अंबेडकर नगर:दिल्ली जन के लिए घर से निकले युवक का मिला शव..परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दिल्ली जाने के लिए घर से निकले युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में जिले की सीमा में स्थित एक पुल के नीचे पड़ी मिली। लाश मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली।मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
परिजन उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राजे सुल्तानपुर के देवरिया पंडित निवासी सुरेंद्र दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव थाना जहांगीरगंज और आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना की सीमा पर स्थित कनैला पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला। सूचना पर दोनों जनपदों के संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।मामला सीमा विवाद के चलते थोड़ी देर तक अटका रहा।थोड़ी देर बाद  घटनास्थल अतरौलिया थाना क्षेत्र में आने के बाद अतरौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृत युवक के चेहरे पर चोट के निशान देखे गए हैं जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम बचा हुआ है।
अंबेडकर नगर:मंदिर के निकट मिली अज्ञात युवक की लाश,पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास
टांडा कोतवाली क्षेत्र में नदी किनारे स्थित शिव मंदिर के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है जहां थिरुआ पुल के पास नदी किनारे बने शिव मंदिर के पास अज्ञात युवक का शव मिला।
सूचना पर तत्काल पहुंची टांडा कोतवाली पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पहचान करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मृतक नशेड़ी प्रतीत हो रहा है।
वहीं पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से मृतक की शिनाख्त कराने में लगी हुई है।
अम्बेडकरनगर:फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए घराती एवम बराती..मचा हड़कंप
शादी समारोह में शामिल लोग फ़ूड पॉजिनिंग का हुए शिकार। वर और कन्या पक्ष से कई लोग हुए बीमार। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती। अलग-अलग गांव के 5 दर्जन से ज्यादा लोग हुए बीमार।

अंबेडकर नगर:परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन से कायम की धमक,विद्यालय ने किया सम्मानित
अंबेडकर नगर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित राज इंटर कॉलेज मल्लूपुर मजगवां के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी धमक कायम की है। घोषित परीक्षा परिणाम में 50% से अधिक मेधावियों ने ससम्मान उत्तीर्ण होकर परिजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अनुशासन के लिए विख्यात विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया दसवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में कीर्ति मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान अंशिका ने दूसरा तथा अक्शा अंजुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में हर्षित शर्मा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,देवराज ने द्वितीय तथा आस्था वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में हाई स्कूल में अमित निषाद ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, हर्ष तिवारी व विटप मिश्रा ने द्वितीय तथा अतुल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में प्रबंधक राजबहादुर सिंह प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह,सूर्यनाथ पांडे,अंबिका प्रसाद यादव, ओम प्रकाश,विजय प्रकाश,मानसिंह,राघवेंद्र त्रिपाठी, अमित दुबे, राजकुमार जायसवाल,डिंपल यादव,नगमा परवीन,इश्तियाक अंसारी,वैभव यादव, श्यामा सिंह,मेराज अहमद दीपक गिरी, नितेश तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही व्यवस्थापक जसवीर सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
अंबेडकर नगर:डीएम ने परखा तैयारियो का हाल, दिए कड़े निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ रही सियासी सरगर्मी के साथ साथ प्रशासनिक तैयारी में भी तेजी आ गई है। तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश सिंह द्वारा एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर चुनाव के समय अधिग्रहण किए जाने वाले वाहनों से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए।
डीएम ने आगामी 25 मई को पारदर्शी और सकुशल निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के संबंध में वाहन स्वामियों को संबंधित पत्र के तामील कराने के निर्देश दिए।साथ ही कहा कि यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराई जाए।
उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों द्वारा चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
इस दौरान एसडीम सीओ समेत परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अंबेडकरनगर:गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के विरुद्ध चला अभियान,छापेमारी के दौरान मचा हड़कंप
शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में एसडीआई के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन बंद कराने के लिए औचक छापेमारी की गई। इस दौरान विद्यालय संचालकों में अफरा तफरी मची रही। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद कराए जाने के अभियान के तहत न्याय पंचायत बडेपुर के स्वर्गीय राम आसरे जूनियर विद्यालय लखनिया,बी.एल.के.डी. बी. पी. जूनियर स्कूल कटघरमूसा,मैडेन पब्लिक स्कूल कटघर मूसा,स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर को बंद करते हुए नजदीक के सरकारी विद्यालय में नामांकन करने हेतु प्रबंधक तथा प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में विद्यालय संचालन की दशा में निर्धारित जुर्माने के साथ साथ संबंधित प्रबंधक प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।इस दौरान ए आर पी मित्रसेन वर्मा,संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक समेत लोग मौजूद रहे।
अंबेडकर नगर:फंदे से लटका कर अधेड़ ने की आत्महत्या,परिजनों में कोहराम
पेड़ से लटके अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव के राधेश्याम निषाद का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र ने पिता द्वारा फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस को कार्रवाई हेतु सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों पर प्रकाश पड़ सकेगा।
अंबेडकर नगर: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना बसखारी थाना क्षेत्र के बरियावन बाजार के निकट खपुरा की है।जहां कार और ऑटो की टक्कर में हसवर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर मुसलमान निवासी शिव शंकर पुत्र रंगीलाल की मौत हो गई।
आजमगढ़ बसखारी मेन रोड पर हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
28 वर्षीय युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
अंबेडकर नगर:खेत में युवक का पड़ा मिला शव,फैली सनसनी
गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया,हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

अंबेडकर नगर: इंटरमीडिएट परीक्षा में सेजल ने हासिल किया जिले में पहला स्थान, बढ़ाया मान
राम अवतार इंटर कॉलेज खजूरी करौंदी की छात्रा सेजल श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
विज्ञान वर्ग की छात्रा सेजल ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया है।नाना नानी के घर गई मेधावी छात्रा की ननिहाल में मिल रही बधाइयों के बीच हर्ष का माहौल है।छात्रा ने माता पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए कड़ी मेहनत और नियमित अध्ययन को अच्छे अंक लाने में मददगार बताया है।सेजल के पिता सदानंद श्रीवास्तव प्राइवेट शिक्षक हैं वहीं माता प्रियंका गृहणी हैं।
आपको बता दे जिले में 116 केंद्रों पर हुई यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 39177 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 17474 बालक और 19580 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुए थे।