*चंदौली: यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के वाराणसी अंचल प्रमुख ने एटीएम परिसर एवं बबुरी शाखा के नए एटीएम का उद्घाटन किया*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वाराणसी के अंचल-प्रमुख संजय नारायण, का चंदौली में प्रथम आगमन हुआ। इस मौके पर अंचल प्रमुख ने मोहम्मदाबाद शाखा के नये ए टी एम परिसर एवं बबुरी शाखा के नये ए टी एम का उदघाटन किया एवं ग्राहकों से मुलाक़ात कर बैंक के डिजिटल उत्पाद एवं सरकार की सामाजिक सुरक्षा उत्पादों के बारे में बताया।

नये एटीएम में नकद निकासी एवं जमा करने की सुविधा के अलावा अन्य बहुत सारी सुविधाएँ जैसे डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड का आवेदन एवं ब्लॉक करना, शिक्षा ऋण / मुद्रा लोन इत्यादि का आवेदन, खाते का स्टेटमेंट, चेकबुक, आधार अपडेशन, KYC अपडेट इत्यादि जैसे कई प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं।

महाप्रबंधक द्वारा बैंक के चंदौली में बने नए क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया, साथ ही शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की गई, एवं शाखाओं को जल्द से जल्द लंबित फाइलों का निस्तारण करने एवं बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर जून 2024 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर चंदौली क्षेत्र के प्रमुख संजीव कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्नवाल सहित बैंक के अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहें।

*पेयजल को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन, काफी दिनों से खराब पड़ा है RO*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- तहसील परिसर में भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों के लिए पीने का पानी नहीं है, जबकि शनिवार की दोपहर में अधिवक्ताओं ने पेयजल को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है,चेताया कि यदि उनकी मांग अविलंब पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पेयजल की आपूर्ति की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुगलसराय बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर में शनिवार को नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील का संचालन बीते आठ वर्षों से हो रहा है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे अधिक समस्या अधिवक्ताओं व फरियादियों को पेयजल की होती है। भीषण गर्मी में तहसील परिसर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं है। कहा कि तहसील भवन में दो आरओ लगे हैं जिनमें भवन की छत पर लगी टंकी से पानी की आपूर्ति होती है। काफी दिनों से आरओ खराब पड़े हैं। वही टंकी की सफाई न होने से दुर्गंधयुक्त पानी आता है। बीते दिनों उक्त टंकी में बिल्ली गिर कर मर गई थी। उसके बावजूद भी उसे टंकी से न तो निकाला गया ना ही उसकी साफ सफाई की गई। लिहाजा इससे दुर्गंध युक्त पानी की आपूर्ति होती है।

पेयजल के लिए अधिवक्ताओं सहित तहसील में आने वाले फरियादी, वादकारी व उप निबंधन कार्यालय में जमीनों की खरीद बिक्री करने वाले लोग भटकते रहते हैं। कहा कि कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। चेताया कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

*पेयजल ना मिलने से गर्मी में व्याकुल हुए कांशीराम आवास के लोग, धरना-प्रदर्शन कर समस्या से निजात की उठाई मांग*

अशोक कुमार जायसवाल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 अंतर्गत भोगवारे स्थित कांशीराम शहरी आवासीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या से बिलबिला रह रहे दर्जनों लोगों ने शनिवार सुबह धरना प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग पालिका प्रशासन से की है। एक तरफ मोदी योगी सरकार हर घर जल योजना के तहत चल रहे स्पेशल ड्राइव के तहत सभी घरों में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने के बड़े बड़े दावे कर विकास का डंका बजा पीट रही है, वहीं स्थानीय नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के भोगवार स्थित कांशीराम शहरी आवास में रह रहे सैंकड़ों परिवार इस भीषण गर्मी में महीनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।

भोगवार स्थित कांशीराम आवास के कुल 16 ब्लॉक् में 192 फ्लैट है। सभी में लोग परिवार सहित निवास करते हैं। जहाँ पेयजल व दैनिक कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल और टंकी के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लगभग 7 हैंडपम्प भी हैं। लेकिन लगभग डेढ़ माह से ट्यूबवेल का जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से पानी निकलना बंद हो गया। वहीं हैंडपम्प भी मात्र दो ही ठीक है बाकी सब खराब पड़ा है। जो ठीक है उसकी भी स्थिति खराब है। गर्मी के कारण जलस्तर नीचे चले जाने से यदि कुछ देर चला दिया जाता है तो उसमें से भी पानी नहीं निकलता। जब उसे कुछ देर बाद चलाया जाता है तो थोड़ा पानी निकलता है जो ऊंट के मुंह जीरा साबित हो रहा है।

इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। ऐसे में यह मोदी योगी सरकार के विकास के दावे की पूरी तरह पोल खोलता नजर आ रहा है। आवास वासियों का कहना है कि बमुश्किल एक दो बाल्टी पानी मिल जाता है जिससे पूरा दिन काम चलाना पड़ता है। वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि जिनका फ्लैट नीचे है उन्हें तो पानी ले जाने में कम परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन जिनका दूसरे तल्ले ओर उन्हें तो इस आग उगलती गर्मी में काफी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।

इस बाबत वार्ड के वर्तमान सभासद पारस यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टंकी की बोरिंग का जलस्तर घटने के वजह से पानी नहीं मिल रहा है। नई बोरिंग होनी है लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण नया टेंडर नहीं हो पा रहा है। वहीं हैंडपम्प के बाबत बताया कि 7 हैंडपम्प में एक फेल हो चुका है। बाकी जो खराब थे सभी की बनवाया गया था लेकिन एक दो दिन चलकर अत्यधिक लोड के कारण खराब हो जा रहा है। सिर्फ 2 हैंडपम्प चल रहा है। खराब हैंडपम्प जल्दी बन जायेगा। रही पानी की व्यवस्ता तो पास में एक कुआँ है जिसमें समसेबल पम्प डालकर पानी की सप्लाई की व्यवस्था जल्दी की जायेगी।

तमंचा/चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।

डाॅ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।

तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली,विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताए जाते है।जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 ₹ नगद बरामद हुआ।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।

हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

चंदौली।अलीनगर स्थानीय हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स गुरुवार देर रात्रि तक चादर, गागर व सांस्कृतिक कार्यक्रम कौव्वाली मुकाबले के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। उर्स के मौके पर जुलूस निकालकर इलाके में भ्रमण करने के बाद बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी।

इसके पूर्व लोग दुआख्वानी के लिए जुटे। जायरीनो ने दुआख्वानी की और देश दुनिया की भलाई के लिए कामना की। इस दौरान पूरे परिसर में मेले जैसा माहौल था। विदित हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत चंद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बाबा का मजार फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजा हुआ था।

गुरुवार को नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल किया गया। इसके बाद कुरानखानी , महफिले मिलाद शरीफ हुई। इसके उपरांत चादर व गागर का जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की गई। लंगर के रूप में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक कव्वाली का कार्यक्रम चला रहा।

यूपी के अमरोहा से आये कव्वाल व बिहार के गया से आई कव्वाला शाहरुख साबरी के बीच चले मुकाबले का भरपूर आनंद लोगो उठाया। वहीं बच्चे उर्स के मेले में लगे झूले सहित अन्य संसाधनों पर खूब मस्ती किये। मेले में आये छोटे बड़े,बुजुर्ग,महिला व बच्चियों ने चाट,गोलगप्पे का भी लुफ्त उठाया।

बच्चों ने मेले में बिक रहे प्लास्टिक के खिलौने भी खूब खरीदे। इस मौके पर कमेटी के सदर शेख कयामुद्दीन,वसीम अहमद,सरवर अली,हाजी औरंगज़ेब,जुमेद अली,जुनैद जानी,गुड्डू,दाऊद,भुल्लन,मोहम्मद दाऊद,मो मुजीर,मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

छात्र छात्राओं द्वारा डीडीयू नगर में निकाला गया मतदान जागरूकता रैली

अशोक कुमार जायसवाल

,चन्दौली।पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्टूडेंट्स पब्लिक स्कूल डीडीयू नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।

रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो मैनाताली, गल्ला मंडी, जीटी रोड, सब्जी मंडी, न्यू महाल, लाट नम्बर 2 होते हुए स्कूल पर आ कर समाप्त हुआ। पूरे रैली में बच्चों द्वारा शत प्रतिशत शत मतदान करने के लिए बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।

इस दौरान "पहले मतदान,फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक",संजय श्रीवस्तव,राजीव श्रीवास्तव, संजय शर्मा,द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।

उक्त अवसर पर शिल्पा मिश्रा,नीरा शर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव,अख्तर कमाल, सुजीत यादव,पंकज सिंह, हूमा परवीन,आशीष कुमार, सादिक,एस निशा,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन राजीव श्रीवास्तव ने किया।

विश्व हिंदू परिषद ने की हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना

चंदौली,अलीनगर। स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधि प्रकोष्ठ चंदौली इकाई द्वारा "हिन्दू न्याय सहायता केंद्र" की भी स्थापना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। सुन्दरकांड के समापन के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण उपरांत विधि प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना की गई।इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट चंद्रमणि त्रिपाठी,विनय कुमार शर्मा,सत्येंद्र कुमार सिंह,विमलेश कुमार,गुलाबचंद्र, ओमप्रकाश,श्याम बहादुर सिंह,अखिलेश तिवारी,जयपाल यादव,जिलाजित सिंह,रमेश कुमार सिंह श,संजय कुमार शर्मा,अमित मिश्रा,अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।

असिस्टेंट प्रोफेसर आयुष बघेल को कॉलेज में किया गया सम्मानित

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियमताबाद । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं.पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में शुक्रवार अपराह्न 1 बजे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें महाविद्यालय के शोध छात्र आयुष बघेल जिनका चयन फरवरी माह में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर वर्धमान कालेज, बिजनौर में हुआ था, उनके महाविद्यालय में आने पर प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र, शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अमित राय, विनोद कुमार, डा अक्षय द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. उदयन ने कहा कि ये महाविद्यालय के लिए यह बड़े हर्ष व गौरव का विषय है। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप निरंतर सफल होते रहें,आगे बढ़ते रहें और अपने कैरियर के उच्चतम शिखर पर पहुंचें।

आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है बस आप निरंतर प्रयास करते रहे। आपका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात। कितनी खुशी मिलती है जब हमारे पढ़ाये हुए शिष्य अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उच्च पदों पर आसीन होते हैं इसका अंदाजा सिर्फ एक शिक्षक ही लगा सकता है। इससे न सिर्फ शिक्षकों को खुशी मिली है बल्कि आप इस महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर प्रो धनंजय राय, डा.भावना, डा. अश्विनी, डा. दीपक, राहुल, सुनील, सुरेंद्र,विनीत,अतुल आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएँ दी।

*रेलवे ट्रैक पर मिली पुरुष-महिला की लाश, सिर धड़ से अलग मिले*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरूष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर 1 महिला और 1 पुरूष का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के धड़ शव से अलग है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है। पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

*ट्रेनों में जहर खुरानों के खिलाफ चला अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- रंगों का त्योहार होली के पूर्व महानगरों से घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों में होने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के, नशाखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय होने लगे हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता अभियान की शुरूआत की है। महानगरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर यात्रियों में बिहार के होते हैं। इसको देखते हुए बिहार जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रही है।

शनिवार को आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पटना जीआरपी से आए एसआई लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र राम, अजय उरांव, आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। वहीं डाउन की ट्रेनों के यात्रियों को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।

बताया कि यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनके हाथ से कोई भी खाद्य अथवा पेय पदार्थ न लें, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने और किसी तरह की समस्या होने पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के नंबर के साथ हेल्प लाइन 139 पर शिकायत करने का आह्वान किया। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।