छात्र छात्राओं द्वारा डीडीयू नगर में निकाला गया मतदान जागरूकता रैली

अशोक कुमार जायसवाल

,चन्दौली।पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्टूडेंट्स पब्लिक स्कूल डीडीयू नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।

रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो मैनाताली, गल्ला मंडी, जीटी रोड, सब्जी मंडी, न्यू महाल, लाट नम्बर 2 होते हुए स्कूल पर आ कर समाप्त हुआ। पूरे रैली में बच्चों द्वारा शत प्रतिशत शत मतदान करने के लिए बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।

इस दौरान "पहले मतदान,फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक",संजय श्रीवस्तव,राजीव श्रीवास्तव, संजय शर्मा,द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।

उक्त अवसर पर शिल्पा मिश्रा,नीरा शर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव,अख्तर कमाल, सुजीत यादव,पंकज सिंह, हूमा परवीन,आशीष कुमार, सादिक,एस निशा,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन राजीव श्रीवास्तव ने किया।

विश्व हिंदू परिषद ने की हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना

चंदौली,अलीनगर। स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधि प्रकोष्ठ चंदौली इकाई द्वारा "हिन्दू न्याय सहायता केंद्र" की भी स्थापना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। सुन्दरकांड के समापन के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण उपरांत विधि प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना की गई।इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट चंद्रमणि त्रिपाठी,विनय कुमार शर्मा,सत्येंद्र कुमार सिंह,विमलेश कुमार,गुलाबचंद्र, ओमप्रकाश,श्याम बहादुर सिंह,अखिलेश तिवारी,जयपाल यादव,जिलाजित सिंह,रमेश कुमार सिंह श,संजय कुमार शर्मा,अमित मिश्रा,अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।

असिस्टेंट प्रोफेसर आयुष बघेल को कॉलेज में किया गया सम्मानित

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियमताबाद । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं.पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में शुक्रवार अपराह्न 1 बजे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें महाविद्यालय के शोध छात्र आयुष बघेल जिनका चयन फरवरी माह में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर वर्धमान कालेज, बिजनौर में हुआ था, उनके महाविद्यालय में आने पर प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र, शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अमित राय, विनोद कुमार, डा अक्षय द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. उदयन ने कहा कि ये महाविद्यालय के लिए यह बड़े हर्ष व गौरव का विषय है। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप निरंतर सफल होते रहें,आगे बढ़ते रहें और अपने कैरियर के उच्चतम शिखर पर पहुंचें।

आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है बस आप निरंतर प्रयास करते रहे। आपका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात। कितनी खुशी मिलती है जब हमारे पढ़ाये हुए शिष्य अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उच्च पदों पर आसीन होते हैं इसका अंदाजा सिर्फ एक शिक्षक ही लगा सकता है। इससे न सिर्फ शिक्षकों को खुशी मिली है बल्कि आप इस महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर प्रो धनंजय राय, डा.भावना, डा. अश्विनी, डा. दीपक, राहुल, सुनील, सुरेंद्र,विनीत,अतुल आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएँ दी।

*रेलवे ट्रैक पर मिली पुरुष-महिला की लाश, सिर धड़ से अलग मिले*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरूष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर 1 महिला और 1 पुरूष का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के धड़ शव से अलग है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है। पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

*ट्रेनों में जहर खुरानों के खिलाफ चला अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- रंगों का त्योहार होली के पूर्व महानगरों से घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों में होने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के, नशाखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय होने लगे हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता अभियान की शुरूआत की है। महानगरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर यात्रियों में बिहार के होते हैं। इसको देखते हुए बिहार जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रही है।

शनिवार को आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पटना जीआरपी से आए एसआई लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र राम, अजय उरांव, आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। वहीं डाउन की ट्रेनों के यात्रियों को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।

बताया कि यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनके हाथ से कोई भी खाद्य अथवा पेय पदार्थ न लें, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने और किसी तरह की समस्या होने पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के नंबर के साथ हेल्प लाइन 139 पर शिकायत करने का आह्वान किया। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

चंदौली: चांदी के आभूषणों की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, वाराणसी से आरा व पटना ले जा रहा था आभूषणों की खेप

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयूनगर/लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में जीआरपी और आरपीएफ बल द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी को लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह डीडीयू नगर और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद जेवरात के बाबत कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जिले के विसुंधरी सकलडीहा निवासी रिंकू कुमार को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी लेने पर उसके पास से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद आभूषणों की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। आगे वाराणसी आयकर विभाग को सूचना देकर विधिक कार्रवाई जारी है।

लोकसभा चुनाव के तहत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चन्दौली में 'लाभार्थी संपर्क अभियान' शुरू किया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत आज कैलाशपुरी बूथ संख्या - 86 और बूथ संख्या - 84 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा- मुगलसराय में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैलाशपुरी विधानसभा -मुगलसराय में घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया और योजनाओ की जानकारी ली।

इसके अलावा माइक्रो डोनेशन (BJP Micro Donation) का विशेष अभियान शुरू किया। बीजेपी सांसद दर्शना सिंह और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का प्रचार किया। लाभार्थी से संपर्क के दौरान मिस्ड कॉल से भी आम जनो को बीजेपी में जोड़ा गया।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया है कि मोदी की गारंटी के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक-एक वायदों को पूरा किया है। मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए आमजन से भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, समग्र ग्राम विकास योजना के लाभार्थियों की जानकारी के लिए घर-घर कार्यकर्ता जाकर फीडबैक लेंगे। सरकार की योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर पर आमजन को दिलाएं। साथ ही कुछ अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह , मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, चंद्रकांत तिवारी, शरद चंद्र श्रीवास्तव,राजेश चौहान,विशाल तिवारी,जय किशन,सोहेल खान,ज्योति जयसवाल,निधि तिवारी, प्रियंका तिवारी, मालती गुप्ता, राजीव गुप्ता, पंकज जयसवाल इत्यादि लोग रहे।

शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखता है - डा एके सिंह

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।डीडीयू नगर।क्षेत्र के सरेसर गांव में चल रहे एसपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को वाराणसी व आलमपुर के बीच मैच खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि आयुष हेल्थ केयर के डायरेक्टर डा एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

सरेसर गांव के खेल मैदान में जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को आलमपुर व वाराणसी के बीच मैच खेला गया। आलमपुर की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 62 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी के टीम ने पहले ओवर में ही दो विकेट खोकर हताश हो गई और धीरे-धीरे 9 विकेट खोकर आठ ओवर में 35 रन पर सिमट गई।

निर्णायक की भूमिका में शिव शंकर यादव व प्रभात यादव रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है। भाग दौड़ की जिंदगी में समय निकालकर सभी लोगों को व्यायाम करने की जरूरत है।

क्रिकेट ,फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल व्यायाम के एक हिस्सा है। ऐसे आयोजनों को कर खिलाड़ियों के प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ विनोद मिश्रा, राजू तिवारी, केदार यादव, सोहराब बीडीसी ,राजू यादव ,सतीश मौर्य, अर्जुन पाल, सुजीत सिंह, प्रभात,रवी प्रकाश मौर्य, अशोक पाल, प्रदीप मौर्या सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

चंदौली:निकाली गयी पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली, गर्भवती एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बाबत दी जा रही है जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल , पीडीडीयू नगर में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नगर पालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय से रैली निकलकर नगर भ्रमण करते हुये लोगों के बीच जागरूकता का सन्देश दिया। बता दें कि 9 से लेकर 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली का अभियान केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में यह रैली निकाली गई।

रैली के माध्यम से धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर पौष्टिक आहार लेने, समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेने तथा हरी पत्तेदार सब्जियां तथा अंकुरित आहार लेने,मोटे अनाज के फायदे व उसका सेवन करने तथा छोटे बच्चों के पोषण को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के साथ-साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया जाता है।

इस रैली में प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम,मुख्य सेविका,संगीता खरवार,बरखा देवी,नीलम कनौजिया,कुसुम देवी,रोहित प्रवीण गुप्ता,शाहीन,सहाना बेगम,रुक्मिणी देवी सहित अन्य कार्यकत्री मौजूद रहीं।

तेंदूए के लगातार दो हमलों से क्षेत्र में दहशत,पहले दिन गाय के बछड़े पर तो दूसरे दिन एक युवक को किया घायल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगरकोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी एक युवक पास सोमवार की देर सायं जब वह मिल से आँटा लेकर घर जा रहा था कि गेंहू के खेत में छिपे तेंदुआ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि शोर के बाद तेंदुआ भाग गया लेकिन उसके हमले से युवक के पेट पर गंभीर घाव बन गया।जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास करती रही लेकिन तेंदुआ भी उनलोगों को छकाते हुये फरार हो गया। बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तेंदुए के हुये दो हमले से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं। वही वन विभाग की टीम तेंदुएं को पकड़ने के प्रयास में पिजड़ा लेकर भटक रही है।

विदित हो कि सोमवार की रात्रि में कुंडा कला गांव में तेंदुए ने मंसूर खान के बछड़े को निशाना बनाया था जिसके बाद पुलिस व वन विभाग की टीम हरकत में आयी जरूर लेकिन तेंदुआ पकड़ से दूर रहा और दूसरे दिन पड़ोसी गांव कुंडा खुर्द के युवक विशाल साहनी के ऊपर सोमवार की ही देर शाम हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। वन विभाग के डीएफओ ने गंगा नदी के तटवर्तीय लोगों से अकेले ना निकलने की अपील की।