लोकसभा चुनाव : दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 % हुआ मतदान, सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59% तो सबसे कम भागलपुर में 30.29 % हुई है वोटिंग

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

भीषण गरमी के बावजूद बुथों पर वोटरों का तदाद बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। वहीं वोटिंग प्रतिशत में तेजी आई है। चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर के 1 बजे तक ओवरऑल 33.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

जिसमें सबसे ज्यादा पूर्णिया में 36.59 और सबसे कम भागलपुर में 30.29 प्रतिशत अबतक वोट पड़े है। वहीं किशनगंज में 34.65 प्रतिशत, कटिहार में 35.37 प्रतिशत और बांका में 32.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

अपनी बेटी सिने अभिनेत्री नेहा शर्मा और पत्नी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने किया मतदान, जनता से अपने वोट का उपयोग करने की अपील की

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं प्रत्याशी भी अपने परिवार के साथ अपने वोट का उपयोग कर रहे है।  

इसी कड़ी में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भी मौजूद रही। नेहा शर्मा ने अपनी मां और पापा के साथ मतदान किया है। मतदान करने के बाद अजीत शर्मा ने कहा कि, वोट करना सबका अधिकार है। वोट नहीं करेंगे तो विकास कैसे होगा। उन्होंने कहा कि, लोगों से अपील है कि वह मतदान केंद्र पर आएं और वोट दें।

अजीत शर्मा ने कहा कि, इस बार जनता की जीत होगी। वहीं अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने मतदाताओं से कहा कि, आप सभी बाहर निकलें और वोट करें। उन्होंने कहा कि, अभी सबसे जरुरी है कि सभी मतदाता बाहर आएं और वोट करें। वहीं उनकी पत्नी ने भी मतदाताओं से अपनी अधिकार का उपयोग कर वोट करें। वहीं उन्होंने जीत को लेकर कहा कि, यह जनता के ऊपर है और जनता का फैसला जो हो हमें मंजूर होगा।

लोकसभा चुनाव : पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी पप्पू यादव ने डाला अपना वोट, जनता से की यह खास अपील

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

इधर पूर्णिया से निर्दलिए प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के मैदान में आने से बिहार का यह सीट सबसे हॉट बन गया है। इस सीट में भी सुबह से मतदान जारी है। पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती, जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के बीच त्रिकोणिए मुकाबला हैं। 

पप्पू यादव एनडीए और महागठबंधन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसी कड़ी मे पूर्णिया में पप्पू यादव ने भी मतदान किया है। साथ ही पप्पू यादव ने मतदान करने के बाद आम जन से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि, पूर्णिया के भविष्य के लिए सभी मतदाता मतदान करें।  

अपना वोट डालने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि, "पूर्णिया के भविष्य के लिए मैंने किया मतदान, आप भी करें..।" उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मैंने मध्य विद्यालय, जनता चौक, पूर्णिया कोर्ट के बूथ संख्या- 118 पर मतदान किया।पूर्णिया लोकसभा के परिवारजन, आप भी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए विकसित पूर्णिया के संकल्प को साकार करने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और वोट जरुर डालें। प्रणाम पूर्णिया! सलाम पूर्णिया! जोहार पूर्णिया!

पूर्णिया में मैंने एक बेटे की तरह चुनाव लड़ा और मैं उनका बेटा हूं, मुझे उनका आशीर्वाद मिला। लोग मेरी राजनीतिक हत्या करना चाह रहे थे। मुझ पर दबाव डाला गया, पुलिस ने मुझे परेशान किया और मेरी गाड़ी भी छीन ली।" जब्त कर लिया गया, कल भी मेरी हत्या की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि, दिल्ली पटना एक होकर मुझे हटाने का कोशिश किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सांसद, विधायक ने यहां आतंक फैलाने की कोशिश की.मेरे खिलाफ अपराधियों और माफियाओं को भी यहां बुलाया गया. मुझे यह सिर्फ लोगों का आशीर्वाद है। उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है और पैसे से कुछ भी हो सकता है। किसी ने आकर महाभारत की स्क्रिप्ट लिखी, वो मेरे कांग्रेस में विलय के बाद पटना में लिखी गई थी। अब पूर्णिया की पूरी जनता महाभारत की पूरी स्क्रिप्ट देखेगी 4 जून को मैं भी इसे देखूंगा। यह एक नई राजनीति की शुरुआत होगी।

लोकसभा चुनाव : सुबह के 11 बजे तक सबसे ज्यादा कटिहार में 28.95% तो सबसे किशनगंज में 18 % हुआ मतदान

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

सुबह के 11 बजे तक का वोटिंग %

कटिहार - 28.95 %

पूर्णिया - 24.62 %

भागलपुर - 19.31 %

किशनगंज - 21.29 %

बाँका – 18 %

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

इतने दिनों से अधिक कारावास की सजा पाने वाले नहीं लड़ पायेंगे मुखिया और पंचायत का चुनाव, जेल में रहने पर पद भी होगा समाप्त

डेस्क : बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 6 माह से अधिक कारावास की सजा पाने वाला व्यक्ति मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को जहानाबाद के जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है। 

दरअसल जहानाबाद के डीएम ने न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता व्यक्ति के वार्ड सचिव का चुनाव लड़ने के संबंध में पंचायती राज विभाग को 30 दिसंबर 2023 को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा था। जिसे लेकर यह पत्र भेजा गया है। जहानाबाद जिला को भेजा गया यह मार्गदर्शन पूरे राज्य के लिए मानक होगा। 

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि पंचायती राज विभाग की राय है कि 6 माह से अधकि के कारावास से दंडित कोई व्यक्ति चाहे वह पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़ना चाहता हो या ग्राम पंचायत के तहत स्थित किसी वार्ड के वार्ड सचिव का, लोक जीवन में शुद्धता बनाये रखने के उद्देश्य से ऐसे व्यक्ति को ताउम्र इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है। चूंकि वार्ड सचिव निर्वाचित वार्ड सदस्य के साथ और उसके अधीन काम करता है और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का पदेन सचिव होने के नाते राशि की निकासी में वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त हस्ताक्षरी भी होता है, इसलिए सजायाफ्ता व्यक्ति को वार्ड सचिव के रूप में चुनाव लड़ने की योग्यता प्राप्त नहीं है। 

गौरतल है कि राज्य की 8053 पंचायतों में 1 लाख 17 हजार वार्ड हैं। इनमें वार्ड सचिव का चुनाव होता है। प्रत्येक पंचायत में एक मुखिया, एक सरपंच निर्वाचित होते हैं।

6 माह से अधिक जेल में रहेंगे तो निर्वाचित पंचायत सदस्य का पद होगा समाप्त

पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किसी व्यक्ति को न्यायालय द्वारा 6 माह से अधिक की सजा होती है तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी। जेल जाने की स्थिति में मुखिया का काम उप मुखिया और इसी तरह अन्य प्रतिनिधि का काम भी दूसरे प्रतिनिधि करेंगे। कई बार शिकायत मिलती है कि 6 माह से अधिक सजा काट कर आने के बाद फिर अपने पद पर काम करने लगता है। प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर सजायाफ्ता लाभ उठाते रहे हैं। अब इस मामले पर भी विभाग सख्त हो गया है।

लोकसभा चुनाव : सुबह के 9 बजे तक सबसे ज्यादा कटिहार में 13.75 % तो सबसे किशनगंज में 7.59 % हुआ मतदान

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

सुबह के 9 बजे तक का वोटिंग %

किशनगंज - 7.59 %

कटिहार - 13.75 %

पूर्णिया - 9.36%

भागलपुर - 9%

बाँका - 9.5 %

बता दें इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। 

इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

आज एकबार फिर चुनावी दौरे पर बिहार आ रहे पीएम मोदी, इन दो जिलों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान जारी है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य भी अपने पूरे शबाब पर है। सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने दलों और गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर रहे है। 

बिहार में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का दौरा जारी है। इसी कडी में आज शुक्रवार को एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी आज शुक्रवार को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार में पीएम का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इसके पहले पीएम तीन दौरे में चार लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 

अररिया में एनडीए की ओर से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप सिंह चुनाव मैदान हैं। वहीं मुंगेर में एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी आज एनडीए के इन दोनो प्रत्याशियों के पक्ष मतदाताओं को गोलवंद करने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की पहली सभा जमुई में हुई थी। इसके बाद नवादा और पूर्णिया और गया में सभा हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

डेस्क ; लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच समेत देशभर की 88 सीटों के लिए आज शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका में संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही। सुबह सात बजे से ही इन पांचों चुनाव क्षेत्रों में 9322 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है। गरमी के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।  

इस चरण में कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 47 पुरुष और तीन महिला हैं। सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी किशनगंज और भागलपुर में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी पूर्णिया में हैं। इस चरण की सभी पांच सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू के प्रत्याशी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के तीन और राजद के दो क्षेत्र में प्रत्याशी हैं। इस चरण में कुल 16 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

ये दो प्रत्याशी जीत का छक्का लगाने को मैदान में

बिहार में दूसरे चरण में हो रहे इस चुनाव में जीत का छक्का लगाने की उम्मीद के साथ दो उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, कई ऐसे भी हैं जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 

कटिहार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर सर्वाधिक 13वीं बार चुनाव मैदान में हैं। वह वर्ष 1977 से लगातार कटिहार से ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब-तक 12 चुनाव वह लड़ चुके हैं, जिनमें पांच बार उनकी जीत हुई है। इस बार अगर वह जीत दर्ज करते हैं तो छठी बार लोकसभा में जाएंगे।

वहीं पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे पप्पू यादव भी पांच बार लोकसभा का सदस्य रह चुके हैं। इनमें तीन बार वह पूर्णिया से तथा दो बार मधेपुरा से सांसद रहे हैं। यदि इसबार उनकी जीत होती है तो वे छठी बार लोकसभा पहुंचेंगे। 

इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर

वहीं भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा तो पूर्णिया में राजद के टिकट पर उतरीं बीमा भारती पहली बार लोकसभा के चुनावी मैदान में हैं। अजीत शर्मा वर्तमान में विधायक भी है। वहीं, बीमा भारती जदयू की विधायक थीं। कटिहार में तारिक अनवर और निवर्तमान सांसद जदयू के दुलालचंद गोस्वामी के बीच लगातार दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा, राजद की बीमा भारती और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भागलपुर में जदयू के अजय मंडल और कांग्रेस के अजीत शर्मा के बीच लड़ाई है। बांका में जदयू उम्मीदवार गिरिधारी यादव के साथ राजद के जयप्रकाश नारायण यादव की सीधी टक्कर है। 

जबकि किशनगंज में मोहम्मद जावेद, जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम के अख्तरुल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अख्तरुल ईमान लगातार तीसरी बार किशनगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इन्हें अब तक एक बार भी जीत नहीं मिली है। अगर मोहम्मद जावेद के अलावा किशनगंज में कोई दूसरा जीतता है तो वह पहली बार लोकसभा का सदस्य बनेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 : बिहार के इन पांच सीटों पर दूसरे चरण मे शांतिपूर्ण मतदान जारी, गरमी के बावजूद वोटरो में दिख रहा भारी उत्साह*


डेस्क : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को बिहार के 5 सीटों पर मतदान का कार्य हो रहा है। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये सभी सामान्य सीटें है। इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। एक घंटा बीते जाने के बाद के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान का कार्य चल रहा है। गर्मी के बावजूद वोटरो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पूर्णिया में इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है। इस बार पूर्णिया हॉट सीट बना हुआ है। यहां एनडीए प्रत्याशी निवर्तमान जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के साथ ही निर्दलिए पप्पू यादव के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणिए हो गया है। यहां वोटिंग का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा जा रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी है। कटिहार में आज वोटिंग दूसरे फेज में हो रही है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर जुटने लगे। दिव्यांग मतदाता में भी उत्साह देखा गया। महिला व बुजुर्ग वोटरों में भी उत्साह देखा जा रहा है। सीमांचल के किशनगंज का मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प बना हुआ है। यहां भी त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनती दिखी है। लोग यहां सुबह से ही वोटिंग के लिए कतार में लगकर खड़े दिखे हैं। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि पिछली बार भी किशनगंज के मतदाताओं ने ताबड़तोड़ वोटिंग की थी। बांका में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। यादव बाहुल्य इस संसदीय सीट पर मतदान के लिए सुबह से ही मतदाता अपने बूथों पर पहुंचे। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है भागलपुर संसदीय सीट पर भी दूसरे फेज में मतदान हो रहे हैं। सुबह 7 बजे ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गयी। शहर के कई बूथों पर मतदाताओं की हलचल सुबह में कम रही। लेकिन धीरे-धीरे मतदाता बूथों पर जुटने लगे। वहीं पीरपैंती, कहलगांव, बिहपुर आदि जगहों में भी मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
*लोकसभा चुनाव : लोकसभा चुनाव के आज दूसरे चरण में बिहार के इन पांच सीटों पर मतदान शुरु, इन दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा बंद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बिहार में दूसरे चरण में आज शुक्रवार को 5 सीटों पर मतदान का कार्य शुरु हो गया है।इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये सभी सामान्य सीटें है। दूसरे चरण के संसदीय सीटों पर चुनाव के लिए गुरुवार की शाम से मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए थे। इस चरण में सख्त सुरक्षा के बीच मतदान की तैयारी की गयी है। इस चरण में 47 पुरुष एवं 3 महिला सहित कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 14 राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय, 20 निबंधित दलों एवं 16 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में जदयू के 5, बसपा के 4, कांग्रेस के 3, राजद के 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में बांका संसदीय क्षेत्र के चुनिंदा बूथों पर मतदान का समय बदला गया है। गौरतलब है कि इस चरण में देशभर की 88 लोकसभा क्षेत्रों में आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पहले चरण में राज्य की चार सीटों पर वोट डाले गए थे।