Sambhal

Apr 24 2024, 14:47

ग्राम प्रधान पति चौधरी करण पाल सिंह द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई

संभल। आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के गांव मनीखेड़ा मे ग्राम प्रधान के आवास पर लोगों को एकत्रित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति चौ करण पाल सिंह द्वारा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया की वह शत प्रतिशत मतदान करेंगे। ग्राम के अंदर किसी व्यक्ति को बिना मतदान किया वंचित नहीं रहने दिया जाएगा आगे इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है।

दुनिया में हमारे देश का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है और हमारा एक मत ही एक मजबूत और निष्पक्ष सरकार का चयन कर सकता है ।इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए और हमें यह भी ध्यान देना है कि हमारे आसपास व समस्त ग्राम मे कोई मतदान से वंचित न रह गया हो। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करना है यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।

आगे प्रधान पति चौ करनपाल सिंह ने बोलते हुए कहा कि आज हम शपथ लेते हैं कि 7 मई को होने वाले चुनाव में हम अधिक से अधिक मतदान करेंगे। और हम अपनी समस्त ग्राम वासियों को घर-घर जाकर जागृत करेंगे।यह कार्यक्रम समाजसेवी चौ रविराज चाहल एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

Sambhal

Apr 21 2024, 11:06

ओकाया पावर लिमिटेड के चेयरमैन की गिरफ्तारी के आदेश

संभल।इन्वर्टर बैटरे के निर्माण में अग्रणी कम्पनी ओकाया पावर लिमिटेड ने बैटरी पर 4 वर्ष वारंटी लिखी तीन वर्ष के उपरांत बैटरी खराब होने और न बदलने पर जिला उपभोक्ता आयोग ने 15 हजार क्षतिपूर्ति सहित वापस करने का आदेश भी कर दिया लेकिन इन्वर्टर बैटरी निर्माता कम्पनी ने आदेश का पालन नहीं किया गया। जिसे आयोग ने गम्भीर माना और ओकाया पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए ।

बाजार गंज सरायतरीन निवासनी अंजू वार्ष्णेय पत्नी देवेन्द्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने दिनांक 21मार्च 2018 दो ओकाया बैटरे तहसील रोड संभल स्थित एक संस्थान से खरीदे थे बैटरों पर वारंटी 4 वर्ष अंकित थी तीन वर्ष में ही दोनो बैटरी खराब हो गई डीलर को बताकर बैटरी बदलने का अनुरोध किया गया लेकिन कम्पनी ने बैटरी बदलने से मना कर दिया। जिस पर उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता आयोग संभल में परिवाद योजित किया जिसमे दिनांक 4 फरवरी 2022 को जिला उपभोक्ता आयोग ने ओकाया पावर लिमिटेड को आदेश दिया कि वह बैटरों की कीमत रुपए 15 हजार व उस पर 7 वार्षिक प्रतिशत तथा 5 हजार क्षतिपूर्ति उपभोक्ता को अदा करे लेकिन ओकाया पावर लिमिटेड ने दो वर्ष व्यतीत होने के उपरांत भी जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन नहीं किया। जिसे जिला उपभोक्ता आयोग ने गम्भीर अपराध माना और ओकाया पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए।

Sambhal

Apr 20 2024, 18:42

*चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र सुदर्शन कुमार को 12वीं की परीक्षा में मिला प्रदेश में आठवां स्थान, 500 में से 482 अंक लाकर बढ़ाया जिले का नाम*

आज एशिया के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट हाई स्कूल का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें संभल के चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम किया रोशन।

चंदौसी इंटर कॉलेज के छात्र सुदर्शन कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है उन्हें 500 में से 482 अंक प्राप्त हुए हैं जो की कुल मिलाकर 96.4% है इस विषय में जानकारी देते हुए छात्र सुदर्शन कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करते थे अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों के साथ अपने परिजनों को भी दिया। जब परिणाम की जानकारी उनके स्कूल में मिली तो उनके स्कूल में भी प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें और उनके परिजनों को मुबारकबाद दी।

Sambhal

Apr 18 2024, 19:14

इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कराया नामांकन

सम्भल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपना- अपना नामांकन कराने के लिए पहुंच रहे हैं आज संभल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने के लिए इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, बिलारी से सपा विधायक मोहम्मद फहीम और असमोली से सपा विधायक पिंकी यादव मौजूद रही। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि यह नामांकन केवल मेरा नामांकन नहीं है संभल लोकसभा क्षेत्र से एमपी बनाने के लिए यह नामांकन नहीं है बल्कि देश की सरकार बदलने के लिए है यह संभल की आवाम की आवाज नहीं है बल्कि पूरे देश की आवाम चाहती है कि बीजेपी की सरकार हटनी चाहिए और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी चाहिए।

जिससे कि लोगों के आपसी बीच से नफरत खत्म हो सके और देश के अंदर विकास हो सके लोकसभा चुनाव में अपने मुद्दों के विषय में बात करते हैं उन्होंने कहा कि जो कमर तोड़ महंगाई है जिससे पूरे प्रदेश और देश की जनता त्रस्त है भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा है गरीब मजदूर आवाम जितना गरीब लोग थे वह और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर लोग जो हैं वह और अमीर होते जा रहे हैं ।

गरीबों का टैक्स माफ ना करके जो चंद उद्योगपति है उनका लोन माफ किया गया है किसानों का सम्मान दिलाने के लिए और एसपी लाने के लिए हम मैदान में है भाजपा के 400 पार के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे कि वह जूठों की सरकार है जुमलेबाजों की सरकार है 400 पर नहीं बल्कि देश की जनता इन्हें 400 से अधिक सीटों पर हारने का काम करेगी।

Sambhal

Apr 18 2024, 19:13

प्रथम दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं दाखिल किया नामांकन

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत नामांकन के प्रथम दिन 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

जबकि रमेश चन्द्र गौतम पुत्र माता प्रसाद व आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल गोंड द्वारा नामांकन पत्र के 04-04 सेट, श्रीमती रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक, अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, जगराम पुत्र बाबादीन द्वारा 02-02 सेट तथा रमेश कुमार बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि एवं जनार्दन गोंड पुत्र शिव वचन गोंड द्वारा 01-01 नामांकन सेट प्राप्त किया गया है।

Sambhal

Apr 18 2024, 19:12

भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचकर कराया नामांकन

संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पहुंचकर कराया नामांकन।

 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी आज नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे वहां पहुंचकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से वार्ता करते हुए साक्षी महाराज के 4 बीवी और 40 बच्चों वाले बयान पर कहा कि समान नागरिक संहिता मोदी जी की गारंटी के अनुसार 4 जून 4:00 बजे 400 पार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार तीसरी बार वही रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव वहां पर भाजपा बहुत बड़े अंतर से जीत रही है और जब वहां पर विधानसभा चुनाव होंगे और वहां भी भाजपा सरकार बनेगी जिस तरह से राम भक्तों पर यूपी में फूल बरसाए जाते हैं जहां भी भाजपा सरकार है वहां पर भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं राम भक्त शिव भक्त कृष्ण भक्ति मां के भक्ति सब पर फूल बरसाए जाएंगे वहीं मायावती के यूपी में 80 की 80 सीटों के जीतने वाले बयान पर कहा उनके यह दावे में सन 2014 से सुन रहा हूं हर बार के उनके दावे फेल हो गए हैं और भाजपा पास हो गई।

Sambhal

Apr 17 2024, 17:12

लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ कल कराएंगे नामांकन

संभल। लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क़ कल कराएंगे नामांकन।

जैसे-जैसे तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि करीब आ रही है चुनाव में उतरने वाले विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपना अपना नामांकन करने के लिए पहुंच रहे हैं संभल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ भी कल अपना नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे।

इस विषय में जानकारी देते हुए सपा उम्मीदवार ने बताया कि वह जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है वह भी उनका एक मुद्दा रहेगा बसपा उम्मीदवार सौलत अली द्वारा दिए गए बयान कि इस चुनाव में संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी चौथे नंबर पर रहेगी पर उन्होंने कहा कि यह मजाक का वक्त नहीं है और इसका जवाब वक्त आने पर संभल लोकसभा क्षेत्र की जनता देगी।

Sambhal

Apr 17 2024, 14:36

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन में कल शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन में कल शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नामांकन सभा को भी करेंगे संबोधित।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन करने के लिए अपनी कमर कर चुके हैं इसी क्रम में कल संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी अपना नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय बहजोई पहुंचेंगे उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे ।

नामांकन से पूर्व उपमुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पर स्थित मिनी स्टेडियम में एक नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे इस विषय में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि कल संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे जिसमें उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे और उनके लिए नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।

Sambhal

Apr 16 2024, 18:54

बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली ने कराया नामांकन

संभल ।लोकसभा से बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली ने कराया नामांकन,जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया को किया पूर्ण, बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रहे मौजूद।

इस दौरान बीएसपी प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम विकास और आपसी सौहार्द के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है संभल से बीएसपी को जीत मिलने बाली और अच्छे वोटो से जीत हासिल होगी ।

इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था की बीएसपी प्रत्याशी चौथे नंबर पर आएगा के सवाल पर सौलत अली ने कहा की उनसे उनका नम्बर पूछिए । तथा बीजेपी के चार सौ पार के नारे को अपने मियां मिट्ठू बनने बाली बात बताया है। इस समय घबराई हुई है बीजेपी और बीजेपी के नेता मुझे तो लगता है चार सौ क्या दो सौ भी नही ला पायेगी बीजेपी ।

Sambhal

Apr 16 2024, 18:50

दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार

संभल।जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार।

दुल्हन के हाथों में सजी रह गई मेहंदी माता-पिता की भावनाओं पर फिरा पानी

बारात न आने की सूचना पर सगे संबंधियों के उड़े होश

आपको बता दें जनपद संभल के थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर पचाक में दुल्हन के हाथों में मेहंदी सजी की सजी रह गई ।

जब दूल्हे के घर से फोन आया कि दहेज की डिमांड पूरी ना की तो बारात लेकर के नहीं आएंगे यह सुनकर सब लोग दंग रह गए और चिंता की लकीरें दुल्हन के परिजनों के चेहरे पर झलकने लगी वही लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि रिश्ता तय करने पर₹50000 और एक सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप भेंट की थी लेकिन दहेज के लोभियों का लालच इतना बढ़ गया कि रिश्ता तोड़ने के लिए अड गए हैं जिससे थाना बनियाठेर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि ₹200000 तथा 4 बीघा जमीन नाम कराने की डिमांड रखी गई है,लडक़ी ने कहा कि वह अब भी शादी करने के लिए तैयार है और यदि वह शादी नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित पिता ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।