राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी के भाषण पर जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की यह मांग

डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में चुनावी सभा के दौरान दिए गए भाषण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा किया है। 

उन्होंने कहा है कि बात-बात पर विरोधी दलों के नेताओं पर भाजपा की तरफ से हल्के-फुल्के आरोप पर चुनाव आयोग अतिरिक्त सक्रियता दिखाता है। परंतु वही चुनाव आयोग राजस्थान की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के समाज को विभाजित करने और नफरत फैलाने वाले भाषण पर मौन क्यों है।

राजद नेता ने कहा कि आयोग का मौन उसकी तटस्थता पर गंभीर संदेह पैदा करता है। प्रधानमंत्री का यह भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा चुनाव आयोग जिसकी तटस्थता पर संदेह हो उसके निर्देशन में होने वाले चुनाव की निष्पक्षता पर लोग कैसे यकीन करेंगे। 

इसलिए तटस्थता और निष्पक्षता को जाहिर करने के लिए आयोग तत्काल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करे।

भागलपुर में कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा-ये लोग बिहार को फिर लालटेन युग में ले जाना चाहते है

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इधर एनडीए को अबकी बार 400 के पार सीट पर जीत दिलाने के लिए बीजेपी की ओर से पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। खासकर बिहार में इनका दौरा जारी है। 

इसी क्रम में बीते मंगलवार को एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार का दौरे किया। जहां वे भागलपुर के कहलगांव में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। 

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। बिहार के सीएम तक कांग्रेस के शासनकाल में जेल में गये। अब जब एनडीए की डबल इंजन की सरकार विज्ञान एवं तकनीकी के युग में बिहार को विकसित राज्य बना रही है तो ये लोग फिर से बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि लेकिन अब बिहार की जनता ने ये फैसला किया है कि वह भाजपा व जदयू वाली एनडीए के साथ खड़ी रहेगी। अब आप जान लें कि बिहार में लालटेन का तेल खत्म हो चुका है। अब सिर्फ लालटेन भभक रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की सरकारों ने हमेशा जनता की उम्मीदों को तोड़ा है। महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले व बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को अगर कोई पूरा कर रहा है तो वह हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आज बिहार के दौरे पर आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीन सभाओं को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इधर एनडीए को अबकी बार 400 के पार सीट पर जीत दिलाने के लिए बीजेपी की ओर से पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। खासकर बिहार में इनका दौरा जारी है। 

बीते मगंलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने बिहार का दौरा किया था। वहीं आज बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार आ रहे हैं। नड्डा का चुनाव प्रचार के लिए बिहार का पहला दौरा होगा। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 

जेपी नड्डा नई दिल्ली से पटना आएंगे। इस दौरान भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दरभंगा से नई दिल्ली के लिए वे रवाना हो जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। 

पार्टी नेताओं के अनुसार सुबह 10 बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे। एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। 10.40 बजे वे पटना हवाई अड्डा से हेलिकॉप्टर से भागलपुर के लिए रवाना होंगे। भागलपुर में जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में चुनावी सभा करने के बाद एक बजे खगड़िया के लिए रवाना होंगे।

डेढ़ बजे खगड़िया में भाजपा अध्यक्ष लोजपाआर के प्रत्याशी राजेश वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तीन बजे झंझारपुर में भाजपा अध्यक्ष की चुनावी सभा होगी। झंझारपुर में वे जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। चार बजे वे दरभंगा हवाई अड्डा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के नाम लिखा खुला पत्र, आप भी पढ़िए

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जिताने की जनता से अपील कर रहे है। 

इन सब के बीच सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर बिहार के जनता के नाम पत्र में लिखा है जिसमें उन्होंने जहां 2005 में बिहार की सत्ता संभालने के पहले और सत्ता संभालने के बाद बिहार की स्थिति का वर्णन किया है। 

सीएमन नीतीश कुमार ने पत्र मे लिखा है कि “प्रिय बिहारवासियों, आपको याद होगा कि वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने बिहार को किस हाल में पहुंचा दिया था। बिहार का खजाना खाली था। सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर कोई बात तक करने वाला नहीं था। घोटाले, अपराध, अपहरण, हत्या, डकैती, नरसंहार, माफिया राज इत्यादि बिहार की पहचान बन चुके थे। उद्योग-धंधे बंद हो गए थे। अपराधियों के डर से व्यापारी-कारोबारी बिहार से पलायन कर गए थे। और तो और, चिकित्सकों तक का फिरौती के लिए अपहरण हो जाया करता था। यह कहना ठीक नहीं होगा कि बिहार में व्यवस्था चौपट हो चुकी थी, सच तो यह है कि उस समय बिहार में कोई व्यवस्था ही नहीं थी”।

सीएम ने आगे लिखा, “बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था लेकिन 2005 में घना अंधेरा छंटा। उम्मीदों का नया सूरज उगा। बिहार की देवतुल्य जनता ने राज्य में एनडीए की सरकार को मौका दिया। और हमने बिहार को अराजकता और अव्यवस्था से बाहर निकालकर, उसे विकास की राह पर ले जाने का संकल्प लिया। आप सब लोग जानते ही हैं कि इसके लिए हमने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। बिहार का नव-निर्माण किया। बिहार को उसकी खोई हुई गरिमा वापस मिली। आज बिहार का परचम देश-दुनिया में लहरा रहा है। हमने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में बहुत काम किया है। बिहार के गांव, टोलों तक सड़कों का जाल बिछाया है। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है”।

उन्होंने लिखा कि, “किसी भी देश, राज्य, समाज में सामाजिक और आर्थिक मजबूती के लिए सुशासन बेहद जरुरी है। हमने बिहार में सुशासन सुनिश्चित करके दिखाया है। आप सबको पता ही है कि हमने सात निश्चय-2 के अंतर्गत बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। इस दिशा में बिहार अब इतिहास रच रहा है। शिक्षा, पुलिस सहित अन्य विभागों में लाखों युवकों-युवतियों को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। लाखों लोगों को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से मदद की गई है। बिहार में अब बड़े-बड़े निवेश आ रहे हैं। नौकरी-रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। इन सबसे लोगों की आमदनी और बढ़ेगी। बिहार समृद्धि के नए आयाम छुएगा”।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि, “हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी लाखों लोगों को सरकारी नौकरियां और रोजगार देते रहेंगे। पहले सुविधाओं के अभाव में लड़कियां पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाती थीं, आगे नहीं बढ़ पाती थीं। लेकिन हमारी सरकार की विभिन्न योजनाओं की मदद से बेटियां पढ़ने लगी हैं, आगे बढ़ने लगी हैं। पुलिस में भर्ती होकर बेटियां राज्य की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब बिहार की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं। बिहार के हर जिले में हम मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के साथ दवाइयां भी मिल रही हैं”।

उन्होंने लिखा है “हमने आधी आबादी को उसके अधिकार दिए। बिहार में महिलाओं को 2006 से पंचायतों और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में 2016 से महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के उत्थान के लिए हमने बिहार में जीविका समूह बनाए हैं। राज्य में 10 लाख से अधिक जीविका समूहों से जुड़कर एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार की आजीविका का सहारा बन रही हैं। बिहार के जीविका मॉडल की देश-दुनिया में तारीफ हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हमने चार कृषि रोडमैप लागू किए हैं। इससे फसलों की पैदावार बढ़ी है। किसानों की आय बढ़ी है"।

मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि, "सात निश्चय-2 के तहत हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं। बिहार की उन्नति के साथ ही यहां के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत और बिहारी अस्मिता को सहेजने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने बिहार से जो वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया है। बिहार की उन्नति के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। बिहार की सेवा ही हमारा धर्म है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। इस पत्र के आखिर में मैं केवल एक ही बात कहना चाह रहा हूं। आपके संसदीय क्षेत्र में मतदान होने वाला है। हम सबका लक्ष्य इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का है। हमारा अनुरोध है कि आप अपना और अपने परिवारजनों का वोट एनडीए प्रत्याशी को दें। इसके अलावा, आप मेरी तरफ से अपने परिचितों, रिश्तेदारों, पास-पड़ोस के लोगों से भी एनडीए प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए आग्रह करें"।

तेजस्वी के बयान पर पप्पू यादव ने किया पलटवार, इशारो-इशारो में कह दिए यह बड़ी बात

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं विपक्ष पर पुरजोर तरीके से जुबानी हमले भी किए जा रहे। बिहार में कई ऐसे सीट है जो प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। वहीं इन सीटों पर उसे अपने सहयोगी के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें एक पूर्णिया सीट शामिल है। जहां महागठबंधन में शामिल अपनी पार्टी का विलय करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव निर्दलिए मैदान में आ डटे है। 

इधर पप्पू यादव के निर्दलिए मैदान में आने के बाद राजद द्वारा उनका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। स्थिति यह है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने राजद की रैली में खुलेआम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्णिया में दो धारा के बीच मुकाबला है। या तो आप इंडिया गठबंधन को चुनो या फिर एनडीए को चुनो। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप इंडिया के उम्मीदवार बीमा भारती को वोट नहीं करते हो तो एनडीए को कर देना। तेजस्वी यादव ने कहा कि एकजुट रहना है। किसी के धोखे नहीं आना है। यह कोई एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। यहां दो धारा है या तो एनडीए या इंडिया की लड़ाई है। आप इंडिया को चुनो। अगर इंडिया के बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन लो। तेजस्वी के इस बयान का सीधा मतलब यह निकाला जा रहा है कि पप्पू यादव को किसी भी हाल में वोट नहीं करना है। 

अब पप्पू यादव ने तेजस्वी के उस बयान पर इशारों-इशारों में बड़ा हमला बोल दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि पत्थर पर छेनी और हथौड़ा चलता है तो वह मूर्ति बन जाता है। टिकोला पर नासमझ लोग जितना भी पत्थर फेंक दे वह मीठा ही फल देता है। काटना बिच्छू का काम होता है लेकिन संत का काम उसको माफ कर देना होता है। हम तो पैदा ही हुए हैं इंसानों की सेवा करने के लिए और उसके आंसू पोंछने के लिए, हम किसी को लूटने के लिए पैदा नहीं न हुए हैं। हमको किसी से माल नहीं न चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि इंडी गठबंधन और मजबूत हो। 

वहीं तेजस्वी को नसीहत देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग इतनी जल्दी अपना पेशेंस खो देते हैं वह लालू प्रसाद से सीखें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने पिता से भी इतना नहीं सीख पाए। उन्होंने कहा कि कोई राजा है और योद्धा है और हमलोग रंक हैं, राजा के बारे में छोटी मुंह बड़ी बात नहीं कहनी चाहिए। वो लोग बड़े राजा हैं उनका कानून है, उनको लगता है कि जनता मुर्ख है और हम जो बोल देंगे वही सही है।

मौसम अलर्ट : आज मगंलवार से फिर चढ़ेगा पारा, प्रदेश के इन भागों में हॉट-डे और हीट-वेव चलने के आसार

डेस्क : बीते सोमवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन आज मंगलवार से फिर अधिकतम पारा एक बार फिर से चढ़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार तक अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने के आसार हैं। दक्षिण बिहार और राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग के जिलों में 24 से 26 अप्रैल के बीच हॉट-डे (उष्ण दिवस) और हीट-वेव (लू) चलने के आसार हैं। 

रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार रविवार देर शाम से उत्तर-पछुआ हवा में दक्षिण-पछुआ हवा का मिश्रण होने से अरब सागर से नमी का प्रवाह हो रहा है। इससे सूबे के अधिकतर शहरों में सोमवार को बादल छाए रहे। 

राजधानी पटना सहित प्रदेश के 25 शहरों का अधिकतम पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। वहीं 6 शहरों का अधिकतम तापमान चढ़ा है। पटना के अलावा 16 अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट जबकि 14 में वृद्धि दर्ज की गई।

आला अधिकारियों के विलंब से कार्यालय आने पर मुख्य सचिव हुए नाराज, पत्र लिखकर दिया यह निर्देश

डेस्क : सरकारी दफ्तरों में आला अधिकारियों के विलंब से आने पर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने नाराजगी प्रकट की है। सरकार को पिछले दिनों यह जानकारी मिली थी कि विभागों के प्रधान के साथ-साथ वरीय विभागीय पदाधिकारी समय पर दफ्तर नहीं आ रहे। इसके बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सभी विभागाध्यक्षों, अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को अपने विभाग में सुबह 9.30 बजे तक उपस्थित होने को कहा है।

इस संबंध में मुख्य सचिव ने इन सभी को पत्र लिखकर कहा है कि वह सुबह निर्धारित समय पर निश्चित रूप से अपने-अपने विभाग में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि विलंब से आने के कारण विभागीय कार्यों का निष्पादन एवं उच्च स्तरीय आदेशों के अनुपालन में विलंब होने की संभावना बनी रहती है। मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव से कहा है कि वे तो समय से आएं ही, अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी समय पर दफ्तर आने को कहें।

पत्र में लिखा है कि सरकार का मानना है कि विभागों के प्रधान के समय पर दफ्तर आने और ऐसे निर्देशों का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और अधिकारी से लेकर सारे कर्मचारी भी समय पर दफ्तर आएंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का बिहार दौरा जारी : आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो कल जेपी नड्डा बिहार के इन जगहों पर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इधर एनडीए को अबकी बार 400 के पार सीट पर जीत दिलाने के लिए बीजेपी की ओर से पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। खासकर बिहार में इनका दौरा जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार को एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे भागलपुर के कहलगांव में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कल बुधवार 24 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा अध्यक्ष का यह पहला बिहार दौरा होगा। पार्टी कार्यकर्ता सभाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार जेपी नड्डा भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का बिहार दौरा जारी : आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो कल जेपी नड्डा बिहार के इन जगहों पर चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*

डेस्क : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इधर एनडीए को अबकी बार 400 के पार सीट पर जीत दिलाने के लिए बीजेपी की ओर से पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसे लेकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। खासकर बिहार में इनका दौरा जारी है। इसी क्रम में आज मंगलवार को एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे भागलपुर के कहलगांव में जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं कल बुधवार 24 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा अध्यक्ष का यह पहला बिहार दौरा होगा। पार्टी कार्यकर्ता सभाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं। पार्टी नेताओं के अनुसार जेपी नड्डा भागलपुर, खगड़िया और झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

बिहार में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, इस एक लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशियों का पर्चा हुआ खारिज


डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 7 मई को होने वोटिंग होनी है। इन सीटों में अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया शामिल हैं। 

आज बिहार की पांच सीटों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के पर्चा की जांच की गयी। इन पांच सीटों पर कुल मिलाकर 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। उसमें 20 प्रत्याशी एक ही लोकसभा सीट से है।  

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र में अधूरी जानकारी, शपथ पत्र नहीं लगाने या चुनाव अधिकारी के सामने प्रस्तावक को पेश नहीं करने जैसे कारणों से 42 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया गया है। 

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अररिया के डीएम इनायत खान ने मीडिया को बताया कि अररिया सीट के लिए 29 कैंडिडेट ने 40 सेट में नामांकन किया था। कैंडिडेट या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के सामने नॉमिनेशन पेपर की जांच की गई। जिनका पर्चा खारिज किया गया उन सबको पक्ष रखने का मौका दिया गया। 

अब तीसरे चरण के मतदान वाली पांच सीटों पर अब कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था और अगर इनमें कोई अपना नाम वापस नहीं लेता है तो इन सबका लड़ना तय है।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ है उनमें ज्यादातर निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े होने पहुंचे थे। बिहार में लोकसभा चुनाव में अब हुए तीन चरणों के नामांकन में तीसरे चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है। पहले चरण में 33 कैंडिडेट का पर्चा रद्द हुआ था जिसमें औरंगाबाद में 12, नवादा में 9, गया में 7 और जमुई में 5 शामिल थे। गया में एक कैंडिडेट ने पर्चा वापस ले लिया था जिसके बाद 19 अप्रैल को मतदान में 38 कैंडिडेट बचे थे।