अंबेडकर नगर:परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन से कायम की धमक,विद्यालय ने किया सम्मानित
अंबेडकर नगर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित राज इंटर कॉलेज मल्लूपुर मजगवां के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी धमक कायम की है। घोषित परीक्षा परिणाम में 50% से अधिक मेधावियों ने ससम्मान उत्तीर्ण होकर परिजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अनुशासन के लिए विख्यात विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया दसवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में कीर्ति मिश्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान अंशिका ने दूसरा तथा अक्शा अंजुम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वही 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में हर्षित शर्मा ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम,देवराज ने द्वितीय तथा आस्था वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में हाई स्कूल में अमित निषाद ने 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, हर्ष तिवारी व विटप मिश्रा ने द्वितीय तथा अतुल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय में प्रबंधक राजबहादुर सिंह प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह,सूर्यनाथ पांडे,अंबिका प्रसाद यादव, ओम प्रकाश,विजय प्रकाश,मानसिंह,राघवेंद्र त्रिपाठी, अमित दुबे, राजकुमार जायसवाल,डिंपल यादव,नगमा परवीन,इश्तियाक अंसारी,वैभव यादव, श्यामा सिंह,मेराज अहमद दीपक गिरी, नितेश तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही व्यवस्थापक जसवीर सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

अंबेडकर नगर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित राज इंटर कॉलेज मल्लूपुर मजगवां के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी धमक कायम की है। घोषित परीक्षा परिणाम में 50% से अधिक मेधावियों ने ससम्मान उत्तीर्ण होकर परिजनों तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ रही सियासी सरगर्मी के साथ साथ प्रशासनिक तैयारी में भी तेजी आ गई है। तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश सिंह द्वारा एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर चुनाव के समय अधिग्रहण किए जाने वाले वाहनों से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए गए।
शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में एसडीआई के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन बंद कराने के लिए औचक छापेमारी की गई। इस दौरान विद्यालय संचालकों में अफरा तफरी मची रही।
जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद कराए जाने के अभियान के तहत न्याय पंचायत बडेपुर के स्वर्गीय राम आसरे जूनियर विद्यालय लखनिया,बी.एल.के.डी. बी. पी. जूनियर स्कूल कटघरमूसा,मैडेन पब्लिक स्कूल कटघर मूसा,स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर को बंद करते हुए नजदीक के सरकारी विद्यालय में नामांकन करने हेतु प्रबंधक तथा प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिए गए।
साथ ही भविष्य में विद्यालय संचालन की दशा में निर्धारित जुर्माने के साथ साथ संबंधित प्रबंधक प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।इस दौरान ए आर पी मित्रसेन वर्मा,संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक समेत लोग मौजूद रहे।
पेड़ से लटके अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों पर प्रकाश पड़ सकेगा।
अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राम अवतार इंटर कॉलेज खजूरी करौंदी की छात्रा सेजल श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
अंबेडकर नगर।
अप्रैल माह में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच-पांच बेड के विशेष वार्ड की स्थापना करते हुए अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर बनाने की पहल शुरू कर दी है।
Apr 24 2024, 14:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k