अंबेडकरनगर:गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के विरुद्ध चला अभियान,छापेमारी के दौरान मचा हड़कंप
शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में एसडीआई के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन बंद कराने के लिए औचक छापेमारी की गई। इस दौरान विद्यालय संचालकों में अफरा तफरी मची रही। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद कराए जाने के अभियान के तहत न्याय पंचायत बडेपुर के स्वर्गीय राम आसरे जूनियर विद्यालय लखनिया,बी.एल.के.डी. बी. पी. जूनियर स्कूल कटघरमूसा,मैडेन पब्लिक स्कूल कटघर मूसा,स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर को बंद करते हुए नजदीक के सरकारी विद्यालय में नामांकन करने हेतु प्रबंधक तथा प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में विद्यालय संचालन की दशा में निर्धारित जुर्माने के साथ साथ संबंधित प्रबंधक प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई।इस दौरान ए आर पी मित्रसेन वर्मा,संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक समेत लोग मौजूद रहे।
Apr 23 2024, 13:40