अंबेडकर नगर: आग से जली दुकान में राख हुए लाखों के सामान,मचा कोहराम
शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थाना इलाके के परडिया फौलादपुर निवासी मंशाराम यादव पुत्र शीतला प्रसाद की गांव स्थित अपने मकान में किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान है।
बताया जाता है कि देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर आस पास के ग्रामीण इक्क्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू गया, लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा टीबी, फ्रिज कूलर तथा जनरल स्टोर और किराना का करीब 4 लाख का समान जलकर राख हो गया। प्रभारी निरीक्षक बसखारी सन्त प्रकाश ने बताया कि किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में आग लगी थी। आग से करीब 4 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।

शक्रवार देर रात किराने की दूकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण दो घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा सके।

अंबेडकर नगर जनपद की टांडा तहसील स्थित बग़ैर रजिस्ट्रेशन के संचालित एक नर्सिंग होम पर अपर सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अस्पताल पर की गई छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।
नाबालिग बालिका के बहला फुसलाकर अपहरण और दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया है।
क्षतिग्रस्त हालत में लावारिस बाइक सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा वाहन स्वामी की आसपास खोजबीन के बाद भी पता नही चला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी है।
बकरी चराने गई किशोरी के साथ जबरिया दुष्कर्म के मामले में परिजन ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Apr 28 2024, 14:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k