार करोड रुपए से ज्यादा सीधा दिल्ली से आप लोगों के खाते में भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के किसानों के खातों में पीएम किसान निधि के रुपए भेजे गए हैं। अररिया और सुपौल के लोगों को 3 लाख पक्के घर मिले हैं। बहनों की सुविधा के लिए नल से जल मिला है, शौचालय मिला है। और सरकार की मुफ्त राशन की योजनाओं से माता और बहनों की बहुत बड़ी चिंता समाप्त कर दी है। 5 लाख तक के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड भी दिया गया है।

लोकसभा चुनाव : दूसरे चरण में हुए बिहार के पांच सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 की तुलना में इतना प्रतिशत कम हुई वोटिंग

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार के पांच सीटों पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आज दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर मे मतदान हुआ। 

पहले चरण में जिस तरह से वोटों का परसेंट गिरा, लगभग वही स्थिति आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने तक बिहार में पिछले चुनाव वर्ष 2019 की तुलना में तकरीबन 4 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। 

बिहार चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे फेज में सभी पांच लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। कही से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। वहीं कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। वर्ष 2019 के चुनाव में वोट प्रतिशत 62.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस तरह इसबार 4.46 प्रतिशत वोट कम पड़े है। 

जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में वोटिंग हुई है। हालांकि पिछले बार के आंक़ड़ों को पार नहीं कर सके हैं। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के मतदाता चुनाव से दूर नजर आए, यहां पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई है। 

सबसे ज्यादा वोटिंग कटिहार में 64.60 % और सबसे कम भागलपुर में 51% मतदान हुआ। जबकि किशनगंज में 64% पूर्णिया में 59.94% और बांका में 54% वोट पड़े है।  

बता दें भागलपुर और किशनगंज में 12-12 प्रत्याशी, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। किशनगंज में एनडीए से मुजाहिद आलम और महागठबंधन से मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। तो वही कटिहार में एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी और महागठबंधन से तारिक अनवर, वही पूर्णिया में एनडीए से सतोष कुशवाहा और महागठबंधन से बीमा भारती एवं निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिली। वही भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल और महागठबंधन से अजीत शर्मा जबकि बांका में एनडीए से गिरिधारी यादव और महागठबंधन से जय प्रकाश नारायण यादव का किस्मत ईवीएम में कैद हो गया है।

लोकसभा चुनाव : दोपहर के 3 बजे तक ओवरऑल 44.24 % हुआ मतदान, जानिए कहा सबसे ज्यादा तो कहां सबसे कम अबतक हुई है वोटिंग

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

भीषण गरमी के बावजूद बुथों पर वोटरों का तदाद बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। वहीं वोटिंग प्रतिशत में तेजी आई है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर के 3 बजे तक ओवरऑल 44.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

जिसमें सबसे ज्यादा पूर्णिया में 46.78 और सबसे कम भागलपुर में 39.49 प्रतिशत अबतक वोट पड़े है। वहीं किशनगंज में 45.58 प्रतिशत, कटिहार में 46.76 प्रतिशत और बांका में 42.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव : दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 % हुआ मतदान, सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59% तो सबसे कम भागलपुर में 30.29 % हुई है वोटिंग

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

भीषण गरमी के बावजूद बुथों पर वोटरों का तदाद बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। वहीं वोटिंग प्रतिशत में तेजी आई है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

जिसमें सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59 और सबसे कम भागलपुर में 30.29 प्रतिशत अबतक वोट पड़े है। वहीं किशनगंज में 34.65 प्रतिशत, कटिहार में 35.37 प्रतिशत और बांका में 32.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

अपनी बेटी सिने अभिनेत्री नेहा शर्मा और पत्नी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने किया मतदान, जनता से अपने वोट का उपयोग करने की अपील की

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रत्याशी भी अपने परिवार के साथ अपने वोट का उपयोग कर रहे है।  

इसी कड़ी में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी मौजूद रही। नेहा शर्मा ने अपनी मां और पापा के साथ मतदान किया है। मतदान करने के बाद अजीत शर्मा ने कहा कि, वोट करना सबका अधिकार है। वोट नहीं करेंगे तो विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि, लोगों से अपील है कि वह मतदान केंद्र पर आएं और वोट दें।

अजीत शर्मा ने कहा कि, इस बार जनता की जीत होगी। वहीं अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि, आप सभी बाहर निकलें और वोट करें। उन्होंने कहा कि, अभी सबसे जरुरी है कि सभी मतदाता बाहर आएं और वोट करें। वहीं उनकी पत्नी ने भी मतदाताओं से अपनी अधिकार का उपयोग कर वोट करें। वहीं उन्होंने जीत को लेकर कहा कि, यह जनता के ऊपर है और जनता का फैसला जो हो हमें मंजूर होगा।

लोकसभा चुनाव : पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी पप्पू यादव ने डाला अपना वोट, जनता से की यह खास अपील

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

इधर पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के मैदान में आने से बिहार का यह सीट सबसे हॉट बन गया है। इस सीट में भी सुबह से मतदान जारी है। पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणिए मुकाबला हैं। 

पप्पू यादव एनडीए और महागठबंधन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी कड़ी मे पूर्णिया में पप्पू यादव ने भी मतदान किया है। साथ ही पप्पू यादव ने मतदान करने के बाद आम जन से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि, पूर्णिया के भविष्य के लिए सभी मतदाता मतदान करें।  

अपना वोट डालने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि, "पूर्णिया के भविष्य के लिए मैंने किया मतदान, आप भी करें..।" उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मैंने मध्य विद्यालय, जनता चौक, पूर्णिया कोर्ट के बूथ संख्या- 118 पर मतदान किया।पूर्णिया लोकसभा के परिवारजन, आप भी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए विकसित पूर्णिया के संकल्प को साकार करने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और वोट जरुर डालें। प्रणाम पूर्णिया! सलाम पूर्णिया! जोहार पूर्णिया!

पूर्णिया में मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा और मैं उनका बेटा हूं, मुझे उनका आशीर्वाद मिला। लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाह रहे थे। मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी छीन ली।" जब्त कर लिया गया, कल भी मेरी हत्या की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि, दिल्ली पटना एक होकर मुझे हटाने का कोशिश किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सांसद, विधायक ने यहां आतंक फैलाने की कोशिश की.मेरे खिलाफ अपराधियों और माफियाओं को भी यहां बुलाया गया. मुझे यह सिर्फ लोगों का आशीर्वाद है। उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है और पैसे से कुछ भी हो सकता है। किसी ने आकर महाभारत की स्क्रिप्ट लिखी, वो मेरे कांग्रेस में विलय के बाद पटना में लिखी गई थी। अब पूर्णिया की पूरी जनता महाभारत की पूरी स्क्रिप्ट देखेगी 4 जून को मैं भी इसे देखूंगा। यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।

लोकसभा चुनाव : सुबह के 11 बजे तक सबसे ज्यादा कटिहार में 28.95% तो सबसे किशनगंज में 18 % हुआ मतदान

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

सुबह के 11 बजे तक का वोटिंग %

कटिहार - 28.95 %

पूर्णिया - 24.62 %

भागलपुर - 19.31 %

किशनगंज - 21.29 %

बाँका – 18 %

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।